Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों को जहां जाने से लगता है डर, वहां सभा करेंगे CM योगी

Published

on

MP Election 2023: CM Yogi will hold meetings where the Chief Ministers of Madhya Pradesh are afraid to go

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसमें अपना पूरा जोर लगा रही है। प्रदेश में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जोर शोर से पार्टी के प्रचार में लगे हुए हैं। अब मुख्यमंत्री योगी मध्यप्रदेश की सियासत के एक मिथक को तोड़ने जा रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश में प्रचलित एक मिथक के चलते अशोकनगर (Ashoknagar) जाने से सभी मुख्यमंत्री बचते रहे हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जो भी मुख्यमंत्री अशोकनगर जाता है, उसे अपनी कुर्सी गंवानी पड़ती है। इसी डर की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज साढ़े 16 साल के अपने कार्यकाल में एक बार भी अशोकनगर नहीं गए हैं।

15 नवंबर को अशोकनगर में सभा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अशोकनगर से जुड़े मिथक को तोड़ने 15 नवंबर को अशोकनगर में बीजेपी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। अशोकनगर की पुरानी कृषि मंडी में सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (15 नवंबर) को सभा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी की सभा के लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। शहर से जुड़े मिथक के चलते लोगों में सीएम योगी की सभा को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

आठ मुख्यमंत्रियों ने गंवाई कुर्सी

अशोकनगर को लेकर मुख्यमंत्रियों से जुड़ा मिथक यूं ही प्रचलित नहीं है। यहां आने वाले आठ मुख्यमंत्री अपना सीएम पद गंवा चुके हैं। प्रदेश के राजनीति इतिहास के जानकारों का कहना है कि 1975 में कांग्रेस के राज्य अधिवेशन में शामिल होने तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाशचंद सेठी अशोकनगर आए थे। इसके कुछ दिन बाद ही उनके हाथ से सीएम की कुर्सी चली गई थी। इसके बाद 1977 में तुलसी सरोवर के लोकार्पण के सिलसिले में मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल यहां आए, लेकिन उसके कुछ दिनों बाद उनकी कुर्सी चली गई। अशोकनगर आने के बाद मुख्यमंत्री पद गंवाने वालों में वीरेन्द्र सखलेचा, कैलाश जोशी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल बोरा, सुंदरलाल पटवा और दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है। अशोकनगर आने के बाद इन सभी मुख्यमंंत्रियों को अलग-अलग वजहों से कुर्सी गंवानी पड़ी थी। शायद इसी डर की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज अब तक अशोकनगर नहीं आए हैं।

Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी, 14 टेबलों पर होगा हार-जीत का फैसला

Published

on

MP Election 2023: Preparations for counting of votes completed in Madhya Pradesh, victory and defeat will be decided on 14 tables

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे सुरक्षा इंतजामों के बीच पारदर्शी तरीके से मतगणना की प्रक्रिया तीन दिसंबर सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना के दौरान प्रत्याशी के साथ उनके एजेंट भी मौजूद रहेंगे। मतदान की प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर की मौजूदगी में संपन्न होगी। सभी विधानसभा सीटों की मतगणना का काम 14-14 टेबलों पर होगा।

प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी के एक-एक एजेंट मौजूद रहेंगे। हर टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेगा, जो कि काउंटिंग का पूरा रिकॉर्ड रखेगा। इस काम के लिए खासतौर पर बैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा अकाउंट से जुड़े सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी भी माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में लगाई गई है।

निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक सभी विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं। इसमें प्रत्येक टेबल पर एक पोलिंग बूथ की मतगणना होगी। यानी एक राउंड में 14 पोलिंग बूथ की मतगणना होगी। जिस विधानसभा में जितने पोलिंग बूथ होंगे। उसके हिसाब से मतगणना के राउंड तय किए जाएंगे। उदाहरण के लिए अगर किसी विधानसभा में 140 पोलिंग बूथ हैं, तो 10 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: आईएएस वीरा राणा होंगी प्रदेश की नई मुख्य सचिव, जीएडी ने जारी किया आदेश

Published

on

MP News: IAS Veera Rana will be the new Chief Secretary of the state, GAD issued order

MP News(MP New Chief Secretary): मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होने जा रही है। इससे तीन दिन पहले मध्यप्रदेश की वरिष्ठ आईएएस अफसर वीरा राणा को मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं। प्रदेश के वर्तमान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 30 नवंबर गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सीएस बैंस की दूसरी सेवावृद्धि 30 नवंबर को समाप्त हो रही है। वे 30 नवंबर 2022 को ही सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन शिवराज सरकार ने उन्हें 6 माह की सेवावृद्धि दे दी थी। इसके बाद 30 मई 2023 को उन्हें दूसरी बार भी सेवावृद्धि दे दी गई। 

आईएएस वीरा राणा 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। वे इकबाल सिह बैंस के बाद मध्यप्रदेश में पदस्थ सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल के चेयरमैन तथा कृषि उत्पादन आयुक्त,  मथ्यप्रदेश (अतिरिक्त प्रभार) का प्रभार है। सामान्य प्रशासन के आदेश के अनुसार उनको अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस वीरा राणा 2024 में सेवानिवृत्त होंगी।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Election 2023: प्रदेश में तीन दिसंबर को ड्राई डे घोषित, मतगणना के चलते फैसला

Published

on

MP Election 2023: December 3 declared dry day in the state, decision due to counting of votes

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना के दिन तीन दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने यह आदेश जारी किए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश के प्रभावी पालन करने के निर्देश दिए हैं। ड्राई डे घोषित होने की वजह से मतगणना के दिन तीन दिसंबर को शराब दुकानें, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब दुकानों पर शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

इतने बजे बंद हो जाएंगी दुकानें

तीन दिसंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना को देखते हुए 2 नवंबर की रात 11.30 बजे से सभी शराब दुकानें बंद हो जाएंगी। जो कि 3 दिसंबर को मतगणना समाप्त हो जाने के बाद 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से खुलेंगी। इसके अलावा प्रदेश के सभी बार भी 2 नवंबर की रात 12 बजे से बंद हो जाएंगे और 3 दिसंबर को भी बंद रहेंगे।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: अवैध रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी को ट्रेक्टर से कुचला, मौके पर हुई मौत

Published

on

MP News: Patwari who went to stop illegal sand excavation crushed by tractor, died on the spot

MP News (Shahdol): मध्यप्रदेश में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस और प्रशासन किसी का भी खौफ नहीं है। हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रदेश के रेत माफिया जरूरत पड़ने पर अफसरों और कर्मचारियों की जान लेने से भी नहीं चूकते। अब शहडोल जिले में बीती रात अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत से भरे ट्रेक्टर से रौंद दिया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहडोल एसपी प्रतीक कुमार का कहना है कि टीम बनाई गई है। मौके से फरार ट्रैक्टर चालक और वाहन को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंचे थे पटवारी

शनिवार रात को शहडोल जिले के सीमा पर स्थित बाणसागर थाना के ग्राम गोपालपुर में सोन नदी के किनारे अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर ब्यौहारी ब्लॉक के खड्डा सर्कल के पटवारी सहित चार पटवारी मौके पर पहुंचे थे। सभी पटवारियों ने रेत भरकर ले जा रहे ट्रेक्टरों को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान एक ट्रेक्टर चालक ने पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Election 2023: मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने जिलों में भेजें जाएंगे अतिरिक्त बल, ईवीएम की हो रही थ्री लेयर सुरक्षा

Published

on

MP Election 2023: Additional forces will be sent to the districts to maintain law and order on the day of counting

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में 17 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना के लिए चुनाव आयोग जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। सभी जिलों में ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं मतगणना के दिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जिलों में अतिरिक्त कंपनिंयों को भेजा जा रहा है। 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग के दिन शहरों में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखने के लिए एसएएफ की 80 अतिरिक्त कंपनियां अलग-अलग जिलों में भेजी जाएंगी। इसके अलावा रिजर्व फोर्स को भी तैनात किया जाएगा।

पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

चुनाव आयोग ने प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्तर पर रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। पहली लेयर में राउंड द क्लॉक सुरक्षा के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 30 कंपनियों की तैनाती की गई है। इसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, भिंंड, मुरैना, बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों में एक-एक कंपनी तैनात है। इसके अलावा बाकी जिलों में आधी आधी कंपनी यानी 40-40 जवान तैनात किए गए हैं। इसके बाद दूसरी लेयर में एसएएफ और तीसरी लेयर में जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

मतगणना के दिन रहेंगे खास इंतजाम

तीन दिसंबर को मतगणना के दिन अधिकृत व्यक्ति ही पहचान पत्र के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पात्र होगा। अन्य किसी व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। मतगणना स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ को एकत्रित होने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षाकर्मियों को मतगणना स्थल के आसपास असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजारों में भी कानून व्यवस्था को बनाए रखने भीड़ भाड़ वाली जगह पर जवान तैनात किए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार से माहौल खराब करने वालों की कोशिशों को विफल किया जा सके।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present UP News: Kashi illuminated with 22 lakh lamps on Dev Diwali, ambassadors of more than 70 countries were present
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: देव दीपावली पर 22 लाख दीपों से जगमगाई काशी, 70 से ज्यादा देशों के राजदूत रहे मौजूद

Varanasi: भगवान शिव की नगरी काशी हर साल की तरह इस साल भी ऐतिहासिक देव दीपावली की साक्षी बनी। शाम होते...

UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused UP News: Deadly attack on bus conductor in the name of insulting Islam, police encountered the accused
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: इस्लाम के अपमान के नाम पर बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

UP News(Prayagraj): उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बस में कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला करने वाले इंजीनियरिंग के...

UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved UP News: High Court's decision regarding Banke Bihari Temple Corridor, government's plan approved
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, सरकार की योजना को मिली मंजूरी

UP News(Allahabad High Court): उत्तरप्रदेश सरकार की मथुरा के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर बनाने की...

UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy UP News: Police Inspector's brother-in-law turns out to be his murderer, wife turns out to be the mastermind of the conspiracy
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: पुलिस इंस्पेक्टर का साला ही निकला उसका हत्यारा, पत्नी निकली साजिश की मास्टर माइंड

UP News(Lucknow): लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के मानस नगर इलाके में दिवाली की रात PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह...

UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP UP News: Big action by Yogi government, ban on food products with Halal certification in UP
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले फूड प्रोडक्ट पर लगा बैन

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के एक फैसले से हलाल सर्टिफिकेशन का धंधा चला रही कई कंपनियों और संस्थाओं...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending