Connect with us

ख़बर देश

PM Modi: ‘पाक के खिलाफ एक्शन सिर्फ स्थगित हुआ है’, राष्ट्र के नाम संदेश में PM मोदी की चेतावनी

Published

on

PM Modi: 'Action against Pakistan has only been postponed', PM Modi's warning in his message to the nation

Pm Modi Addresses Nation:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के बाद सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के गुहार लगाने के बाद कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया गया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और उसके कब्जे वाले कश्मीर पर बात होगी। पीएम मोदी ने अपने संदेश में अमेरिका का कोई जिक्र नहीं किया. जबकि प्रेसिडेंट ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा किया था।

दुनिया ने भारत की ताकत और संयम दोनों देखा

पीएम मोदी ने कहा कि हाल के दिनों में, हमने भारत की ताकत और संयम दोनों को देखा है। उन्होंने सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम किया। उन्होंने हर भारतीय की ओर से उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लक्ष्यों को पाने के लिए बहुत बहादुरी दिखाई। उन्होंने उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित किया।

भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत अब आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर कोई भारत पर हमला करेगा, तो उसे उसी की भाषा में जवाब मिलेगा। भारत अब अपनी शर्तों पर कार्रवाई करेगा। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर वह आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा।

Advertisement

आतंकियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके हेडक्वार्टर उजाड़ दिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर भारत ने मिसाइलों और ड्रोन ने हमला किया, तो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहीं, बल्कि उनका हौसला भी हिल गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। उन्होंने कहा कि बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक तरह से ग्लोबल टेरिरिज्म की यूनिवर्सिटी थे। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9/11 हो या लंदन में बम हमला हो या भारत में दशकों से जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हों, उन सबके तार कहीं न कहीं इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।

ख़बर देश

Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 297 शव मिले, विमान सवार 241 समेत 56 अन्य की मौत

Published

on

Ahmedabad Plane Crash: 297 bodies have been found so far in the accident, 56 others including 241 people on board the plane died

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में 297 लोगों की जान गई है। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। वहीं 56 अन्य लोग विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां मारे गए हैं। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। फिलहाल 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर आ रही है।

PM मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले। क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है। इस मामले गुजरात एटीएस की टीम पैरेलल जांच कर रही है। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जो जांच के लिए जाएंगे।

बता दें कि एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।

Continue Reading

ख़बर देश

Plane crash: अहमदाबाद हादसे में अब तक 204 शव मिले, चमत्कारिक रूप से जिंदा बचा एक यात्री

Published

on

Plane crash: 204 bodies have been found so far in the Ahmedabad accident, one passenger miraculously survived

Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। अब तक इस भीषण हादसे में 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 यात्री घायल हैं और उनका इलाज जारी है। डीएनए सैंपल से मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि टाटा ग्रुप इस त्रासदी में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा।

टाटा संस के चेयरमैन के बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि टाटा ग्रुप सभी घायलों का संपूर्ण चिकित्सीय खर्च वहन करेगा और उन्हें हर आवश्यक देखभाल व समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, हादसे में क्षतिग्रस्त बी. जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी टाटा ग्रुप सहायता करेगा।

‘विमान दुर्घटना में जिंदा बचा एक शख्स’

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया को जानकारी दी है कि, पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज जारी है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिंदा बचे शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। विश्वास का अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिंदा बचा यात्री बोला- ‘मेरा बचना करिश्मे से कम नहीं’

Advertisement

फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान हादसे का शिकार हुआ है। इस भीषण हादसे में जिंदा बचे शख्स रमेश विश्वास कुमार प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे थे। रमेश का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे घटनास्थल से खुद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे जख्म हैं, वो लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। रमेश ने कहा, “जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी थीं। मैं डर गया। मैं खड़ा हुआ और भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।” उन्होंने बताया कि उनके भाई अजय विमान में अलग पंक्ति में बैठे थे। उन्होंने कहा, “वह मेरे साथ यात्रा कर रहा था और अब मैं उसे ढूंढ नहीं पा रहा हूं। कृपया उसे ढूंढने में मेरी मदद करें।”

Continue Reading

ख़बर देश

Plane Crash: विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, पुर्तगाल के 7 और एक कनाडाई यात्री था सवार

Published

on

Plane Crash: The plane was carrying 169 Indians, 53 British, 7 Portuguese and one Canadian passenger

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 61 विदेशी नागरिक भी सवार थे। कुल यात्रियों में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल है। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और यह दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई। प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे में 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं।

अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बहुत कम लग रही है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है। कमिश्नर मलिक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे और आग की स्थिति को देखते हुए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से जुड़ी घटना के मद्देनजर, यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। कृपया ‪+91 99741 11327‬ पर कॉल करें। सेना और वायुसेना की ओर से 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं, जो घायलों को तत्काल चिकित्सकीय मदद पहुंचाने में जुटी हैं। इसके अलावा, दो सैन्य अस्पतालों को पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है, जहां सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार सेवाएं दे रहे हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रही फ्लाइट टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश

Published

on

Plane Crash: Major plane accident in Ahmedabad, flight going to London crashes immediately after take off

Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान लंदन की उड़ान पर था और उसमें क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ।  एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। ख़बर ये भी आ रही है कि विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे।

विमान हादसे में आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। DGCA ने बयान जारी कर बताया कि विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।

NDRF की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं। आर्मी और एयरफोर्स ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।

Continue Reading

ख़बर देश

Sonam Raghuvanshi: मेघालय पुलिस की SIT के सामने सोनम ने कबूला जुर्म, बोली- हांं मैं हत्या की साजिश में शामिल थी

Published

on

Sonam confessed her crime in front of Meghalaya Police's SIT, said- yes I was involved in the murder conspiracy

Sonam Raghuvanshi: इंदौर से पत्नी के साथ हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आखिरकार पुलिस की थ्योरी सही निकली है। आरोपी सोनम रघुवंशी ने मेघालय SIT की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। SIT ने उसके सामने सारे सबूत रख कर पूछताछ की, तो सोनम टूट गई। उसने कहा कि, हां…वो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल थी। मेघालय पुलिस की SIT ने जब सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया, तो उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

सबूतों के आगे बेबस हुई कातिल सोनम

मेघालय पुलिस ने 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने सोनम समेत गिरफ्तार पांच आरोपियों के सामने 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की कॉल डिटेल के साथ ही तमाम तरह के सबूतों को रखा, तो उनके सामने सच उगलने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। इन सारे सबूतों को देखकर सोनम पूरी तरह से टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसी ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

राज की हत्या की साजिश की मास्टर माइंड थी सोनम

पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ही हनीमून के बहाने राजा को शिलॉग ले गई थी, उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि कॉल करने के कुछ देर पहले भरपेट खाना खाया था। इसके साथ ही हत्या को अंजाम तक पहुचाने के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश भी की।

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending