ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: आखिरी अमृत स्नान में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान
Mahakumbh 2025: भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के जीवंत महोत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र संगम में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान किया। महाकुम्भ 2025 में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या अब विश्व के तीसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश अमेरिका से भी अधिक हो गई है। अमेरिका की जनसंख्या 34.11 करोड़ है। जबकि, संगम में रविवार को ही 34.97 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। सोमवार को तो स्नान करने वालों का आंकड़ा 37 करोड़ पार कर गया।
बसंत पंचमी पर सोमवार को शाम छह बजे तक 37.30 करोड़ लोग स्नान कर चुके थे। इसके बाद भी संगम व अन्य घाटों पर स्नान का क्रम लगातार जारी था। संगम तट भारतीय और विदेशी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भर गया। आस्था का ऐसा संगम हुआ कि संगम की रेत तक नजर नहीं आ रही थी। हर तरफ सिर्फ सिर ही सिर नजर आ रहे थे। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश समेत हर राज्य, हर जाति -पंथ के लोग थे। विदेशी श्रद्धालुओं ने संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर सनातन संस्कृति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर की आरती
Prayagraj:भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर गंगा पूजन और आरती भी की। भूटान नरेश ने इसके बाद अक्षयवट धाम और लेटे हनुमान में दर्शन-पूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से भूटान नरेश के साथ से विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से महाकुंभ आए। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया। इस दौरान भूटान नरेश ने योगी के साथ पक्षियों को दाना खिलाया और फोटो भी खिंचवाई। महाकुंभ का आज 23वां दिन है। सरकार के मुताबिक, अब तक 37.54 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।
जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सोमवार को ही थिम्फू से लखनऊ पहुंचे थे, जहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। महाकुंभ नगर में भूटान नरेश की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरू संतोष दास (सतुआ बाबा) सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। भूटान नरेश का यह दौरा भारत-भूटान मित्रता एवं सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UP Police Constable Recruitment: उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 60,244 पदों के लिए हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के पहले चरण का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक रविवार को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी 3 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 10 से 27 फरवरी तक कराया जाना प्रस्तावित है।
दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 10 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी होंगे। बोर्ड ने शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन में सही पाए गए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने को कहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पीएसी की 12 वाहिनियों को चुना गया है।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
PET परीक्षा के चरण 1 का एडमिट कार्ड सोमवार 3 फरवरी से और चरण 2 का 10 फरवरी से उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी इसे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स
1.वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करें।
2.एडमिट कार्ड सेक्शन खोलें – “पीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
3.जानकारी दर्ज करें– अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि डालें।
4,डाउनलोड करें– एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट लें और परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाएं।
नोट- यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो अभ्यर्थी 8867786192 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Prayagraj: महाकुंभ भगदड़ में सरकार ने 30 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा हादसे की जांच
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ मेले में भगदड़ को लेकर बुधवार शाम 6.30 बजे मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डीआईजी महाकुंभ ने बताया कि मंगलवार रात 1 से 2 बजे के बीच मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई है, जबकि 60 लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में पहले से आए श्रद्धालु ब्रह्म मुहुर्त के इंतजार में संगम तट पर लेटे हुए थे। तभी रात 1 से 2 बजे के बीच भीड़ का दबाव बढ़ा और बैरिकेड्स तोड़ते हुए लेटे श्रद्धालुओं को कुचलते हुए भीड़ आगे बढ़ गई। इस भगदड़ में कुल 90 लोग घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
मेला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि भगदड़ में जान गंवाने वाले 25 लोगों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में जान गंवाने वालों में कर्नाटक के चार, गुजरात के एक, असम के एक श्रद्धालु की मौत हुई है। शेष की पहचान की जानी बाकी है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 60 लोगों में से 36 घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं कुछ घायलों को उनके परिवार वाले लेकर चले गए हैं। भगदड़ के बाद राहत और बचाव कार्य करते हुए ग्रीन कोरिडोर बनाया गया था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है, जिससे कोई व्यक्ति अगर गायब है तो उसके संबंध में जानकारी की जा सकती है।
मेला क्षेत्र में अमृत स्नान पर वीआईपी मूवमेंट पर रोक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि 29 जनवरी को शासन से सख्त निर्देश थे कि कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी अमृत स्नानों के दिन कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं रहेगा। डीआईजी ने कहा कि इस समय स्थिति सामान्य है। मुख्यमंत्री के आग्रह पर सभी पूज्यनीय महामंडलेश्वर, संतों और अखाड़ों ने अमृत स्नान थोड़ा देर से किया। जो कि सकुशल संपन्न हुआ। एजेंसी के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- न्यायिक आयोग करेगा हादसे की जांच
हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति हर्ष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है। पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस वीके सिंह भी न्यायिक आयोग का हिस्सा होंगे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हादसे की पुलिस के स्तर पर भी अलग से जांच होगी। उन्होंने भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओ के परिजनों को 25-25 लाख के मुआवजे की घोषणा भी की है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में संगम नोज पर देर रात मची भगदड़, मौतों पर पीएम मोदी ने जताया दुख
Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान देर रात संगम तट के पास मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों के साथ बैठक की। जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ है। लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु इस समय प्रयागराज में मौजूद हैं। कल (मंगलवार) करीब 5.5 करोड़ लोगों ने स्नान किया था। ये जो भारी दबाव श्रद्धालुजनों के कारण और उनके संगम नोज पर जाने के कारण बना हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और वहां व्यवस्था बनाने में लगा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि- रात में 1 बजे से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड को लांघकर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके लिए उपचार की व्यवस्था की गई है। लगातार प्रशासन स्थानीय स्तर पर सकुशल स्नान की व्यवस्था कर रहा है। प्रयागराज में महाकुंभ में उनके सकुशल स्नान करने, अमृत स्नान के लिए देश भर से आए हुए लोगों की व्यवस्था और कुशलक्षेम के लिए पीएम मोदी ने प्रातःकाल से ही उनसे चार बार हाल चाल लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी रिपोर्ट ली है।
सीएम योगी ने कहा कि सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। ये आयोजन सभी लोगों का है। प्रशासन उनकी सेवा के लिए लगा हुआ है। केंद्र और राज्य पूरी मजबूती से सहयोग करने के लिए तत्पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा- श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं उसी तट पर स्नान करें। इधर प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर आज देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बागपत में निर्वाण महोत्सव में हादसा, मंच ढहने से 7 की मौत, कई घायल
Nirvana Mahotsav in Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार को भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर कार्यक्रम के लिए लकड़ी से बना मंच ढह गया। जिससे कई श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में नीचे दबने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 75 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घायलों में तकरीबन 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत शहर कोतवाली इलाके के गांधी रोड पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाया गया 65 फीट ऊंचा मंच कार्यक्रम के दौरान टूट गया। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।
बता दें कि ये आयोजन करीब 25 वर्षों से हर वर्ष होता है। इस बार आयोजन स्थल पर बनाए गए मंच पर श्रद्धालु अधिक संख्या में चढ़ने से बल्लियों का बैलेंस बिगड़ गया और रस्सियां टूट गई। हादसा होते ही ऊंचाई पर बना मंच भरभराकर नीचे गिर पड़ा और 15 पुलिस कर्मी और 75 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें अभी तक सात की मौत हो चुकी है और कई की हालत गंभीर है।
-
ख़बर देश7 hours ago
USA: अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने का काम शुरू, सैन्य विमान भारत के लिए रवाना
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर की आरती
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान, 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी