Jagdalpur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 74वें गणतंत्र दिवस पर जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। सीएम बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कई बड़ी सौगातें दीं। मुख्यमंत्री बघेल ने आगामी वित्तीय वर्ष से बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये मुख्यमंत्री आदिवासी पर्व सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए प्रदान करने, अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिए जाने, महिला समूहों महिला उद्यमियों, महिला व्यवसायियों एवं महिला स्टार्ट अप को व्यापार उद्योग स्थापित करने हेतु नवीन योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री की अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं
1. राज्य में राशन कार्ड धारियों को एक वर्ष तक फ्री में चावल मिलेगा।
2.सभी जिलों में पीडीएस के माध्यम से फोर्टिफाईड चावल का वितरण होगा।
3.छत्तीसगढ़ राज्य नवाचार आयोग का गठन किया जायेगा।
4.रायपुर एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने, एयरपोर्ट क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार सृजन के लिये स्वामी विवेकानंद विमानतल के पास एयरोसिटी विकसित की जाएगी।
5.कुटीर उद्योग आधारित ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, रोजगार और लोगों की आय बढ़ाने के लिये ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जायेगी।
6.औद्योगिक इकाईयों को संपत्ति कर से मुक्ति मिलेगी।
7.रायपुर और दुर्ग जिले की जीवनदायिनी और जन आस्था का केंद्र खारून नदी व्यापार और मनोरंजन का भी एक महत्वपूर्ण केंद्र है। खारून नदी पर उत्कृष्ट रिवर फ्रंट विकसित होगा।
8.बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये अत्याधुनिक ऑनलाईन शिकायत एवं निराकरण प्रणाली विकसित की जायेगी।
9. निर्माण श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना शुरू होगी।
10.छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगातार तीन साल पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों को स्वयं का मकान बनाने हेतु 50 हजार रुपए अनुदान देने की योजना लाई जायेगी।
11. राज्य में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय रामायण / मानस महोत्सव का आयोजन होगा।
12. चंदखुरी में प्रतिवर्ष मां कौशल्या महोत्सव आयोजित होगा।
13.आगामी सत्र से 422 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ होंगे।
14. ‘स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों’ की तर्ज पर महाविद्यालय खोलने का निर्णय भी लिया गया है, जो उच्च शिक्षा के उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में नए प्रतिमान बनेंगे।
R.O. No. 12276/ 129