ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: नामांतरण के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, सुगम एप के माध्यम से आसानी से होगा नामांतरण
Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर राज्य में नामांतरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जा रहा है। इसके लिए सुगम एप में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। भूमि अथवा प्लॉट की रजिस्ट्री के साथ ही डाटा राजस्व विभाग को चला जाएगा, जहां से नामांतरण आसानी से हो जाएगा। अभी प्रदेश में रोज तकरीबन आठ हजार संपत्तियों की रजिस्ट्री होती है, जिससे क्रेता द्वारा भूमि अथवा प्लॉट का नामांतरण कराने के लिए एक माह से 90 दिन तक इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए तहसील और पटवारी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। इसे देखते हुए राजस्व विभाग अब तत्काल नामांतरण की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस पहल से राजस्व विभाग के साथ ही आवेदकों को भी सुविधा होगी।
राजस्व अधिकारियों का कहना है कि सुगम ऐप से रजिस्ट्री शुरू होने के बाद पूरी पादर्शिता के साथ रजिस्ट्री होगी। भुइंया रिकार्ड को सुगम ऐप से जोड़ा जा चुका है, जो रिकार्ड इसमें होगा उसके आधार पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया होगी। रजिस्ट्री में ही गड़बड़ी की सभी संभावनाओं को खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में राजस्व रिकार्ड सही होने पर ही रजिस्ट्री होगी और इसी रिकार्ड के आधार पर 24 घंटे के भीतर नामांतरण भी हो जाएगा। अभी रजिस्ट्री कराने के बाद नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय जाना पड़ता है और वहां आवेदन देना होता है, लेकिन अब आवेदन रजिस्ट्री कराने के साथ ही पटवारी और तहसीलदार के लॉगिन आईडी में फॉरवर्ड हो जाता है। संबंधित तहसीलदार के पास रजिस्ट्रीकर्ता का आवेदन डिस्प्ले होने लगता है। इससे समय की बचत होगी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में गिरी चिमनी, मलबे में दबे कई मजदूर
Mungeli Chimney Collapsed: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में चिमनी गिर गई। इस हादसे में कई मजदूर चिमनी के मलबे में दब गए हैं। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने जानकारी दी कि 3 से 4 मजदूर मलबे में दबे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो घायल मजदूरों को रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिये बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह घटना सरगांव थाना इलाके के रामबोड क्षेत्र की है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। आस-पास के जिलों से भी प्रशासन की टीम पहुंच रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जाता है कि प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। सूचना पर स्थानीय ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। सभी बचाव कार्य में लगे हैं। मलबे को हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ, उस समय मजदूर लंच कर रहे थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Naxal Encounter: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
Naxal Encounter:छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की ख़बर है। मिली जानकारी के मुताबिक DRG, STF और कोबरा की सयुंक्त पार्टी ने सूचना के आधार पर 8 जनवरी बुधवार को नक्सल विरोधी सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया था। गुरुवार 9 जनवरी की सुबह नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई।
सूत्रों के मुताबिक नक्सली बीजापुर हमले के बाद सुकमा जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी भनक लगते ही नक्सलियों को घेर लिया। गुरुवार सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मार की ख़बर है। उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी दी है
ख़बर छत्तीसगढ़
HMPV: सरकार ने सुझाव और दिशानिर्देश तैयार करने बनाई तकनीकी समिति, स्वास्थ्य मंत्री बोले- घबराने की जरूरत नहीं
Raipur: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संबंध में सभी राज्यों को जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के संबंध में वर्तमान स्थिति पर सतत् निगरानी बनाए रखने और लगातार अपडेट रहने हेतु एक तकनीकी समिति का गठन किया गया है। यह समिति HMPV के संक्रमण के रोकथाम, बचाव, जागरूकता एवं आगामी कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश तैयार करेगी।
समिति में संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ.एस.के. पामभोई अध्यक्ष के रूप में हैं। इनके साथ सदस्य के रूप में उपसंचालक डॉ. खेमराज सोनवानी, उपसंचालक डॉ. धर्मेन्द्र गहवई, राज्य सलाहकार आईएसडीपी आकांक्षा राणा तथा राज्य सलाहकार आईएसडीपी चयनिका नाग शामिल हैं। यह तकनीकी समिति राज्य में HMPV के संबंध में समय-समय पर अपना प्रतिवेदन अभिमत स्वास्थ्य विभाग को प्रस्तुत करेगी।
इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अफसरों से प्रदेश में जांच और किसी भी आपात परिस्थिति से निपटने की तैयारी की रिपोर्ट ली। मंत्री जायसवाल ने कहा कि, HMPV वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश में कोई इमरजेंसी सिचुएशन नहीं है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमित लोग मिले हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Bijapur: शहीद के 2 माह के बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, भीड़ की भर आईं आंखें
Dantewada: बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम देते हुए 6 जनवरी को आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें आठ जवान बलिदान हुए थे। इस हादसे में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। यह घटना उस समय हुई जब डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। इस भीषण हमले में मौके पर ही सभी जवान बलिदान हो गए, जिनमें वाहन चालक भी शामिल था। घटना इतनी भयावह थी कि शहीद जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले।
रुला गई दो माह के बेटे की शहीद पिता को अंतिम विदाई
बीजापुर नक्सल ब्लास्ट में शहीद दंतेवाड़ा के जवान सुदर्शन वेट्टी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले चिता पर सुदर्शन के 2 महीने के बेटे अयान को लाया गया। जिसने पिता को अंतिम विदाई दी। इस दृश्य को देख वहां मौजूद भीड़ में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। बता दें कि शहीद जवान सुदर्शन वेट्टी की पिछले साल ही 2024 जून में शादी हुई थी। दुखद इत्तेफाक है कि जिस 6 तारीख को अयान ने जिंदगी के 2 महीने पूरे किए, उस दिन ही उसके पिता नक्सलियों के हमले में शहीद हो गए।
मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला- मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर शहीद सुदर्शन वेट्टी के अबोध बेटे को पिता को अंतिम विदाई देने का वीडियो शेयर कर लिखा कि, शहीद सुदर्शन की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा। 2 महीने के एक मासूम और अबोध बेटे ने अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला है। सुदर्शन जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उन्होंने आगे लिखा,उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है। नक्सली कान खोलकर सुन ले, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए संकल्प-बद्ध है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: रायपुर में टेनिस और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी शुरू होगी, मुख्यमंत्री साय ने दी मंजूरी
Raipur: छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचनाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है। नए साल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राजधानी रायपुर में टेनिस अकादमी और राजनांदगांव में हॉकी अकादमी का प्रारंभ करने के लिए मंजूरी दी है। इन दो नई अकादमी के प्रारंभ होने से यहां के खिलाड़ी टेनिस और हॉकी के क्षेत्र में देश में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बना सकेंगे।
टेनिस और हॉकी अकादमियों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही उत्कृष्ट कोच भी उपलब्ध होंगे। जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं हॉकी और टेनिस के खिलाड़ियों को अपने हुनर को संवारने और निखारने में मदद मिलेगी। इन खेल अकादमियों की स्थापना से राज्य में खेलों के विकास के लिए एक नया वातावरण बनेगा। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकेंगे।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने रायपुर में स्थापित होने वाले टेनिस अकादमी के लिए 13 नए पदों तथा राजनांदगांव की हॉकी अकादमी के लिए 14 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।
-
ख़बर दुनिया11 hours ago
Los Angeles: जंगलों में भड़की आग में 1900 इमारतें खाक, कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जले
-
अर्थ जगत10 hours ago
L&T: लार्सन एंड टुब्रो चेयरमैन बोले- पत्नी को कितनी देर निहारोगे, 90 घंटे काम की दी सलाह
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Chhattisgarh: मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में गिरी चिमनी, मलबे में दबे कई मजदूर
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Naxal Encounter: सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
-
ख़बर देश23 hours ago
India-Taliban Meeting: भारत की अफगान तालिबान से बातचीत, विकास परियोजनाओं में मदद करेगा भारत