Connect with us

ख़बर देश

Biparjoy: गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय, तेज आंधी-बारिश में कई पेड़-खंबे उखड़े, NH बंद

Published

on

Biparjoy hit the coast of Gujarat, thunderstorm continues

Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफाल गुजरात के तट पर शाम करीब 6 बजे शुरू हो चुका है। इसके देर रात तक जारी रहने का अनुमान है। इसका असर गुजरात के तटीय इलाकों में देखा जा रहा है। करीब 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते हालात खराब हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के अलावा मोरबी में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। पूरे सौराष्ट्र में इस वक्त साइक्लोन बिपरजॉय के लैंडफॉल का असर दिख रहा है।

द्वारका में कई पेड़ और बिजली के पोल्स गिर गए हैं। बिजली विभाग ने ऐतिहातन बिजली काट दी है। बिपरजॉय के कमजोर पड़कर राजस्थान की ओर मुड़ने की संभावना है। साइकलोन का लैंडफॉल जब खत्म होगा, तब इसके द्वारा किए नुकसान का आंकलन संभव हो पाएगा। फिलहाल तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है, सिर्फ द्वारका में तीन लोग पेड़ गिरने से घायल हुए है।

द्वारकाधीश मंदिर बंद रहेगा

गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के साथ सोमनाथ मंदिर भी 16 जून तक बंद रहेगा। द्वारकाधीश मंदिर 15 जून को भी बंद रहा। इस दौरान मंदिर का रक्षा ध्वज भी नहीं बदला गया। भक्तों ने आरती के ऑनलाइन दर्शन किए। फिलहाल बिपरजॉय तूफान का लैंडफॉल जारी है। यह प्रक्रिया आधी रात तक चलने का अनुमान है। बिपरजॉय के चलते कच्छ से लेकर पाकिस्तान के कराची तक जोरदार बारिश हुई है। कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है।

ख़बर देश

Loksabha Election 2024: दूसरे चरण में 88 सीटों पर डाले गए वोट, सबसे कम UP, तो सबसे ज्यादा त्रिपुरा में मतदान

Published

on

Loksabha Election 2024: In the second phase, votes were cast on 88 seats, least in UP, highest in Tripura

Loksabha Election 2024: आम चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू-कश्मीर) की 88 सीटों पर वोट डाले गए। शाम 7 बजे तक औसतन 61% मतदान दर्ज किया गया। 2019 के आम चुनावों में इन सीटों पर 70.05% मतदान हुआ था। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई। इसमें त्रिपुरा में सबसे अधिक 78.63% और सबसे कम उत्तरप्रदेश में 54% के आसपास वोटिंग हुई। दूसरे चरण में मध्य प्रदेश में 55.32% और छत्तीसगढ़ में 72.51% वोटिंग हुई।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘दूसरा चरण बहुत अच्छा रहा. पूरे भारत के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया। एनडीए को मिल रहा अद्वितीय समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है। मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।’

Advertisement

 

सेकेंड फेज में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व CM और 3 फिल्मी सितारे मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी, शशि थरूर और हेमा मालिनी की सीट पर भी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 1,202 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं। दो प्रत्याशी थर्ड जेंडर से है।

Continue Reading

ख़बर देश

Supreme Court: बैलेट पेपर से चुनाव की मांग वाली याचिका खारिज, VVPAT पर्ची से वोट मिलान की मांग भी खारिज

Published

on

Supreme Court: Petition demanding elections through ballot paper rejected, demand for matching votes with VVPAT slips also rejected

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों का वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों से 100 फीसदी सत्यापन की मांग वाली सभी याचिकाएं खारिज कर दीं। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की दो जजों की पीठ ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग भी खारिज कर दी।

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि उम्मीदवार चाहे तो चुनाव परिणाम घोषित होने के सात दिन के भीतर रिजल्ट की दोबारा जांच की मांग कर सकता है। ऐसी स्थिति में माइक्रो कंटोलर की मेमोरी की जांच इंजीनियर्स के द्वारा की जाएगी।  इस वेरिफिकेशन की प्रोसेस का खर्च कैंडिडेट उठाएगा। जांच में EVM से छेड़छाड़ पाई जाने पर खर्च री-फंड कर दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के दो महत्वपूर्ण निर्देश 

1.सिंबल लोडिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिंबल लोडिंग यूनिट (एसएलयू) को सील कर दिया जाना चाहिए और उन्हें कम से कम 45 दिनों के लिए सहेज कर रखा जाना चाहिए।

2. नतीजे में दूसरे और तीसरे नंबर पर आए उम्मीदवार चाहें तो परिणाम आने के सात दिन के भीतर दोबारा जांच की मांग कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में इंजीनियरों की एक टीम द्वारा माइक्रो कंट्रोलर की मेमोरी की जांच की जाएगी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Loksabha Election 2024: शुक्रवार को दूसरे चरण में 88 सीटों पर होगी वोटिंग, MP की 6, CG की 3 और UP की 8 सीटों पर होगा मतदान

Published

on

Loksabha Election 2024: Voting will be held on 88 seats in the second phase on Friday, voting will be held on 6 seats of MP, 3 of CG and 8 seats of UP

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की कुल 88 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें मध्य प्रदेश की छह, छत्तीसगढ़ की तीन, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 8-8, बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है। केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, असम की पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, मणिपुर, त्रिपुरा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की  एक-एक सीट के लिए दूसरे फेज में ही मतदान होगा। बता दें कि दूसरे फेज में कुल 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे।

शुक्रवार 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मध्यप्रदेश की दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद लोकसभा सीट, छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान होगा। वहीं यूपी की आठ सीटों अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में वोट डाले जाएंगे। टीवी के राम अरुण गोविल और मंच की मीरा हेमा मालिनी के भविष्य का फैसला भी शुक्रवार को ईवीएम में कैद हो जाएगा।

चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।

Continue Reading

ख़बर देश

Bihar: पटना के होटल में लगी आग में 6 की मौत, 35 से ज्यादा को बचाया गया

Published

on

Bihar: 6 killed in fire in Patna hotel, more than 35 rescued

Bihar: बिहार की राजधानी पटना में मल्टीस्टोरी पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। पटना जंक्शन के सामने स्थित पाल होटल में सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग लगी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई। हवा तेज होने के कारण पाल होटल के दाहिनी तरफ के दोनों होटल भी आग की चपेट में आ गए। पटना सेंट्रल रेंज के टीएसपी चंद्रशेखर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पाल होटल में लगे आग की घटना में छह लोगों की मौत हुई है। इसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष हैं। दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में इलाज के लिए लगभग 20 लोगों को भर्ती कराया गया है।

Advertisement

30-35 लोगों को बचाया गया 

फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों ने दो घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया। एनडीआरएफ को भी आग पर काबू पाने और लोगों के रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम की मानें तो अब तक 30-35 लोगों को होटल से बाहर निकल गया है। रेस्क्यू अभी भी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला होटल को अपनी चपेट में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Continue Reading

ख़बर देश

Sandeshkhali: बच्चों की तरह आंसू बहा रहा शेख शाहजहां, BJP बोली- रेपिस्ट का स्वैग गायब हो गया

Published

on

Sandeshkhali: Sheikh Shahjahan is shedding tears like a child, BJP says - Rapist's swag has disappeared

Kolkata: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दी। इस केस के मुख्य आरोपी और पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां के तेवर गिरफ्तारी के पहले ऐसे थे, कि उसे न तो कोर्ट का डर था और न ही केेंद्रीय एजेंसियों को वो कुछ समझ रहा था। लेकिन सीबीआई की कस्टडी में आते ही उसकी सारी हेकड़ी निकल गई है। शेख शाहजहां का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बुरी तरह रोता नजर आ रहा है। भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने संदेशखाली केस के आरोपी और पूर्व टीएमसी नेता शेख शाहजहां का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बच्चे की तरह रोता नजर आ रहा है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सात सेकेंड की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘ममता बनर्जी के पोस्टर बॉय, बलात्कारी का स्वैग गायब हो गया है।’

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Weather: Heat wave will increase in many districts of Eastern and Western UP, Meteorological Department issues yellow alert UP Weather: Heat wave will increase in many districts of Eastern and Western UP, Meteorological Department issues yellow alert
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Weather: पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बढ़ेगा गर्मी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पारा ऊपर चढ़ने लगा है। यहां दोपहर के वक्त झुलसाने वाली धूप पड़ रही है।...

Ayodhya: Work on completing the remaining work of Ram temple has been expedited, target is to complete it by December 2024 Ayodhya: Work on completing the remaining work of Ram temple has been expedited, target is to complete it by December 2024
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Ayodhya: राममंदिर के शेष कार्य को पूरा करने का काम हुआ तेज, दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य

Ayodhya: राममंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इधर राममंदिर के...

UP Board 10th and 12th exam results declared, 10th and 12th toppers are from Sitapur UP Board 10th and 12th exam results declared, 10th and 12th toppers are from Sitapur
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, सीतापुर से हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर

UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी...

Ramlala: Sun God applied Tilak on the forehead of Ramlala, the sun rays did the anointment for 5 minutes Ramlala: Sun God applied Tilak on the forehead of Ramlala, the sun rays did the anointment for 5 minutes
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Ramlala: रामलला के ललाट पर सूर्य देव ने किया तिलक, 5 मिनट तक हुआ सूर्य किरणों से अभिषेक

Ramlala Surya tilak: रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हुआ। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से...

Ayodhya: Ramlala's Surya Tilak will be on Ram Navami, 75 mm tilak will be made on the forehead Ayodhya: Ramlala's Surya Tilak will be on Ram Navami, 75 mm tilak will be made on the forehead
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Ayodhya: रामनवमी पर रामलला का होगा सूर्य तिलक, माथे पर बनेगा 75 मिमी का टीका

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को पहली बार भव्य दिव्य राम मंदिर में रामनवमी मनाई जाएगी। इस बार...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending