ख़बर उत्तर प्रदेश
UP IPS TRANSFER: 12 पुलिस अधीक्षक समेत 21 आईपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ:(UP IPS TRANSFER) उत्तर प्रदेश में शनिवार को पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है। राज्य शासन ने 21 आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें 12 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है। जिन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं उनमें गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, प्रयागराज, गोंडा के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और अमेठी हैं।
जारी आदेश में गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे।प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। वहीं अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर को गोंडा और राजेश कुमार श्रीवास्तव को कन्नौज का एसपी बनाया गया है।
गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर, अमेठी के एसपी दिनेश सिंह को बिजनौर और इलामारन जी को अमेठी का एसपी बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्र गोंडा से मिर्जापुर एसपी, बीबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी और आदित्य लाग्हे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं।
मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी होंगे। बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है। डॉ भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय ढुल को कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर देहाती दी गई है। सीबीसीआईडी में एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: उत्तरप्रदेश में रक्षा प्रतिष्ठानों, रेलवे, एयरपोर्ट और छावनी की सुरक्षा बढ़ाई गई, रद्द हो सकती है छुट्टियां

India-Pak Tension: भारत और पाकिस्तान बीच जारी सैन्य संघर्ष के चलते उत्तर प्रदेश में छावनी, रेलवे, एयरपोर्ट प्रशासन ने कमर कस ली है। इन जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी जगह एंट्री व निकासी पर कड़ी जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशनों की निगरानी ड्रोन से करने की तैयारी है। वहीं ट्रेनों में आरपीएफ एस्कॉर्ट बढ़ाया जा रहा है तथा एयरपोर्ट पर बुलेटप्रूफ गाड़ियों की गश्त बढ़ाई गई है। सेना का इंटेलीजेंस सिस्टम भी मुस्तैद है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
छावनी: सुरक्षा बढ़ी, खुफिया तंत्र मुस्तैद
गुरुवार को पाकिस्तान के मिसाइल हमलों की नाकाम कोशिश के बाद भारत ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सेना की सबसे बड़ी मध्य कमान का मुख्यालय है, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया गया है। सूत्र बताते हैं कि छावनी में सभी प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी से हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। वाहनों की भी जांच हो रही है। संदिग्धों पर खास नजर है। कमांड अस्पताल व बेस अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। सिविल पुलिस, सेना, आईबी आदि के साथ समन्वय स्थापित कर सूचनाओं को साझा भी किया जा रहा है।
रेलवे : ड्रोन से होगी रेलवे स्टेशन और रूट की निगहबानी
युद्ध जैसे हालात देखते हुए रेलवे प्रशासन आरपीएफ व जीआरपी जवानों की छुट्टियां रद्द कर सकता है। इसके लिए जवानों को सूचित किया गया है, हालांकि अफसर अभी खुलकर कुछ नहीं बता रहे। स्टाफ की कमी के चलते छुट्टियां निरस्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की तैयारी है। रेलवे सूत्र बताते हैं कि चारबाग व लखनऊ जंक्शन सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। अफसर इसकी तैयारी में जुट गए हैं। ड्रोन का ऑपरेशन कंट्रोल रूम से किया जाएगा। स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम को अपग्रेड किया गया है।
एयरपोर्ट पर ज्यादा टाइम लेकर पहुंचें यात्री
अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचे। सीएसआईएफ जवान बोर्डिंग व विमान में प्रवेश से पहले यात्रियों की गहन जांच कर रहे हैं। परिसर में बुलेटप्रूफ वाहनों से गश्त की जा रही है। यहां सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। चप्पे-चप्पे पर सीएसआईएफ नजर रखे हुए है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Cabinet: ट्रांसफर नीति को मंजूरी, 15 मई से हो सकेंगे तबादले, 17 नगर निगमों में पार्किंग बनेगी

UP Cabinet: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैूबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। बैठक के बाद हुई मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में तबादले की नई नीति पर मुहर लगी। अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों के तबादले 15 मई से 15 जून के बीच होगी। उसके पहले संबंधित विभाग में इसकी पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी।
कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नियम लागू किए जाएंगे। सरकार 17 जिलों में पार्किंग बनाने के साथ सभी जिलों में पीपीपी मोड पर निजी बस स्टैंड बनाएगी। इसके लिए न्यूनतम 2 एकड़ की जमीन अनिवार्य होगी। यह जमीन शहर से 5 किमी से ज्यादा दूर नहीं होनी चाहिए। पार्किंग के लिए पांचव बस स्टैंड के लिए डीएम की अध्यक्षता में 9 सदस्यों की कमेटी गठित की गई है।
योगी कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले
- राज्य कर विभाग का दर्जा, व्यवसायिक से बदलकर सेवारत विभाग किया गया।
- उत्तरप्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क( स्थापना व विनियमन) नीति 2025 प्रस्ताव को मंजूरी।
- प्राइवेट बसों के लिए सभी 75 जिलों में बस स्टैंड बनेंगे। इन बस अड्डों पर यात्रियों और ड्राइवर-कंडक्टरों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
- यूपी में निजी बसों के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए सरकार उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति 2025 लागू करेगी।
- लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में दुधवा महोत्सव कराने का निर्णय लिया है। दुधवा महोत्सव नवंबर में होगा। यह प्रदेश का पहला आवासीय सांस्कृतिक एवं वन्यजीव महोत्सव है।
- यूपी में बिजली की खरीद अडानी पॉवर लिमिटेड से होगी। लगभग 5.38 रुपए प्रति यूनिट की दर से यह बिजली खरीदी जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इससे 2958 करोड़ की बजत होगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: आगरा ज्वेलर्स हत्या और लूट कांड का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चार दिन पहले हुई थी वारदात

Agra:उत्तर प्रदेश के आगरा में ज्वेलरी शोरूम में लूट और हत्या के आरोपी अमन यादव को आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मंगलवार सुबह सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास पुलिस अमन को लेकर लूटी गई ज्वेलरी बरामद करने पहुंची थी। इसी दौरान उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां से उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वारदात में शामिल अमन के भाई सुमित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी फारूख फरार है। लूटी गई पूरी ज्वेलरी पुलिस ने बरामद कर ली है।
बता दें कि सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपए से ज्यादा के जेवरात लूट लिए गए थे। वारदात के बाद भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। जिससे पुलिस को आरोपियों के बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव के होने का सुराग लगा था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना ने किया टच एंड गो का अभ्यास, एयर शो में गरजे राफेल-जगुआर

Ganga Expressway: भारतीय वायुसेना ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग के लिए ट्रायल कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर देश की पहली ऐसी हवाई पट्टी बनाई गई है, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन और रात में भी उतर सकेंगे। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस हवाई पट्टी पर शुक्रवार दोपहर को राफेल, मिराज और जगुआर जैसे लड़ाकू विमानों ने टच एंड गो का अभ्यास किया। गंगा एक्सप्रेसवे पर इस एयर शो का उद्देश्य युद्ध या आपदा के समय एक्सप्रेसवे को वैकल्पिक रनवे के रूप में इस्तेमाल करना है।
शुक्रवार को मौसम बिगड़ने और बारिश की आशंका के चलते एयर शो और विमानों की लैंडिंग का कार्यक्रम स्थगित होने की संभावना बढ़ गई थी, लेकिन मौसम सही होने पर एयर शो शुरू हुआ। राफेल, मिराज और जगुआर विमानों ने हवाई पट्टी पर टचडाउन किया। स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों लोगों ने एयर शो देखा। उनके लिए यह पल रोमांचकारी रहे।
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विमान लैंडिंग का आयोजन दिन और रात दोनों समय में इसलिए किया जा रहा है, ताकि एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग कैपेबिलिटी का भी टेस्ट किया जा सके।
मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का बदायूं से लेकर प्रयागराज तक 464 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण अदाणी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। गंगा एक्सप्रेस का लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर काम पूरा हो गया है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: श्री राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित हुआ ध्वज दंड, जाने कब पूरा होगा मंदिर निर्माण?

Ayodhya: प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए मंगलवार का दिन काफी अहम रहा। आज वैशाख शुक्ल की द्वितीया के दिन प्रातः 8.00 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर विधि विधान पूर्वक ध्वज दंड स्थापित कर दिया गया। यह प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे शुरू हुई और 8:00 बजे समाप्त हुई। ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फीट है। शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फीट थी। अब इसमें 42 फीट का ध्वज दंड भी जुड़ गया है।
क्रेन की मदद से स्थापित हुआ ध्वज दंड
ध्वज दंड को दो क्रेन की सहायता से ट्राला के ऊपर से उठाया गया। धीरे-धीरे वर्टिकल खड़ा हुआ। इसके बाद टावर क्रेन के माध्यम से ध्वज दंड को शिखर पर स्थापित कर दिया गया। ध्वज दंड को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित करने की प्रक्रिया के दौरान लार्सन एंड टुब्रो व टाटा कंसलटेंसी के इंजीनियर ऊपर मौजूद रहे।
राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आई
राम मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने की फाइनल तारीख सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का कहना है, ‘राम मंदिर का निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा हो जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ‘मंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, श्री वशिष्ठ जी, अहिल्या जी, निषादराज महाराज, शबरी माता और अगस्त्य मुनि के मंदिर भी 5 जून के बाद आम जनता के लिए खुल जाएंगे।’ नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘मंदिर के परकोटे पर बने राम दरबार और छह मंदिरों की पूजा 5 जून को होगी। चंपत राय 5 जून के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।’
-
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours ago
MP News: अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें, अवकाश पर न जाएं, हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
-
ख़बर देश5 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस ध्वसत किए, पाकिस्तान के सभी हवाई हमले नाकाम किए
-
ख़बर उत्तर प्रदेश24 hours ago
UP News: उत्तरप्रदेश में रक्षा प्रतिष्ठानों, रेलवे, एयरपोर्ट और छावनी की सुरक्षा बढ़ाई गई, रद्द हो सकती है छुट्टियां
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Sushasan tihar: मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा