Connect with us

ख़बर यूपी / बिहार

Ram Navami: अयोध्या में रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, विशेष आरती भी हुई, लाखों श्रद्धालु पहुंचे

Published

on

Ram Navami: Surya Tilak of Ramlala on Ram Navami in Ayodhya, special Aarti also took place, lakhs of devotees reached

Ram lalla Surya Tilak: अयोध्या में राम का जन्मोत्सव हो गया। ठीक बारह बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ। चार मिनट तक सूर्य की किरणें भगवान राम के मस्तक का अभिषेक करती रहीं। सूर्य तिलक के साथ ही रामलला का जन्म हो गया। मंदिर में विशेष आरती की गई। सूर्य तिलक से पहले कुछ देर के लिए रामलला के पट बंद किए गए। गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक साफ नजर आए। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का यह दूसरा सूर्य तिलक है। लाइव टेलीकास्ट के जरिए पूरी दुनिया इस दृश्य की साक्षी बनी।

रामलला का हुआ खास श्रंगार

राम जन्मोत्सव पर रामलला का विशेष श्रंगार किया गया है। उन्होंने रत्न जड़ित पीले वस्त्र और सोने का मुकुट धारण कर भक्तों को दर्शन दिए। इसके पहले सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए गए। सुबह 9.30 बजे रामलला को पंचामृत से स्नान कराके शृंगार किया गया। रामलला की आरती व दर्शन का क्रम चलता रहा। बालक राम सहित उत्सव मूर्ति की मनमोहक छवि के दर्शनकर भक्त भावविभोर होते रहे। दोपहर 12 बजे पुजारी ने मंदिर के कपाट खोले तो घंटा घड़ियाल बजने के साथ ही भक्तों ने भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौशल्या हितकारी… छंद गायन शुरू कर दिया। पूजन के साथ ही भगवान भाष्कर ने रामलला का राजतिलक किया।

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंध किए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर हाउसफुल जैसे हालात हैं। गर्मी को देखते हुए राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए रेड कारपेट बिछवाई गई। ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल छिड़का जा रहा है। जगह-जगह शेड बनवाए गए हैं।

Advertisement

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: CM योगी बोले- कांवड़ यात्रा में उपद्रव और तोड़फोड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई…लगेंगे पोस्टर

Published

on

UP News: CM Yogi said- strict action will be taken against those who create disturbance and vandalism during Kanwar Yatra...posters will be put up

Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मेरठ में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। इसके बाद हुई प्रेस ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा सामाजिक समता का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सब शामिल हैं, लेकिन इस उमंग और उत्साह को भंग करने के कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ियों को आगाह किया कि उनके बीच उपद्रवी किसी भेष में छुपे होंगे, जिनका षडयंत्र सफल न होने पाए।

सीएम योगी ने कहा कि सभी घटनाओं के सीसीटीवी हैं जिन्होंने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का प्रयास किया है। जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं, वो सब बेनकाब होंगे। सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को अपने बीच में न घुसने दें। कांवड़ को खंडित करने और श्रद्धा से जो खिलवाड़ करता है। खुद कानून हाथ में न लें बल्कि उनके बारे में प्रशासन को सूचना दें।

मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रा के दौरान जहां कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की। वहीं उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया। सीएम योगी ने कहा कि शिव लोकमंगल के देवता हैं। वो आदिदेव महादेव हैं। पुलिस प्रशासन ने तो बेहतर व्यवस्थाएं की हैं लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हमें दूसरों की परेशानी समझनी होगी। सफाई कर्मचारी तो अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं लेकिन हमें भी अपना दायित्व समझना होगा। चौराहों और उनके पास गंदगी ना फैलाएं इसलिए शिव भक्त स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ें।

Continue Reading

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण के एक और गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

Published

on

UP News: Another conversion gang busted in Uttar Pradesh, 10 accused arrested

Agra:उत्तरप्रदेश में धर्मांतरण के छांगुर बाबा गिरोह का मामला अभी देश में सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अब प्रदेश में एक और बड़े धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है। दरअसल आगरा पुलिस सदर क्षेत्र की रहने वाली दो सगी नाबालिग बहनों के मार्च 2021 में गायब होने की जांच कर रही थी। इस मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को बड़े धर्मांतरण रैकेट के सुराग मिले। शनिवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए छह राज्यों से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से 10 दिन की रिमांड मिल गई। यह गिरोह छांगुर बाबा गिरोह से अलग काम कर रहा था।

आगरा पुलिस ने धर्मांतरण के इस बडे रैकेट में शामिल दो आरोपियों को कोलकाता से शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद शनिवार को पुलिस ने एक युवती सहित आठ अन्य आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। धर्मांतरण कराने वाले इस गिरोह के तार अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों तक फैले हुए हैं। यहां तक की गिरोह के तार आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी जुड़े होने के सबूत भी पुलिस को मिले हैं।

लखनऊ में मीडिया को जानकारी देते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में कम उम्र की लड़कियों को लव जिहाद एवं अन्य तरीकों से प्रभावित कर धर्मांतरण का काम किया जा रहा था। गिरोह के काम करने का तरीका आतंकी संगठन ISIS के सिग्नेचर स्टाइल में था। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल एक पीड़िता की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह धर्मांतरण और कट्टरपंथ के बाद एके-47 के साथ नजर आ रही है। इससे आईएसआईएस से जुड़े होने के संकेत मिल रहे हैं।

Continue Reading

ख़बर यूपी / बिहार

UP News: छांगुुर बाबा पर कसा शिकंजा, ईडी ने यूपी के 12 और मुंबई के दो ठिकानों पर की छापेमारी

Published

on

UP News: Tightening grip on Changur Baba, ED raids 12 locations in UP and 2 in Mumbai

Chhangur Baba: उत्तरप्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी है। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें सुबह 5 बजे से ही तलाशी ले रही है। उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर से जुड़े करीब 12 ठिकानों की पड़ताल की। ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है।

एसटीएफ ने छांगुर के भतीजे को उठाया

बुधवार की देर रात उतरौला में एसटीएफ की टीम पहुंची थी। रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बाद उसे बैठा लिया। बाद में पता चला. कि एसटीएफ की टीम ने छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है। इस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है।

Continue Reading

ख़बर बिहार

Teacher Recruitment: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जल्द होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

Published

on

Teacher Recruitment: Chief Minister Nitish Kumar makes a big announcement, there will be bumper recruitment of teachers soon

Teacher Recruitment: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बंपर शिक्षक भर्ती का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने शिक्षा विभाग को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना करने और TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया है।

बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इन नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है। जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खासतौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

क्या होती है TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) परीक्षा?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा TRE 4 (Teacher Recruitment Exam – 4) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर यूपी / बिहार

UP Encounter: मुख्तार गैंग के शूटर शाहरुख पठान को मेरठ STF ने मार गिराया, 50 हजार का इनामी था शाहरुख

Published

on

UP Encounter: Mukhtar gang's shooter Shahrukh Pathan was killed by Meerut STF, Shahrukh was carrying a bounty of 50 thousand

UP Encounter: मेरठ STF ने मुख्तार गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुठभेड़ छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। घटनास्थल से एसटीएफ ने एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। मेरठ STF को इनपुट मिला था कि शूटर शाहरुख पठान इलाके में घूम रहा है। इसके बाद टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच शाहरुख की कार को टीम ने रुकने का इशारा किया, कार रुकवाते ही शाहरुख ने STF टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। STF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

शाहरुख पर दर्ज थे लूट,हत्या समेत 12 से अधिक मामले

मुठभेड़ में मारा गया बदमाश शाहरुख पहले मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था। फिलहाल वह संजीव जीवा गैंग के साथ जुड़ा था और सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था। शाहरुख पर लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। करीब 6 माह पूर्व शाहरुख जमानत पर जेल से बाहर आया और फिर से गवाहों को धमकाने और हत्या की कोशिशों में जुट गया था।

STF ने बरामद किए बड़ी मात्रा में हथियार

मुठभेड़ स्थल से STF ने बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। जिसमें 30 एमएम बरेटा पिस्टल, 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवाल्वर, 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, 7 ज़िंदा कारतूस (9 एमएम), 10 ज़िंदा, कारतूस (32 एमएम), 46 ज़िंदा कारतूस (30 एमएम), 6 खोखा कारतूस (32 एमएम) थे। शाहरुख पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज थे।

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending