ख़बर छत्तीसगढ़
CG Election 2023: खैरागढ़ में प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट, लगाई घोषणाओं की झड़ी

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ के जालबांधा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मंच से एक के बाद एक घोषणाओं की झड़ी लगा दी। जिसमें सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण माफ जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं। जालबांधा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमने जो भी वादे किए थे, जैसे ही सरकार आई सभी वादे पूरे किए गए हैं। मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मंच से प्रियंका की बड़ी घोषणाएं
1. सिलेंडर रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी, महिला के बैंक खाते में डाली जाएगी राशि।
2. 200 यूनिट तक बिजली फ्री, अधिक खपत पर 200 यूनिट प्रति माह तक नि:शुल्क बिजली।
3.महिला स्व-सहायता समूहों तथा सक्षम योजनांतर्गत लिए गए ऋण माफ।
4.आगामी वर्षों में 700 नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना।
5.राज्य के सभी सरकारी स्कूल को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिन्दी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड करेंगे।
6.छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज।
7. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर, शास्ति और ब्याज के कर्ज की माफ।
8.राज्य के किसानों से “तिवरा” को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
कांग्रेस पहले कर चुकी है ये घोषणाएं
1. किसानों का कर्ज फिर से माफ करेंगे।
2. साढ़े 17 लाख परिवारों को मिलेगा खुद का आवास।
3. बीस क्विंटल प्रति एकड़ होगी धान की खरीदी।
4. जातिगत जनगणना कराने का किया वादा।
5.सरकारी स्कूलों में केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
6. तेंदूपता संग्राहकों को देंगे हर वर्ष 4000 रुपए बोनस
7.भूमिहीन मजदूरों को हर वर्ष मिलेंगे 10 हजार रुपए।
8.डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा।
ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur T20 Match: रायपुर में होने वाले IND vs AUS मैच के लिए तैयारियां पूरी, रूट चार्ट जारी

Raipur T20 Match: राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल शुक्रवार 1 दिसंबर को टी 20 मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें बुधवार को ही रायपुर पहुंच चुकी हैं। इस T20 मुकाबले को देखने के लिए प्रदेशभर के अलग-अलग जिलों से क्रिकेट प्रेमी रायपुर आएंगे। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात सुचारू रखने और सुरक्षा की दृृष्टि से दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए रूट प्लान और पार्किंग प्लान जारी किया है। प्रदेश के चारों दिशाओं से क्रिकेट प्रेमी मैच देखने के लिए आएंगे। इसके लिए हर दिशाओं से आने वाले फैंस के लिए अलग-अलग रूट प्लान जरी किया गया है।
इन वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
शुक्रवार 1 दिसंबर को IND vs AUS टी 20 मैच को देखते हुए नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गों पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम चार बजे से रात 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं।
रायपुर सिटी से स्टेडियम जाने का रूट
टी20 मैच को देखने के लिए जाने वाले लोगों को क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा NH-53 से होकर सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नया रायपुर मार्ग होते हुए स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होकर सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब गाड़ी को पार्क करना होगा। इसके बाद यहां से पैदल स्टेडियम जाना होगा।
बिलासपुर-सिमगा से स्टेडियम का रूट
क्रिकेट मैच का लुत्फ लेने के लिए बिलासपुर-सिमगा की तरफ से आने वाले फैन्स को बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होकर धनेली नाला से रिंग रोड नंबर-3 से होकर विधानसभा चौक जाना होगा। इसके बाद यहां से राजू ढाबा रिंग रोड नंबर-3 जंक्शन से होकर नेशनल हाइवे क्रमांक 53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निंग से स्टेडियम के पूर्व दिशा में परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में गाड़ी पार्किंग करना होगा। इसके बाद यहां से पैदल स्टेडियम पहुंचना होगा।
बलौदाबाजार-खरोरा से स्टेडियम का रूट
बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर 3 होकर विधानसभा चौक पहुंचकर राजू ढाबा रिंग रोड नंबर 3 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्रमांक 53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग से पूर्व दिशा में परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे।
धमतरी से क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने का रास्ता
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंद्री, उपरवारा, मंत्रायल चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में गाड़ी पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे।
दुर्ग-राजनांदगांव से जाने का रूट
दुर्ग और राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबांध से रिंग रोड से होकर पचपेढ़ीनाका-लालपुर-माना-तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग में गाड़ी पार्क कर स्टेडियम पैदल पहुंचेंगे
महासमुंद-सरायपाली से स्टेडियम का रास्ता
महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग से पूर्व दिशा में परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में गाड़ी पार्क कर स्टेडियम जाना होगा।
पास वाले वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था
पास वाले वाहनों के लिए भी पार्किंग का प्लान जारी हुआ है। इसमें A, B, C, D, E और रिजर्व कैटेगरी में पास जारी किए गए हैं। सभी पास वाले वाहनों को सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होकर नया रायपुर मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 से होकर स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E और रिजर्व में गाड़ी पार्क करना होगी।
स्टेडियम के अंदर ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
- शराब, सिगरेट, बीड़ी, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।
- लाइटर, माचिस, लेजर लाईट, पटाखा, इत्यादि अग्नि सामग्री।
- चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, ऑलपिन, पेचकस, सेल्फी स्टिक एवं अन्य कोई भी धारदार वस्तुएं।
- पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स बोतल, कैन, समस्त प्रकार के बोतलबंद पेय पदार्थ एवं ज्वलनशील सामग्री।
- लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत।
- व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग
- खाने पीने की वस्तुएं, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।
इन वस्तुओं की रहेगी अनुमति
- कैमरों के साथ फोन
- छोटे निजी कैमरा
- महिलाओं का मेकअप किट
- परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 3 0z (100 मिली) से कम ऐसे अन्य तरल
ख़बर छत्तीसगढ़
CG PSC: राज्य सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 242 पदों पर निकली भर्ती

CG PSC 2024: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के नतीजों के इंतजार के बीच छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने परंपरा के अनुसार संविधान दिवस के दिन आज राज्य सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीएससी ने इस बार 242 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है। राज्य सेवा परीक्षा 2024 में डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, राज्य वित्त सेवा अधिकारी जैसे 17 अलग-अलग विभाग के पद शामिल किए गए हैं। कुल विज्ञापित 242 पदों में 94 पोस्ट अनारक्षित, 35 अनुसूचित जाति और 83 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। वहीं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 30 आरक्षित है।
11 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य सेवा परीक्षा 2024 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए भी संभावित तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार 13,14,15 और 16 जून 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पीएससी ने राज्य के 28 जिलों का चयन किया है। वहीं मुख्य परीक्षा रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग -भिलाई और जगदलपुर में होगी।
1 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन
राज्य सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी 1 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg. gov.in पर जाना होगा। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
डिप्टी कलेक्टर के 8, नायब तहसीलदार के 42 पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्टी कलेक्टर के 8 पद, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, सहायक संचालक के 3 पद,जिला आबकारी अधिकारी के 11, महिला और बाल विकास विभाग के सहायक संचालक और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 6, वाणिज्य कर विभाग के जिला पंजीयक 1,राज्य कर सहायक आयुक्त के 6, अधीक्षक जिला जेल के 6, आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक संचालक के10, सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक के 14,जिला सेनानी के 11, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) के 10, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7, छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 23, नायब तहसीलदार के 42,राज्य कर निरीक्षक के 34 और सहकारिता निरीक्षक और सहकारिता विस्तार अधिकारी के 44 पदों यानी कुल 242 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आवेदन जारी किया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG News: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्र के बराबर हुआ DA

CG News(Raipur): छत्तीसगढ़ के पांच लाख के करीब सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशख़बरी है। निर्वाचन आयोग ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के लिए बुधवार को स्वीकृति दे दी है। इस अनुमति के बाद राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों का डीए केंद्र के समान हो जाएगा।
निर्वाचन आयोग के फैसले से कर्मचारी संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश में काफी समय से कर्मचारी संगठन डीए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि केंद्र के बराबर उन्हें महंगाई भत्ता मिलना चाहिए। फिलहाल राज्य के कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए मिल रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 46 फीसदी डीए मिल रहा है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Jhiram Ghati Attack: छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी झीरम घाटी हमले की जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की NIA की याचिका

Jhiram Ghati Attack: सुप्रीम कोर्ट ने झीरम घाटी हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को तगड़ा झटका दिया है। सर्वोच्च अदालत ने छत्तीसगढ़ पुलिस को झीरम घाटी हमले की जांच करने की अनुमति दे दी है। अदालत ने एनआईए की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देंगे। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद राज्य सरकार छत्तीसगढ़ पुलिस से झीरम घाटी हमले की जांच करा सकेगी।
मुख्यमंत्री बघेल ने लिखा, कोर्ट का फैसला- न्याय का दरवाजा खोलने जैसा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ‘X’ पर लिखा कि, ‘झीरम कांड पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा है। झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था। इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था। कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की, लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की। छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। आज रास्ता साफ हो गया है। अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी। किसने किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था। सब साफ हो जाएगा।’
2013 में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुआ था हमला
कांग्रेस की मई 2013 में निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा पर 25 मई को बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में तत्कालीन पीसीसी अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, योगेंद्र शर्मा समेत कुल 30 लोग दिवंगत हो गए थे। कांग्रेस ने तत्कालीन रमन सिंह सरकार पर कांग्रेसी नेताओं की सुरक्षा में लापरवाही बरतने और राजनीतिक षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Election 2023: प्रदेश में मातृशक्ति ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पुरुषों से रहीं आगे

CG Election 2023(Raipur): छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली कुल महिला मतदाताओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक है। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 7 और 17 नवंबर को हुए दो चरणों में मतदान के आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने में महिलाओं की सहभागिता और जागरूकता पुरुषों से कम नहीं है।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 77 लाख 48 हजार 612 पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिला मतदाताओं की कुल संख्या भी वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या से अधिक है।
50 विधानसभाओं में महिलाओं की संख्या अधिक
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा क्षेत्रों में से 50 विधानसभा क्षेत्रों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली महिलाओं की संख्या अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले पुरुषों की संख्या से कहीं अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर-सोनहत, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, जैजैपुर, मरवाही, सरायपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ, राजिम, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, संजारी-बालोद, धमतरी, दुर्ग शहर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहलामानपुर, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में आकर वोट डालने वाले महिला मतदाताओं की संख्या वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Raipur T20 Match: रायपुर में होने वाले IND vs AUS मैच के लिए तैयारियां पूरी, रूट चार्ट जारी
-
ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी, 14 टेबलों पर होगा हार-जीत का फैसला
-
अर्थ जगत49 mins ago
GDP: देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी ख़बर, दूसरी तिमाही में शानदार जीडीपी ग्रोथ दर्ज