Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: योगी सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दिया 2100 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, बोनस और महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान

Published

on

UP News: Yogi government gave Diwali gift of Rs 2100 crore to state employees, announced

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए 2100 करोड़ रुपए के दिवाली गिफ्ट का ऐलान किया है। सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है। अब मंहगाई भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 फीसदी हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से कर्मचारियों को दीपपर्व की शुभकामनाएं देते हुए इसकी जानकारी दी है।

सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और पेंशनरों को मूल वेतन के 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार, सभी अराजपत्रित, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (अधिकतम 6908 रुपए) बोनस दिया जाएगा।

बोनस का लाभ प्रदेश के 14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। इस पर 1022 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा। इसमें 383 करोड़ रुपए जीपीएफ में जमा होंगे और 639 करोड़ का नगद भुगतान होगा। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि का लाभ एक जुलाई 2013 से मिलेगा। इसके भुगतान पर सेवारत कर्मचारियों पर एक माह में 215 करोड़ और रिटायर कर्मचारियों पर 99 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।

कर्मचारियों और पेंशनरों पर जुलाई से अक्टूबर तक कुल राशि का भुगतान करने पर 1256 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। जिसमें पुरानी पेंशन पाने वाले कर्मचारियों के जीपीएफ में 501 करोड़ जमाा होंगे। 755 करोड़ नगद दिए जाएंगे। इस मद में नवंबर में 314 करोड़ का भार आएगा।

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Published

on

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला बिल्डिंग के मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। हादसे के बाद पुलिस, नगर निगम, फायर बिग्रेड की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में  एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच चुकी हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के गिरे हुए ढांचे से निकाल लिया है। हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Published

on

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मदरसा सील करने के बाद गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। इस नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि मदरसे में जो भी निर्माण हुआ है, उसका नक्शा और उसके बारे में विस्तृत जवाब 18 सितंबर तक देना होगा। अगर मदरसे के अवैध निर्माण का संतोषजनक जवाब पीडीए को नहीं मिला, तो पीडीए बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकता है।

पुलिस ने भी मदरसे को हो रही फंडिंग की जांच शुरू कर दी है। मदरसे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में संचालित अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं। मदरसे का मैनेजमेंट अब इन खातों में जमा रकम को  इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बैंक अकाउंट खुलने के बाद से कहां-कहां से किसने कितनी रकम भेजी है, इसकी डिटेल्स भी पुलिस ने बैंक से मांगी है। शुरुआती जांच में ही ये पता चला था कि बैंक में विदेशों से काफी पैसा भेजा जाता था।

बता दें कि नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल तफसिरुल अरिफीन और मदरसे के मौलाना जाहिर खान सहित दो और लड़कों को गिरफ्तार किया था और सभी को जेल भेजा था। अब मदरसे के विदेशी फंड और इन लोगों के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंधों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। प्रयागराज पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल की है, जिस पर शनिवार यानी कल कोर्ट फैसला सुनाएगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार

Published

on

UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। आज तड़के एसटीएफ व कोतवाली देहात पुलिस ने हनुमान गंज बाईपास के पास से निकल रहे बाइक सवार दो बदमाशों को घेर लिया। इसके बाद दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। इसमें बदमाश मंगेश यादव को गोली लग गई, जबकि उसका साथी फरार हो गया। मंगेश को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया। मंगेश यादव जौनपुर जिले के अहरौरा थाना बक्सा का रहने वाला था।

भरत सोनी की दुकान में हुई थी करीब डेढ़ करोड़ की डकैती

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर शहर में चौक क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सर्राफा भरत जी सोनी की दुकान में डकैती हुई थी। पांच डकैत करीब डेढ़ करोड़ की लूट कर भाग निकले थे। उन्हीं की तलाश में एसटीएफ समेत पुलिस की सात टीमों को लगाया गया था। मंगलवार तड़के भी पुलिस ने मुठभेड़ में इसी मामले में अमेठी के सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। अभी भी 10 बदमाशों की पुलिस को तलाश है, जो इस वारदात में शामिल थे।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Published

on

UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बुलडोजर पर हर एक व्यक्ति का हाथ सेट नहीं हो सकता। इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए, बुलडोजर जैसी क्षमता, और दृढ़ प्रतिज्ञा जिसमें हो, वही बुलडोजर चला सकता है… दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी का ये बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की उस टिप्पणी के जवाब आया है, जिसमें अखिलेश यादव ने कहा था कि सत्ता में आए तो 2027 के बाद बुलडोजर को गोरखपुर की तरफ मोड़ देंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि अब टीपू भी सुल्तान बनने के सपने देख रहे हैं। कुछ समय पहले एक नाटक आता था मुंगेरी लाल के हसीन सपने, आज यह लोग सपना देख रहे हैं। जब इनको अवसर मिला था तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक व फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधन में ये बयान दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले जब नौकरियां निकलती थीं तो चाचा भतीजे में वसूली की होड़ लगती थी। आज कुछ जिलों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक है। 2018 से पहले ऐसा ही आतंक और स्थिति यूपी में थी। इनके भी क्षेत्र बंटे थे। महाभारत के सभी किरदार इसमें थे। जो आज बोल रहे हैं, इनको पहले भी अवसर मिला था। इन्होंने कुछ किया नहीं। इन पर विश्वास करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की जनता इन लोगों के समय की गुंडागर्दी और अमर्यादित आचरण देख चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा सरकारों ने यूपी में युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। आज युवाओं को उनकी प्रतिभा, क्षमता से नियुक्ति पत्र मिल रहा है। अगर युवाओं की राह में कोई बैरियर है तो हम उसको हटाएंगे। बैरियर तोड़ेंगे। बेईमानी करने वालों की संपत्ति भी कुर्क करेंगे। यहां पर नियुक्ति पत्र वितरीत किया गया। इनका चयन केवल प्रतिभा और आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें

Published

on

UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill

Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले में पांच साल की बच्ची घायल हो गई। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया है। लगातार तीसरे दिन भेड़िये के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, हरदी थाना इलाके के ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा निवासी पांच वर्षीय बच्ची अफसाना सोमवार की रात मां के साथ सो रही थी। इस दौरान रात लगभग 12 बजे उस पर भेड़िये ने हमला कर दिया। अफसाना की चीख सुन उसकी मां और अन्य परिजन जाग गए।

भेड़िये ने इससे पहले रविवार रात ग्राम पंचायत गरेठी निवासी ढाई वर्षीय अंजली पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। जबकि ग्राम पंचायत कोटिया निवासी कमला (60) और ग्राम पंचायत पिपरी मोहन निवासी सुमन (55) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें कमला की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर डीएफओ, एसडीएम, सीओ आदि मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं एडीजी गोरखपुर जोन, डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ितों को ढांढस बंधवाते हुए जल्द भेड़ियों को पकड़ने का दावा किया। इसके साथ ही इस समस्या का समाधान के लिए सीएम योगी ने लखनऊ से यहां पर विशेष टीम भेजी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर आदमखोर भेड़िये को पकड़ना मुमकिन न हो, तो उन्हें मारा भी जा सकता है। मुख्य सचिव ने बैठक के बाद वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर भेड़ियों को मारा जा सकता है। हालांकि इसका फैसला विभाग केस टू केस बेसिस पर लेगा।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई।...

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू...

UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके...

UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले...

UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें

Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending