ख़बर उत्तर प्रदेश
सामूहिक नकल कराने वालों का यूपी में होगा खास स्वागत!, अफवाह फैलाने वालों की भी होगी डंडा सिकाई!
लखनऊ: उत्तरप्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरू होने जा रही हैं। यूपी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। इसके लिए संवेदनशील जिलों में एसटीएफ नजर रखेगी। वहीं सामूहिक नकल कराने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके अलावा पहली बार कक्षा निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील केन्द्रों पर एसटीएफ द्वारा नजर रखी जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी चेक कर लिए जाएं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की निगरानी में होगा। हर जिले में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी।
कड़ी निगरानी में रहेंगे एग्जाम सेंटर
परीक्षा की निगरानी दो स्तर से की जाएगी। इसके लिए जनपद व प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद स्तर के परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। जिला व प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकॉर्डर और डीवीआर की मदद से परीक्षा केंद्रों पर कड़ी नजर बनाए रखेंगे। सभी केंद्रों को वेबकास्टिंग के जरिए जिला और प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से जोडा जाएगा, जिसकी निगरानी शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Maha Kumbh 2025: कठोर परीक्षा से गुजरकर बनते हैं नागा साधु,रहस्मयी है इनकी दुनिया
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पर 13 अखाड़े अपने-अपने साधुओं के समूह को भ्रमण कराते हुए महाकुंभ स्थल में उपस्थित होते हैं, इसे अखाड़ों का छावनी प्रवेश, पेशवाई भी कहते हैं। इसमें सबकी नजरें नागा साधुओं पर टिकी रहती हैं। महाकुंभ में होने वाले अमृत स्नानों (शाही स्नान) में भी सबसे पहले नागा साधु ही स्नान करते हैं। महाकुंभ के आयोजन में प्रमुख अखाड़ों से जुड़े नागा साधु भी आते हैं। ये नागा साधु कुंभ में विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं, लेकिन कुंभ के बाद ये नजर नहीं आते। इनके शरीर पर लगी भस्म और लंबी जटाएं इन्हें भीड़ से अलग बनाती हैं। हालांकि, कुंभ की समाप्ति के बाद लाखों की संख्या में आने वाले नागा साधु कहां चले जाते हैं, ये सभी के लिए कौतुहल का विषय है।
कुंभ में दिगंबर स्वरूप में क्यों आते हैं नागा साधु
कुंभ में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर नागा साधु दो विशेष अखाड़ों से आते हैं। एक अखाड़ा है वाराणसी का महापरिनिर्वाण अखाड़ा और दूसरा है पंच दशनाम जूना अखाड़ा। इन दोनों अखाड़ों के नागा साधु कुंभ का हिस्सा बनते हैं। हाथों में त्रिशूल, शरीर पर भस्म, रुद्राक्ष, की माला और कभी-कभी जानवरों की खाल को शरीर पर लपेटे ये साधु कुंभ आते हैं। कुंभ का पहला शाही स्नान नागा साधु करते हैं और उसके बाद ही अन्य श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान की अनुमति होती है। नागा साधु अन्य दिनों में दिगंबर स्वरूप यानी निर्वस्त्र नहीं रहते हैं। समाज में दिगंबर स्वरूप स्वीकार्य नहीं है इसीलिए यह साधु कुंभ (Kumbh) के बाद गमछा पहनकर आश्रमों में निवास करते हैं। दिगंबर का अर्थ है धरती और अम्बर। नागा साधुओं का मानना है कि धरती उनका बिछौना और अम्बर उनका ओढ़ना है। इसीलिए वे कुंभ की अमृत वर्षा के लिए नागा स्वरूप में आते हैं।
कुंभ समाप्त होने के बाद कहां चले जाते हैं नागा साधु
जब कुंभ की समाप्ति हो जोती है, तो इसके बाद नागा साधु अपने-अपने अखाड़ों में लौट जाते हैं। इन अखाड़ों में नागा साधु ध्यान, तप और साधना करते हैं, साथ ही धार्मिक शिक्षा भी देते हैं। इनकी जीवनशैली काफी कठोर होती है। बहुत से नागा साधु हिमालयों, जंगलों और अन्य एकांत स्थानों में तपस्या करने चले जाते हैं। वहीं, बहुत से नागा साधु शरीर पर भभूत लपेटे हिमालय तपस्या करने जाते हैं। यहां वे कठोर तप करते हैं, फल व फूल खाकर जीवन निर्वाह करते हैं। नागा साधु कुंभ के बाद तीर्थ स्थलों पर भी रहते हैं। प्रयागराज, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में इनका बसेरा होता है। ये दीक्षा मांगकर अपना जीवन जीते हैं। इसके अलावा, नागा साधु धार्मिक यात्राएं करते हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दोपहर 3 बजे तक 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पवित्र अमृत स्नान किया। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए जा रहे हैं। योगी सरकार ने प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है। इसी कड़ी में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई थीं, जबकि दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान भी पुष्पवर्षा से श्रद्धालु अभिभूत नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कि-‘ महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम’
मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, ‘आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘ प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत स्नान के दिन साध्वी हुई वायरल, संन्यास पर उठे सवाल
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य-दिव्य शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत स्नान के दिन करीब एक करोड़ 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं इस बार निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रही एक खूबसूरत साध्वी को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। साध्वी को महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी के रूप में चर्चा मिल रही है।
जाने वीडियो में दिख रही साध्वी कौन है?
सोशल मीडिया में वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी का असली नाम हर्षा रिछारिया है। वह निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या हैं। उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने प्रोफाइल पर हर्षा मुख्य रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों से जुड़े कंटेंट साझा करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू के वीडियो वायरल होने के बाद उनके पुराने वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है। इसमें वे मॉडर्न कपड़ों में दिख रही हैं।
संन्यास के दावे पर उठ रहे सवाल
महाकुंभ में प्रवेश के दौरान एक मीडियाकर्मी ने साध्वी से उनकी सुंदरता और साध्वी बनने को लेकर सवाल किया। इस पर साध्वी हर्षा ने जवाब दिया कि मैंने सुकून की तलाश में संन्यास की राह चुनी। साध्वी ने दावा किया कि उन्होंने दो साल पहले ही संन्यास लिया था। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वह महज प्रसिद्धि पाने के लिए यह छवि बना रही हैं। सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने उनकी इवेंट होस्टिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वह दो महीने पहले इवेंट होस्ट कर रही थीं। ऐसे में साध्वी हर्षा का दो साल पहले संन्यास लेने का दावा झूठा है। इसके अलावा, साध्वी के मेकअप और धार्मिक कंटेंट वाले वीडियो को भी विवाद का कारण बताया जा रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: आस्था, भक्ति के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
Prayagraj: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और आस्था का महासागर यानी महाकुंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान देश-दुनिया के करोड़ों लोग आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के इस अद्भुत आयोजन से एकाकार होने गंगा तट पर जुटेंगे। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है।
पौष पूर्णिमा पर पहले अमृत स्नान में डेढ़ करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शाही स्नान के लिए स्थायी और अस्थायी घाटों पर भारी भीड़ है। दोपहर 2 बजे तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। दो दिन पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया था, जो दर्शाता है कि 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए भीड़ के अनुमान को पार कर सकता है। डुबकी लगाते समय श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय श्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे लगाते नजर आए।
आस्था और आध्यात्मिकता के महाकुंभ पहुंचे विदेशी मंत्रमुग्ध
महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिकता ने न केवल भारतीय श्रद्धालुओं, बल्कि दुनिया भर से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। संगम घाट पर सोमवार को रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से आए अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों और आध्यात्मिक साधकों ने भी आस्था की डुबकी लगाई और सनातन के दिव्य और भव्य स्वरूप को आत्मा की गहराईयों से अनुभव किया। विदेशी भक्त न केवल इस आयोजन को देखने के लिए आकर्षित हुए, बल्कि अनुष्ठानों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हुए भी देखे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Kannauj: रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
Kannauj: कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल के लेंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे गए हैं। हालांकि हादसे के तुरंत बाद बचाव दलों ने अब तक 23 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। इनमें से 7 की हालात गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक कन्नौज रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह से ही बिल्डिंग का लेंटर डालने का काम शुरू हुआ था। इसी दौरान दोपहर 3 बजे के करीब अचानक लेंटर ढह गया। इससे काम में लगे कई मजदूर मलबे में दब गए।
यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंच गए हैं। कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र सिंह, कन्नौज डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे और राज्य सरकार की बचाव टीमें घटनास्थल पर तेजी से मलबा हटाने में लगी हुई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Chhattisgarh: अनियमितता और लापरवाही पर सख्त साय सरकार, बस्तर से लेकर रायपुर तक हो रही कड़ी कार्रवाई
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
Chhattisgarh: किरण सिंह देव को फिर छत्तीसगढ़ भाजपा की कमान, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने किया ऐलान
-
खेल खिलाड़ी9 hours ago
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की ख़बर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Raipur: नगरीय निकायों के पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि, 1 अक्टूबर 2024 से मिलेगा लाभ
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने में छत्तीसगढ़ सबसे आगे, प्रदेश से 20 लाख 28 हजार से अधिक प्रश्न
-
ख़बर देश17 hours ago
National Sports Award: मनु भाकर-गुकेश सहित चार को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिए अवॉर्ड