ख़बर छत्तीसगढ़
CG Cabinet: सरकारी कर्मचारियों का डीए 5% बढ़ा, पूर्ण पेंशन की पात्रता अविधि घटाई

CG Cabinet(Raipur): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य शासन के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए मंहगाई भत्ते (डीए) में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। शासकीय कर्मचारियों को एक और सौगात देते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण पेंशन की पात्रता अवधि को 33 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष कर दिया है साथ ही स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति हेतु अर्हतादायी सेवा की अवधि को 20 वर्ष से घटाकर 17 वर्ष कर दिया गया है।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
1.प्रथम अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 के उपस्थापना हेतु छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
2.ग्राम बिरनपुर, तहसील-साजा, जिला बेमेतरा में दिनांक 08/04/2023 को घटित घटना में मृतक श्री साहू के परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने का निर्णय लिया गया।
3.बस्तर और सरगुजा संभाग में शिक्षकों के रिक्त 3722 एवं सहायक शिक्षकों के 5577 पद भरने के लिए भर्ती नियम को शिथिल करते हुए स्वीकृत सेटअप में विषयवार पदों की भर्ती की बाध्यता को हटाए जाने का निर्णय लिया गया।
4.वन विभाग में विभागीय सेटअप स्वीकृति दिनांक 26 मार्च 2003 के बाद से नियुक्त किए गए समस्त वन रक्षकों का वेतनमान 3050-4590 मान्य किए जाने का निर्णय लिया गया।
5.खनिज साधन विभाग में मानचित्रकार, अनुरेखक एवं खनि सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु जारी चयन सूची की 1 वर्ष तक प्रभावशील रहने की वैधता अवधि को शिथिल करने का निर्णय लिया गया।
6.खाद्य निरीक्षकों की भर्ती 2022 हेतु मेरिट सूची की वैधता अवधि में 6 माह की वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया।
7.राज्य शासन द्वारा आम लोगों को सस्ते दरों पर आवास उपलब्ध कराने बाजार मूल्य गाइडलाइन दरों को 30 प्रतिशत घटाया गया है। जिसकी प्रभावशीलता 31 मार्च 2023 तक थी। इस छूट को 31 मार्च 2024 तक बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
8. नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का आबंटन, अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन तथा गैर रियायती एवं रियायती स्थायी पट्टों को भूमिस्वामी अधिकार में परिवर्तित करते समय देय राशि के आधार पर स्टाम्प शुल्क, पंजीयन शुल्क तथा नगरीय निकाय शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया।
9.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेमेतरा जिले की ग्राम पंचायत संबलपुर, महासमुंद जिले की ग्राम पंचायत भंवरपुर तथा राजनांदगांव जिले की ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा के परिपालन में आबादी के निर्धारित मापदण्ड में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
10.राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के डिप्टी कलेक्टर, कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान से संयुक्त कलेक्टर वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में वर्ष 2017 बैच तथा विचारक्षेत्र में आने वाले लगभग 18 राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी के अधिकारियों को पूर्व की भांति रिक्त वरिष्ठ पदो ंके विरूद्ध वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान दिए जाने का निर्णय लिया गया।
11.राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के संयुक्त कलेक्टर वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से अपर कलेक्टर, प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत क्रमोन्नत हेतु 10 वर्ष सेवा अवधि में 6 माह की छूट देते हुए वर्ष 2014 बैच के पात्र अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया।
12.छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (वर्गीकरण भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम, 2023 का अनुमोदन किया गया।
13. छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक स्थिति में उन्नयन हेतु औद्योगिक नीति 2019-24 में संशोधन करते हुए इसमें महिला उद्यमिता नीति 2023 को समावेशित करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
14. राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत अन्त्योदय एवं प्राथमिकता वाले राशनकार्डधारियों को शक्कर वितरण हेतु अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक आवश्यक शक्कर की मात्रा राज्य के सहकारी शक्कर कारखानों से क्रय करने का निर्णय लिया गया। शक्कर का क्रय मूल्य 33,000 रूपए प्रति टन निर्धारित किया गया।
15. टाटा टेक्नालाजीस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में हुए एम.ओ.यू. की शर्तों के संबंध में निर्णय लिया गया।
16.भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के सैन्य छावनी की स्थापना के लिए ग्राम चकरभाटा, बिलासपुर में कुल रकबा 1012.48 एकड़ भूमि को समर्पित कर भुगतान की गई मुआवजा राशि को वापस करने का निर्णय लिया गया।
17. “राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश में संशोधन के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
18.केन्द्रीय मोटर यान (24वां संशोधन) नियम, 2021 अंतर्गत “51क“ मोटर वाहन कर में रियायत लागू करते हुये छत्तीसगढ़ मोटरयान कराधान अधिनियम, 1991 में चतुर्थ अनुसूची जोडने एवं पुराने वाहनों के स्क्रैपिंग के संबंध में निर्णय लिया गया।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा

Sushasan Tihar 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के छिंदिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर और सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में सुशासन तिहार के अवसर पर आकस्मिक दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जब अचानक कुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदिया में प्राथमिक शाला परिसर में उतरा, तो यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्थानीय फूलों और पत्तियों से बने गुलदस्तों से उनका आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री साय ने विद्यालय परिसर में स्थित कोसम पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा की शुरुआत की और उपस्थित ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं के प्रभाव को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया। चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न स्थानीय समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने अनेक घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने छिंदिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की घोषणा की ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। साथ ही गांव में दो सीसी सड़कों के निर्माण, एक सामुदायिक भवन के निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की।मुख्यमंत्री साय ने यह विश्वास दिलाया कि सरकार प्रदेश के हर कोने में विकास और सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है और कोई भी गांव या व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए वे स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपाल
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के जब मुख्यमंत्री माथमौर गांव पहुंचे, तो गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने आस-पास लगे फूलों से सुन्दर गुलदस्ता तैयार कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि, नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा।
मुख्यमंत्री ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और पंचायत में विकास कार्यों एवं जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमान की खबर पाकर आसपास के कोलियारी और कुवांरपुर पंचायत के साथ निकट के कई ग्रामों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण माथमौर पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री साय के सामने रखीं। चौपाल में मुख्यमंत्री साय ने राशन दुकान संचालन, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन नवविवाहित महिलाओं की पात्रता बनती है, उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।
कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की होगी स्थापना
मुख्यमंत्री साय ने माथमौर और उसके आसपास के गांवों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों के निर्माण की बात कही।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा बंदोबस्त कैंप
सीएम साय ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी और राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बंदोबस्त कैंप आयोजित करने एसडीएम को निर्देशित किया। माथमौर में सामुदायिक भवन की भी स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों और बैठकों के लिए एक स्थायी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का जल्द होगा निर्माण, मिल चुकी है स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है, जिससे इस आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर में पढ़कर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की करियर प्लानिंग पर बात करते हुए गांव में स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली।
छत्तीसगढ़ के सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा: मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। वे आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर गुमेटी घाट को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने 81.90 करोड़ तथा सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रूपए की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न सड़कों, पुल-पुलियों के लिए 48 करोड़ 26 लाख रूपए की मंजूरी दी।
ख़बर छत्तीसगढ़
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित

Sushasan Tihar 2025: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बच्चों में अब शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसकी बानगी राज्य के अंतिम छोर पर बसे गांव में संचालित स्कूल से निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर सीमावर्ती गांव कुवांरपुर में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैगा समुदाय से आने वाली बिटिया कंगना बैगा ने हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। बैगा बिटिया, उनके परिजन तो इस उपलब्धि पर खुश हैं ही, स्कूल प्रशासन और गांव के लोग भी परिणाम जारी होने के बाद जश्न मना रहे हैं। इस बीच सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी. बी.) जिले के भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत माथमौर गांव पहुंचे। ऐसे में जब कंगना और स्कूल के अन्य बच्चों को पता चला कि मुख्यमंत्री उनके गांव आएं हैं तो बच्चे अपनी सफलता की खुशी उनसे बांटने पहुंच गए। मुख्यमंत्री साय ने भी सभी बच्चों से आत्मीय और वात्सल्यपूर्ण मुलाकात करते हुए बच्चों से उनकी शिक्षा, भविष्य में करियर के लिए प्लानिंग, परिवार की स्थिति से एक अभिभावक की तरह बातें की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री साय की पहल पर इन दिनों राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। इसके तीसरे चरण में कई स्थानों पर मुख्यमंत्री साय स्वयं पहुंच रहे हैं और लोगों से सीधे संवाद कर रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार 8 मई को सीएम साय माथमौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के अपने गांव के पास आने की खबर लगने पर ग्रामीणों के साथ कई विद्यार्थी भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान सुदूर वनांचल माथमौर से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर में टॉप करने वाली 10वीं की छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे व कु. शशि सिंह को पेन देकर मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य में शिक्षा और उनकी करियर प्लानिंग पर बात की।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षा की अलख जग रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ शिक्षा के प्रसार पर विशेष जोर दे रहे हैं। अब इसका सकारात्मक परिणाम सुदूर एवं वनांचल क्षेत्रों से टॉपर्स के रूप में सामने आ रहा है। बीते 7 मई को ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणाम जारी किए। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों से जारी कराए गए हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result 2025: 10वीं में कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने किया टॉप, 12वीं में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पहली बार सीएम सचिवालय नया रायपुर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन खुटिया ने टॉप किया है। इशिका और नमन को 99.17% मार्क्स मिले हैं। 85 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। अभ्यर्थी अपना परिणाम CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
10 वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स
1.इशिका बाला 99.17% कांकेर से
2.नमन कुमार खूंटिया 99.17% जशपुर से
3.लिव्यांश देवांगन 99 % बलौदा बाजार से
4.रिया केवट 98.83% बालोद
5.हेमलता पटेल 98.83% रायगढ़
6.तीपेश प्रसाद यादव 98.83% जशपुर
7.अविनाश कुमार साहू 98.67% बेमेतरा
8.जयेंद्र जयसवाल 98.67% कबीरधाम
9.प्रवीण प्रजापति 98.67% शक्ति
10.जीवन समाद्दार 98.67% कांकेर
12वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर के अखिल सेन बने टॉपर
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी हो गए हैं। 12वीं का कुल रिजल्ट इस बार 81.87 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 84.67% छात्राएं पास हुईं। वहीं 78.07 फीसदी छात्र 12वीं में पास हुए हैं। कांकेर के अखिल सेन 98.20% अंकों के साथ टॉपर बने हैं। कॉमर्स के स्टूडेंट अखिल को 500 में से 491 अंक मिले हैं। हायर सेकेंडरी परीक्षा में पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1 लाख 94 हजार 906 है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चली थी। 12वीं कक्षा में 2 लाख 40 हजार 356 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी।
12वीं के टॉपर
1.अखिल सेन 98.20% कांकेर से
2.श्रुति मंगथानी 97.40% महेंद्रगढ़ से
3.वैशाली साहू 97.20% बेमेतरा से
4.हिमेश कुमार यादव 97% बलौदा बाजार से
5.लुभी साहू 97% बलोदा बाजार से
6.निशा इक्का 96% जशपुर से
7.पल्लवी वर्मा 96.60% रायपुर से
8.कृतिका यादव 96.60% रायगढ़ से
9.धनेश्वरी यादव 96.40% प्रतिशत रायपुर से
10.रुचिका साहू 96.40% रायपुर से
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, करेगुट्टा पहाड़ियों में मारे गए 22 से ज्यादा नक्सली

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कर्रेगुट्टा की विशाल और दुर्गम पहाड़ियों में पिछले दो सप्ताह से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी घेराबंदी कर रखी है। हजारों की संख्या में जवान भीषण गर्मी में भी कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में बड़े स्तर पर नक्सल-विरोधी ऑपरेशन चला रहे है। इसी अभियान के तहत मंगलवार देर रात एक बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों ने 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि ये आंकड़ा प्रारंभिक जानकारी के आधार पर दिया गया है। जानकारी अपडेट होने पर नक्सलियों के मारे जाने का आंकड़ा बढ़ सकता है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबल पिछले 15 दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की दुर्गम पहाड़ियों में नक्सलियों पर अंतिम प्रहार के लिए घेरा डाले हुए हैं। सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि कई अन्य ठिकानों पर भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। हालांकि, इस मुठभेड़ को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ख़बर छत्तीसगढ़
CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित होगा, मुख्यमंत्री साय करेंगे जारी

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड(CGBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा हो गई है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) बुधवार 7 मई को सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परिणाम जारी करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 7 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल(10वीं) एवं हायर सेकेण्डरी(12वीं) परीक्षा के परिणाम घोषित करेंगे। स्टूडेंट्स सीजीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
-
ख़बर देश12 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर किया पलटवार, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद पर बरसाए बम
-
ख़बर देश20 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से की हमले की कोशिश, एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को मार गिराया
-
ख़बर देश13 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का F-16 और JF-17 फाइटर जेट, सुसाइ़ड ड्रोन्स और मिसाइलों के हमले को S-400 ने नाकाम किया
-
ख़बर देश18 hours ago
Operation Sindhoor: सर्वदलीय बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया, 100 से अधिक आतंकी मारे, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है
-
ख़बर देश38 mins ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान के सभी हमले हुए नाकाम, भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने किए तबाह
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Sushasan Tihar: एमपी बॉर्डर से लगे माथमौर में उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, बैगा समुदाय की टॉपर बिटिया को किया सम्मानित
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री बोले- नवविवाहिताओं को जल्द मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ, सभी पंचायतों में एक साल के भीतर मिलेगी बैंकिंग सुविधा
-
ख़बर देश19 hours ago
Operation Sindoor: भारत के मिसाइल हमले में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक का था मास्टर माइंड