ख़बर दुनिया
Pakistan: ‘अज्ञात’ के निशाने पर भारत के दुश्मन, मौलाना मसूद अजहर का करीबी मारा गया
Pakistan: पाकिस्तान में लगातार भारत के दुश्मन अज्ञात हमलावरों का शिकार बन रहे हैं। अब रविवार 12 नवंबर को कराची में अज्ञात हमलावरों ने JeM के सरगना मौलाना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक को गोलियों से भून दिया। ये हमला उस समय किया गया, जब आतंकी तारिक एक धार्मिक जलसे में शामिल होने जा रहा था। कराची पुलिस ने आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक की हत्या को ‘टारगेटेड किलिंग’ और ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया है।
बता दें कि आतंकी तारिक इस महीने अज्ञात हमलावरों का तीसरा शिकार बना है। इससे पहले इसी महीने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अकरम गाजी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून डाला था। वहीं, 2018 में भारत में हुए सुजवां आतंकी हमले के मास्टरमाइंड, ख्वाजा शाहिद को इस महीने अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया गया था और बाद में उसकी लाश एलओसी के पास मिली थी।
‘अज्ञात’ हमलावरों के खौफ में जी रहे दुनिया में छिपे भारत के दुश्मन
- भारत में अशांति और आतंक फैलाने का मंसूबा पाले दुनियाभर में छिपे भारत के दुश्मन इन दिनों खौफ में हैं। पिछले एक साल के भीतर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े कई दहशतगर्द सरेआम ‘अज्ञात हमलावरों’ के हाथों मारे गए हैं। अक्टूबर 2023 में, मसूद अजहर का दाहिना हाथ कहे जाने वाले शाहिद लतीफ और उसके भाई को पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद में गोलियों से भून दिया गया था।
- सितंबर महीने में रावलकोट की अल-कुद्दुस मस्जिद में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के टॉप कमांडर रियाज अहमद को मार गिराया था। सितंबर में ही कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में टहल रहे लश्कर आतंकी मौलाना जियाउर रहमान की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- इसी साल 1 मार्च को इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 के हाईजैकर्स में से एक आतंकी मिस्त्री जहूर इब्राहीम की कराची में हत्या कर दी गई थी।
ख़बर दुनिया
Lebanon: पेजर में धमाकों के बाद अब वॉकी-टॉकी, लैपटॉप और सोलर पैनल में ब्लास्ट, 32 की मौत, हजारों घायल
Lebanon:लेबनान में मंगलवार को हिजबुल्ला सदस्यों के पेजर्स में हुए सीरियल ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि धमाकों में 2700 से अधिक लोग घायल भी हुए थे। बुधवार को एक बार फिर वॉकी-टॉकी, लैपटॉप, सोलर पैनल और फिंगर प्रिंट स्कैनर में धमाके हुए। जिसमें अब तक 20 लोगों की मौत और 450 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक पेजर विस्फोट में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान ये धमाके किए गए।
जानकारी के मुताबिक बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 15 से 20 विस्फोट हुए और दक्षिणी लेबनान में 15 से 20 विस्फोट हुए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संचार उपकरण विस्फोट में 450 से अधिक घायल हो गए हैं। सिविल डिफेंस ने बताया कि वायरलेस डिवाइस में विस्फोट के बाद घरों और स्थानीय व्यवसायों के साथ-साथ वाहनों और मोटर वाहनों में भी आग लग गई थी।
ख़बर दुनिया
Israel: लेबनान में हिजबुल्लाह के पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट, 11 की मौत, 4000 घायल
Israel: लेबनान में हिजबुल्लाह मेंबर्स के पेजर्स में मंगलवार को हुए सीरियल ब्लास्ट की पूरी दुनिया में चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स में इन सीरियल धमाकों में 11 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। जबकि 4 हजार से ज्यादा घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालात गंभीर है।घायलों में लेबनान में ईरान के राजदूत भी शामिल हैं। हिजबुल्ला पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दिख रहा है कि जो जहां था, वहीं पर अचानक से उनके पेजर में धमाके होने लगे।
लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि पेजर्स में हुए सीरियल धमाकों में इजराइली खूफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है। हिजबुल्लाह ने भी कहा कि वह हमले के लिए ‘दुश्मन’ इजराइल को जिम्मेदार मानता है। वहीं इजराइल की तरफ से लेबनान में हुए पेजर्स सीरियल ब्लास्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पेजर्स को हैक करके उनकी बैटरी में ब्लास्ट किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से पहले लोगों के पैंट की जेबों से धुआं निकल रहा था। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जब पेजर्स का निर्माण किया जा रहा था, उसी वक्त इन पेजर्स के अंदर मोसाद ने एक बोर्ड लगाया था, जिस पर करीब 3 ग्राम विस्फोटक पदार्थ लगा था। जैसे ही पेजर को कोड मिला, तो उनमें विस्फोट हो गया।
ख़बर दुनिया
Trump: गोल्फ क्लब के बाहर ट्रंप पर हमले की कोशिश, ट्रंप सुरक्षित, FBI ने बताया हत्या का प्रयास
Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमला हुआ है। CNN के मुताबिक ये हमला उस वक्त हुआ जब ट्रंप रविवार को फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रहे थे। तभी वहां पर गोलीबारी हुई। हालांकि, ट्रंप इस हमले में सुरक्षित हैं।
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, वेस्ट पाम बीच शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई। जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने गोल्फ कोर्स के पास एक व्यक्ति को एके-47 के साथ देखा। इसके बाद, एजेंटों ने उस पर गोलियां चला दीं।इस बीच, संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास की जांच कर रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यह घटना हुई उस वक्त बंदूकधारी ट्रंप से 300-500 गज की दूरी पर था। ब्रैडशॉ ने कहा कि हमलावर काले रंग की निसान गाड़ी में सवार होकर भाग गया था। बाद में उसे पड़ोस की एक काउंटी से गिरफ्तार कर लिया गया। एफबीआई ने जानकारी दी कि वह ट्रंप की हत्या करने के प्रयास की जांच कर रही है। इस पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है।
हमले के बाद अपने समर्थकों को दिए गए संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं सुरक्षित हूं। मेरे आसपास गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं, लेकिन इससे पहले कि घटना को लेकर अफवाहें फैलें, मैं चाहता था कि आप यह सुनें, मैं ठीक और सुरक्षित हूं। कोई भी मुझे चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। मेरा समर्थन करने के लिए मैं हमेशा आपका आभारी हूं।’
ख़बर दुनिया
Russia: ‘यूक्रेन की आड़ में नाटो ने हमला किया, तो परिणाम दुनिया भुगतेगी’, यूएन में रूस की चेतावनी
Russia: संयुक्त राष्ट्र में शुक्रवार को रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन को रूस में लंबी दूरी की मिसाइल से हमला करने की अनुमति देते हैं, तो दुनिया इसका परिणाम भुगतेगी। रूस के राजदूत वसीली नेबेंजिया ने 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद को बताया कि सच्चाई यह है कि नाटो एक परमाणु शक्ति देश के खिलाफ यूक्रेन की आड़ में हमला करना चाहता है। यदि ऐसा होता है तो इसके परिणाम बहुत घातक होंगे।
शुक्रवार को ही क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों के लिए, जो चेतावनी दी है, उसमें किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए। दरअसल यूक्रेन, अमेरिका और पश्चिमी देशों से लगातार मांग कर रहा है कि उसे रूस के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए लंबी दूरी की मिसाइलों की जरूरत है। गुरुवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि अमेरिका और ब्रिटेन मिलकर यूक्रेन को लंबी दूरी की एएमआरएएएम मिसाइल सिस्टम देने जा रहे हैं।
यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल देने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइल के हमले के लिए इजाजत देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूक्रेन की आड़ में नाटो इस जंग में सीधे तौर पर शामिल होना चाहता है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पहले से ही रूस पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमला कर रहा है, लेकिन पश्चिमी देशों की लंबी दूरी की क्षमता वाले हथियारों से हमला किया जाना घातक परिणाम लाएगा।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यदि यूक्रेन की ओर से लंबी दूरी की मिसाइलों से रूस पर हमला होता है तो साफ तौर पर परिस्थितियां बदल जाएंगी। पेसकोव ने कहा अगर नाटो देश यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देते हैं और उससे रूस पर हमला होता है तो यह माना जाएगा कि वो रूस के खिलाफ सीधे तौर पर जंग में उतर रहे हैं। इस स्थिति में हम अपने पास मौजूदा विकल्पों के मुताबिक ही जवाब देंगे।
ख़बर दुनिया
NASA: सुनीता विलियम्स-बुश विलमोर के बिना स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट की धरती पर सुरक्षित लैंडिंग, तकनीकी खराबी की वजह से खाली लौटा
NASA: एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष स्टेशन ले जाने वाले स्पेस क्राफ्ट ने आज सुबह 9:32 बजे अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में सुरक्षित लैंड किया। स्पेस क्राफ्ट धरती पर 3 महीने बाद बिना दोनों एस्ट्रोनॉट्स के वापस लौटा है। तकनीकी खराबी की वजह से एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस क्राफ्ट से लाना टाल दिया गया। अब सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर की वापसी फरवरी 2025 में होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट भारतीय समयानुसार आज सुबह 3:30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ था। इसके बाद उसने सुबह 9:32 बजे अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से सुरक्षित लैंड किया।
बता दें कि नासा और बोइंग कंपनी ने मिलकर स्टारलाइनर स्पेस क्राफ्ट को बनाया है। बीते 5 जून को इससे सुनीता और बुच को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) पर भेजा गया था। दोनों यात्रियों को सिर्फ 8 दिन बाद ही मिशन से वापस लौटना था। लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों की वजह से उनकी वापसी लगातार टलती गई। अब स्पेस क्राफ्ट बिना क्रू के वापस पृथ्वी पर लौट आया है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: सीएम ने दिए लोहारीडीह गांव की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, एसपी-कलेक्टर भी हटाए गए
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
CG Cabinet: पांचों विकास प्राधिकरणों के पुनर्गठन को कैबिनेट की मंजूरी, अब सभी मंत्री होंगे सदस्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित