Film Studio
Tiku Talsania: दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, ऐसी है हालत
Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार 10 जनवरी की रात 8 बजे वे रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है।
एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एक एनडीटीवी के साथ बातचीत में जानकारी दी कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।. शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे. करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस हुई थी। 70 वर्षीय अभिनेता ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है।
Film Studio
Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के बाद ट्रेंड कर रही कंगना, इंदिरा के रोल में लगीं दमदार
Kangana Ranaut: फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर के रिलीज के बाद कंगना रनौत के फैंस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का लुक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब जबरदस्त लग रहा हैं। कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी रही है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए टल गई। विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। इसके बाद कई सीन्स हटाने को कहा गया। कुछ सीन्स पर डिस्क्लेमर लगाने के भी आदेश दिए गए। सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।
Film Studio
Sky Force Trailer: स्काई फोर्स के साथ फिर देशभक्ति का जोश भरेंगे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर छाया ट्रेलर
Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर सामने आ गया है, जो 24 जनवरी को रिलीज होने को तैयार है। स्काई फोर्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ‘स्काई फोर्स’ से वीर पहाड़िया अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों की भूमिका निभाएंगे। स्काई फोर्स का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगता है कि ये फिल्म पाकिस्तान से बदला लेने, एक होनहार अफसर के खो जाने और उसके बाद उस दर्द से जूझ रहे उसके परिवार की कहानी है।
फिल्म में सारा अली खान वीर की प्रेमिका के रूप में दिखाई देती हैं। जबकि निमृत कौर अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाती दिख रही हैं। ‘स्काई फोर्स’ संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म है। स्काई फोर्स’ के 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और एयर वॉर सीन्स भी कमाल के लग रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Film Studio
Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर पिछले काफी समय से तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। दावे तो यहां तक किए जा रहे हैं कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, ये ख़बरें फिलहाल अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया है। इस बीच अपने परिवार को लेकर उठ रही अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने आज अपने ब्लॉग पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने इसमें अटकलों के संदंर्भ में ही बात की है।
‘फैमली को लेकर कम ही बोलता हूं’
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे नियमित रूप से पोस्ट साझा करने के साथ-साथ ब्लॉग लेखन भी करते हैं। अपने हालिया ब्लॉग में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि बिग बी ने ब्लॉग के जरिए अपने बेटे और बहू के रिश्ते को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बिग बी ने ब्लॉग की शुरुआत इस तरह की है, ‘अलग दिखने और जीवन में इसकी उपस्थिति पर यकीन करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की दरकार होती है। मैं अपने परिवार को लेकर बहुत कम ही बोलता हूं, क्योंकि वह मेरा अधिकार क्षेत्र है। मैं इसकी निजता को बनाए रखता हूं’।
‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
बिग बी ने आगे लिखा, ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं…वे बिना वेरिफिकेशन के वे असत्य अटकलें हैं…’। वेरिफिकेशन चाहने वाले अपने पेशे के लिए प्रमाण मांगते हैं। मैं तो उनकी पसंद के पेशे में होने की उनकी इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और मैं समाज की सेवा में उनकी कोशिशों की तराफी ही करूंगा। लेकिन असत्य.. या प्रश्न चिन्ह लगी कुछ चुनिंदा जानकारियां उनके लिए कानूनी सुरक्षा हो सकती हैं, जो सूचना देते हैं.. लेकिन संदिग्ध भरोसे का बीज भी इसी प्रतीक के साथ रोपा जाता है, जिसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है’।
प्रश्नवाचक लगाकर कंटेट लिखने वालों पर सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में प्रश्न चिन्ह (?) का हवाला देते हुए लिखा है, ‘प्रश्न चिन्ह के साथ आप जो चाहें लिखें, अभिव्यक्त करें… लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल यह कह रहे होते हैं कि लिखा हुआ संदिग्ध हो सकता है… बल्कि आप गुप्त रूप से यह भी चाहते हैं कि पाठक उस पर विश्वास करे और उसे आगे बढ़ाए, जिससे वह फिर से मूल्यवान साबित हो जो आपने लिखा है’।
आपका काम खत्म हो गया?
आपका कंटेंट लिख जाता है। सिर्फ उस वक्त के लिए नहीं, बल्कि कई और पलों के लिए। पाठक जब उस पर प्रतिक्रिया देते हैं और फिर उस कंटेंट को विस्तार मिलता है। प्रतिक्रिया कैसी भी हो सकती है। नकारात्मक भी और भरोसे वाली भी। जो भी हो, लेखक को विश्वसनीयता प्रदान करनी चाहिए, यही लेखक का व्यवसाय है। दुनिया को झूठ या प्रश्ननाचक असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया? इस चीज ने किसी व्यक्ति या परिस्थिति को किस हद तक प्रभावित किया होगा, इसका ख्याल नहीं किया गया। अगर आपके पास कभी विवेक था तो इस तरह उसे दबा दिया गया????? इस पर मैंने प्रश्नवाचक चिन्ह लगा दिया…’।
Film Studio
Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज, दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
Singham Again Trailer: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी सुपरहिट सीरीज ‘सिंघम’ और सिंघम रिटर्न्स के बाद अब ‘सिंघम अगेन’ लेकर दर्शकों के सामने आ रहे हैं। आज इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 1 नवंबर को परदे पर रिलीज होगी। ‘सिंघम अगेन’ के 4 मिनट 58 सेकंड लंबे ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म की कहानी ‘रामायण’ से प्रेरित है। फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 8 बड़े सितारों से सजी यह फिल्म 1 नवंबर को दिवाली पर रिलीज होगी।
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नेगटिव रोल में नजर आए हैं। इसके अलावा रवि किशन, दयानंद शेट्टी, श्वेता तिवारी, और सिद्धार्थ जाधव को भी दिखाया गया है। चर्चा तो फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर भी जारी है पर वो ट्रेलर में कहीं नजर नहीं आए।
Film Studio
Govinda: गोली चलने पर गोविंदा के बयान से संतुष्ट नहीं मुंबई पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है बयान
Govinda: फिल्म अभिनेता और राजनेता गोविंदा मंगलवार की सुबह कथित रूप से दुर्घटनावश गोली लगने से घायल हो गए थे। गोविंदा ने बाद में खुद एक बयान जारी कर अपने फैन्स को बताया कि डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और वह अपने प्रशंसकों के स्नेह और भगवान के आशीर्वाद से ठीक हैं। गोविंदा का मुंबई के क्रिटीकेयर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत सामान्य होने के बाद मुंबई पुलिस उनका बयान दर्ज करने पहुंची थी। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस गोविंदा की दुर्घटनावश गोली लगने की ध्योरी से संतुष्ट नहीं है और दोबारा गोविंदा का बयान दर्ज कर सकती है।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की है। उनका बयान भी दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। वैसे अभी ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिसमें गोविंदा को गलत ठहराया जा सके। हालांकि रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि गोविंदा को 9एमएम की गोली लगी है, जबकि गोविंदा के पास .32 बोर की रिवॉल्वर है। यही नहीं, पुलिस को इस बात का शक भी है कि जब गोविंदा को गोली लगी थी, उस वक्त कोई और भी अभिनेता के साथ मौजूद था।
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
CG Vyapam: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर, 2025 में 32 से अधिक परीक्षाएं लेगा व्यापम
-
ख़बर उत्तर प्रदेश6 hours ago
Kannauj: रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
-
खेल खिलाड़ी2 hours ago
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी
-
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: रायपुर में निर्माणाधीन इमारत की 7वीं मंजिल की छत ढही, 2 मजदूर की मौत, 6 घायल
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 mins ago
Indore: मुख्यमंत्री ने अष्टधातु से बनी मां नर्मदा की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले-नर्मदा परिक्रमा पथ किया जायेगा विकसित