ख़बर देश
IRCTC: ट्रेनों में खाना-नाश्ता होगा महंगा, तैयार हो रही नई रेट लिस्ट, मेन्यू भी होगा अपडेट

IRCTC: रेलयात्रियों के लिए लंबी दूरी के सफर में ट्रेन में मिलने वाला खाना-नाश्ता और चाय-पानी, स्नेक्स बड़ा सहारा होता है। लेकिन अब इसके लिए यात्रियों को थोड़ा ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। आईआरसीटीसी नई दरों की सूची तैयार कर रहा है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के बाद इसे लागू किया जाएगा। नई सूची में स्थानीय और ब्रांडेंड कंपनियों के खाद्य पदार्थों को भी शामिल किया जाएगा। यात्रियों को शूगर फ्री और व्रत में खाने के सामान भी मिलेंगे।
मेन्यू में भी हो रहा बदलाव

आईआरसीटीसी को नया मेन्यू तैयार करने में रेलवे प्रशासन भी दिशा-निर्देश दे रहा है। मौसमी फल और बच्चों के लिए दूध व अन्य प्रोटीनयुक्त सामग्री शामिल करने के लिए कहा गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों में होटल व रेस्टोरेंट के अनुरूप मेन्यू रहेगा। इस बात का विशेष ध्यान रख जाएगा कि गुणवत्ता को लेकर शिकायतें कम आएं। घटिया ब्रांडों के खाद्य पदार्थों को बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नई कीमतों को लागू करने के पहले रेल प्रशासन इसे सार्वजनिक करेगा, जिससे यात्रियों को जानकारी हो सके।
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर देश
Earthquake: भारत से तुर्की के लिए राहत सामग्री की पहली खेप रवाना, NDRF-मेडिकल टीम भी भेजी

Earthquake Turkey: तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के 24 घंटों के अंदर ही भारत ने राहत और बचाव सामग्री की पहली खेप रवाना कर दी है। भारतीय वायुसेना के विमान से भेजी गई राहत सामग्री के साथ 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम भूकंप जैसी आपदाओं में रेस्क्यू के लिए खासतौर पर ट्रेन्ड डॉग्स और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी के लिए भेजा है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी।
#WATCH | Team of NDRF personnel along with a specially trained dog squad and necessary equipment departs from Hindon Airbase in Ghaziabad for Turkey, for search and rescue operations.#Turkey was hit by three consecutive devastating earthquakes, killing more than 3,400 people pic.twitter.com/sbkCjx75ug
— ANI (@ANI) February 7, 2023
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
JEE Mains result 2023 session 1: NTA ने जारी किया जनवरी सत्र के पेपर 1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

JEE Mains Result 2023 Session 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE MAINs 2023 के पहले चरण यानी जनवरी सत्र के लिए पेपर 1 (BE, BTech) का परिणाम घोषित कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जो जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर अपने क्रेडेंशियल्स जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2023 सत्र 2 अप्रैल 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुके हैं।
8.6 लाख विद्यार्थियों ने बीई.बीटेक के लिए कराया था पंजीयन

जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए ही इस साल नौ लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जेईई मेन 2023 सत्र 1 की परीक्षाएं जनवरी 24, 25, 28, 29, 30, 31 और एक फरवरी को आयोजित की गई थीं। कुल आवेदकों में से, पेपर एक यानी बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें छह लाख से अधिक छात्र उम्मीदवार और 2.6 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। जेईई मेन्स 2023 के परिणाम के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और जेईई एडवांस 2023 में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
ऐसे देखें NTA JEE Mains Result 2023 Session 1 का रिजल्ट
स्टेप 1. सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर, ‘जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 स्कोरकार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3.जेईई मेन 2023 लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4.जेईई मेन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5. जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Mohan Bhagwat: जाति भगवान ने नहीं…पुजारियों ने बनाई, जाति व्यवस्था पर बोले संघ प्रमुख

Rashtriya Swayamsevak Sangh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मुंबई में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जाति व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। संघ प्रमुख ने कहा कि जाति भगवान ने नहींं बनाई, बल्कि पुजारियों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा बोला है कि मेरे लिए सभी एक है..उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है.. लेकिन पुजारियों ने श्रेणी बनाई जो कि गलत था।
When we earn livelihood we've responsibility towards society. When every work is for society then how can any work be big or small or different?God has always said that everyone is equal for him & there's no caste, sect for him, it was made by priests which's wrong: Mohan Bhagwat pic.twitter.com/XqpW0A6j7b
— ANI (@ANI) February 5, 2023
सभी का संदेश एक…धर्म से जुड़े रहो- भागवत
संघ प्रमुख ने कहा कि संत रविदास शास्त्रार्थ में भले ही ब्राह्मणों से जीत नहीं सके, लेकिन उन्होंने लोगों के मन को छुआ और विश्वास दिया कि भगवान हैं। संघ प्रमुख ने कहा कि संत रविदास ने पहले सत्य, करुणा, अंतर पवित्र, सतत परिश्रम और चेष्टा यह चार मंत्र समाज को दिये। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थिति को ध्यान दीजिए..किसी भी हाल में धर्म ना छोड़िए। संत रविदास समेत जितने भी बुद्धजीवी हुए उन सभी का कहने का तरीका कुछ भी हो लेकिन मकसद हमेशा एक रहा..धर्म से जुड़े रहो।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Gautam Adani: FPO वापसी के फैसले पर वित्त मंत्री की दो टूक, देश में ऐसा पहली बार नहीं हुआ

Finance Minister on Adani Controversy: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर में आ रहे उतार चढ़ाव और FPO वापसी के मुद्दे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले से देश की छवि और स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई इस मामले में पहले ही स्पष्टीकरण जारी कर चुका है। एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। देश में कोई ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब FPO वापस लिए गए हों। इससे पहले भी कई बार FPO वापस लिए जा चुके हैं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि FPO का आना-जाना लगा रहता है।
How many times have the FPO not withdrawn from this country & how many times has the image of India been suffering because of that & how many times the FPOs have not come back?: Union Finance min Nirmala Sitharaman on FPO withdrawal pic.twitter.com/9UUlTNUuDU
— ANI (@ANI) February 4, 2023
रिजर्व बैंक भी जारी कर चुका है बयान
अडाणी मामले पर रिजर्व बैंक ने भी शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि रेग्युलेटर और सुपरवाइजर के तौर पर RBI वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए बैंकिंग क्षेत्र और व्यक्तिगत बैंकों पर लगातार निगरानी रखता है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि आरबीआई के पास सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इंफॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (CRILC) डेटाबेस सिस्टम है। जिसमें सभी बैंक 5 करोड़ रुपए और उससे अधिक के अपने एक्सपोजर पर रिपोर्ट करते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि CRILC का उपयोग बैंकों के बड़े लोन की निगरानी के लिए किया जाता है।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर देश
Agniveer Recruitment 2023: सेना ने बदली अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया, अब देना होगा ये एक्जाम

Agniveer Recruitment: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब जो उम्मीदवार अग्निवीर बनना चाहते हैं उन्हें पहले एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) देना होगा। इस एंट्रेस परीक्षा को पास करने के बाद ही उम्मीदवार का मेडिकल और फिजिकल टेस्ट होगा। भारतीय सेना ने इसकी सूचना जारी कर दी है। सेना की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक अब नई भर्ती इसी नई प्रकिया के आधार पर होगी। इससे पहले अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) सबसे आखिरी में होता था। सबसे पहले फिजिकल, फिर मेडिकल और सबसे आखिरी में CEE पास करना पड़ता था।
अग्निवीर भर्ती के लिए कब शुरू होंगे आवेदन

इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए पूरे देश में पहली ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) अप्रैल 2023 में होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लगभग 200 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2023 के मध्य से शुरू होकर अगले एक महीने की अवधि के लिए रहेगी।
परीक्षा में बैठने के लिए कैसे करें आवेदन
अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को अच्छी तरह से समझने के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट पर अपलोड किए गए वीडियो ‘How to Register’, ‘How to Appear in Online Common Entrance Exam’ जाकर देख सकते हैं।
R.O. No. 12276/ 129


-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
MP News: अनुकंपा नियुक्ति के लिए विवाहित पुत्री को भी समान अधिकार, कैबिनेट का निर्णय
-
Film Studio19 hours ago
Sidharth Kiara Wedding: एकदूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, 9 को दिल्ली, 12 को मुंबई में रिसेप्शन
-
अर्थ जगत7 hours ago
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में किया 0.25% का इजाफा, इतना महंगा हो जाएगा आपका लोन
-
ख़बर उत्तर प्रदेश20 hours ago
UP News: यूपी में बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया पर होगी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, NSA भी लगेगा