ख़बर देश
Viral Video: महिलाओं ने की हद पार, लोकल ट्रेन में एकदूसरे पर चलाए लात-घूंसे
Viral Video Kolkata Local Train: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हमारे समाज की शर्मनाक तस्वीर सामने लाते हैं। हाल में ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कोलकाता लोकल ट्रेन का होने का दावा किया जा रहा है। ट्विटर पर शेयर किए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं के दो ग्रुपों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। वीडियो में महिलाओं को एक-दूसरे के बाल नोंचते और लात-घूंसे चलाते देखा जा सकता है। यहीं नहीं जूते-चप्पलों का प्रयोग भी खुलेआम किया जा रहा है।
ख़बर देश
EC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर, तो झारखंड में 13 और 20 नंवबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। जबकि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। दोनों ही राज्यों में 23 नवंबर को मतगणना होगी। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को, वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है।
चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के शेड्यूल का भी ऐलान किया है। इसमें 47 विधानसभा सीटों और केरल की एक लोकसभा सीट(वायनाड) पर वोटिंग 13 नवंबर को होगी। वहीं एक विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। उपचुनाव के नतीजे भी दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश की 2 और छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान
चुनाव आयोग ने आज जिन 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है। उसमें मध्यप्रदेश की 2 और छत्तीसगढ़ की एक सीट शामिल है। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट और छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। तीनों सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। उपचुनाव में असम की पांच विधानसभा सीटों, बिहार की 4 , गुजरात की एक, कर्नाटक की 3, केरल की तीन (दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट), महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट और मेघालय की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। साथ ही पंजाब की चार विधानसभा सीटों, राजस्थान की सात, सिक्किम की दो, उत्तर प्रदेश की नौ, उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का शेड्यूल
- अधिसूचना- 18 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीख- 29 अक्टूबर
- नामांकन पत्रों की जांच- 30 अक्टूबर
- नामांकन वापसी की आखिरी तारीख-4 नवंबर
- मतदान की तारीख- 20 नवंबर
- मतगणना-23 नवंबर
झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
पहला चरण
- अधिसूचना: 18 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीख: 25 अक्टूबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 28 अक्टूबर
- नाम वापसी: 30 अक्टूबर
- मतदान: 13 नवंबर
- मतगणना: 23 नवंबर
दूसरा चरण
दूसरा चरण
- अधिसूचना: 22 अक्टूबर
- नामांकन की आखिरी तारीख: 29 अक्टूबर
- नामांकन पत्रों की जांच: 30 अक्टूबर
- नाम वापसी: 1 नवंबर
- मतदान: 20 नवंबर
- मतगणना: 23 नवंबर
ख़बर देश
Delhi: भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निष्कासित किया, कनाडा से अपने राजदूतों को भी वापस बुलाया
Delhi: भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बार फिर कड़वाहट बढ़ गई है। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के बेतुके आरोपों के बीच भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए कनाड़ा के 6 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। भारत सरकार ने सोमवार की शाम कनाडा सरकार को जमकर लताड़ लगाई थी और कनाड़ा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। कनाडा ने हाल ही में भारत के उच्चायुक्त को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या की जांच से जोड़ा था। विदेश मंत्रालय ने कनाडा के बयान को बेतुका करार देते हुए खारिज कर दिया।
निज्जर केस को लेकर पहले भी बिगड़ चुके हैं रिश्ते
कनाडा पहले भी निज्जर केस में भारत पर बेतुके आरोप लगा चुका है। पिछले साल भी दोनों देशों के बीच रिश्ते इसको लेकर काफी बिगड़ गए थे। वहीं अब फिर से भारत सरकार ने कनाडा को सख्त संदेश दिया है। निज्जर केस में कनाडा ने अब तक कोई सबूत पेश नहीं किए हैं। वहीं कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त पर ही गंभीर आरोप लगाए। भारत ने भी तीखी प्रतिक्रिया जताई। कनाडा से भारतीय उच्चायुक्त के वापसी का मतलब होगा कि दोनों देशों के बीच डिप्लोमैटिक रिश्ते खत्म हो गए हैं।
कनाडाई राजदूत को भी किया गया तलब
सोमवार को भारत ने कनाडाई राजदूत स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया था। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘कनाडा के कार्यवाहक राजदूत को आज शाम तलब किया गया। उन्हें बताया गया कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को आधारहीन रूप से निशाना बनाया जाना पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’ विदेश मंत्रालय ने व्हीलर से मुलाकात के बाद कहा, ‘उग्रवाद और हिंसा के माहौल में, ट्रूडो सरकार के कार्यों से उनकी सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। हमें उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान कनाडाई सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। इसलिए भारत सरकार ने उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों और अधिकारियों को वापस बुलाने का फैसला किया है।’
19 अक्टूबर तक कनाडा के 6 राजनायिकों को छोड़ना होगा भारत
भारत ने कनाडा के 6 राजनायिकों को निकालने का फैसला किया है। इसमें कार्यवाहक उच्चायुक्त स्टीवर्ट रॉस व्हीलर, उप उच्चायुक्त पैट्रिक हेबर्ट, प्रथम सचिव मैरी कैथरीन जोली, इयान रॉस डेविड ट्राइट्स, एडम जेम्स चुइपका और पाउला ओरजुएला शामिल हैं। सरकार ने इन कनाडाई राजनायिकों को शनिवार, 19 अक्टूबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक या उससे पहले भारत छोड़ने के लिए कहा गया है।
ख़बर देश
RSS: ‘एकजुट और सशक्त होने की जरूरत, कमजोर होना एक अपराध है- मोहन भागवत
Nagpur: विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग में शस्त्र पूजन किया। इसके बाद उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संघ प्रमुख ने बांग्लादेश के बदले हालातों में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति, इजराइल-हमास युद्ध, देश में हिंसा की बढ़ती घटनाओं, कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस जैसे कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी शस्त्र पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
‘सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत’
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शासन और युवाओं के द्वारा देश कई क्षेत्र में आगे जा रहा है। संघ प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव शांति पूर्वक हो गया है। भारत कि साख और प्रतिष्ठा बढ़ी है। हमारा योग सारी दुनिया में एक फैशन बनता जा राह है। उसके शास्त्र और परिणाम को भी दुनिया स्वीकार कर रही है। संघ प्रमुख ने कहा कि अपना देश आगे बढ़ रहा है. हम तकनीक के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे सब क्षेत्रों में भारत आगे बढ़ रहा है। समाज की समझदारी भी बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ चुनौतियों अभी भी सामने हैं।
‘दुर्बल रहना अपराध, एकजुट और सशक्त रहने की जरूरत’
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में हुए उत्पात के कारण हिंदू समाज में जो अत्याचार हो रहे हैं। वो बार-बार दोहराए गए। वो सब (हिंदू) एक साथ आए इस लिए वहां (बांग्लादेश) बच गए। संघ प्रमुख ने कहा कि कमजोर होना एक अपराध है। अगर हम कमजोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं। हम जहां भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की जरूरत हैं।
‘बांग्लादेश में हिदुओं समेत सभी अल्पसंख्यक खतरे में’
संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि “बांग्लादेश में वहां के स्थानीय कारणों की वजह से हिंसक तख्तापलट हुआ। इस दौरान एक बार फिर से हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार किए गए। उन अत्याचारों के विरोध में वहां का हिंदू समाज इस बार संगठित होकर स्वयं के बचाव में घर के बाहर आया इसलिए थोड़ा बचाव हुआ। लेकिन यह अत्याचारी कट्टरपंथी स्वभाव जब तक वहां है तब तक वहां के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यक समुदायों के सिर पर खतरे की तलवार लटकी रहेगी।” संघ प्रमुख ने बांग्लादेश के हिंदुओं लेकर कहा कि उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की जरूरत है। यह उनकी जरूरत है कि भारत सरकार उनकी मदद करे।
पथराव की घटनाओं पर बोले संघ प्रमुख, ‘ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलनी चाहिए’
देश में पिछले दिनों गणेण उत्सव पर पथराव की घटनाओं का भी संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में जिक्र किया। मोहन भागवत ने कहा, ‘पिछले दिनों गणेश उत्सव के दौरान विसर्जनों पर पथराव हुआ, क्यों हुआ कोई कारण नहीं था। ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलनी चाहिए, किसी को भी चलाने नहीं देनी चाहिए। अपने अधिकार की रक्षा करना अपना अधिकार है। पुलिस प्रशासन का काम है रक्षा करना लेकिन उससे पहले भी अपनों की मदद करना कर्तव्य है। मैं ये वर्णन किसी को डराने के लिए नहीं कर रहा हूं। ये परिस्थिति है, हमें ऐसी परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा।’
आरजी कर अस्पताल में जो हुआ वो लज्जित करने वाला- मोहन भागवत
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा, ‘द्रौपद्री के वस्त्र का हरण हुआ, तो महाभारत जैसा युद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना सारे समाज को कलंकित करने वाली लज्जाजनक घटना है। विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ समाज खड़ा तो हुआ, लेकिन कुछ लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। ये अपराध, राजनीति और अपसंस्कृति का गठबंधन हमें बिगाड़ रहा है।
ख़बर देश
Train Accident: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस, 19 घायल, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
Train Accident: मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) चेन्नई के कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। जिसके बाद ट्रेन के दो कोच में आग लग गई। यह हादसा रात साढ़े आठ बजे हुआ। हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से पीछे से जा टकराई। हादसे के बाद दो बोगियों में आग लग गई। जबकि 12 से 13 बोगियां पटरी से उतर गईं।
हादसे पर दक्षिणी रेलवे का कहना है कि शुक्रवार रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा और ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई। इसी लूप लाइन पर पहले मालगाड़ी खड़ी थी। जिससे बागमती एक्सप्रेस जा टकराई।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े आठ बजे कवराइपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के दौरान जिस ट्रैक पर दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन जा रही थी, उसी ट्रैक पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। रात के अंधेरे की वजह से लोको पायलट को मालगाड़ी नहीं दिखी और ट्रेन पीछे से जाकर मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे बाद ट्रेन के पांच से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं एक कोच और पार्सल वैन आग लग गई। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
ख़बर देश
Ratan Tata: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata:देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पारसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। कोलाबा स्थित टाटा के आवास से लेकर NCPA (राष्ट्रीय प्रदर्शन कला संस्थान) और फिर श्मशान घाट तक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। उनके अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक, कारोबारी, खेल, मनोरंजन जगत के कई बड़े नाम पहुंचे। महाराष्ट्र और झारखंड व गुजरात सरकार ने टाटा के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।
बता दें कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रतन टाटा ने अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को कोलाबा स्थित उनके घर से सुबह दक्षिण मुंबई स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) में जनता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 3.55 बजे तक रखा गया था। जहां विभिन्न वर्गों के हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: बस्तर दौरे पर सीएम साय ने किया बस्तर दसराहा पसरा के विकास कार्य का लोकार्पण
-
ख़बर देश7 hours ago
EC: महाराष्ट्र में 20 नवंबर, तो झारखंड में 13 और 20 नंवबर को होगा मतदान, 23 नवंबर को नतीजे
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Bastar Dussehra: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व का ऐतिहासिक मुरिया दरबार संपन्न, सीएम साय बोले- बस्तर दशहरा हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे