Connect with us

ख़बर दुनिया

Nepal Plane Crash: क्रैश विमान के मलबे से बरामद हुए 68 शव, 4 की तलाश जारी

Published

on

Nepal Plane Crash Video

Nepal Plane Crash: नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा यति एयर का विमान रविवार को लैंड करने से कुछ ही मिनट पहले पहाड़ से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पांच भारतीय और चार क्रू मेंबर समेत कुछ 72 लोग मारे गए थे। रेस्क्यू टीम ने अब तक विमान के मलबे से 68 शव बरामद कर लिए हैं। बाकी 4 की तलाश आज फिर से शुरू कर दी है। वहीं सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उसे मौके से अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला है। विमान हादसे पर नेपाल में आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई गई है। उनका कहना है कि दुर्घटना का कारण पायलट की चूक, तकनीकी खराबी या पायलट की थकान हो सकती है। सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

मृतकों में उत्तरप्रदेश के बीच पांच यात्री

यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। यात्रियों में पांच भारतीय भी शामिल थे। सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पांच में से चार युवक यूपी के गाजीपुर के रहने वाले है। हादसे का शिकार हुए अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा(22), अनिल कुमार राजभर( 27), सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल नेपाल घूमने के लिए गए थे। वे पोखरा में पैरा ग्लाइडिंग करने के लिए काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट से निकले थे। लेकिन उनका विमान मंजिल तक पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही क्रैश हो गया। मृतक सोनू जायसवाल का घटना से चंद सेकंडों पहले फेसबुक लाइव करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान देखते-देखते क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई।

चेतावनी-कमजोर दिल वाले इसे ना दिखें

https://twitter.com/eldatomx/status/1614699046840434688?s=20&t=UOZIqIadIewvbLdpc83M7w

Advertisement

 

ख़बर दुनिया

Israel: ईरान ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं

Published

on

Israel: Iran launched a major attack on Israel, fired more than 100 missiles

Iran Israel Conflict: ईरान ने इजराइल पर बड़ा मिसाइल हमला शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। इजराइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है ईरान ने इजराइल पर 400 मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी के सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।

सोशल मीडिया पर हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा है। वहीं इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि ईरान ने इजराइल पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अमेरिका ने ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

इजराइल पर हमले के बाद ईरान का बयान

बैलिस्टिक मिसाइलों से इजराइल पर हमले के बाद ईरान की तरफ से बयान जारी किया गया है। ईरान की सरकारी मीडिया के हवाले से बताया जा रहा है कि ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो, तेहरान की प्रतिक्रिया “अधिक विनाशकारी होगी।बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं। लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Thailand: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 की मौत, फील्ड ट्रिप पर जा रहे थे छात्र

Published

on

Thailand: School bus catches fire in Thailand, 25 dead, students were going on field trip

Thailand School Bus Fire:थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बाहरी इलाके में एक स्कूल बस में आग लग जाने से कम से कम 25 की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई बस छात्रों और शिक्षकों को लेकर फील्ड ट्रिप पर जा रही थी। फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी। हालांकि मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया है कि हादसा बहुत भयावह था और दूर तक आग की लपटे दिख रही थीं। ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि बस गैस पर चल रही थी और दुर्घटना के कारण उसके ईंधन टैंक में आग लगना हो सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को इजराइल ने किया ढेर, बेटी जैनब की भी मौत

Published

on

Israel: Israel killed Hezbollah Chief Hassan Nasrallah, daughter Zainab also died

Israel: इजराइल और हिजबुल्लाह के जारी संघर्ष के बीच इजराइल डिफेंस फोर्स ने बड़ा दावा किया है। आईडीएफ ने शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘हसन नसरल्लाह अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा।’ हिजबुल्लाह ने भी करीब 20 घंटे बाद इसकी पुष्टि कर दी है। शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की अटकलें उसी समय से शुरू हो गई थीं, जब ये ख़बर सामने आई थी कि इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, IDF ने कहा कि उन्होंने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 27 सितंबर को बंकर बस्टर बम से हवाई हमला किया था, जहां नसरल्लाह भी मौजूद था।

पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका से दिया था हमले का आदेश

इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में छोड़कर ही इजराइल के लिए रवाना हो गए थे। अटैक के बाद इजराइली पीएम ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं। उसके बाद से ही हिजबुल्ला के शीर्ष नेता के मारे जाने के कयास लगाए जा रहे थे। अब इजराइल डिफेंस फोर्स ने हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि कर इन कयासों को सच साबित कर दिया है।

हिजबुल्लाह चीफ के साथ मारी गई उसकी बेटी, कई शीर्ष कमांडर भी ढेर

आईडीएफ ने दावा किया कि बेरूत के दक्षिणी उपनगर में हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जो रिहायशी इमारतों के नीचे जमीन के भीतर मौजूद था। आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह का शीर्ष कमांडर नसरल्लाह अपने सहयोगियों के साथ इजराइल पर हमले की योजना बना रहा था, उसी दौरान हुए हमले में नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के कई अन्य शीर्ष कमांडर्स की भी मौत हो गई। इससे पहले इजराइली हमले में हिजबुल्लाह की मिसाइल यूनिट के प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और उसके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल के मारे जाने की खबर आई थी। साथ ही हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की भी मौत होने का दावा किया गया है। बीते दिनों लेबनान में हुए हमलों में हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी भी कई अन्य शीर्ष कमांडर्स के साथ मारे गए थे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Israel: लेबनान में इजराइल की एयर स्ट्राइक में मौतों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंचा, 1600 से ज्यादा घायल

Published

on

Israel: Death toll in Israel's air strike in Lebanon nears 500, more than 1600 injured

Israel: इजराइल की लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर सोमवार को की गई एयर स्ट्राइक में बड़ी तबाही हुई है। सोमवार, 23 सितंबर को लेबनान में इजराइल ने 300 से ज्यादा मिसाइल दागी थीं। इससे पहले इजराइल की तरफ से लेबनान में लोगों को हिजबुल्ला के ठिकानों से दूर सुरक्षित जगह चले जाने का मैसेज भी दिया गया। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के हमले में अब तक 492 लोगों की मौत हो गई। इसमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हैं। अलजजीरा के मुताबिक, 2006 में इजराइल-लेबनान जंग के बाद लेबनान पर हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा-इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हिजबुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर दिया है जिसे उन्होंने 20 साल में तैयार किया था। हमने उनके 10 हजार रॉकेट्स बर्बाद कर दिए। इजराइल का यह लगातार चौथे दिन मिसाइल हमला था। इस दौरान लेबनान के शहरों पर 900 से ज्यादा मिसाइल दागीं गईं। वहीं, लेबनान के पलटवार की आशंकाओं के बीच इजराइल में एक हफ्ते की इमरजेंसी लगाई गई है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा-हम किसी खतरे का इंतजार नहीं कर रहे हैं, हम इसमें आगे हैं। हर जगह, हर इलाके में हम हिजबुल्लाह के टॉप लीडर को खत्म कर रहे हैं, कमांडरों को खत्म कर रहे हैं, उनके रॉकेटों को खत्म कर रहे हैं। जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उसे गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएंगे।’

Continue Reading

ख़बर दुनिया

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Published

on

PM Modi US Visit: Prime Minister Modi arrives in America on a three-day visit, will participate in the Quad summit

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर पहुंच गए हैं। इस यात्रा के दौरान वे वार्षिक ‘क्वाड’ शिखर बैठक में शामिल होंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है। हवाई अड्डे पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की।

पीएम मोदी ने किया प्रवासी भारतीयों का अभिवादन

फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान से बाहर आने के बाद हाथ हिलाकर प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री डेलावेयर में क्वाड के शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे। कुछ प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मैं अपने घर डेलावेयर में प्रधानमंत्री मोदी, अल्बानीज और किशिदा का स्वागत करूंगा। यह नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र के खुले और स्वतंत्र पक्ष का समर्थन करते हैं। साथ ही मेरे और राष्ट्र के मित्र हैं। मैं आशा करता हूं कि शिखर सम्मेलन में हम काफी कुछ हासिल करेंगे।

क्वाड समिट में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राष्ट्रपति बाइडन के गृह नगर विलमिंगटन में क्वाड शिखर सम्मेलन से हिंद-प्रशांत में सहयोग बढ़ाने की कई नयी पहलों को शुरू करने और यूक्रेन तथा गाजा में संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के तरीके तलाशने की उम्मीद है। क्वाड नेता कैंसर का रोगियों और उनके परिवारों पर प्रभाव, इस बीमारी को रोकने, पता लगाने, उपचार करने और इसे कम करने के लिए एक नई महत्वकांक्षी योजना शुरू करेंगे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day
ख़बर उत्तर प्रदेश11 hours ago

UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम

Lucknow: उत्तरप्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लग गई है। आगामी त्योहारों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय...

UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, 10 की मौत, तीन गंभीर घायल

Varanasi: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। छत की ढलाई कर...

UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: मंदिर से मूर्ति चुराना चोर को पड़ा महंगा, माफीनामा लिख मानी गलती

Prayagraj: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति आठ दिन बाद...

UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: संपत्ति की जानकारी न देने वाले कर्मचारियों पर यूपी सरकार सख्त, सितंबर की सैलरी पर ब्रेक लगेगा

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती करने का मन बना चुकी है, जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada...

UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: नवोदय विद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, सीनियर छात्राओं पर परेशान करने का आरोप

Jhansi: उत्तरप्रदेश के झांसी के बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने शनिवार रात हॉस्टल की सीढि़यों की रेलिंग पर...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending