ख़बर मध्यप्रदेश
MP Teacher Recruitment: शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ TET पास करने पर नहीं मिलेगी नियुक्ति

MP Teacher Recruitment:प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के नियमों में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा बदलाव किया है। मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अब उत्तरप्रदेश और राजस्थान की तरह दो परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा। अब सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा(MP TET)में उतीर्ण होकर इसकी मेरिट के आधार पर नियुक्ति नहीं मिलेगी। बल्कि TET में क्वालिफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित विषय के लिए चयन परीक्षा को भी पास करना होगा। इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवार को खाली पदों पर बतौर शिक्षक नियुक्ति मिल सकेगी।
पात्रता परीक्षा की वैधता अब आजीवन होगी

साल 2018 में आयोजित हुई उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के अलावा 2022 में आयोजित हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैलिडिटी अब आजीवन रहेगी। वहीं आगे होने वाली पात्रता परीक्षाओं की वैधता भी अब आजीवन ही रहेगी। यानि एक बार पात्रता परीक्षा पास कर लेने के बाद अभ्यर्थियों को दोबारा पात्रता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। फिलहाल तीनों वर्ग की पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या 4,54 लाख है।
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: अनुकंपा नियुक्ति के लिए विवाहित पुत्री को भी समान अधिकार, कैबिनेट का निर्णय

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई। सामान्य प्रशासन विभाग जारी अनुकंपा संबंधी आदेश 29 सितंबर 2014 के प्रावधानों में मंत्रि-परिषद द्वारा यह नीतिगत निर्णय लिया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान अधिकार हैं, चाहे पुत्रियां विवाहित ही क्यों न हों। इस तरह के पहले मामले में कैबिनेट ने निर्णय लिया गया कि आर एस राठौर, अपर संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी की कोरोना संक्रमण के कारण 19 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो जाने पर उनकी विवाहित पुत्री श्रद्धा मालवी को पात्रता न होते हुए भी मानवीय आधार एवं उच्च न्यायालय, खंडपीठ इंदौर के निर्णय के अनुक्रम में विशेष प्रकरण मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए।
अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर

कैबिनेट ने जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए सुराज कॉलोनी में आवास निर्माण मय आवश्यक अधो-संरचना कार्यों तथा सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण किए जाने का निर्णय लिया। इसके लिए सुराज नीति-2023 का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन किया। छोटे शहरों में मल्टी स्टोरी के स्थान पर 450 वर्ग फीट तक के आवासीय पट्टे भी कॉलोनी विकसित कर दिए जा सकेंगे।
विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम
मंत्रि-परिषद द्वारा पशुपालन एवं डेयरी विभाग में वर्ष 2022-23 में “मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना’’ में 150 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की विशेष पिछड़ी जनजातियों को पशुपालन से जोड़ कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में दुधारू गाय के साथ दुधारू भैंस को भी सम्मिलित करने के परिप्रेक्ष्य में योजना का नाम “मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम” के स्थान पर “विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय कार्यक्रम’’ किया गया।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
- मंत्रि-परिषद द्वारा पंप हाईड्रो स्टोरेज परियोजनाओं के क्रियान्वयन तथा निविदा प्रक्रिया सम्पादित करने का निर्णय लिया। इस निर्णय से नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं से प्राप्त ऊर्जा की निरंतरता और अधिक सुनिश्चित होगी तथा ग्रिड स्थायित्व में भी लाभ होगा।
- कैबिनेट ने उच्च न्यायालय के प्रस्ताव अनुसार उच्च न्यायालय, जबलपुर के परीक्षा सेल के लिए 20 पदों का सृजन किए जाने की स्वीकृति दी। इन पदों मे एडीशनल रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, एकाउन्टेंट, ट्रान्सलेटर, सिस्टम एनॉलिस्ट, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, कन्सोल ऑपरेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, ड्रायवर और भृत्य के पद सम्मिलित है।
- प्रदेश में नर्सिंग महाविद्यालयों एवं स्कूलों की बढ़ती संख्या तथा नर्सिंग विद्यार्थियों की वृद्धि को देखते हुए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल के दायित्वों के सुचारू संचालन के लिए 37 नवीन पद के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर मध्यप्रदेश
Ujjain: महाशिवरात्रि पर दीपों से जगमगाएगी महाकाल की नगरी, बनेगा नया रिकॉर्ड

Mahashivratri 2023: देश के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा। इसके लिए व्यापक पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। महाशिवरात्रि 18 फरवरी के दिन उज्जैन में सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ घरों में दीप प्रज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ढाई सौ दीपक पर 2 वालंटियर की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी स्थानों पर अलग-अलग लोगों को तैनात किया जाएगा। सबसे ज्यादा शिप्रा नदी के घाटों पर दीपक जगमगाएंगे।
18 लाख दीपों से जगमगाएगी बाबा महाकाल की नगरी

महाशिवरात्रि पर्व पर उज्जैन में शिप्रा नदी तट, महाकालेश्वर मंदिर, चिंतामण गणेश मंदिर, मंगलनाथ मंदिर सहित सभी धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाए जाते हैं। इसके अलावा घरों में भी दीप जलाकर हजारों लोग उत्सव में शामिल होते हैं। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के मुताबिक इस बार 18 लाख दीए जलाने का रिकॉर्ड बनेगा। इसके लिए सभी स्थानों पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगर तय लक्ष्य को हासिल कर लिया जाता है कि धार्मिक नगरी उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर मध्यप्रदेश
Mahakal Lok Ujjain: महाकाल लोक से श्रद्धालुओं की संख्या हुई तिगुनी, खजाने में डबल हुआ दान

Ujjain: बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन उज्जैन पहुंचते रहे हैं। लेकिन जब से श्रद्धालुओं के लिए महाकाल लोक खुला है, तब से उज्जैन आने वाले बाबा महाकाल के भक्तों की संख्या करीब तीन गुनी हो गई है। पहले उज्जैन में वीकेंड और त्योहार को छोड़कर रोजाना 15 से 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करते आते थे। महाकाल लोक का शुभारंभ होने के बाद यही आंकड़ा अब 60 हजार तक पहुंच गया है। शनिवार, रविवार और सोमवार को तो यह संख्या डेढ़ से ढाई लाख तक पहुंच जाती है।
दान में हुई बंपर बढ़ोतरी

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या का असर बाबा महाकाल के खजाने पर भी दिखाई देने लगा है। पिछले 3 महीने के अंदर ही बाबा महाकाल के खजाने में साल भर से ज्यादा कमाई हुई है। जहां साल 2021 में मंदिर को 22 करोड़ 13 लाख रुपए दान मिला था। वहीं 2022 में साल के आखिरी 3 महीनों में ही 22 करोड़ 51 लाख रुपए दान में आए हैं। जबकि पूरे सालभर के दान की बात करें, तो वर्ष 2022 में 46 करोड़ 51 लाख रुपए दान आया है, जो कि साल 2021 में आए दान से दोगुने से भी ज्यादा है। इसमें शीघ्र दर्शन, नंदी हॉल, पूजन, विभिन्न भेंट पेटी से आया दान शामिल है। हालांकि इसमें भी लड्डू प्रसादी शामिल नहीं है।
Ujjain: महाशिवरात्रि पर दीपों से जगमगाएगी महाकाल की नगरी, बनेगा नया रिकॉर्ड
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर मध्यप्रदेश
Vikas Yatra 2023: मुख्यमंत्री चौहान ने भिंड से किया विकास यात्रा का आगाज, मेडिकल कॉलेज की घोषणा

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भिंड में पांच रथों को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकास यात्रा के जरिए सरकारी योजनाओं के हितग्राहियों में नए लोगों को जोड़ना, उनके साथ संवाद स्थापित करना और नए हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको भी कोई जरूरतमंद मिले तो उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनसे जोड़ें। सीएम चौहान ने कहा कि 8 मार्च महिला दिवस से प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी के बाद लाड़ली बहना योजना शुरू हो जाएगी। इसी दिन से योजना के आवेदन भी शुरू हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश 'विकास यात्रा' का शुभारंभ। Bhind #MPVikasYatra #विकास_यात्रा_MP https://t.co/S0Ff77M8oG
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 5, 2023
संत रविदास को नमन से की संबोधन की शुरुआत
मुख्यमंत्री शिवराज ने कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज संत रविदास जी की जयंती है। उन्होंने कहा था कि – ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। उनके इस मंत्र को आत्मसात कर जनता की सेवा के संकल्प को हम पूर्ण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए मैं संकल्प व्यक्त करता हूं कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
भिंड में मेडिकल कॉलेज और नगर निगम
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में जनता की मांग पर कहा कि भिंड में मेडिकल कालेज स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज सिर्फ शिक्षा ही नहीं, चिकित्सा का महत्वपूर्ण संस्थान होता है। सीएम चौहान ने कहा कि भिंड को नगर निगम भी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भिंड में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत 3 लाख 77 हजार से अधिक स्वीकृति पत्रों का वितरण एवं 397 करोड़ रुपए से अधिक के 125 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
Putin Nuclear Briefcase: पुतिन के साथ दिखा संदिग्ध ब्रीफकेस, क्या परमाणु जंग के लिए तैयार है रूस
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख

Ladli Bahna Yojna: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में आज लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। सीएम चौहान ने कहा कि बहनों के लिये शुरू की जा रही लाड़ली बहना योजना के आवेदन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (5 मार्च) से लेना प्रारंभ किए जाएंगे। योजना में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार की महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपए की राशि उनके खाते में अंतरित की जायेगी। हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिये गांव-गांव और वार्डों में जाकर आवेदन भरवाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से आहवान किया कि वे योजना में मिलने वाली राशि का उपयोग परिवार को मजबूत बनाने में करें।
Bhopal| Will give Rs 1000 per month to every woman of the state under ‘Ladli Bhehna Yojana' from 8th March, International Women’s Day: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/wX567tiErg
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 3, 2023
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं अपनी बहनों की जिन्दगी को आसान बनाना चाहता हूं। पूर्व से संचालित योजनाओं के साथ अब लाड़ली बहना योजना मेरी बहनों की जिन्दगी को संवारेगी। योजना में मिलने वाली राशि से महिलाएं अपने बच्चों के लिए दूध, फल और सब्जी की व्यवस्था कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने हमारी बहुत सी जन-कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था, वे सभी योजनाएं पुनः शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कहीं नहीं हुआ वह मध्यप्रदेश में हुआ है और जो किसी ने नहीं किया वह आपका भाई शिवराज करेगा।
'लाडली बहना योजना' से हमारी बहनें सशक्त होंगी। अब बहनों को प्रतिमाह ₹1000 यानी साल में ₹12000 तथा 5 साल में ₹60000 रुपये मिलेंगे। विदिशा में 'मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान' स्वीकृति पत्र व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राशि वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की।https://t.co/2mQplLaeya https://t.co/LDYzX1x7s3 pic.twitter.com/FQWvA2Bk5y
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 3, 2023
विदिशा में आज मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार हैं। किसान परिवार के घर में अभी तक 6 हजार रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और 4 हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना के प्राप्त हो रहे थे। अब इन किसान परिवारों को 12-12 हजार रुपए लाड़ली बहना योजना के भी मिलेंगे। इस प्रकार एक साल में किसान परिवार को 22 हजार रुपए वार्षिक मिलना शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना में हर साल 12 हजार करोड़ रुपए और 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए व्यय किए जायेंगे।
R.O. No. 12276/ 129


-
Film Studio21 hours ago
Sidharth Kiara Wedding: एकदूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, 9 को दिल्ली, 12 को मुंबई में रिसेप्शन
-
अर्थ जगत8 hours ago
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया 0.25% का इजाफा, इतना महंगा हो जाएगा आपका लोन
-
ख़बर देश1 hour ago
PM Modi: ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं, प्रधानमंत्री का विपक्ष पर हमला
-
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago
UP News: यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, NSA भी लगेगा