Connect with us

ख़बर देश

Oyo Rooms: रितेश अग्रवाल के पिता की बिल्डिंग से गिरने से मौत, इसी हफ्ते हुई थी रितेश की शादी

Published

on

Oyo Rooms: Ritesh Agarwal's father died after falling from the building

Oyo Rooms founder Ritesh Agarwal: ओयो रूम्स चैन के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को एक बिल्डिंग के 20वें माले से गिरकर मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे गुरुग्राम के सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ की द क्रेस्ट सोसायटी की 20वीं मंजिल से एक व्यक्ति के गिरने की सूचना सोसायटी की सिक्योरिटी टीम से पुलिस को मिली थी। व्यक्ति को तुरंत नजदीक के पारस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुष्टि हुई कि बिल्डिंग से गिरने वाला शख्स ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

7 मार्च को हुई थी रितेश की शादी

रितेश अग्रवाल की इसी हफ्ते 7 मार्च को 29 साल की गीतांशा सूद के साथ शादी हुई थी। दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में हुए ग्रैंड रिसेप्शन में कई उद्योगति और नामचीन हस्तियां पहुंची थीं। बता दें कि रितेश अग्रवाल ने मात्र 19 साल की उम्र में ओयो की स्थापना की थी। वे देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। ओयो रूम्स चैन 80 देशों में 800 से अधिक शहरों में फैला हुआ है। इसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई होटल चेन्स में से एक माना जाता है। 

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

IRCTC Train Ticket Booking: बिना आधार लिंक सुबह 8 से 12 टिकट बुक नहीं होगा, बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा नया नियम

Published

on

IRCTC Train Ticket Booking: Train tickets cannot be booked between 8 AM and 12 PM without linking Aadhaar; the new rule will be applicable on the first day of booking opening

IRCTC Train Ticket Booking: ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी ख़बर है। आज यानी 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक वाले IRCTC यूजर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ये नियम केवल रिजर्व रेल टिकट बुकिंग खुलने के पहले दिन पर प्रभावी होगा। रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन डिपार्चर की तारीख के 60 दिन पहले खुलती है। स्टेशन काउंटर से टिकट लेने पर भी OTP जरूरी है। आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। यदि किसी और के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसका आधार और OTP भी जरूरी होगा।

रेलवे इस नए नियम को तीन चरण में लागू करने जा रहा है। पहला चरण आज से लागू हो चुका है। वहीं दूसरा चरण 5 जनवरी से और तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा। 29 दिसंबर यानी आज से बिना आधार सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं होगी। जबकि 5 जनवरी से सुबह 8 से शाम 4 बजे तक टिकट बुकिंग पर पाबंदी रहेगी। वहीं 12 जनवरी से सुबह 8 से रात 12 बजे तक ऐसे यूजर्स की टिकट बुक नहीं होगी।

जानकारों का मानना है कि टिकट दलालों और फर्जी सॉफ्टवेयर पर लगाम लगाने के लिए। इससे ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। शुरुआती 4 घंटे अब एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। आम यूजर्स के पास बुकिंग का पूरा मौका होगा। फिलहाल कोई दूसरा विकल्प नहीं दिया गया है।

ध्यान रहे यूजर्स को अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। बुकिंग के वक्त आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगा। बिना आधार लिंक वाले यूजर्स शुरुआती 4 घंटों (विंडो ओपनिंग) में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद ही उन्हें मौका मिलेगा।

Continue Reading

ख़बर देश

Train Fire: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग से 1 की मौत, 2 एसी कोच जले, आंध्रप्रदेश में हुआ हादसा

Published

on

Train Fire: One person died and two AC coaches were gutted in a fire on the Tatanagar-Ernakulam Express; the incident occurred in Andhra Pradesh

Tatanagar Ernakulam Express Catches Fire: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम से करीब 66 किलोमीटर दूर टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों में आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। फिलहाल फोरेंसिक टीमें आग की वजह का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार रात 12:45 बजे ट्रेन में आग लगने की खबर मिली। उस वक्त ट्रेन आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली में येलमंचिली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।

ट्रेन के दो कोचों में जिस समय आग लगी उस समय एक कोच में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। पुलिस को B1 कोच से एक शव मिला। मृतक यात्री की पहचान 70 साल के चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है। जले हुए कोचों को ट्रेन से अलग करके एर्नाकुलम रवाना कर दिया गया। यात्रियों को दूसरे साधनों से उनके गंतव्य तक रवाना किया जा रहा है। दो फोरेंसिक टीमें आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

Odisha Encounter: ओडिशा में 1 करोड़ के इनामी समेत छह नक्सली ढेर, गृृहमंत्री शाह बोले- बड़ी सफलता

Published

on

Odisha Encounter: Six Maoists, including one carrying a reward of Rs 1 crore, killed in Odisha; Home Minister Amit Shah calls it a major success

Odisha Naxal Encounter: ओडिशा के कंधमाल जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी नेता गणेश उइके समेत छह नक्सली मारे गए। इनमें 1.1 करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर (CCM) गणेश उईके भी शामिल है। दो महिला नक्सली भी मारी गई हैं। मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला गणेश उइके, पक्का हनुमंतु और राजेश तिवारी जैसे कई अन्य नामों से भी पहचाना जाता था। मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। यह मुठभेड़ चकापाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घने जंगलों में हुई।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि

पुलिस ने जानकारी दी कि गणेश उईके के अलावा फिलहाल पांच अन्य नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि उइके लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था और क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों मे शामिल था। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

देश 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सुरक्षा बलों की सफलता पर गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा गया ‘नक्सल मुक्त भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि। ओडिशा के कंधमाल में चलाए गए एक बड़े अभियान में केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश उइके समेत छह नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस बड़ी सफलता के साथ, ओडिशा नक्सलवाद से पूर्णतः मुक्त होने के कगार पर है। हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।’

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के AQI में सुधार, GRAP-4 की पाबंदियां हटीं

Published

on

Delhi-NCR: Air quality improves in Delhi-NCR, GRAP-4 restrictions lifted

New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत की ख़बर है। यहां की हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और प्रदूषण कम हुआ है। इसको देखते हुए CAQM ने तत्काल प्रभाव से GRAP-4 की पाबंदियां हटा दी हैं। आज 24 दिसंबर को AQI 271 दर्ज किया गया है। हालांकि, खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए GRAP के स्टेज-1, 2 और 3 के नियम सख्ती से लागू रहेंगे। ग्रेप-4 हटने के बाद भी ‘नो पीयूसीसी, नो फ्यूल’ का आदेश जारी रहेगा।

आने वाले दिनों में खराब हो सकता है AQI

चिंता की बात ये है कि “IMD/IITM द्वारा दिए गए एयर क्वालिटी के पूर्वानुमान से पता चलता है कि आने वाले दिनों में हवा की गति धीमी होने के कारण दिल्ली के AQI में बढ़ोतरी हो सकती है।” बता दें कि CAQM ने 13 दिसंबर को AQI के 450 से ज़्यादा होने के बाद GRAP-4 लागू किया था, जिसका मतलब था कि हवा की क्वालिटी “बहुत खराब” थी। हालांकि, GRAP 1 से 3 के तहत बाकी सभी पाबंदियां लागू रहेंगी।

दिल्ली में कैसी थी हवा

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की हवा की क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ और AQI पिछले दिन के ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आ गया। CPCB के डेटा के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह 336 था, जबकि मंगलवार को यह 415 था। दिल्ली के 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 36 में AQI ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड किया गया।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Punjab: पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर, सुसाइड नोट में ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र

Published

on

Punjab: Former IG Amar Singh Chahal shot himself; his condition is critical. His suicide note mentions online fraud

Patiala: पटियाला में पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने खुद को अपने घर पर गोली मार ली है। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी पलविंदर सिंह चीमा के मुताबिक मौके से पुलिस को 12 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व आईजी के छाती में गोली लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि मामला करोड़ों की साइबर ठगी से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा है। यह नोट उन्होंने पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव कपूर के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ 8.10 करोड़ की साइबर ठगी का जिक्र किया है और इस वजह से वह मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने खुद को गोली सुरक्षा कर्मी की रिवाल्वर से मारी है। अब इस पूरे मामले में पटियाला पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच जारी है, जिसके अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में पहुंचे एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने बताया कि पूर्व आईजी के दोस्तों ने पुलिस के साथ एक नोट साझा किया था, जिससे आशंका थी कि चहल आत्महत्या कर सकते हैं। इस जानकारी के आधार पर संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी तुरंत पूर्व आईजी के घर पहुंचे। जहां वह घायल हालत में पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल दाखिल कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गौरतलब है कि अमर सिंह चहल 2015 में फरीदकोट में हुए बहबल कलां व कोटकपुरा गोलीकांड मामले में आरोपी हैं। फरवरी 2023 में एडीजीपी एलके यादव की अगुवाई वाली पंजाब पुलिस स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (सिट) ने फरीदकोट इदालत में एक चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें कईं राजनेताओं और अमर सिंह चहल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम थे।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

IRCTC Train Ticket Booking: Train tickets cannot be booked between 8 AM and 12 PM without linking Aadhaar; the new rule will be applicable on the first day of booking opening
ख़बर देश8 hours ago

IRCTC Train Ticket Booking: बिना आधार लिंक सुबह 8 से 12 टिकट बुक नहीं होगा, बुकिंग खुलने के पहले दिन पर लागू होगा नया नियम

Train Fire: One person died and two AC coaches were gutted in a fire on the Tatanagar-Ernakulam Express; the incident occurred in Andhra Pradesh
ख़बर देश20 hours ago

Train Fire: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग से 1 की मौत, 2 एसी कोच जले, आंध्रप्रदेश में हुआ हादसा

UP News: Due to the severe cold, the timings of secondary schools have been changed, and holidays have been declared in some districts
ख़बर उत्तरप्रदेश1 day ago

UP News: भीषण ठंड को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों का समय बदला, कुछ जिलों में अवकाश घोषित

Raipur: Chief Minister Sai released the government calendar for the year 2026. The calendar is based on the themes of 'Mother's Pride Year' and a strong and prosperous Chhattisgarh
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Raipur: CM साय ने वर्ष 2026 के शासकीय कैलेंडर का किया विमोचन, ‘महतारी गौरव वर्ष’ तथा सशक्त एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित है कैलेंडर

Bastar: The Bastar Pandum festival will be organized in a grand and spectacular manner in 2026 as well; CM Sai held a high-level meeting to review the preparations
ख़बर छत्तीसगढ़2 days ago

Bastar: बस्तर पंडुम का वर्ष 2026 में भी होगा भव्य एवं आकर्षक ढंग से आयोजन, सीएम साय ने तैयारियों को लेकर की हाईलेवल बैठक

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending