Connect with us

खेल खिलाड़ी

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

Published

on

Ahmedabad Test was a draw, Team India won the series 2-1

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले नागपुर टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था।

https://twitter.com/BCCI/status/1635223303202947073?s=20

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 26 साल के सफर में भारत ने लगातार चौथी बार सीरीज पर कब्जा किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार सीरीज जीती हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 10 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। एक बार सीरीज ड्रॉ रही है।

https://twitter.com/BCCI/status/1635241590628429825?s=20

Advertisement

खेल खिलाड़ी

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर 2-0 से जीती सीरीज, दो दिन के अंदर खत्म हुआ कानपुर टेस्टV

Published

on

IND vs BAN: India defeated Bangladesh by seven wickets and won the series 2-0, Kanpur Test ended within two days

Kanpur: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। विराट कोहली 29 रन और ऋषभ पंत चार रन बनाकर नाबाद रहे। विराट और यशस्वी के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि तैजुल इस्लाम को एक विकेट मिला। यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी नौ विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत को तब 52 रन की बढ़त मिली थी। बता दें कि बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट में पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हो पाया । फिर दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो पाया। चौथे दिन खेल शुरू हुआ और भारत ने बांग्लादेश को समेटने के बाद फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टेस्ट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड बना डाला। इसके बाद बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्दी समेटकर आसान लक्ष्य का पीछा किया।

बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल  51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तैजुल इस्लाम ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच कराया। कोहली 29 रन और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैकिंग में यशस्वी और पंत चमके, रोहित-विराट को नुकसान

Published

on

ICC Rankings: Yashasvi and Pant shine in the latest ICC rankings, Rohit-Virat suffer loss

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तगड़ा नुकसान हुआ है। दोनों ही बल्लेबाज ताजा रैंकिंग के अंदर टेस्ट में 5-5 पायदान नीचे पहुंच गए हैं। वहीं टीम इंडिया के  ओपनर यशस्वी जायसवाल को टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब टॉप-5 में आ चुके हैं। जायसवाल 751 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट की रैंकिंग में 751 अंकों के साथ जायसवाल से सिर्फ एक पायदान नीचे छठे पायदान पर हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में 716 प्वाइंट्स के साथ 5 पायदान नीचे आने के बाद नंबर 10 पर काबिज हो गए हैं।  इसके अलावा विराट कोहली भी 709 प्वाइंट्स के साथ 5 पायदान नीचे आने के बाद 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अव्वल नंबर पर है। रूट के पास 899 प्वाइंट्स हैं। इसके अलावा वनडे की बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 2 और विराट कोहली नंबर 4 पर मौजूद हैं, जबकि शुभमन गिल तीसरे नंबर पर हैं। यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर हैं।

टी20 इंटरनेशनल की बैटिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविड हेड 881 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. फिर सूर्यकुमार यादव 805 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट तीसरे और भारत के यशस्वी जायसवाल 757 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। यहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 755 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में भी भारत का कब्जा

टेस्ट की बॉलिंग रैंकिंग में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 871 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं। फिर जसप्रीत बुमराह 854 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जबकि वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में भारत के कुलदीप यादव 665 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। . कुलदीप वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-5 के अंदर रहने वाले इकलौते भारतीय हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बॉलिंग रैंकिंग में कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप-5 की रैंकिंग में मौजूद नहीं है।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रन से हराया, 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Published

on

IND vs BAN Test: India beats Bangladesh by 280 runs in Chennai Test, 1-0 lead in 2 test series

IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में 280 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश की टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। भारत ने 515 रनों का लक्ष्य दिया था। 6 विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 113 रन भी बनाए। जडेजा ने भी तीन विकेट झटके। टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर समाप्त हो गई। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन न खिलाते हुए 227 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी की। भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित कर दी थी और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया।

515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने कहर बरपाते हुए छह विकेट झटके। यह उनका टेस्ट में 37वां फाइव विकेट हॉल रहा और उन्होंने इस मामले महान शेन वॉर्न की बराबरी की। बांग्लादेश की ओर से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Shikhar Dhawan: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से शिखर धवन ने लिया संन्यास, आईपीएल खेलना रख सकते हैं जारी

Published

on

Shikhar Dhawan retires from international and domestic cricket, can continue playing IPL

Shikhar Dhawan Retires: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे और प्रशंसकों के बीच ‘गब्बर’ के नाम के मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर चुके हैं।

इमोशनल वीडियो पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, कि ‘नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला। ढेर सारा प्यार मिला।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।’

ये भी पढ़ें:

Advertisement

https://khabritaau.com/mp-news-third-regional-industry-conclave-will-be-held-in-gwalior-on-august-28-gwalior-chambal-will-get-the-gift-of-investment/

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ ही रहेंगी विनेश, CAS ने खारिज की अपील

Published

on

Vinesh Phogat: Vinesh will remain empty handed from Paris Olympics, CAS rejects appeal

Vinesh Phogat: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को खेल पंचाट (सीएएस) से निराशा मिली है। खेल पंचाट ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की उनकी अपील खारिज कर दी है। बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले ही उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक आया था।  जिस कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद विनेश ने संयुक्त रजत पदक देने की मांग पर खेल पंचाट (सीएएस) में अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई पूरी हो गई थी। विनेश की अपील पर बार-बार फैसला टल रहा था, लेकिन अब सीएएस ने उनकी अपील खारिज कर दी है। इसका मतलब है कि उनका पदक जीतने का सपना टूट गया। इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं।

CAS के फैसले से पीटी उषा निराश

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल पंचाट के विनेश फोगाट की यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाफ की गई अपील को खारिज करने पर निराशा व्यक्त की है। आईओए अध्यक्ष ने बयान में कहा, पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं। पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलो ग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।

तीन बार टला फैसला

इस मामले पर नौ अगस्त को ही सुनवाई हुई थी और माना जा रहा था कि फैसला उसी दिन आ जाएगा, लेकिन इसे 10 अगस्त तक के लिए टाला गया था। फिर इसे टालकर 13 अगस्त को कर दिया गया था। मंगलवार को जानकारी दी गई थी कि विनेश के मामले में फैसला 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे फैसला आएगा, लेकिन खेल पंचाट ने बुधवार रात ही अपना फैसला सुना दिया, जिससे विनेश की उम्मीदों को झटका लगा है। अब उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ेगा।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day UP News: Ban on leave of policemen for one month, rule will be implemented from this day
ख़बर उत्तर प्रदेश12 hours ago

UP News: पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर एक माह के लिए लगी रोक, इस दिन से लागू होगा नियम

Lucknow: उत्तरप्रदेश में पुलिसकर्मियों के अवकाश पर एक माह की रोक लग गई है। आगामी त्योहारों को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय...

UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured UP News: Truck hits tractor from behind, 10 dead, three seriously injured
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, 10 की मौत, तीन गंभीर घायल

Varanasi: प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर स्थित कटका गांव के पास गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। छत की ढलाई कर...

UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake UP News: Stealing the idol from the temple proved costly for the thief, he wrote an apology and accepted his mistake
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: मंदिर से मूर्ति चुराना चोर को पड़ा महंगा, माफीनामा लिख मानी गलती

Prayagraj: प्रयागराज के शृंग्वेरपुर के गऊघाट आश्रम मंदिर से चोरी हुई राधा-कृष्ण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति आठ दिन बाद...

UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary UP News: UP government is strict on employees who do not give property information, there will be a break on September salary
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: संपत्ति की जानकारी न देने वाले कर्मचारियों पर यूपी सरकार सख्त, सितंबर की सैलरी पर ब्रेक लगेगा

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे कर्मचारियों पर सख्ती करने का मन बना चुकी है, जिन्होंने मानव संपदा पोर्टल (Manav Sampada...

UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her UP News: Navodaya Vidyalaya student commits suicide, accuses senior students of harassing her
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: नवोदय विद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, सीनियर छात्राओं पर परेशान करने का आरोप

Jhansi: उत्तरप्रदेश के झांसी के बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय की एक छात्रा ने शनिवार रात हॉस्टल की सीढि़यों की रेलिंग पर...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending