Connect with us

ख़बर दुनिया

America: व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहा था हथियारबंद शख्स, सीक्रेट सर्विस ने शूट किया

Published

on

America: An armed man was trying to enter the White House, the Secret Service shot him

White House:अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने व्हाइट हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे एक हथियारबंद संदिग्ध को गोली मार दी है। भारतीय समयानुसार शनिवार-रविवार आधी रात को हुई इस घटना के समय राष्ट्रपति ट्रंप फ्लोरिडा में थे। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने बयान में बताया कि “व्हाइट हाउस के बाहर एक संदिग्ध हथियार लहरा रहा था, जब सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हथियार निकाल लिया, जिसके बाद हमलावर को गोली मार दी गई।  इस घटना में कोई भी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स घायल नहीं हुए हैं।”

बताया जा रहा है कि संदिग्ध शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। स्थानीय पुलिस ने पहले ही सीक्रेट सर्विस को यह सूचना दे दी थी कि एक “आत्मघाती व्यक्ति” वॉशिंगटन डीसी की तरफ बढ़ रहा है। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने 17वीं और एफ स्ट्रीट, एनडब्ल्यू के पास खड़े व्यक्ति के वाहन को देखा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी से मेल खाने वाले व्यक्ति को भी पास में खड़े देखा। जब सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हथियार निकाल लिया, जिसके बाद हमलावर को गोली मार दी गई। संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ख़बर दुनिया

Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बनाया बंधक

Published

on

Train Hijack: Train full of 450 passengers hijacked in Pakistan, Baloch Liberation Army held them hostage

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 450 यात्रियों के सवार होने की ख़बर है। सोशल मीडिया पर बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) की तरफ से कथित रूप से एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैनिक कार्रवाई होती है, तो वे ट्रेन में सवार यात्रियों की हत्या कर देंगे। बलूच लिब्रेशन आर्मी ने एक बयान में 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों के भी बंधक होने का दावा किया है।

बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, तभी उस पर हमला हुआ। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही सुरंग नंबर 8 में पहुंची तो ट्रैक पर धमाका हो गयाऔर ट्रेन रुक गई और हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की और इसमें ड्राइवर घायल हो गया। बता दें कि जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है और क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pakistan: कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने वाला मुफ्ती मारा गया, ‘अज्ञात’ ने बनाया निशाना

Published

on

Pakistan: Mufti who kidnapped Kulbhushan Jadhav was killed, 'unknown' targeted him

Pakistan: भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को अगवा करवाने में पाक खूफिया एजेंसी ISI की मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौत हो गई है। उसे शुक्रवार रात मस्जिद से नमाज पढ़कर निकलते वक्त अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। मुफ्ती मीर पर मस्जिद से बाहर निकलते ही बाइक सवार हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया और कई बार गोली मारी। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुफ्ती मीर इस्लामिक कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम का मेंबर था और मानव तस्करी, हथियारों की तस्करी समेत कई अवैध धंधों में शामिल था।

क्या है कुलभूषण जाधव मामला?

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव समय से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद ईरान के चाबहार में व्यवसाय कर रहे थे। साल 2016 में उन्हें ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास से अगवा कर लिया गया था। पाक खूफिया एजेंसी ISI ने इस मिशन को अंजाम दिया था और इस काम में मुफ्ती शाह मीर ने ISI की मदद की थी। इसके बाद जाधव को साल 2017 में पाकिस्तान की एक कोर्ट फांसी की सजा सुना चुकी है। भारत की अपील के बाद अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने साल 2019 में जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी और पाकिस्तान से उनकी सजा की समीक्षा करने और उन्हें कांसुलर एक्सेस देने के लिए कहा था। तब से अब तक पाकिस्तान ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। फिलहाल कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Trump-Zelenskyy: व्हाइट हाउस में ट्रंप से बहस के बाद निकाले गए जेलेंस्की, ट्रंप बोले- जेलेंस्की तीसरा विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे

Published

on

Trump-Zelenskyy: Zelenskyy was expelled after an argument with Trump in the White House, Trump said - Zelenskyy is gambling with the third world war

Trump-Zelenskyy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को ओवल ऑफिस में शांति समझौते के लेकर हो रही बातचीत अचानक जुबानी जंग में तब्दील हो गई। शुरुआत के ट्रंप और जेलेंस्की के बीच अच्छी बातचीत हुई, लेकिन अंतिम 10 मिनट में दोनों एक-दूसरे से बहस करते और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आए। प्रेसिडेंट ट्रम्प ने कई बार जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से कहा कि वो तीसरा विश्वयुद्ध कराने का जुआ खेल रहे हैं। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत इतनी बिगड़ गई, कि ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से चले जाने और समझौते को तैयार होने के बाद ही वार्ता के लिए आने को कह दिया। दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया।

जानकारों की मानें तो, जेलेंस्की का अमेरिका आने का असली मकसद प्रेसिडेंट ट्रंप को मनाना था। हालांकि दोनों के बीच बहस के बाद हालात पूरी तरह बदल गए हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने अपने बर्ताव के लिए ट्रंप से माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा, ‘मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं। मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं। मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है।’

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Russia: यूक्रेन युद्ध पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार रूस, यूएई में मंगलवार को होगी हाई लेवल मीटिंग

Published

on

Russia: Russia ready for talks with America on Ukraine war, high level meeting to be held in UAE on Tuesday

Russia:यूक्रेन और रूस के बीच जारी सैन्य संघर्ष को तीन साल पूरे हो चुके हैं। आखिरकार अब इस युद्ध के खत्म होने के आसार नजर आने लगे हैं। रूस बातचीत के लिए तैयार हो गया है। मंगलवार को सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के बीच एक हाईलेवल मीटिंग होने जा रही है। जिसमें रूस-अमेरिका के संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक समाधान तलाशने पर बातचीत होगी।

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद के लिए रवाना होंगे। वहीं अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री मार्को रुबियो, NSA माइक वाल्ट्ज और ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ वार्ता में शामिल होंगे। मंगलवार को रूसी अधिकारियों और अमेरिकी अधिकारियों के बीच रियाद में बातचीत होगी।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

US Plane Crash: अमेरिका में यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर में टक्कर, अब तक 19 शव निकाले गए

Published

on

Plane Crash: Collision between passenger plane and military helicopter in America, 19 bodies removed so far

US Plane Crash: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में बुधवार रात को एक यात्री विमान और मिलिट्री हेलिकॉप्टर की टक्कर में अब तक 19 शव बरामद हो चुके हैं। भिड़ंत के बाद विमान और हेलिकॉप्टर क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 यात्रियों और चालक दल को ले जा रहा यात्री विमान हवा में अमेरिकी सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकरा गया और नदी में गिर गया। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं, जहां जमा देने वाली ठंड में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे हैं और पास के रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोक दी गई हैं।

अमेरिका में कैसे हुए विमान हादसा?

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात के लगभग नौ बजे अमेरिकन एयरलाइंस 5342 के रूप में संचालित पीएसए एयरलाइंस का एक जेट विमान रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पहुंचते ही एक अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया। अमेरिकन एयरलाइंस ने कहा कि यात्री विमान बॉम्बार्डियर सीआरजे700 कंसास के विचिटा से रवाना हुआ था और उसमें 60 यात्री और चालक दल के चार क्रू मेंबर सवार थे। पेंटागन ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर सिकोरस्की एच-60 था, जिसने वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोइर से उड़ान भरी थी। जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे।

टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूटा विमान

यूएस मीडिया में शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि यात्री विमान को पोटोमैक नदी पर दो हिस्सों में टूटा देखा जा सकता था, जबकि हेलीकॉप्टर पानी में उल्टा पड़ा था। वाशिंगटन डीसी फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख जॉन डोनेली ने कहा कि जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए रबर की नावों पर लगभग 300 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।...

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है।...

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब...

BSP: Mayawati removed nephew Akash Anand from all posts in the party, said - there will be no successor while I am alive BSP: Mayawati removed nephew Akash Anand from all posts in the party, said - there will be no successor while I am alive
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में सभी पदों से हटाया, बोलीं- मेरे जिंदा रहते कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा

Lucknow: बहुजन समाज पार्टी में अंदर मचा हुआ घमासान जारी है। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद...

Sambhal Jama Masjid: ASI said in the High Court - there is no need for painting in the mosque, hearing will be held on March 4 Sambhal Jama Masjid: ASI said in the High Court - there is no need for painting in the mosque, hearing will be held on March 4
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Sambhal Jama Masjid: एएसआई ने हाईकोर्ट में कहा- मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत नहीं, 4 मार्च को होगी सुनवाई

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की मांग को लेकर दाखिल अर्जी पर आज सुनवाई...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending