ख़बर छत्तीसगढ़
TS Singhdeo: टीएस सिंहदेव होंगे छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस आलाकमान ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

TS Singhdeo: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
INC President Sh. Mallikarjun @kharge ji has approved the proposal for appointment of Sh. TS Singh Deo @TS_SinghDeo ji as the Deputy Chief Minister of Chhattisgarh.
He is a loyal Congress leader and an able administrator. The state will benefit greatly from his services as…
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 28, 2023
ये भी पढ़ें:
CG News: जुआ, सट्टा संबंधी विज्ञापन प्रसारित करना पड़ेगा मंहगा, इतनी होगी सजा
Chandrayaan-3: इसरो 13 जुलाई को लॉन्च करेगा चंद्रयान-3, मिशन पर दुनिया की नजर


ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: सपना, संकल्प और सिंहदेव के सहारे मोदी ने की दिल जीतने की कोशिश, बोले-पहली कैबिनेट में होगा ये फैसला

CG News(Bilaspur): प्रधानमंत्री मोदी 15 दिन के अंदर दूसरी बार शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर बिलासपुर पहुंचे। भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में परिवर्तन महा संकल्प रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लिया।
मेरी गारंटी- आपका सपना मोदी का संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने जय जोहार से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए गारंटियों को लेकर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र हो या राज्य में, भाजपा की सरकार हमेशा समर्पित रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज मैं आपको ये गारंटी देने आया हूं कि आपके हर सपने को साकार करने के लिए मोदी कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। आपका सपना मोदी का संकल्प है।’
सिंहदेव के बयान को कांग्रेस के लिए बनाया तीर
पीएम मोदी ने अपनी पिछली छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का सहारा लेकर कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा ‘दिल्ली से मैं जितनी कोशिश करूं यहां कि कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले पांच साल में केंद्र से छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं। यहां के विकास के लिए मैंने पैसों की कोई कमी नहीं होने दी और ये बात मैं नहीं, बल्कि यहां के कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री का कहना है। इसलिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है।’
‘गरीबों के पक्के घर’, कैबिनेट का पहला फैसला होगा
प्रधानमंत्री ने रमन सिंह सरकार के समय के काम की तारीख करते हुए कहा, कि हम यहां भी तेजी से घर बना रहे थे। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद काम धीमा हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही पहला फैसला गरीबों के बाकी जो घर रह गए हैं, उन्हें तेज गति से पूरा करके गरीबों को दिया जाएगा।

ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: भाजपा की दूसरी लिस्ट किसी भी समय हो सकती है जारी, कल बिलासपुर में होगा परिवर्तन यात्रा का समापन

CG News(Raipur): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गुरुवार को बीजेपी की 7 घंटे तक मैराथन बैठक चली। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल रहे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि कल परिवर्तन यात्रा के समापन के बाद पार्टी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी।
बिलासपुर में कल परिवर्तन यात्रा का होगा समापन
बताया जा रहा है कि बैठक में अमित शाह और नड्डा ने चुनावी रणनीति, चुनाव की तैयारियों और परिवर्तन यात्रा के समापन को लेकर भी चर्चा की। बिलासपुर में कल 30 सितंबर को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन होने जा रहा है। इस अवसर पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसे परिवर्तन महासंकल्प रैली का नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इस रैली को संबोधित करने कल बिलासपुर आ रहे हैं। बीजेपी ने परिवर्तन महासंकल्प रैली में लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता के जुटने का दावा किया है।

ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का हुआ शुभारंभ, हर माह मिलेगी 1500 रुपए पेंशन

CG News: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुमाभाठा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में खड़गे और मुख्यमंत्री बघेल ने श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना में दस साल तक पंजीकृत रहे एवं 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माणी श्रमिकों को जीवन पर्यंत प्रति माह 15 सौ रुपए की पेंशन सहायता दी जाएगी।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। न्याय योजनाओं के चलते बीते पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। सवा दो लाख करोड़ रुपए की राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ आम जनता को मिल रहा है।
कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में प्रदेश के 24 लाख 52 हजार 592 किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के 1895 करोड़ रुपए अंतरित किए। साथ ही गोधन न्याय योजना के 65 हजार गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 16 लाख रुपए की राशि और 33 हजार 642 गन्ना उत्पादक किसानों को 57 करोड़ 18 लाख रुपए प्रोत्साहक राशि भी उनके खाते में डाली गई है।
सम्मेलन में 1 लाख 2 हजार 889 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 55 करोड़ 76 लाख 26 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा मंडल के 2881 हितग्राहियों को 3 करोड़ 86 लाख रुपए, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के 3236 हितग्राहियों को 1 करोड़ 65 लाख रुपए तथा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के 96 हजार 772 हितग्राहियों को 50 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर बलौदाबाजार-भाटापारा के जिलेवासियों को 266 करोड़ रूपए की लागत के 264 विकास कार्यों की सौगात दी गई।
मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज 28 सितंबर को जारी की गई है। चूंकि आचार संहिता लगने के पश्चात निर्वाचन आयोग से इसके लिए अनुमति लेनी होती, इसमें विलंब की आशंका के चलते आज ही इसका भुगतान कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 73 लाख लोगों को राशन से सुनिश्चित कराया है। युवाओं को 147 करोड़ बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर में 7 लाख आवासों के लिए हितग्राहियों की पहली किश्त 25-25 हजार डालने का काम किया। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हम प्रदेशभर में घूमे और सभी की मांग रही कि आवास चाहिए, इसके बाद हमने आर्थिक सर्वेक्षण का निर्णय लिया और इस आधार पर सभी आवास दे रहे हैं। हमने किसानों के हित में निर्णय लिया कि धान 15 से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए हमने विभिन्न विभागों में 42 हजार से ज्यादा पदों की भर्ती निकाली।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए खड़गे ने मिनी माता को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में छत्तीसगढ़ से चुने गये पार्लियामेंट के प्रतिनिधियों में मिनी माता भी शामिल थीं। महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने की हमारी परंपरा रही है। देश में इंदिरा गांधी पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपति चुनी गईं। हमारा मत है कि महिला आरक्षण को इसी वक्त लागू करना चाहिए। जातिगत जनगणना होनी चाहिए, इससे सभी वर्गों की स्पष्ट स्थिति की जानकारी होगी। पिछड़े वर्गों के आर्थिक स्थिति की जानकारी होगी और इसके मुताबिक योजनाएं बनाई जा सकती हैं, जो प्रभावी होगी।
सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव द्वय चंद्रदेव राय एवं शकुंतला साहू सहित बड़ी संख्या में कृषक और श्रमिक उपस्थित थे।

ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur: छत्तीसगढ़ को मिली पहली टेनिस अकादमी, मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण

Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी का आज लोकार्पण किया। रायपुर में 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई टेनिस अकादमी में 3 हजार दर्शकों की क्षमता है। अकादमी में एक मुख्य सिंथेटिक कोर्ट तथा 5 प्रेक्टिस सिंथेटिक कोर्ट बनाए गए हैं। टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी को तीन मुख्य हिस्सों में विभाजित किया गया है। पहला भाग एडमिन बिल्डिंग है जो तीन मंजिला है। इसमें रूम, हाल, जिम, वीआईपी लाउंज के साथ ही मीडिया सेंटर के साथ ही 500 की दर्शक क्षमता के साथ अनेक सुविधाएं होंगी। दूसरे हिस्से के रूप में अकादमी की हॉस्टल बिल्डिंग है। यह भी तीन मंजिला है जिसमें कार्यालय, अधीक्षक रूम, पार्किंग, किचन, डायनिंग जैसी अनेक सुविधाएं होगी। तीसरे हिस्से के रूप में मुख्य स्टेडियम है जहां 2500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
टेनिस अकादमी की विशेषताएं
1.टेनिस एकेडमी में टेनिस कोर्ट निर्माण हेतु अल्ट्रा कुशन 9 लेयर सिंथेटिक सरफेस उपयोग किया गया है।
2.मुख्य टेनिस कोर्ट की दर्शक क्षमता 2000 एवं मुख्य भवन अंतर्गत व्हीआईपी दर्शक क्षमता 500 रखी गई है।
3.स्टेडियम अंतर्गत कुल वाहन पार्किंग क्षमता 150 नग रखी गई है।
4.मुख्य टेनिस कोर्ट अंतर्गत कुल 40000.00 वॉट क्षमता लाइट 1500 लक्स लेवल एवं प्रत्येक प्रेक्टिस कोर्ट अंतर्गत 4900 वॉट क्षमता लाइट 500 लक्स लेवल अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार ब्रांड कास्टिंग सुविधा हेतु लगाई गई है।
5. टेनिस एकेडमी अंतर्गत निर्बाध विद्युत प्रवाह हेतु 315 के व्ही के सबस्टेशन एवं आपातकालीन विद्युत प्रवाह हेतु 165 केव्हीए क्षमता के डी जी सेट का भी प्रावधान किया गया है।
6.टेनिस एकेडमी में हॉस्टल एवं मुख्य भवन में आवश्यकतानुसार एयर कंडिशनिंग की भी व्यवस्था की गई है।
7.खिलाडियों हेतु हॉस्टल भवन अंतर्गत कुल 46 नग रूम की व्यवस्था की गई है, जिसके अंतर्गत 92 खिलाडियों के रुकने की व्यवस्था है। साथ ही खिलाडियों के भोजन हेतु डायनिंग हॉल भी निर्मित किया गया है।

ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur: रायपुर शहर को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य का हुआ भूमिपूजन

Raipur: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 7 बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने तात्यापारा नवीन मार्केट में स्थित खूबचंद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रायपुर शहर के लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है, जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा।
इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन
1.रायपुर शहर के नवीन मार्केट में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल ने जीई रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य , जिसकी लंबाई 510 मीटर तथा निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रुपए है, का भूमिपूजन किया। इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा तथा शहर के लोगों को इस स्थान पर भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगी।
2.रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपए है।
3. रायपुर शहर में महादेवघाट एवं चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 किमी है एवं निर्माण लागत राशि 197.36 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।
4. रायपुर शहर के एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना व्ही.आई.पी. मार्ग पर ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य, निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन।
5. रिंग रोड क्र.1 पर उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य, लागत रु. 42.42 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।
6.राजस्व एवं आपदा विभाग के अंतर्गत माडर्न तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जिसकी लागत 11.50 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन
7. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के नवा रायपुर सेक्टर 24 कयाबांधा में निर्मित होने वाले प्रधान कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।
ये भी पढ़ें:
Raipur: छत्तीसगढ़ को मिली पहली टेनिस अकादमी, मुख्यमंत्री बघेल ने किया लोकार्पण

-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP News: इंदौर में हुआ मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन, CM बोले- 2028 सिंहस्थ में मेट्रो से जाएंगे लोग
-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: जनपद अध्यक्ष पूजा दादू ने की आत्महत्या, MP विपणन बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू दादू की बहन थीं पूजा
-
ख़बर देश24 hours ago
RBI: 2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ी ख़बर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लिया बड़ा फैसला
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
CG News: सपना, संकल्प और सिंहदेव के सहारे मोदी ने की दिल जीतने की कोशिश, बोले-पहली कैबिनेट में होगा ये फैसला
-
खेल खिलाड़ी20 hours ago
Asian Games: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी 10-2 के बड़े अंतर से मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की
-
खेल खिलाड़ी7 hours ago
Asian Games: भारत को शूटिंग में मिला एक और गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने जीता सिल्वर