Connect with us

ख़बर देश

Train Firing: जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में RPF कॉन्सटेबल ने की फायरिंग, ASI समेत 4 की मौत

Published

on

Train Firing: RPF constable fired in Jaipur-Mumbai Express, 4 including ASI died

Train Firing in Palghar: महाराष्ट्र के जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12956) में आरपीएफ के एएसआई और जवान के बीच हुए विवाद में RPF जवान ने गोलीबारी कर दी। फायरिंग में एएसआई और 3 यात्रियों की मौत हो गई। फिलहाल विवाद की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना महाराष्ट्र के पालघर में आज सुबह 5.23 बजे की है। आरोपी जवान चेतन कुमार चौधरी मुंबई के दहिसर स्टेशन के पास हथियार समेत ट्रेन से उतर कर भाग गया, जिसे मुंबई के मीरा रोड के पास से हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल घटना की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी कॉन्सटेबल अपने ट्रांसफर को लेकर मानसिक तनाव में था।

कोच B-5 में हुई फायरिंग की घटना

फायरिंग की घटना जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12956) के कोच B-5 में सुबह 5.23 बजे हुई। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त ट्रेन अपने डेस्टिनेशन मुंबई सेंट्रल से करीब 1.30 घंटे दूरी पर थी। जयपुर जंक्शन से दिन में दो बजे चलने वाली जयपुर-मुंबई सेंट्रल ट्रेन अगले दिन सुबह 6.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है। आरपीएफ जवान चेतन कुमार चौधरी की फायरिंग में जान गंवाने वाले आरपीएफ एएसआई का नाम तिलक राम है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

Ajit Pawar Funeral: अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती में संपन्न, बेटों ने दी मुखाग्नि; महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक

Published

on

Ajit Pawar's last rites performed in Baramati, sons lit the funeral pyre; Maharashtra observes three days of state mourning

Ajit Pawar Funeral: महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गुरुवार को बारामती के काटेवाड़ी स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके दोनों बेटों पार्थ पवार और जय पवार ने पिता को मुखाग्नि दी। पत्नी सुनेत्रा पवार ने पार्थिव शरीर पर गंगाजल अर्पित कर अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

अंतिम संस्कार में महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग बारामती पहुंचे। देर रात से ही समर्थकों का पहुंचना शुरू हो गया था। सुबह के समय शहर के कई इलाकों में यातायात जाम की स्थिति बन गई। समर्थक बाइक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों के जरिए पहुंचे। अंतिम यात्रा के दौरान एक से दो किलोमीटर तक लोगों का सैलाब नजर आया।

प्लेन क्रैश में हुआ था निधन

अजित पवार का निधन बुधवार सुबह एक विमान हादसे में हुआ था। उनका चार्टर्ड प्लेन सुबह 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट के पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया था। हादसे के वक्त उनकी उम्र 66 वर्ष थी। इस दुर्घटना में अजित पवार के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू सदस्य समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई थी।

Advertisement

चुनावी कार्यक्रम में जाने वाले थे पुणे

अजित पवार 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले थे। उनके निधन पर महाराष्ट्र सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

Continue Reading

ख़बर देश

UGC Rules 2026: यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जनरल कैटेगरी से भेदभाव के आरोपों पर 19 मार्च को सुनवाई

Published

on

UGC Rules 2026: Supreme Court stays new UGC rules, hearing on March 19 on allegations of discrimination against general category

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर गुरुवार को अगले आदेश तक रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या की पीठ ने कहा कि नियमों के प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इनके दुरुपयोग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह टिप्पणी उन याचिकाओं की सुनवाई के दौरान की गई, जिनमें आरोप लगाया गया है कि UGC के नए नियम जनरल कैटेगरी के छात्रों के साथ भेदभाव करते हैं। UGC ने ये नियम 13 जनवरी 2026 को अधिसूचित किए थे, जिसके बाद देशभर में इनका विरोध शुरू हो गया।

केंद्र और UGC को नोटिस, नियमों का नया ड्राफ्ट लाने के निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और UGC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही अदालत ने नियमों का संशोधित और स्पष्ट ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 19 मार्च 2026 को होगी।

क्या है UGC का नया कानून?

UGC के नए नियमों का नाम है- ‘प्रमोशन ऑफ इक्विटी इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस रेगुलेशंस, 2026’। इनका उद्देश्य कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में SC, ST और OBC छात्रों के खिलाफ जातिगत भेदभाव को रोकना बताया गया है।

Advertisement

नए नियमों के प्रमुख प्रावधान

  • उच्च शिक्षण संस्थानों में विशेष शिकायत समितियों का गठन
  • जातिगत भेदभाव की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन व्यवस्था
  • शिकायतों की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग टीमें
  • संस्थानों की जवाबदेही तय करने के निर्देश
  • सरकार का कहना है कि इन बदलावों से उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

जनरल कैटेगरी के छात्रों का विरोध

जनरल कैटेगरी और सवर्ण जाति के छात्रों का आरोप है कि नए नियमों में जातिगत भेदभाव की परिभाषा गैर-समावेशी और अस्पष्ट है। उनका कहना है कि इससे कॉलेज परिसरों में अराजकता पैदा हो सकती है और सवर्ण छात्रों को नियमों के तहत ‘स्वाभाविक अपराधी’ की तरह पेश किया गया है। छात्रों का दावा है कि इससे उनके खिलाफ संस्थागत भेदभाव को बढ़ावा मिलेगा। इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल नियमों के अमल पर रोक लगाई है।

Continue Reading

ख़बर देश

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन: बारामती में चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 5 की मौत

Published

on

Ajit Pawar Death: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar passes away; chartered plane crashes in Baramati, 5 killed

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार (66) का बुधवार सुबह एक भीषण विमान हादसे में निधन हो गया। यह दुर्घटना सुबह 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हुई, जब मुंबई से आ रहा उनका चार्टर्ड विमान रनवे से पहले ही क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा उनके एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। पवार पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने जा रहे थे। वे सुबह 8:10 बजे मुंबई से रवाना हुए थे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि पायलट ने पहले लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे साफ नजर नहीं आने पर विमान को दोबारा ऊपर ले जाया गया। इसके बाद रनवे-11 पर दूसरी बार लैंडिंग का प्रयास किया गया, इसी दौरान विमान रनवे से पहले गिर गया। हादसे से पहले कोई इमरजेंसी या ‘मेडे’ कॉल नहीं दी गई। अजित पवार का अंतिम संस्कार 29 जनवरी 2026 को होगा।

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए। राज्य सरकार ने आज स्कूलों में छुट्टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे बारामती में किया जाएगा। उनके चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा पवार, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले भी बारामती पहुंच चुकी हैं।

इधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के दफ्तर पहुंची है, जबकि दूसरी टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। कंपनी ने दावा किया है कि विमान में कोई तकनीकी खामी नहीं थी और पायलट को 16 हजार घंटे का उड़ान अनुभव था।

अजित पवार की पार्टी एनसीपी, भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार का हिस्सा है। पार्टी के पास कुल 41 विधायक हैं। पवार स्वयं उपमुख्यमंत्री थे, जबकि पार्टी के 7 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री सरकार में शामिल हैं।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

UGC New Rules Protest: UGC के नए नियमों के खिलाफ देशभर में विरोध तेज, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

Published

on

UGC New Rules Protest: Protests against the new UGC rules intensify across the country, security beefed up in Delhi

UGC New Rules n India: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों को लेकर देशभर में जनरल कैटेगरी के छात्रों और सवर्ण समाज का विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित UGC मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रदर्शन कारियों को परिसर में प्रवेश से रोकने के लिए बड़ी संख्या में बैरिकेडिंग की गई।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों- लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज और सीतापुर में छात्रों, युवाओं और विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किए। इन प्रदर्शनों में UGC के नए नियमों को वापस लेने की मांग की गई।

रायबरेली में अनोखा विरोध

रायबरेली में विरोध के दौरान भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह और गौरक्षा दल के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय ने सवर्ण सांसदों को चूड़ियां भेजकर अपना आक्रोश जाहिर किया। यह विरोध सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट का इस्तीफा

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने UGC के नए नियमों के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस घटनाक्रम के बाद प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।

मशहूर कवि कुमार विश्वास का तंज

UGC के नियमों को लेकर कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तंज कसते हुए लिखा- “चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा, राई लो या पहाड़ लो राजा, मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं… मेरा रोंया-रोंया उखाड़ लो राजा।” उनकी इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

शिक्षा मंत्री का बयान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी को भी नए नियमों का गलत इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी छात्र के साथ अत्याचार या भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

UGC के नए नियमों के खिलाफ वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में नियमों पर रोक लगाने, सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और इक्विटी हेल्पलाइन सुविधाएं देने की मांग की गई है।

Continue Reading

ख़बर देश

Padma Awards 2026: धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, शिबु सोरेन-अलका याज्ञनिक को पद्म भूषण, रोहित शर्मा समेत 113 को पद्मश्री

Published

on

Padma Awards 2026: 131 personalities announced for Padma Awards

Padma Awards 2026: केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी। इस साल कुल 131 हस्तियों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से नवाजा जाएगा। इनमें 5 लोगों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 113 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है।

5 हस्तियों को पद्म विभूषण

सरकार ने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र समेत पांच प्रतिष्ठित हस्तियों को पद्म विभूषण से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह सम्मान देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल है।

पद्म भूषण पाने वालों में शिबु सोरेन और अलका याज्ञनिक

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शिबु सोरेन और मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक सहित कुल 13 हस्तियों को इस वर्ष पद्म भूषण के लिए चुना गया है।

Advertisement

रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर समेत 113 को पद्मश्री

खेल, कला, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 113 हस्तियों को पद्मश्री देने का फैसला किया गया है। इस सूची में प्रमुख नामों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ की बुधरी ताती को भी पद्मश्री

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के हिरानार गांव की सामाजिक कार्यकर्ता बुधरी ताती को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा। बुधरी ताती ने महज 15 वर्ष की उम्र में समाज सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने बस्तर अंचल में महिलाओं को जागरूक और शिक्षित करने के साथ-साथ वृद्धा आश्रम और अनाथ आश्रम भी संचालित किए। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्होंने बस्तर संभाग के करीब 545 गांवों की पदयात्रा की। समाज सेवा के प्रति समर्पण के चलते उन्होंने विवाह नहीं किया। अब तक वे 22 पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, जिनमें 3 से अधिक राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार शामिल हैं।

मध्यप्रदेश से भी कई हस्तियां सम्मानित

Advertisement

मध्यप्रदेश से भोपाल के प्रख्यात लेखक कैलाश चंद्र पंत, सागर के मार्शल आर्ट कलाकार भगवानदास रैकवार, मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर को पद्मश्री सम्मान देने की घोषणा की गई है। भगवानदास रैकवार बुंदेली युद्ध कला के प्रमुख संरक्षक माने जाते हैं। उन्होंने दशकों तक युवाओं को पारंपरिक मार्शल आर्ट सिखाकर इस कला को विलुप्त होने से बचाया है।

तीन श्रेणियों में दिए जाते हैं पद्म पुरस्कार

पद्म पुरस्कार देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। ये सम्मान कला, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल, उद्योग और सिविल सेवा जैसे क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए दिए जाते हैं।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending