ख़बर देश
NIA: खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी NIA ने की जब्त, मालिकाना हक सरकार का हुआ

NIA(Gurpatwant Singh Pannu): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत के खिलाफ आग उगलने वाले खालिस्तान समर्थक और प्रतिबंधित संगठन SFJ (सिख फॉर जस्टिस) नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने चंडीगढ़ और अमृतसर में स्थित पन्नू की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल आतंकी पन्नू अमृतसर का रहने वाला है और एनआईए ने उसके खिलाफ इनाम भी घोषित कर रखा है।
खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ भारत में कुल सात केस दर्ज हैं। कनाडा को भी उसके गुनाहों की जानकारी दी हुई है। लेकिन अब तक कनाडा ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों में शामिल रहने वाले पन्नू की चंडीगढ़ स्थित कोठी का एक चौथाई हिस्सा और खानकोट गांव में 46 कनाल खेती की जमीन जब्त की गई है। अब इन संपत्तियों का मालिकाना हक सरकार का हो गया है।
आतंकी निज्जर के परिवारजनों की संपत्ति भी होगी जब्त
एनआईए की स्पेशल अदालत ने आतंकियों और उनके परिवार की संपत्ति सील करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर या उसके परिवार के सदस्य को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए एक नोटिस जारी किया गया था, जिसमें 11 सितंबर, 2023 तक कोर्ट में पेश होने का वक्त दिया गया था। पंजाब सरकार के मुताबिक, निज्जर की कुल 11 कनाल 13.5 मरले जमीन राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जालंधर के फिल्लौर सब-डिवीजन में उसके पैतृक गांव भारसिंहपुरा में जब्त कर ली थी। अब निज्जर के भगोड़े परिवारिक सदस्यों की संपत्ति को जब्त करने को लेकर प्रकिया तेज कर दी गई है।
ख़बर देश
Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

Badrinath Dham: बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस मौके पर दर्शन लाभ के लिए धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत गाए। तो वहीं गढ़वाल राइफल्स के मिलिट्री बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालु अब अगले 6 महीने तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पाएंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम धामी भी बदरीनाथ पहुंचे । उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बता दें कि 3 मई को भगवान बदरी विशाल की पालकी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली धाम पहुंची थी। इससे पहले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।
ख़बर देश
India-Pak Tension: नेवी चीफ के बाद अब वायुसेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्शन का काउंटडाउन शुरू

New Delhi: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। ये बैठक करीब 40 मिनट तक चली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उससे भारत-पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि में हुई यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। इससे पहले, शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया।
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी से जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुलाकात की और पिछले हफ्ते पहलगाम में हुए आतंकी हमले समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब आधे घंटे चली। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला होने के बाद से यह दोनों नेताओं के बीच पहली मुलाकात थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, देशभर में सैन्य तैयारियों को देखते हुए ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर की आयुध निर्माण फैक्ट्री खमरिया ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। यह फैसला तुरंत लागू हो गया है। फैक्ट्री ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि इस साल का उत्पादन लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके।
ख़बर देश
CBSE: छात्रों को अब पुनर्मूल्यांकन से पहले मिलेगी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, पारदर्शिता के लिए CBSE का फैसला

CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 के परिणामों के बाद की प्रक्रियाओं में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। बोर्ड ने यह फैसला छात्रों को अधिक पारदर्शिता देने के उद्देश्य से लिया है। अब छात्र पुनर्मूल्यांकन या अंकों की पुष्टि से पहले अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें यह समझने में आसानी होगी कि किस प्रश्न पर कितने अंक मिले हैं और उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सही तरीके से किया गया है या नहीं?
प्रक्रिया में हुआ यह बदलाव
नई प्रक्रिया के अनुसार, छात्रों को अब सबसे पहले अपनी जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त करनी होगी। इससे वे अपने उत्तर और प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों को देख सकेंगे, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन का अधिक स्पष्ट रूप से आकलन करने में मदद मिलेगी।एक बार जब उनके पास फोटोकॉपी आ जाती है, तो वे तय कर सकते हैं कि उन्हें अगले चरणों के साथ आगे बढ़ना है या नहीं।
यह थी पुरानी प्रक्रिया
पिछली प्रणाली के तहत, छात्र एक विशिष्ट क्रम में तीन-चरणीय प्रक्रिया का पालन करते थे। जिसमें वे सबसे पहले अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करते थे, जिसमें पोस्टिंग या योग में त्रुटियों की जांच करना शामिल था। उसके बाद, वे अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते थे। अंत में, उम्मीदवारों के पास विशिष्ट प्रश्नों के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध करने का विकल्प होता था।
ख़बर देश
India-Pak Tension: भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर लगाई रोक, जारी हुई अधिसूचना

India-Pak Tension: भारत सरकार ने पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की वस्तुओं के सीधे या परोक्ष आयात को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद चाहे वह सीधे आयात किया गया हो या किसी तीसरे देश के जरिए परोक्ष रूप से आयात किया गया हो, इन सभी आयातों पर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध विदेश व्यापार नीति 2023 में नए प्रावधान के रूप में जोड़ा गया है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने साफ किया है कि अगर किसी मामले में आयात की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी आवश्यक होगी। बता दें कि यह फैसला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
ख़बर देश
LPG Price: सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें कितने कम हुए दाम

LPG Price Cut: तेल एवं गैस कंपनियों ने महंगाई से राहत देते हुए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 17 रुपए तक की कटौती कर दी है। एलपीजी सिलेंडर के नए दाम आज (1 मई, 2025) से लागू हो गए हैं। बताते चलें कि कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में ये कटौती की है। घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में कंपनियों के इस फैसले से आम आदमी को सीधे तौर पर कोई राहत नहीं मिली हैै। हालांकि कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई इस कटौती से रेस्टॉरेंट, होटल मालिकों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
इस साल 4 बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई है कटौती
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस साल 5 में से 4 बार कटौती हुई है, जबकि एक बार इसके दाम बढ़ाए गए थे। 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलीपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.5 रुपये की कटौती, 1 फरवरी को 7 रुपये की कटौती, 1 मार्च को 6 रुपये की बढ़ोतरी, 1 अप्रैल को 41 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद आज 1 मई को इसमें 14.50 रुपये की कटौती हुई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई इस कटौती के बाद देश के प्रमुख शहरों में आज से सिलेंडर सस्ते हो जाएंगे।
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में आज के इस ताजा संशोधन के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1747.50 रुपये, कोलकाता में 1851.50 रुपये, मुंबई में 1699 रुपये और चेन्नई में 1906 रुपये हो गई है। बताते चलें कि कोलकाता में 19 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर सबसे ज्यादा 17 रुपये सस्ता हुआ है। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये है।
-
ख़बर देश22 hours ago
India-Pak Tension: नेवी चीफ के बाद अब वायुसेना प्रमुख ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्शन का काउंटडाउन शुरू
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: सुशासन तिहार का तीसरा चरण 5 मई से होगा शुरू, मुख्यमंत्री साय जनता से करेंगे सीधा संवाद
-
ख़बर देश18 hours ago
Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
-
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago
CG Breaking News: सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से, CM साय का आकस्मिक दौरा कर लेंगे योजनाओं का फीडबैक