ख़बर छत्तीसगढ़
नगरीय प्रशासन विभाग में बड़ा फेरबदल, लिपिक से लेकर अधिकारी स्तर पर तबादले
रायपुर: राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले किए हैं। गुरुवार देर रात जारी हुए आदेश में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्रबंधक, अभियंता, लिपकीय वर्ग समेत कई पदों पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी वर्तमान पदस्थापना से मुक्त कर नवीन पदस्थापना दतृ गई है।
विस्तृत जानकारी के लिए आदेश देखें
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/chief-minister-baghel-announced-to-make-ghumka-a-tahsil/
https://khabritaau.com/wait-for-the-covid-19-vaccine-for-children-will-end-this-way-the-vaccine-will-be-given/
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result 2025: 10वीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने किया टॉप, 12वीं में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पहली बार सीएम सचिवालय नया रायपुर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने टॉप किया है। इशिका और नमन को 99.17% मार्क्स मिले हैं। 85 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। अभ्यर्थी अपना परिणाम CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
10 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स
1.इशिका बाला 99.17% कांकेर से
2.नमन कुमार खूंटिया 99.17% जशपुर से
3.लिव्यांश देवांगन 99 % बलौदा बाजार से
4.रिया केवट 98.83% बालोद
5.हेमलता पटेल 98.83% रायगढ़
6.तीपेश प्रसाद यादव 98.83% जशपुर
7.अविनाश कुमार साहू 98.67% बेमेतरा
8.जयेंद्र जयसवाल 98.67% कबीरधाम
9.प्रवीण प्रजापति 98.67% शक्ति
10.जीवन समाद्दार 98.67% कांकेर
12वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। 12वीं का कुल रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 84.67% छात्राएं पास हुईं। वहीं 78.07 फीसदी छात्र 12वीं में पास हुए हैं। कांकेर के अखिल सेन 98.20% अंकों के साथ टॉपर बने हैं। कॉमर्स के स्टूडेंट अखिल को 500 में से 491 अंक मिले हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चली थी। 12वीं कक्षा में 2 लाख 40 हजार 356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
12वीं के टॉपर
1.अखिल सेन 98.20% कांकेर से
2.श्रुति मंगथानी 97.40% महेंद्रगढ़ से
3.वैशाली साहू 97.20% बेमेतरा से
4.हिमेश कुमार यादव 97% बलौदा बाजार से
5.लुभी साहू 97% बलोदा बाजार से
6.निशा इक्का 96% जशपुर से
7.पल्लवी वर्मा 96.60% रायपुर से
8.कृतिका यादव 96.60% रायगढ़ से
9.धनेश्वरी यादव 96.40% प्रतिशत रायपुर से
10.रुचिका साहू 96.40% रायपुर से
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, करेगुट्टा पहाड़ियों में मारे गए 22 से ज्यादा नक्सली

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी घेराबंदी कर रखी है। हजारों की संख्या में जवान भीषण गर्मी में भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चला रहे है। इसी अभियान के तहत मंगलवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि ये आंकड़ा प्रारंभिक जानकारी के आधार पर दिया गया है। जानकारी अपडेट होने पर नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ सकता है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबल पिछले 15 दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में नक्सलियों पर अंतिम प्रहार के लिए घेरा डाले हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई अन्य ठिकानों पर भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित होगा, मुख्यमंत्री साय करेंगे जारी

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड(CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा हो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) बुधवार 7 मई को सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परिणाम जारी करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल(10वीं) एवं हायर सेकेण्डरी(12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan tihar 2025: महतारी वंदन योजना के फॉर्म जल्द ही फिर भरेंगे, कबीरधाम के दलदली में CM साय ने की घोषणा

Kawardha: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के अंतर्गत कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर और दुर्गम पहाड़ियों पर बसे ग्राम दलदली पहुंचे। आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह बैगा बहुल्य इस अंतिम सीमावर्ती गांव में मुख्यमंत्री साय के आगमन की खबर फैलते ही दलदली सहित समीपस्थ ग्रामों के ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सीएम ने छत्तीसगढ़ महतारी एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समाधान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में आत्मीयता के साथ ग्रामीणों से मुलाकात की और ऐतिहासिक घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दलदली सहित पूरे वनांचल क्षेत्र में पीने के पानी की बड़ी समस्या का अब स्थायी समाधान होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय कनई नदी से पेयजल लाकर हर घर तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल संकट दूर करने के लिए सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले में छीरपानी जलाशय से कुसुमघटा जल प्रदाय योजना के तहत 123 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिससे 66 ग्रामों में जलापूर्ति होगी। वहीं रामपुर-ठाठापुर-दशरंगपुर- सूतियापाठ जल प्रदाय योजना के लिए 78 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है, जिससे 54 ग्रामों को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही महतारी वंदन योजना के तहत वंचित पात्र हितग्राहियों के लिए फार्म भराने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फेस-2 के तहत सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इस सर्वे को बहुत गंभीरता से लें और अपना नाम अवश्य शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को पक्का आवास दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना और मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लिया।
समाधान शिविर को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इन आवासों के लिए हमने सड़क पर लंबी लड़ाई लड़ी है और आज इस संघर्ष का सुखद परिणाम छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में नजर आने लगा है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही अंबिकापुर प्रवास पर आ रहे हैं और इस अवसर पर प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत और भी बड़ी सौगात मिलेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश के वे पात्र हितग्राही, जो अब तक योजना से वंचित रह गए थे, उन्हें भी इसका लाभ दिया जाएगा।
दलदली के समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, आईजी अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan Tihar 2025: बेमेतरा में 13वीं-14वीं शताब्दी के दो मंदिरों का होगा सौंदर्यीकरण, सहसपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की घोषणा

Bemetara: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण में अपने दौरे के दूसरे दिन अचानक बेमेतरा जिले के ग्राम- सहसपुर पहुंचे और ग्रामीणों से योजनाओं का सीधा फीडबैक लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच आपकी दुख-तकलीफ जानने आया हूं। ग्राम- सहसपुर में मुख्यमंत्री के आने की कोई पूर्वयोजना नहीं थी। ऐसे में जब गांव में अचानक हेलीकॉप्टर उतरा, तो उसकी आवाज से अचंभित ग्रामीण अपने घरों से निकल आए। अपने मुखिया से मिलने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने खुशी में कहा- राम-राम जी गा मुख्यमंत्री जी ! और सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ उनका स्वागत किया।
बरगद की छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल
मुख्यमंत्री ने ग्राम- सहसपुर में ग्रामीणों से पुराने बरगद की छांव में खाट पर बैठ संवाद किया। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार का ये तीसरा चरण है। शुरुआती चरणों में लोगों से उनकी समस्याओं के सम्बंधित आवेदन लिए गए । इन आवेदनों का अधिकारियों द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है। अब मैं स्वयं आप सभी के बीच सरकार के अधिकारियों के साथ पहुंचा हूँ ताकि आप सीधे मुझतक अपनी बात रख पहुंचा सकें।
सहसपुर ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने सहसपुर में ग्रामीणों से बरगद के नीचे खाट पर बैठकर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को स्वीकृति दी। साथ ही उन्होंने 13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे। महाशिवरात्रि के मेले में मैं खुद आऊंगा। मुख्यमंत्री ने सहसपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा की। इस अवसर पर विधायक ईश्वर साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानन्द उपस्थित रहे।
-
ख़बर देश10 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की छुट्टियां रद्द
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, करेगुट्टा पहाड़ियों में मारे गए 22 से ज्यादा नक्सली
-
ख़बर देश14 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, एयर स्ट्राइक में पाक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
CG Board Result 2025: 10वीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने किया टॉप, 12वीं में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर
-
खेल खिलाड़ी2 hours ago
Jashpur: अंडर-15 स्टेट टीम में इचकेला छात्रावास की 9 छात्राओं का चयन, अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में