खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज बाहर

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कैप्टन बनाया गया है। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही टीम के उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हो गए थे। चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है। इनमें नए चेहरे सिर्फ यशस्वी जायवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगा। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। दरअसल भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया था। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसका 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: भारत ने 142 रन से जीता तीसरा वनडे, सीरीज में इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ

IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल की शतकीय और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 10 विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.2 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 214 रन बना सकी। टीम इंडिया ने इससे पहले 5 मैचों की T20I सीरीज में भी इंग्लैंड को 4-1 से मात दी थी। रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपना दम दिखा दिया है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी।
भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ एक बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उनके आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। गिल ने दमदार पारी खेलते हुए 112 रन बनाए। कोहली भी लय में दिखे और 52 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी दमदार पारियां खेली। अय्यर ने 78 रन और राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 356 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाई।
भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और पूरी टीम 214 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए। जबकि बाकी के बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी और इन सभी गेंदबाजों ने दो-दो विकेट हासिल किए। वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट गया।
खेल खिलाड़ी
Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गरजा रोहित का बल्ला, 76 गेंदों पर जड़ा सैकड़ा

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक(76 गेंदों में 100 रन) ठोक डाला। कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित के बल्ले से 90 गेंदों पर 119 रन आए। रोहित की इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। वनडे में रोहित के बल्ले से 2023 के बाद से अब सेंचुरी आई है। इस सेंचुरी के साथ रोहित ने तमाम बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।
13 पारी और एक साल बाद आया वनडे में शतक
रोहित के बल्ले से वनडे में पिछला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वनडे विश्व कप के मुकाबले में निकला था। रोहित ने उस वक्त 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। इसके बाद से रोहित ने 13 पारियां खेली, लेकिन वह शतक नहीं लगा पाए थे। रोहित ने वनडे में शतक लगाने का सूखा खत्म किया और 16 महीने बाद उनके बल्ले से सैकड़ा निकला। रोहित 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए। वनडे में रोहित शर्मा का यह 32वां शतक है।
वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे हिटमैन
रोहित शर्मा वनडे के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल किए जाते हैं। वे पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे थे, जिस कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका मुंह बंद कर दिया। रोहित वनडे विश्व कप 2023 में भी शानदार लय में दिखे थे। वनडे विश्व कप की बात करें तो रोहित ने तब से अब तक 16 वनडे पारी खेली हैं, जिसमें से दो बार वह शतक लगाने में कामयाब हुए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय
कटक में लगाए गए धुआंधार शतक के साथ ही रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित का यह 49वां अंतरराष्ट्रीय शतक है और उन्होंने इस मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 48 शतक लगाए हैं। इस सूची में सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि विराट कोहली 81 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन

IND vs ENG 1st ODI: भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और 68 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा रोल शुभमन गिल ने निभाया, जिन्होंने 87 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाते हुए भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से दमदार गेंदबाजी भी हुई। हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
इंग्लिश टीम के लिए शुरुआत बहुत शानदार हुई। पहले 8 ओवर में ही फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे। हालांकि उसके बाद इंग्लिश टीम कोई बड़ी पार्टनरशिप कर ही नहीं पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने जरूर अर्धशतक लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और पूरी टीम ही 248 रनों पर सिमट गई।
वहीं 249 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। 19 रन के स्कोर तक टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। इस बीच श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने बेहतरीन पार्टनरशिप करके एकसाथ 94 रन जोड़े। अय्यर ने मैच में 30 गेंद में फिफ्टी लगाई और 36 गेंद पर 59 रन की पारी खेली। दूसरे छोर पर शुभमन गिल चट्टान की तरह डटे रहे। गिल ने अक्षर पटेल के साथ 107 रनों की साझेदारी की। पटेल ने 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। गिल शतक तो नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी 87 रनों की पारी ने टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: लेजेंड-90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से नवा रायपुर में, जाने क्या है मुख्यमंत्री साय की जर्सी का नंबर

Legend-90 Cricket League: लेजेंड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से 18 फरवरी तक नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। लेजेंड क्रिकेट लीग अंतरराष्ट्रीय स्तर की लीग है, जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ। इस वर्ष इस लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है। लीग के आयोजकों ने आज मुख्यमंत्री साय से उनके निवास में मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ वारियर्स की 21 नंबर की जर्सी भेंट की और उन्हें इस प्रतियोगिता का विशेष आमंत्रण दिया।
इस क्रिकेट लीग में अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू, वेड, मोइन अली, एरोन फिंच, तिसारा परेरा, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, शान मार्श , मार्टिन गुप्टिल, केदार, जाधव, बेन डंक, शाकिब अल हसन तथा डेनियल क्रिश्चियन आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
लेजेंड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम की 21 नंबर की जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता हेतु विशेष निमंत्रण दिया। परिहार ने मुख्यमंत्री को प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आयोजन समिति के बलविंदर सिंह, राहुल भदोरिया, सदन घोष, गौरव बत्रा और राजीव सोनी उपस्थित थे।
खेल खिलाड़ी
Women U19 T20 WC: भारत की बेटियां फिर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

W U19 T20 WC:भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 2023 में हुए पहले टूर्नामेंट को भी भारत ने जीता था। तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा रही थीं। अब दो साल बाद टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में निकी प्रसाद की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है।
रविवार को कुआलालंपुर में हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन का टारगेट हासिल कर लिया। जी त्रिशा ने फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा नाबाद 44 रन भी बनाए। त्रिषा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Mahakumbh 2025: राज्यपाल, स्पीकर और कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM साय ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, कई सांसद-विधायक भी रहे साथ
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण, घेराबंदी से घबराकर बच्चे को छोड़ा
-
ख़बर देश4 hours ago
Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया था रविवार को इस्तीफा