ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर में भक्त कर रहे भरपूर दान, 12 दिन में आया इतना चढ़ावा

Ayodhya: राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद 23 जनवरी से आम लोगों के दर्शन शुरू हो गए थे। इसके बाद से रोजाना लाखों भक्त दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। साथ ही मंदिर की दान पेटियों में अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य से दान भी कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से भी राम मंदिर में खूब दान दिया जा रहा है। पिछले दस दिनों में ही रामलला को लगभग 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे मेहमानों ने पूरे भाव से निधि समर्पण किया था। इसके चलते 22 जनवरी को ही 3.17 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ।
वसंत पंचमी को मनेगा पहला उत्सव
नवनिर्मित राममंदिर में पहले उत्सव के रूप में वसंत पंचमी (14 फरवरी) मनाई जाएगी। इसमें माता सरस्वती की पूजा होगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। राम मंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका तैयार हो चुकी है। जिसके मुताबिक राम मंदिर में सालभर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP Constable Recruitmenmt: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार से होगी, ये चीजें रहेंगी बैन

Constable Recruitmenmt: उत्तरप्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) सोमवार से शुरू होगी। भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण के तहत होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा और चरित्र प्रमाण मांगे जाएंगे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड परीक्षा का आयोजन पीएसी की 12 वाहिनियों में करा रहा है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोजाना करीब 10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी।
भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को रोकने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि भर्ती बोर्ड ने दौड़ परीक्षा के पहले चरण के तहत करीब 1.20 लाख प्रवेशपत्र जारी किए हैं। वहीं सोमवार को शेष करीब 40 हजार अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी होने हैं। परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी तक होना है। परीक्षा का आयोजन 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, 8वीं वाहिनी बरेली, 9वीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, 6वीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में किया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के दौरान कलाई घड़ी पहनना प्रतिबंधित है। कुछ अभ्यर्थियों के इसके इस्तेमाल के अनुरोध पर विचार करके बोर्ड ने परीक्षा स्थल पर डिजिटल घड़ी का प्रबंध किया है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से उनके प्रवेशपत्र, मूल पहचानपत्र, मूल आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने को कहा है। यदि कोई अभ्यर्थी नियत तिथि एवं समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहने में असफल रहता है तो वह समिति को वजह बताते हुए प्रत्यावेदन दे सकता है। यह उसे खुद अथवा किसी प्रतिनिधि के जरिये देना होगा। डाक, ई-मेल अथवा किसी अन्य माध्यम से भेजा गया प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। समिति उसे किसी अन्य दिन परीक्षा के लिए बुला सकती है।
परीक्षा बोर्ड की ओर से गठित समिति द्वारा कराई जाएगी, जिसमें डीएम की ओर से नामित एक एसडीएम, सीएमओ की ओर से नामित डॉक्टर, कमिश्नर/एसएसपी की ओर से नामित डिप्टी एसपी शामिल हैं। परीक्षा का परिणाम दिन की समाप्ति पर सूचना पट पर प्रदर्शित करना होगा। सिपाही भर्ती में सफल उम्मीदवारों को 9 महीने के बुनियादी प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा। अंतिम चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिलों से कराया जाएगा। इसके बाद एक महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगी और नौ महीने की आधारभूत ट्रेनिंग प्रशिक्षण केंद्रों पर कराई जाएगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Milkipur byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, सपा प्रत्याशी अपना बूथ हारे

Milkipur byelection 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 710 वोटों से हरा दिया। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 8 साल बाद भाजपा की जीत हुई है। बड़ी बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इसी विधानसभा सीट पर बीजेपी 7 हजार वोट से सपा से हार गई थी।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा किस कदर हारी है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि सपा प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हार गए हैं। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। ढोल-नगाड़े पर भाजपा कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं। अबीर-गुलाल उड़ा रहे हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और उनके सांसद पिता अवधेश प्रसाद सुबह से घर से ही नहीं निकले हैं।
विधायक के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी सीट
अयोध्या(फैजाबाद) सीट से वर्तमान सपा सांसद अवधेश प्रसाद विधायक थे। लेकिन 2024 में सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। रिक्त हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया था। लेकिन अब ये तय है कि अयोध्या(फैजाबाद) सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद विधानसभा उपचुनाव हार रहे हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके स्नान, बिहार के राज्यपाल ने भी संगम में लगाई डुूबकी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा भक्त स्नान कर चुके हैं। शुक्रवार 7 जनवरी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। अभी महाकुंभ 19 दिन शेष हैं। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है। बसंत पंचमी के अंतिम अमृत स्नान पर्व के बाद भी करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान को पहुंच रहे हैं। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे।
बसंत पंचमी के बाद भी कम नहीं हो रहे श्रद्धालु
महाकुम्भ संगम स्नान के लिये शहर में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। भीड़ बढ़ता देख रेलवे और रोडवेज ने इमरजेंसी प्लान लागू किया। ताकि श्रद्धालुओं को सुगमता से गंतव्य तक भेजा जा सके। दरअसल श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर सुबह से ही कंट्रोल रूम से अलर्ट जारी कर दिया गया था, एक तरफ रेलवे ने विशेष ट्रेनें तो दूसरी ओर रोडवेज ने बसें बढ़ाई। श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से स्टेशन तक पहुंचाने और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपाय किए गए।
उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़
अब तक स्नान करने वालों पर विश्लेषण करें तो सर्वाधिक 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था, जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान किया था। एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई, इसके अलावा बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई थी।
प्रधानमंत्री मोदी समेत इन वीआईपी ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, साइना नेहवाल, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के अलावा कई अन्य वीआईपी भी संगम में स्नान कर चुके हैं। आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संगम में पावन डुबकी लगाने आएंगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देसी-विदेशी शराब

UP New Excise Policy: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। बुधवार शाम हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले की जानकारी देते हुए प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। नई नीति के तहत अब राज्य में ई-लॉटरी के जरिए ही शराब की सभी दुकानों का व्यवस्थापन किया जाएगा।
एक आवेदक को दो से ज्यादा शराब दुकान नहीं मिलेंगी
नई आबकारी नीति में फैसला लिया गया है कि इस साल ई-लॉटरी के जरिए प्रदेश की सभी देसी शराब की दुकानों, कंपोजिट दुकानों, मॉडल शॉप्स और भांग की दुकानों के व्यवस्थापन किया जाएगा। मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि लॉटरी सिस्टम में एक आवेदक को सिर्फ एक ही बार आवेदन करने का मौका मिलेगा और राज्य में एक आवेदक को 2 से ज्यादा दुकानें आवंटित नहीं की जाएंगी।
एक ही दुकान पर मिलेंगी सभी शराब
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि कंपोजिट दुकानों में एक व्यवस्था ये भी की गई है कि अगर कहीं पर बियर की दुकान और विदेशी शराब की दुकान अगल-बगल हैं तो उन्हें एक साथ जोड़कर एक ही दुकान बना दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नई नीति में ये भी तय किया गया है कि उत्तर प्रदेश के जिन किसानों से फल खरीदकर शराब बनाई जा रही है, उनकी हर जिला मुख्यालय पर एक शराब की दुकान व्यवस्थित कराई जाएगी, जिससे वे प्रोत्साहित हों।
60 मिलीलीटर और 90 मिलीलीटर के पैक में भी उपलब्ध होंगी प्रीमियम शराब
अग्रवाल ने बताया कि इस बार एक नई व्यवस्था के तहत रेगुलर कैटेगरी की विदेशी शराब की 90 मिलीलीटर का पैक भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा प्रीमियम कैटेगरी की विदेशी शराब के 60 मिलीलीटर और 90 मिलीलीटर के पैक भी उपलब्ध होंगे। साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि शीशे की बोतल में आने वाली देशी शराब को अब टेट्रा पैक में उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि टेट्रा पैक में मिलावट की संभावना ना के बराबर होती है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा को साड़ी चढ़ाई

PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में, लेकिन पीएम ने अकेले ही डुबकी लगाई। इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे। पीएम के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है।
पवित्र डुबकी के बाद पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब 5 मिनट तक मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इसके बाद संगम नोज पर गंगा पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा को दूध चढ़ाया और चुनरी अर्पित की। पीएम मोदी संगम तट पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब होने के कारण हनुमान मंदिर, अक्षय वट के दर्शन किए बिना ही लौट गए।
प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से आज आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। पीएम हवाई मार्ग से बमरौली एयरपोर्ट और वहां से से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचे थे। वहां से जलमार्ग से वोट के जरिए संगम घाट पहुंचे। मेला क्षेत्र में उनके कार्यक्रम की अवधि के दौरान चुनिंदा मार्गों पर ही कुछ देर के लिए प्रवेश प्रतिबंधित किया गया। अन्य किसी तरह का यातायात डायवर्जन कहीं भी लागू नहीं किया गया।