ख़बर देश
Disease X: दुनिया पर मंडरा रहा कोरोना से 20 गुना खतरनाक बीमारी का खतरा, यूके की हेल्थ एक्सपर्ट का दावा

Disease X: कोरोना महामारी के दौर का खौफ अभी तक लोगों के दिमाग से पूरी तरह गया भी नहीं है, कि दुनिया पर एक नई महामारी डिजीज एक्स ((Disease X) का खतरा मंडराने लगा है। दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि आने वाली महामारी कोरोना से भी 20 गुना ज्यादा खतरनाक होगी और इससे कम से कम 5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है। यूके वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्ष रह चुकी हेल्थ एक्सपर्ट केट बिंघम ने डेली मेल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि डिजीज एक्स 1919-20 में फैले स्पेनिश फ्लू जितनी ही विनाशकारी हो सकती है। जिसमें उस समय 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी।
WHO ने दिया बीमारी का नाम
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) भी पांच महीने पहले ही डिजीज एक्स को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है। जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में WHO चीफ टेड्रोस ने कहा था कि दुनिया में एक और महामारी कभी भी आ सकती है जिससे बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है। इसका सामना करने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होकर तैयार रहना चाहिए। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, डिजीज एक्स एक नया एजेंट हो सकता है, यह एक वायरस, वैक्टीरिया या फंगस हो सकता है। इसमें चिंता की बात ये है कि डिजीज एक्स का कोई इलाज भी फिलहाल दुनिया में उपलब्ध नहीं होगा।
क्या है डिजीज एक्स
मेडिकल साइंस में डिजीज एक्स किसी बीमारी का नाम नहीं, बल्कि एक टर्म है जिसका यूज ऐसी बीमारी के के लिए किया जाता है, जो इन्फेक्शन से पैदा होती है और इसकी खबर मेडिकल साइंस में किसी को नहीं होती है। इसे डिजीज X का नाम WHO ने दिया है। इस टर्म का पहली बार इस्तेमाल 2018 में किया गया था और 2019 में कोरोना महामारी आ गई थी। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि डिजीज एक्स जूनोटिक होगा यानी यह जंगली या घरेलू जानवरों में पैदा होगा और फिर इंसानों को संक्रमित करेगा। इबोला, एचआईवी/एड्स और कोविड-19 जूनोटिक प्रकोप थे।
ख़बर देश
Assembly Election 2023: गहलोत-पायलट के झगड़े में कायम रहा रिवाज, तेलंगाना में दो फीसदी अधिक वोट ने कांग्रेस को दिलाई सत्ता

Assembly Election 2023: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 115, कांग्रेस को 69, बीएपी को 3, बीएसपी को 2 और आरएलपी को 1 सीटों पर जीत मिली है। लेकिन राजनीति के पंडितों का कहना है कि अगर अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक होकर चुनाव लड़ते, तो राजस्थान का रिवाज बदल सकता था। यानी राजस्थान में कांग्रेस सत्ता बरकरार रख सकती थी। जानकारों का कहना है कि गहलोत-पायलट के मनमुटाव की वजह से कांग्रेस 20 सीटों पर गुटबाजी की वजह से चुनाव हार गई। अगर ये सीटें कांग्रेस जीतने में सफल रहती, तो हो सकता है इस समय राजस्थान की सियासी तस्वीर कुछ और होती।
तेलंगाना में 2 फीसदी अधिक वोट लेकर कांग्रेस ने पाई सत्ता
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी के हाथों बुरी तरह हारने वाली कांग्रेस के लिए तेलंगाना की जीत ने मरहम का काम किया। तेलंगाना में कांग्रेस ने सत्ताधारी दल बीआरएस से महज दो फीसदी वोट ज्यादा लाकर सत्ता हासिल कर ली। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 119 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत हासिल की और उसने 39.40% वोट शेयर हासिल किया। वहीं के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली बीआरएस ने 37.35 फीसदी वोट शेयर के साथ 35 सीटों पर जीत दर्ज की है।
तेलंगाना में भाजपा को भी हुआ जबरदस्त फायदा
विधानसभा चुनावों में भाजपा को तेलंगाना ने भले ही इस बार सत्ता से बहुत दूर रखा हो, लेकिन नतीजों में बीजेपी के लिए भी कई अच्छे संकेत छिपे हैं। इस विधानसभा चुनावों में भाजपा ने अपना वोट शेयर दोगुना कर लिया। उसने कुल आठ सीटों पर जीत हासिल की है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सात फीसदी वोट शेयर के साथ सिर्फ एक सीट हासिल की थी।
ख़बर देश
Mizoram: विधानसभा चुनाव में ZPM को मिला बहुमत, 27 सीटों पर दर्ज की जीत, CM जोरमथंगा चुनाव हारे

Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। चुनाव आयोग से प्राप्त आंकड़ों में 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में अब तक जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) 27 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। वहीं सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट(MNF) ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है और 1 सीट पर आगे चल रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटें जीती हैं और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। मिजोरम में बहुमत हासिल करने वाली पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) का ये दूसरा विधानसभा चुनाव है। 2018 में पहली बार ZPM ने चुनाव लड़ा था और 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
मुख्यमंत्री जोरमथंगा चुनाव हारे
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा आइजोल-ईस्ट 1 से चुनाव हार गए। उन्हें जोरम पीपुल्स मूवमेंट(ZPM) के ललथनसंगा ने हराया। जोरम पीपुल्स मूवमेंट के नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा ने कहा- कि अगले दो दिनों के बीच मैं राज्यपाल से मिलूंगा और शपथ ग्रहण इसी महीने होगा। बता दें कि लालदुहोमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिक्योरिटी ऑफिसर रह चुके हैं।
ख़बर देश
IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनर और ट्रेनी पायलट की मौत

IAF Plane Crash: तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सोमवार सुबह एक बुरी ख़बर आई। भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट सुबह 8.55 बजे हादसे का शिकार हो गया। तेलंगाना के मेदक जिले में हुई इस दुर्घटना में एक ट्रेनर पायलट और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने जानकारी दी कि Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट रुटीन उड़ान पर था। इसी दौरान क्रैश हो गया। दोनों पायलट हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हालांकि विमान क्रैश में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ख़बर देश
Bank Robbery: सेना की वर्दी में बदमाशों ने बैंक में बोला धावा, 18 करोड़ से अधिक की डकैती

Bank Robbery(Manipur): मणिपुर की राजधानी इंफाल से 80 किलोमीटर दूर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में करीब 19 करोड़ रुपए की डकैती हुई है। इसे मणिपुर के इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती और देश की अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैतियों में से एक माना जा रहा है। गुरुवार 30 नवंबर की शाम हुई इस बैंक डकैती की वारदात को सेना की वर्दी में आए 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया। करीब 10 मिनट में ही 18.85 करोड़ की डकैती डालकर बदमाश फरार हो गए।
पीएनबी की चेस्ट शाखा में हुई लूट
बदमाशों ने डकैती के लिए बैंक की शाखा का चुनाव बहुत सोच समझकर किया। राजधानी इंफाल से 80 किलोमीटर दूर स्थित उखरूल शहर की जिस पीएनबी शाखा को डकैती के लिए चुना गया, वो चेस्ट शाखा है। इस शाखा से अन्य बैंकों और ATM में कैश भेजा जाता है। ऐसे में पीएनबी की उखरूल शााखा में बड़ी मात्रा में कैश रहता है। शायद वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को इस बात की जानकारी पहले से थी।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे बदमाश
सेना की वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने शाम 5 बजकर 40 मिनट पर डकैती को अंजाम दिया। उखरूल शहर के बीचों-बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट शाखा में घुसकर उन्होंने सबसे पहले सिक्योरिटी गार्ड्स के हथियार छीनकर उन्हें काबू किया और बैंक कर्मचारियों को रस्सी से बांधकर टॉयलेट में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बैंक मैनेजर से तिजोरी खुलवाकर कैश भरा और फरार हो गए। उखरूल पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज है और पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सभी बदमाश अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे।
ख़बर देश
LPG Price: चुनाव खत्म होते ही गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी, जाने कितना महंगा हुआ सिलेंडर

LPG Price: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया गुरुवार को तेलंगाना में मतदान के साथ ही खत्म हो गई। अब तीन दिसंबर को नतीजों का इंतजार है। इस बीच शुक्रवार 1 दिसंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है। इसमें राहत की बात ये है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 21 रुपए से बढ़कर 1796.50 रुपए पर आ गए हैं। वहीं मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1728 रुपए से बढ़कर 1749 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 22.5 रुपए इजाफा हुआ है और कीमतें 1885.50 रुपए से बढ़कर 1908 रुपए पर आ गई हैं। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत सबसे ज्यादा 26.50 रुपए बढ़ी है और दाम 1942 रुपए से बढ़कर 1968.50 रुपए पर आ गए हैं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में ‘लाडली लहर’ में भी हारे 12 मंत्री, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल की हार ने चौंकाया
-
ख़बर देश16 hours ago
IAF Plane Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, ट्रेनर और ट्रेनी पायलट की मौत
-
ख़बर देश13 hours ago
Mizoram: विधानसभा चुनाव में ZPM को मिला बहुमत, 27 सीटों पर दर्ज की जीत, CM जोरमथंगा चुनाव हारे
-
ख़बर देश10 hours ago
Assembly Election 2023: गहलोत-पायलट के झगड़े में कायम रहा रिवाज, तेलंगाना में दो फीसदी अधिक वोट ने कांग्रेस को दिलाई सत्ता