Connect with us

ख़बर देश

सीबीएसई ने सिलेबस से इस्लामी साम्राज्य और शीत युद्ध का चैप्टर हटाया, फैज़ की नज़्में भी बाहर

Published

on

नई दिल्ली:(CBSE New Syllabus)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के इतिहास एवं राजनीति विज्ञान विषय के सिलेबस से गुटनिरपेक्ष आंदोलन, शीतयुद्ध के दौर, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्य के उदय, मुगल दरबारों के इतिहास और औद्योगिक क्रांति से संबंधित अध्याय हटा दिए हैं। इसी तरह, कक्षा 10 के पाठ्यक्रम में ‘खाद्य सुरक्षा’ से संबंधित अध्याय से ‘कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव’ विषय को हटा दिया गया है। इसके साथ ही ‘धर्म, सांप्रदायिकता और राजनीति-सांप्रदायिकता धर्मनिरपेक्ष राज्य’ खंड से फैज अहमद फैज की दो उर्दू कविताओं के अनुवादित अंश को भी इस साल बाहर कर दिया गया है। सीबीएसई ने पाठ्यक्रम सामग्री से ‘लोकतंत्र और विविधता’ संबंधी अध्याय भी हटा दिए हैं।

पाठ्यक्रम में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि परिवर्तन पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत बनाए जाने का हिस्सा है तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की सिफारिशों के अनुरूप है। पिछले साल के पाठ्यक्रम विवरण के अनुसार, कक्षा 11 के इतिहास पाठ्यक्रम से इस साल हटाया गया अध्याय ‘सेंट्रल इस्लामिक लैंड्स’ अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्र में इस्लामी साम्राज्य के उदय और अर्थव्यवस्था एवं समाज पर इसके प्रभाव के बारे में बात करता है। इसी तरह, कक्षा 12 के इतिहास पाठ्यक्रम में ‘द मुगल कोर्ट: रीकंस्ट्रक्टिंग हिस्ट्रीज थ्रू क्रॉनिकल्स’ शीर्षक वाला अध्याय मुगलों के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास के पुनर्निर्माण के संबंध में मुगल दरबारों के इतिहास की पड़ताल करता है।

ख़बर देश

Modi Cabinet: 70+ के सभी बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ, 5 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज

Published

on

Modi Cabinet: All elders of 70+ will get the benefit of 'Ayushman Yojana', free treatment up to Rs 5 lakh

Modi Cabinet: केंद्र सरकार ने बुधवार को 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कहा कि अब 70 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। मोदी कैबिनेट ने आज इस फैसले को मंजूरी दी। कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शुरुआत में योजना के लिए 3,437 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जैसे-जैसे लोग इस योजना से जुड़ेंगे, इसका दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 4.5 करोड़ परिवारों को कवर किया जाएगा। जिनमें छह करोड़ वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 70 साल और उससे ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार नया कार्ड जारी करेगी। फिर चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, वे इस लाभ का फायदा उठा सकेंगे। सभी बुजुर्ग हर साल 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।PM

Continue Reading

ख़बर देश

JK Encounter: उधमपुर-कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, ऑपरेशन जारी

Published

on

JK Encounter: Security forces kill two terrorists in Udhampur-Kathua forests, operation continues

JK Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत विभिन्न हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ की शुरुआत के बाद से ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी और गहन तलाशी अभियान शुरू किया था।

इलाके में भारी बारिश और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढूंढने में सफल रहे। उधमपुर और कठुआ जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।

Continue Reading

ख़बर देश

Train Conspiracy: कानपुर के बाद अब अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर मिले सीमेंट ब्लॉक

Published

on

Train Conspiracy: After Kanpur, now conspiracy to derail train in Ajmer, cement blocks found on the track

Ajmer: उत्तरप्रदेश के कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची गई। अजमेर जिले के लमाना गांव में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं। हालांकि गनीमत ये रही कि फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी का इंजन सीमेंट ब्लॉक से टकराया तो, लेकिन उन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गया। यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। हालांकि, इसकी FIR सोमवार देर रात दर्ज की गई और आज यानी मंगलवार को जानकारी सामने आई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में रची जा रही ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिश 

अजमेर में ट्रैक पर मिले एक सीमेंट ब्लॉक का वजन करीब 70 किलो बताया जा रहा है। राज्य में पिछले 17 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है। इससे पहले 28 अगस्त को राजस्थान में ही बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी। इस तरह की घटनाओं का सिलसिला चल पड़ा है। पिछले तीन महीने में कुल 9 घटनाएं हो चुकी हैं।

यूपी में भी एक महीने में हो चुकी हैं तीन घटनाएं

उत्तरप्रदेश के कानपुर में इसी महीने 8 सितंबर को ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी या धमाके से पलटने की कोशिश की गई। ट्रैक के आसपास कई ऐसी चीजें मिली हैं जो संकेत देती हैं कि साजिशकर्ता ट्रेन को पलटा कर या बेपटरी कर आग के हवाले करना चाहते थे। इससे पहले 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुरी में ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकराई थी। 24 अगस्त को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रखा था। स्पीड कम होने से हादसा नहीं हुआ था।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

SC: 69000 शिक्षक भर्ती पर HC के नई मेरिट लिस्ट तैयार करने के आदेश पर रोक, 23 सितंबर को SC में होगी अगली सुनवाई

Published

on

SC: Stay on HC's order to prepare new merit list on 69000 teacher recruitment, next hearing will be held in SC on 23rd September

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उसने (हाईकोर्ट) यूपी सरकार से 69 हजार सहायक शिक्षकों की नई मेरिट लिस्ट तैयार करने को कहा था। देश की सर्वोच्च अदालत ने जून 2020 और जनवरी 2022 में जारी उत्तर प्रदेश के शिक्षकों की चयन सूचियों को रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा दी। इसमें 6,800 उम्मीदवार शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है और कहा कि हम इस पर फाइनल सुनवाई करेंगे। SC ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के अध्ययन के लिए समय चाहिए। अब अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी।

बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर लखनऊ में बीते 10 दिनों से लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द नई मेरिट लिस्ट जारी करे। दरअसल 16 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 शिक्षकों की भर्ती की जून और 2020 और जनवरी 2022 की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी थी। बेंच ने सरकार को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नए सिरे से जारी करने का आदेश भी दिया था। बेसिक शिक्षा विभाग को 3 महीने में नई चयन सूची जारी करनी थी।

Continue Reading

ख़बर देश

Mpox: क्या भारत पहुंच गया मंकीपॉक्स?, संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, हालत स्थिर

Published

on

Mpox: Has monkeypox reached India?, suspect isolated, condition stable

Mpox: अफ्रीकी देशों में कहर मचाने के बाद मंकीपॉक्स का संक्रमण दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। अमेरिका-ब्रिटेन सहित कई एशियाई देशों में भी मंकीपॉक्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच, भारत में भी मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध रोगी की पहचान हुई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि संदिग्ध रोगी के बारे में बहुत ज्यादा नहीं बताया गया है। लेकिन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि संदिग्ध ने हाल ही में मंकीपॉक्स का संक्रमण झेल रहे एक देश की यात्रा की थी। फिलहाल उसे मंकीपॉक्स के लिए तय किए गए एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध रोगी की हालत स्थिर है। एमपॉक्स की मौजूदगी की पुष्टि के लिए उसके नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि उसके लक्षण एनसीडीसी द्वारा पहले से बताए गए लक्षणों के अनुरूप ही हैं। मंत्रालय ने यह भी साफ किया कि इसे लेकर पर्याप्त सावधानी बरती जा रही है और सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। देश ऐसे अलग यात्रा-संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि मंकीपॉक्स से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के देश सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कांगो में अब तक 18 हजार से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जबकि कम से कम 610 लोगों की इससे जान जा चुकी है। मंकीपॉक्स संक्रमण को चूंकि कई मामलों में गंभीर और जानलेवा माना जाता है इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे ‘ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित’ कर दिया था। मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी बीते दिनों अलर्ट जारी किया गया था।

कैसे फैलता है मंकीपॉक्स संक्रमण?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक पोस्ट में बताया था, एमपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो संक्रमित वस्तुएं, निकट संपर्क, और शरीर के तरल पदार्थों से फैल सकता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई वस्तुएं जैसे कपड़े, चादर, तौलिए आदि के इस्तेमाल से बचें। संक्रमित व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ या घाव के संपर्क में आने से भी संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। सामुदायिक तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Advertisement

कितने दिनों तक रहता है असर?

मंत्रालय ने कहा था, कुछ स्थितियों में संक्रमण का असर दो-चार सप्ताह तक रह सकता है। हालांकि अगर मरीजों का समय पर निदान होकर सहायक उपचार मिल जाए तो उनके ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा यदि किसी में लक्षण दिखाई दें या संक्रमित रोगियों के संपर्क में आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Lame wolf is the most dangerous man-eater in Bahraich, location traced UP News: Lame wolf is the most dangerous man-eater in Bahraich, location traced
ख़बर उत्तर प्रदेश14 hours ago

UP News: बहराइच में आदमखोर लंगड़ा भेड़िया है सबसे खतरनाक, ट्रेस हुई लोकेशन

Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने 6 आदमखोर...

UP News: Another man-eating wolf caught in Bahraich, wolves have taken the lives of 9 people in two months UP News: Another man-eating wolf caught in Bahraich, wolves have taken the lives of 9 people in two months
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया, दो महीने में भेड़िए ले चुके हैं 9 लोगों की जान

Bahraich: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर...

UP News: Jamaatis suspected of conspiracy to derail Kalindi Express, 6 suspects arrested UP News: Jamaatis suspected of conspiracy to derail Kalindi Express, 6 suspects arrested
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश में जमातियों पर शक, 6 संदिग्ध पकड़ाए

Kanpur:उत्तरप्रदेश के कानपुर में रविवार रात कालिंदी एक्‍सप्रेस ट्रेन को (14117) अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख विस्फोट से...

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई।...

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending