ख़बर छत्तीसगढ़
ED Chhattisgarh: कांग्रेस नेताओं के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, CM बोले- चिटफंड घोटाले में ED क्यों नहीं लेती एक्शन

ED Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी को होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के ठीक चार दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को 6 कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है। चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। सीएम बघेल ने कहा कि अडाणी की सच्चाई खुलने और भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के चलते बीजेपी हताश हो चुकी है और ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और एक विधायक सहित मेरे कई साथियों के घरों पर आज ईडी ने छापा मारा है।
चार दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है। तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते। 1/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
'भारत जोड़ो यात्रा' की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से भाजपा हताश है। यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है।
देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। 2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
ईडी के निशाने पर ये नेता
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कांग्रेस के जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, उसमें प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल और विनोद तिवारी शामिल हैं। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और सारंगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के घर पर भी कार्रवाई की ख़बर है।
Chhattisgarh | Enforcement Directorate conducts searches at more than a dozen locations in the state in a mining case. The places being searched include residential & office premises of various Congress leaders
Visuals from the residence of Congress MLA Devendra Yadav in Raipur pic.twitter.com/mgOTiLFQJL
— ANI (@ANI) February 20, 2023
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए कई आरोप
प्रदेश में ईडी की इस कार्रवाई से सियासत गरमा गई है। राजीव भवन में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री बघेल ने इन छापों के पीछे पूर्व सीएम रमन सिंह को बताया। उन्होंने कहा कि उनके इशारे पर ही यह सब हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी भाजपा शासन काल में हुए चिटफंड घोटले और नान घोटले की जांच क्यों नहीं करती, जबकि इसके लिए वो गृहमंत्री अमित शाह और ईडी डायरेक्टर को भी पत्र लिख चुके हैं।
15 साल तक छत्तीसगढ़ में भाजपा की कमीशनखोरी की दुकान चलती रही। अब उस पर ताला पड़ गया है।
6000 करोड़ के घोटाले की जाँच के लिए ED के डायरेक्टर को, गृह मंत्री को पत्र लिखा। उसकी जाँच क्यों नहीं करते? #भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/OWhHRPYS8M— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
नान घोटाले का पैसा नागपुर, दिल्ली और लखनऊ भेजा गया?
ED चार साल से नान घोटाला की जाँच क्यों नहीं कर रही है?#भाजपा_की_बौखलाहट pic.twitter.com/5LKSc3eWa5— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023


ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: राशन कार्ड भी अब घर बैठे बनेगा, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

CG News(Mitan Yojana): छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगमों में ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू होने के बाद आम नागरिकों को बहुत सहूलियत हुई है। अब जन्म प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे कई जरूरी दस्तावेजों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं। बल्कि ये सेवाएं अब घर बैठे ही उपलब्ध हैं। अब राशन कार्ड के लिए भी आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा। सरकार ने मुख्यमंत्री मितान योजना में इस सेवा को भी शामिल कर लिया है। मुख्यमंत्री बघेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है। अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 14545 पर और घर बुलाएं मितान। घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड। राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई दुविधा मितान घर लेकर आएगा अब ये सुविधा।
✅जुड़ा एक और नया अध्याय…
आप सबको बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अब हमने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है।
अब राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे कॉल करें 📞14545 पर और घर बुलाएँ मितान. घर बैठे ही बन जाएगा आपका राशन कार्ड.
राशन कार्ड बनवाने की दूर हुई… pic.twitter.com/bs8GdvfqJU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 26, 2023
क्या है मितान योजना?
छत्तीसगढ़ में ’मुख्यमंत्री मितान योजना’ की शुरुआत 01 मई 2022 से प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में शुरू की गई थी। नगरीय प्रशासन विकास विभाग की इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र घर बैठे बनवाए जा सकते हैं। इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार इत्यादि सेवाएं घर बैठे बनाए जा सकते हैं। अब इसमें राशन कार्ड की भी सुविधा भी जुड़ गई हैं।

ख़बर छत्तीसगढ़
Kanker: पार्टी की मस्ती में फूड इंस्पेक्टर का मोबाइल डैम में गिरा, बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

Kanker: छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो दिखाती है कि पद के नशे में सरकारी अफसर कभी-कभी ऐसी हरकत कर जाते हैं, जो पूरे सिस्टम पर ही सवालिया निशान लगा देती है। मामला ये है कि खाद्य निरीक्षक, पखांजूर राजेश विश्वास रविवार 21 मई को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने परलकोट बांध गए थे। इसी दौरान मस्ती में मस्त फूड इंस्पेक्टर का करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का महंगा मोबाइल पानी में जा गिरा। सोमवार 22 मई को सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से मोबाइल को खोजने की कोशिश हुई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ऐसे में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने चार दिनों तक पंप लगाकर डैम का स्केल वाय से लगभग 6 फीट पानी निकाल दिया, जो करीब 21 लाख लीटर होता है। इतने पानी से डेढ़ हजार एकड़ के आसपास खेतों की सिंचाई हो सकती थी।
कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने लिया एक्शन
गुरुवार को पंप से डैम खाली कराने की ख़बर फैली, तो सिंचाई विभाग हरकत में आया और मौके पर जाकर पंप बंद कराया गया। दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर का फोन तो मिल गया, लेकिन वो बंद हालत में था। मामले ने जब तूल पकड़ा तो कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड इंस्पेक्टर विश्वास को निलंबित कर दिया है। वहीं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, पखांजूर आर. सी. धीवर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया गया है।
सिंचाई विभाग के एसडीओ की सफाई
जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का अपनी सफाई में कहना है कि नियमानुसार मौखिक तौर पर 5 फीट तक पानी को खाली करने की परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन 21 लाख लीटर पानी निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को पंप चालू किया, जो गुरुवार तक चौबीस घंटे तक चला। स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया। एसडीओ धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया।

ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: साल वनों के द्वीप को नक्सलवाद से मुक्त कर बनाएंगे शांति का टापू: मुख्यमंत्री बघेल

CG News (Jagdalpur News): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज झीरम घाटी शहादत दिवस के अवसर जगदलपुर के लालबाग स्थित झीरम मेमोरियल में झीरम घाटी के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ सर्वाेच्च कुर्बानी देने वाले शहीदों की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे, साल वनों के द्वीप बस्तर क्षेत्र को नक्सलवाद से मुक्त कर फिर से शांति का टापू बनाएंगे। मुख्यमंत्री बघेल सहित जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर झीरम के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा और उपस्थित सभी लोगों को प्रदेश को पुनः शांति का टापू बनाने की शपथ दिलाई।
शहीद नेताओं ने लिया था परिवर्तन का संकल्प- मुख्यमंत्री
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि झीरम घाटी की घटना को दस बरस हो गए हैं। हर साल हम लोग झीरम के शहीदों को नमन करते है और जब भी 25 मई आता है, हम सब का दिल भर जाता है। जो बच गए उन्होंने बताया कि घटना कितनी भयावह थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना में शहीद हुए नेताओं ने परिवर्तन की बात कही थी। जिसका शुभारंभ सरगुजा से हुआ था। हमारे नेता कहते थे कि किसानों, आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाना है। परिवर्तन का संकल्प लेने वाले हमारे सभी बड़े नेता हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने झीरम में अपनी शहादत दी है।
बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा को किया याद
झीरम की घटना को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी राज्यसभा की सदस्य फूलो देवी नेताम निकली और उन्होंने कहा कि यह बंद करो। वो एक बहादुर महिला हैं। जब हमारे नेताओं को चारों ओर से घेर लिया गया था। शहीद महेंद्र कर्मा निकले और नक्सलियों से कहा कि बेकसूरों को मारना बंद करो, गोलियां चलाना बंद करो। तुम्हारी दुश्मनी मुझसे है। मैं आत्मसमर्पण करता हूं। महेंद्र कर्मा ने माफी नहीं मांगी, अपने प्राणों की आहुति दे दी। किसके लिए, बस्तर के लिए, प्रदेश के लिए, लोकतंत्र के लिए, हम सबके लिए। अपनी जान देकर अपनों को बचाने का उनका संकल्प कितना बड़ा था, यह समझा जा सकता है।
नक्सलियों को चंद इलाकों तक समेटा- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिस नव निर्माण के पवित्र उद्देश्य के लिए हमारे नेताओं ने परिवर्तन यात्रा की थी, उस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमने लगातार परिश्रम किया है। हमने विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीति से नक्सलियों को चंद इलाकों तक ही समेट दिया है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी योजनाओं और नीतियों से बस्तर का विकास सुनिश्चित किया। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, आदिवासी संस्कृति के संरक्षण सहित अन्य विकास कार्यों को गति दी और बेहतर कार्य कर दिखाया है।
शहीदों के परिजनों से मुलाकात के दौरान भावुक हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। शहीदों के परिजनों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भावुक हो गए। मुख्यमंत्री ने सभी का कुशल क्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि आप सभी ने बहुत बड़ा त्याग किया है। छत्तीसगढ़ सरकार हर पल आपके साथ खड़ी है।

ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: बिलासपुर में सामने आई चोरी की फिल्मी कहानी, बड़ी बहन ही निकली मास्टर माइंड

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चोरी की एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल चोरों ने वन विभाग की एक ठेकेदार सरोजनी साहू के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ठेकेदार ने पुलिस में 20 हजार रुपए और गहने चोरी का मामला दर्ज कराया। यहां तक तो मामला किसी आम चोरी की वारदात की तरह ही लग रहा था। लेकिन पुलिस ने जब सिर्फ 24 घंटे के अंदर पूरी वारदात का खुलासा किया, तब जो हकीकत सामने आई, वो किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है। पुलिस ने चोरों के पास से अब तक कुल 41 लाख 20 हजार रुपए की रकम बरामद की है। चोर इस रकम को महिला ठेकेदार के यहां से ही चोरी करना बता रहे हैं, जबकि महिला ठेकेदार चोरों से बरामद राशि को अपना होने से इंकार कर रही है।
सीसीटीवी से मिला चोरों का सुराग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला इलाके के अभिषेक नगर में रहने वाली सरोजनी साहू वन विभाग में ठेकेदारी का काम करती हैं। सरोजनी साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 21 मई की सुबह करीब 11 बजे फैमली के साथ बबल्स वाटर पार्क गई थीं। इस बीच उन्हें पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी। घर पहुंचने पर पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे 20 हजार रुपए और गहने गायब थे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की मदद से तीन नकाबपोश चोरों को ट्रेस करने में कामयाब रही और ग्राम सेलर एनीकट रोड के पास घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 25 लाख रुपए और गहने बरामद हुए।
किराए के चोर, सगी बड़ी बहन वारदात की मास्टर माइंड
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने पहले खुद वारदात को अंजाम देने का बयान दिया। बाद में सख्ती करने पर उन्होंने ग्राम नगपुरा के शिवदीप तिवारी के कहने पर किराए का चोर बनने के लिए एक-एक लाख रुपए और जेल से बाहर निकालने का खर्च उठाने का खुलासा किया। इसके बाद जब पुलिस ने शिवदीप तिवारी को हिरासत में लिया, तो उसने पूछताछ में बताया कि शिकायत कर्ता महिला सरोजनी साहू की सगी बड़ी बहन रुक्मणि साहू के साथ मिलकर उसने चोरी की है। सरोजनी की बड़ी बहन ने ही चोरी की पूरी साजिश रची थी और उसी ने घर में गहनों व रुपयों को लेकर जानकारी दी थी।
बड़ी बहन ने जलन में रची वारदात की साजिश
आरोपी शिवदीप तिवारी ने बताया कि सरोजनी साहू की बड़ी बहन रुक्मणि साहू ने ही घर में लाखों रुपए कैश और गहने होने की जानकारी दी थी। इसके बाद उसने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर पूरी साजिश रची। 21 मई को सरोजनी के घर पहुंचे और पानी पीने के बहाने दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे और दो बुजुर्ग महिलाओं का मुंह बंद कर ऊपर के कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद नीचे अलमारी का तोड़कर गहने व रुपए चोरी कर लिए। चोरी की रकम में से किराए के चोरों को 25 लाख रुपए और कुछ गहने दिए। शिवदीप तिवारी ने चोरी की रकम में से 15 लाख खुद रखे।
अब तक सात आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
पुलिस ने अब तक वारदात में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें शिकायत कर्ता सरोजनी साहू की बड़ी बहन और वारदात की मास्टर माइंड रुक्मणि भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों से अब तक सोने-चांदी के गहने, 41 लाख 20 हजार रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों को फरार बताया है। उनके पास से और नगदी व गहने बरामद होने की संभावना है।

ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: राममय होगा छत्तीसगढ़, 1 से 3 जून तक रायगढ़ में ‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’

CG News(National Ramayana Festival): छत्तीसगढ़ में 1 से 3 जून तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। महोत्सव में विशेष रूप से अरण्य कांड पर केंद्रित रामायण गाथा की प्रस्तुति होंगी। मान्यता है कि भगवान श्री राम अपने वनवास काल के दौरान ज्यादातर समय छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य में बिताए थे। महोत्सव में विदेशी कलाकारों द्वारा भी आकर्षक स्वरूप में रामगाथा का मंचन किया जाएगा।
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, गोवा, असम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ ही लगभग 10 राज्यों के रामायण दल महोत्सव में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही विदेशी रामायण कलाकारों के द्वारा विशेष रूप से रामायण का आकर्षक मंचन किया जाएगा। दक्षिण एशियाई देशों के दल भी रामायण महोत्सव में शामिल होंगे।
तीन दिवसीय इस वृहद आयोजन में प्रतिदिन राष्ट्रीय स्तर के बड़े कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। 1 जून को इंडियन आइडल फेम शंमुख प्रिया और सारेगमा फेम शरद शर्मा शिरकत करेंगे। वहीं 2 जून को मशहूर गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। 3 जून को लोकप्रिय भजन गायिका मैथिली ठाकुर और देश के मशहुर कवि कुमार विश्वास की प्रस्तुति से रामभक्ति की धारा बहेगी।

-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: एनआईए ने जबलपुर से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
-
ख़बर मध्यप्रदेश11 hours ago
MP Board: 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा का फॉर्म जारी, इस तारीख से करें आवेदन
-
ख़बर देश9 hours ago
New Sansad Bhawan: अधीनम प्रमुख ने प्रधानमंत्री को सौंपा ‘सेंगोल’, रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन
-
ख़बर देश15 hours ago
NITI Aayog: गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए CM बघेल, राज्यहित में रखी कई मांगें