ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर में भक्त कर रहे भरपूर दान, 12 दिन में आया इतना चढ़ावा
Ayodhya: राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू हो गए थे। इसके बाद से रोजाना लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। साथ ही मंदिर की दान पेटियों में अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य से दान भी कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी राम मंदिर में खूब दान दिया जा रहा है। पिछले दस दिनों में ही रामलला को लगभग 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे मेहमानों ने पूरे भाव से निधि समर्पण किया था। इसके चलते 22 जनवरी को ही 3.17 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ।
वसंत पंचमी को मनेगा पहला उत्सव
नवनिर्मित राममंदिर में पहले उत्सव के रूप में वसंत पंचमी (14 फरवरी) मनाई जाएगी। इसमें माता सरस्वती की पूजा होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राम मंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका तैयार हो चुकी है। जिसके मुताबिक राम मंदिर में सालभर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बहराइच में आदमखोर लंगड़ा भेड़िया है सबसे खतरनाक, ट्रेस हुई लोकेशन
Bahraich: उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के 50 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बने 6 आदमखोर भेड़ियों के कुनबे में से 5 को पकड़ा जा चुका है। एक मादा भेड़िया को मंगलवार 10 सितंबर को वन विभाग ने ग्रामीण की मदद से दबोच लिया। अब सिर्फ लंगड़ा भेड़िया ही पकड़ से दूर है। इस लंगड़े भेड़िये को सबसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लंगड़ा भेड़िया ही आदमखोर भेड़ियों के झुंड का सरदार है। उसे पकड़ने के लिए कवायद तेज कर दी गई है।
लंगड़े भेड़िए की लोकेशन ट्रेस हुई
वन विभाग की टीम को लंगड़े भेड़िए की एक लोकेशन मिली है, जहां उसके मौजूद होने की संभावना है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। वहीं वन विभाग के जानकार मादा भेड़िया के बिछड़ने के बाद लंगड़े भेड़िये के और भी आक्रमक होने की बात कह रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों को और सचेत रहने व सर्च अभियान और तेज करने की सलाह दे रहे हैं।
मार्च महीने से जारी है भेड़ियों का आतंक
महसी तहसील क्षेत्र के हरदी थाना क्षेत्र में मार्च महीने में भेड़ियों के हमलों की शुरुआत हुई थी। इसके बाद एक के बाद 10 लोगों को भेड़ियों ने अपना शिकार बनाया। वन टीम द्वारा ड्रोन में दिखे भेड़ियों में से अब तक पांच को पकड़ा जा चुका है। पकड़े गए भेड़ियों में एक मादा भेड़िया थी, जिसकी रेस्क्यू के बाद मौत हो गई थी। वहीं, दो भेड़ियों को लखनऊ चिड़ियाघर और एक को गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया था। अब मंगलवार 10 सितंबर को पकड़े गए भेड़िये को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया जााएगा।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ाया, दो महीने में भेड़िए ले चुके हैं 9 लोगों की जान
Bahraich: बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। मंगलवार सुबह 4 बजे हरबंशपुर गांव में एक भेड़िया जब गांव में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया। उन्होंने लाठी-डंडे लेकर भेड़िए को खदेड़ा, तो संयोग से भेड़िया उसी दिशा में दौड़ा, जिस दिशा में वन विभाग ने जाल लगा रखा था। आखिरकार वन विभाग के जाल में आदमखोर भेड़िया फंस गया और ग्रामीणों की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे पिंजरे में डाल दिया।
2 महीने में आदमखोर भेड़ियों ने ली 9 जानें
बहराइच के महसी तहसील की करीब 50 गांव की 80 हजार से ज्यादा की आबादी पिछले दो महीने से भी ज्यादा से भेड़ियों के खौफ में जी रही है। गांव वाले रातभर जागकर शिफ्ट में पहरेदारी कर रहे हैं। ये लोग लाठी-डंडे और बंदूक लेकर दिन-रात पूरे गांव का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों को घर का दरवाजा बंद कर सोने और अकेले न निकलने की सलाह दी गई। भेड़ियों के अब तक सॉफ्ट टारगेट बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं रही हैं। वे दो महीने में सात बच्चों समेत 9 लोगों की जान ले चुके हैं। जबकि 50 से ज्यादा पर हमला किया है।
अब तक पकड़े गए कुल 5 भेड़िए
बहराइच जिले की महसी तहसील में पिछले 2 महीने से भी ज्यादा से 6 आदमखोर भेड़ियों के झुंड का आतंक था। फिर एक-एक कर चार भेड़िए पकड़ लिए गए। आज सुबह 5 वां भेड़िया भी पकड़ गया। वन विभाग और ग्रामीणों का कहना है कि अब जो 6वां भेड़िया बचा है, वह लंगड़ा है। क्योंकि अब वह अकेला बचा है। इसलिए उसके जल्द बाहर आने की उम्मीद है। आशंका इस बात की भी है कि अकेला होने की वजह से वह और खूंखार हो सकता है। ऐसे में वन विभाग ने अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की 500 कर्मियों की टीम आदमखोर की तलाश में लगी हुई है।
बिना ड्रोन के सहारे भेड़िए को पकड़ा
बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि करीब एक या डेढ़ घंटे के ऑपरेशन में इस भेड़िया को पकड़ा गया है। इसे बिना ड्रोन की मदद से पकड़ा गया है, क्योंकि ड्रोन देखकर भेड़िया भाग जाते थे। पूरी रात इंतजार के बाद सुबह करीब 4 बजे एक ग्रामीण को भेड़िया नजर आया। उसने चिल्लाना शुरू किया। पूरी टीम अलर्ट हो गई। हमारी कोशिश थी कि भेड़िया उसी दिशा में भागे, जहां जाल लगा हुआ है। हुआ भी यही, भेड़िया उधर ही भागा और जाल में फंस गया। वह जाल में फंसकर छटपटाने लगा। बड़ी मुश्किल से उसको काबू किया गया और पिंजरे में डाला।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश में जमातियों पर शक, 6 संदिग्ध पकड़ाए
Kanpur:उत्तरप्रदेश के कानपुर में रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को (14117) अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रख विस्फोट से पलटाने या बेपटरी करने की साजिश की गई। राहत की बात ये रही कि इंजन से टकराकर गैस सिलेंडर नहीं फटा और उछलकर दूर जा गिरा। लोको पायलट ने भी सूझबूझ से काम लिया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं ट्रेक के पास माचिस, मोमबत्ती, कांच की बत्ती लगी एक पेट्रोल भरी बोतल और एक संदिग्ध झोला पाया गया। झोले में बारूद जैसा कुछ पाउडर मिला है।
सोमवार सुबह यूपी एसटीएफ, यूपी एटीएस, आईबी ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। एनआईए(NIA) की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस घटना में जमातियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। जांच एजेंसियों ने 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। बताया जा रहा है कि कानपुर से सटे बिल्हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है। यहां पूरे देश से जमाती आते रहते हैं।
बता दें कि 17 अगस्त को कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसा 17 अगस्त की देर रात 2:30 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। तब वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) गोविंदपुरी के पास पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 20 से ज्यादा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला बिल्डिंग के मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। हादसे के बाद पुलिस, नगर निगम, फायर बिग्रेड की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बचाओ अभियान शुरू कर दिया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पहुंच चुकी हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों ने अब तक 13 लोगों को बिल्डिंग के गिरे हुए ढांचे से निकाल लिया है। हादसे में घायलों को लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के साथ घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू
Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मदरसा सील करने के बाद गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया। इस नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि मदरसे में जो भी निर्माण हुआ है, उसका नक्शा और उसके बारे में विस्तृत जवाब 18 सितंबर तक देना होगा। अगर मदरसे के अवैध निर्माण का संतोषजनक जवाब पीडीए को नहीं मिला, तो पीडीए बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकता है।
पुलिस ने भी मदरसे को हो रही फंडिंग की जांच शुरू कर दी है। मदरसे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक में संचालित अकाउंट्स सीज कर दिए गए हैं। मदरसे का मैनेजमेंट अब इन खातों में जमा रकम को इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। बैंक अकाउंट खुलने के बाद से कहां-कहां से किसने कितनी रकम भेजी है, इसकी डिटेल्स भी पुलिस ने बैंक से मांगी है। शुरुआती जांच में ही ये पता चला था कि बैंक में विदेशों से काफी पैसा भेजा जाता था।
बता दें कि नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने मदरसे के प्रिंसिपल तफसिरुल अरिफीन और मदरसे के मौलाना जाहिर खान सहित दो और लड़कों को गिरफ्तार किया था और सभी को जेल भेजा था। अब मदरसे के विदेशी फंड और इन लोगों के किसी कट्टरपंथी संगठन से संबंधों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। प्रयागराज पुलिस ने आरोपियों की रिमांड की अर्जी भी कोर्ट में दाखिल की है, जिस पर शनिवार यानी कल कोर्ट फैसला सुनाएगी। रिमांड मिलने के बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP News: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, डबरा में फंसे 125 को निकाला गया
-
ख़बर देश11 hours ago
Jharkhand: ‘झारखंड में रह रहे अवैध बांग्लादेशी, घट रही आदिवासियों की आबादी’, हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का हलफनामा
-
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Breaking News: कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस की दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू, कानून-व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा