ख़बर यूपी / बिहार
Ayodhya: थल, नभ और जल से अभेद्य सुरक्षा घेरे में राम की नगरी, AI तकनीकी और एंट्री ड्रोन सिस्टम का भी हो रहा इस्तेमाल

Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम की सुरक्षा को थल, नभ और जल से अभेद्य बनाने के लिए हर संभव व्यवस्थाएं की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। धाम में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस के जवानों की भारी भरकम तैनाती की गई है। वहीं एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ की टुकड़ी भी तैनात है। मेहमानों की सुरक्षा को अचूक बनाने के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल भी किया जा रहा है।
अयोध्या धाम को दो जोनों में बांटा गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब तक की सबसे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।धाम की सुरक्षा को लेकर अयोध्या धाम को दो जोन रेड और येलो में बांटा गया है। केंद्रीय एजेंसियों में CRPF, NDRF, IB और R &AW का भी सहयोग लिया जा रहा है। धाम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 100 से अधिक डीएसपी, लगभग 325 इंस्पेक्टर और 80 सब इंस्पेक्टरों की तैनाती की गई है। VIP सुरक्षा के लिए तीन डीआईजी, 17 एसपी, 40 एएसपी, 82 डीएसपी, 90 इंस्पेक्टर के साथ 1,000 से ज्यादा कॉन्सटेबल और 4 कंपनी पीएसी को तैनात किया गया है।
11 हजार जवान किए गए तैनात
अयोध्या धाम को कई लेयर के सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसमें पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 11000 जवान शामिल हैं। जरूरत के मुताबिक इस संख्या को और भी बढ़ाया जा सकता है। किसी भी स्थिति में चूक की कोई गुंजाइश न रहे, इसके लिए सुरक्षा कार्य में लगी सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जा रहा है। चाक-चौबंद रेल सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए 250 पुलिस गाइड की तैनाती की गई है। आज 14 जनवरी को डिजिटल टूरिस्ट ऐप को लॉन्च किया जाएगा।
AI से लैस उपकरणों और एंट्री ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती
धाम की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हो रहा है। नगर निगम के आईटीएमएस, पुलिस के सीसीटीवी, कंट्रोल रूम एवं पब्लिक सीसीटीवी के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है। इसके लिए पब्लिक सीसीटीवी के 1,500 कैमरों को आईटीएमएस से इन्टीग्रेट किया गया है। वहीं, येलो जोन में 10,715 स्थानों पर चेहरा पहचान की क्षमता से लैस एआई आधारित बड़ी स्क्रीनें भी आईटीएसमएस से इन्टीग्रेट की गई हैं। इजराइल की कंपनी द्वारा निर्मित विश्व की आधुनिकतम तकनीक वाले 12 एंटी ड्रोन सिस्टम भी सक्रिय है। इसके जरिए अति संवेदनशील रेड और येलो जोन को सुरक्षित किया गया है। इस सिस्टम के माध्यम से 5 किलोमीटर की परिधि में उड़ने वाले किसी भी ड्रोन को लोकेट कर उसे निष्क्रिय किया जा सकता है।
ख़बर यूपी / बिहार
UP News: छांगुुर बाबा पर कसा शिकंजा, ईडी ने यूपी के 12 और मुंबई के दो ठिकानों पर की छापेमारी

Chhangur Baba: उत्तरप्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी जारी है। उत्तरप्रदेश के बलरामपुर के 12 और मुंबई के 2 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें सुबह 5 बजे से ही तलाशी ले रही है। उतरौला पहुंची टीम ने छांगुर से जुड़े करीब 12 ठिकानों की पड़ताल की। ईडी छांगुर मामले में मनी लांड्रिंग के साथ ही विदेशी फंडिंग की जांच कर रही है।
एसटीएफ ने छांगुर के भतीजे को उठाया
बुधवार की देर रात उतरौला में एसटीएफ की टीम पहुंची थी। रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर टीम पहुंची। वहां एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से एसटीएफ ने पूछताछ की। इसके बाद उसे बैठा लिया। बाद में पता चला. कि एसटीएफ की टीम ने छांगुर के भतीजे सोहराब को हिरासत में लिया है। इस पर आजमगढ़ में धर्मांतरण कराने का आरोप है।
ख़बर बिहार
Teacher Recruitment: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, जल्द होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती

Teacher Recruitment: बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बंपर शिक्षक भर्ती का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि हमने शिक्षा विभाग को सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की तुरंत गणना करने और TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) की परीक्षा शीघ्र आयोजित करने का निर्देश दिया है।
बिहार की मूल निवासी महिलाओं को 35% आरक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि इन नियुक्तियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है। जब बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है और इसे सरकार द्वारा युवाओं और खासतौर पर महिला वोटर्स को साधने की एक बड़ी पहल माना जा रहा है।
क्या होती है TRE 4 (Teacher Recruitment Examination- 4) परीक्षा?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा TRE 4 (Teacher Recruitment Exam – 4) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से बिहार के सरकारी स्कूलों में विभिन्न स्तरों पर शिक्षकों की भर्ती की जाती है, जिसमें प्राथमिक (कक्षा 1-5), मध्य विद्यालय (कक्षा 6-8), माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के शिक्षक शामिल हैं।
ख़बर यूपी / बिहार
UP Encounter: मुख्तार गैंग के शूटर शाहरुख पठान को मेरठ STF ने मार गिराया, 50 हजार का इनामी था शाहरुख

UP Encounter: मेरठ STF ने मुख्तार गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को सोमवार सुबह मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मुठभेड़ छपार थाना क्षेत्र के रोहाना मार्ग पर हुई। घटनास्थल से एसटीएफ ने एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। मेरठ STF को इनपुट मिला था कि शूटर शाहरुख पठान इलाके में घूम रहा है। इसके बाद टीम ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच शाहरुख की कार को टीम ने रुकने का इशारा किया, कार रुकवाते ही शाहरुख ने STF टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। STF ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
शाहरुख पर दर्ज थे लूट,हत्या समेत 12 से अधिक मामले
मुठभेड़ में मारा गया बदमाश शाहरुख पहले मुख्तार गैंग का शार्प शूटर था। फिलहाल वह संजीव जीवा गैंग के साथ जुड़ा था और सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था। शाहरुख पर लूट, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। करीब 6 माह पूर्व शाहरुख जमानत पर जेल से बाहर आया और फिर से गवाहों को धमकाने और हत्या की कोशिशों में जुट गया था।
STF ने बरामद किए बड़ी मात्रा में हथियार
मुठभेड़ स्थल से STF ने बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। जिसमें 30 एमएम बरेटा पिस्टल, 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवाल्वर, 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, 7 ज़िंदा कारतूस (9 एमएम), 10 ज़िंदा, कारतूस (32 एमएम), 46 ज़िंदा कारतूस (30 एमएम), 6 खोखा कारतूस (32 एमएम) थे। शाहरुख पर हत्या, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में कुल 11 मुकदमे दर्ज थे।
ख़बर बिहार
Bihar Election: बिहार की वोटर लिस्ट में बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल के लोग…, चुनाव आयोग के वैरिफिकेशन में चौंकाने वाले खुलासे

Patna: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले चुनाव आयोग फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण (SIR) और सत्यापन करा रहा है। वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, राज्य में घर-घर जाकर किए गए सर्वे के दौरान बूथ लेवल ऑफिसरों (BLO) को बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिले हैं, जो बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल जैसे देशों से अवैध रूप से भारत आए हैं और वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इन संदिग्ध नामों की अब गहन जांच की जा रही है और 1 अगस्त 2025 के बाद जो नाम सत्यापित नहीं होंगे, उन्हें 30 सितंबर को प्रकाशित होने वाली अंतिम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि अंतिम लिस्ट के प्रकाशन के बाद आयोग इन अवैध प्रवासियों की संख्या को सार्वजनिक कर सकता है।
80 फीसदी वोटर्स ने दी जानकारी?
मतदाता गणना फॉर्म भरने और आवश्यक विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, आधार संख्या और वोटर आईडी नंबर दर्ज करने का काम तेजी से पूरा हो रहा है। आयोग के अनुसार, अब तक 80 प्रतिशत से अधिक पात्र मतदाता अपने फॉर्म जमा कर चुके हैं। हालांकि, आयोग ने इस प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उससे पहले ही यह कार्य पूर्ण हो जाएगा।
लिस्ट में नाम नहीं तो घबराएं नहीं
यदि किसी का नाम 1 अगस्त को जारी होने वाली मतदाताओं की ड्राफ्ट (अस्थायी) लिस्ट में शामिल नहीं होता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहले मतदान पंजीकरण अधिकारी (ERO) के पास आवेदन कर सकते हैं। यदि वहां से समाधान नहीं मिलता, तो आप जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) और फिर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के पास अपील कर सकते हैं।
ख़बर यूपी / बिहार
UP News: छांगुर बाबा की आलीशान कोठी का बड़ा हिस्सा ढहाया गया, गुरुवार को भी जारी रहेगी कार्रवाई

Balrampur: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला मधपुर में बनी छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन और उसकी करीबी नीतू रोहरा उर्फ नशरीन की आलीशान कोठी पर आज बुधवार दूसरे दिन भी बुलडोजर कार्रवाई जारी रही। सरकारी जमीन पर बनी कोठी का करीब 75% हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है, जबकि 25% प्रतिशत हिस्सा अभी बचा है। गुरुवार को प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई कर बाकी अवैध कब्जे को ढहा दिया जाएगा। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में 8 से 10 बुलडोजरों की मदद ली जा रही है।
70 से ज्यादा कमरों वाली कोठी था छांगुर बाबा का ठिकाना
छांगुर बाबा की तीन बीघा जमीन पर बनी किलेनुमा कोठी उतरौला-मनकापुर मेन रोड पर स्थित है। जानकारी के मुताबिक, कोठी में 70 से ज्यादा कमरे और हॉल थे। इनमें 40 कमरों वाला हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया था। कोठी के चारों तरफ बाउंड्री वाल पर तार दौड़ाया गया था। इस पर रात को करंट दौड़ाई जाती थी, ताकि कहीं से कोई अंदर न आ सके। मेन गेट से कोठी तक जाने के लिए 500 मीटर की प्राइवेट रोड बनी हुई है।
धर्मांतरण की फैक्ट्री चला रहा था छांगुर बाबा
यूपी एटीएस का दावा है, कि छांगुर बाबा इसी कोठी से धर्मांतरण का नेटवर्क चलाता था। हिंदू लड़कियों को जाल में फंसाकर उन्हें मुस्लिम बनाता था। जातियों के हिसाब से धर्मांतरण का रेट भी फिक्स था। सवर्ण लड़की को इस्लाम कबूल करने पर सोलह लाख तक रुपए दिए जाते थे। पिछड़े वर्ग की लड़की को अगर कोई कनवर्ट करता तो बारह लाख और दलित लड़की के लिए दस लाख रुपए दिए जाते थे।
- ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
ED: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार, बघेल बोले- मालिक को खुश करने हुई ED की कार्रवाई
- ख़बर देश6 hours ago
Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप बनाएगा ₹500 करोड़ का ट्रस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों को मिलेगी मदद
- ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Chhattisgarh: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन किया
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग में नए नियमों की घोषणा, छात्रहित में किए गए कई अहम बदलाव