ख़बर उत्तर प्रदेश
1000 हिंदुओं के धर्मांतरण का आरोप, यूपी एटीएस ने दो मौलानाओं को किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के नोएडा में एक धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में यूपी एटीएस ने दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया है। ये रैकेट पिछले दो साल से चलाया जा रहा था और इसमें मूक-बधिर बच्चों और महिलाओं को निशाना बनाकर उनको धर्म परिवर्तन कराया जाता था। इस मामले में पुलिस को विदेशी फंडिंग होने के भी सबूत मिले हैं। अभी तक सिर्फ दो ही गिरफ्तारियां हुई हैं, लेकिन इसमें 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका है। इस मामले में एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी।
एडीजी ने बताया कि एक बड़ा गैंग है जो प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराता है। पकड़े गए दोनों आरोपी मोहम्मद उमर गौतम और मुफ्ती काजी जहांगीर कासमी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के रहने वाले हैं। इनके ऊपर सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि बल्कि पूरे देश में धर्मांतरण कराने का आरोप है। मामले की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उमर गौतम भी अपना धर्म परिवर्तन कर हिंदू से मुस्लिम बना है। एडीजी ने कहा कि इन्हें विदेशों से फंडिंग मिलती थी। देश के सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।
एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर के अनुसार, ‘उमर गौतम खुद हिंदू से मुस्लिम में परिवर्तित हुआ जिसने यूपी के अन्य जनपदों के गैर मुस्लिम मूकबधिर, महिलाओं और बच्चों का सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन किया। उमर और उसके सहयोगी जामियानगर से एक संस्था चलाते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य गैर मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराना है। इस कार्य के लिए बैंक खातों और अन्य माध्यमों से भारी पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं।’


ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में एक अप्रैल से लागू होगी स्क्रैप पॉलिसी, इतने रुपए किलो बिकेगा आपका वाहन

UP News:उत्तरप्रदेश में एक अप्रैल से स्क्रैप (कबाड़) पॉलिसी लागू हो रही है। स्क्रैप पॉलिसी के मुताबिक यदि कोई अपना 15 साल पुराना वाहन कबाड़ सेंटर में बेचता है, तो उसे लगभग 22 रुपए किलो के हिसाब से उसका दाम मिलेगा। परिवहन विभाग ने अपनी इस सिफारिश के साथ प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यहां ध्यान रहे आपके वाहन के कुल वजन का 65 प्रतिशत हिस्सा ही उसका मूल वजन माना जाएगा। स्क्रैप सेंटर से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जिसे दिखाकर नए वाहन के रजिस्ट्रेशन में छूट मिलेगी।
15 साल पुराने सरकारी वाहन होंगे कबाड़
एक अप्रैल 2023 से उत्तरप्रदेश में लागू नई स्क्रैप पॉलिसी में 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजने की तैयारी है। इसमें सबसे पहले राज्य सरकार, नगरीय निकायों और राज्य सरकार के उपक्रमों के सभी 15 साल पुराने वाहनों को कबाड़ में भेजा जाएगा। इसके बाद प्रदेश में रजिस्टर्ड निजी वाहनों के लिए स्वैच्छिक रूप से नीति लागू होगी। यानी उनके पास विकल्प होगा, कि वे अपने वाहनों को स्कैप में भेज सकेंगे। पूरे प्रदेश में 12 स्कैप सेंटर पर काम शुरू हो चुका है।
निजी वाहनों की आयु तय नहीं
नई स्क्रैप पॉलिसी में निजी वाहनों के लिए कोई आयु तय नहीं है। पहली बार रजिस्ट्रेशन होने की तारीख से 15 साल पूरे होने के बाद निजी वाहनों का फिटनेस होता है। अगर वे फिट पाए जाते हैं, तो अगले 5 साल के लिए उनका फिर से रजिस्ट्रेशन रिन्युअल हो जाता है। वहीं कमर्शियल वाहनों के लिए यह सीमा दो साल है। यानी ट्रक, बस आदि वाहनों को 15 साल बाद हर दो साल में फिटनेस साबित करना होता है। हालांकि दिल्ली-NCR में यह नियम लागू नहीं है। वहां पेट्रोल वाहनों की उम्र 15 साल और डीजल वाहनों की उम्र 10 साल तय की गई है। इसके बाद उनका रिन्युअल नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:
Atiq Ahmed: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत तीन को उम्रकैद, वापस साबरमती जेल रवाना हुआ अतीक

ख़बर उत्तर प्रदेश
Atiq Ahmed: उमेश पाल अपहरण केस में अतीक समेत तीन को उम्रकैद, वापस साबरमती जेल रवाना हुआ अतीक

Atiq Ahmed: प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस (Umesh pal kidnapping case) में अतीक अहमद समेत तीन को आज उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने अतीक अहमद, हनीफ और दिनेश पासी को 1-1 लाख का जुर्माना भी लगाया। यह पहली बार है, जब अतीक को किसी मामले में सजा हुई है। कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी भी कर दिया है। बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में करीब 17 साल बाद उनके परिवार को न्याय मिल पाया। कुल 11 आरोपियों में से 3 की उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। मामले के एक आरोपी अंसार अहमद की मौत हो चुकी है। वहीं 24 फरवरी 2023 को वादी उमेश पाल की हत्या भी कर दी गई है। इस मामले में भी अतीक, उसका बेटा असद, भाई अशरफ समेत 9 लोग आरोपी बनाए गए हैं।
सजा के बाद हाई हुआ अतीक का ब्लड प्रेशर
सजा के बाद अतीक अहमद को वापस नैनी जेल ले जाया गया। हालांकि अतीक को जेल के अंदर न ले जाकर बाहर पुलिस वैन में ही कड़ी निगरानी में 4 घंटे बैठाकर रखा गया। बताया जा रहा है कि सजा के बाद अतीक अहमद का ब्लड प्रेशर हाई हो गया था। डॉक्टरों ने उसे दवाईयां दीं, जिसके कुछ देर बाद अतीक नॉर्मल हुआ। मंगलवार शाम को करीब 8 बजे अतीक अहमद को वापस सड़क मार्ग से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा में हो रही अतीक की वापसी
अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल ले जा रही पुलिस टीम में 24 कॉन्सटेबल और कुछ पुलिस अफसर शामिल हैं। काफिले के साथ चल रही गाड़ियों के लिए 5 ड्राइवर हैं, जो शिफ्ट बदल बदल कर गाड़ी चलाएंगे। पुलिस काफिले में 2 बंदी वाहन शामिल हैं। इसमें से ही एक में अतीक को बैठाया गया है। इसके अलावा अतीक का वकील और परिवार की कुछ महिलाएं भी अतीक को वापस साबरमती जेल ले जा रही पुलिस टीम के साथ चल रहे हैं।
#WATCH | UP: Mafia-turned-politician Atiq Ahmad is being taken to Sabarmati Jail in Ahmedabad from Naini jail in Prayagraj after the court gave its sentence in a kidnapping case. pic.twitter.com/p2pzmgwY2W
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2023

ख़बर उत्तर प्रदेश
Prayagraj: प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद, नैनी जेल होगा नया ठिकाना

Atiq Ahmed: अहमदाबाद की साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुका है। अब अतीक अहमद का नया ठिकाना प्रयागराज की नैनी जेल होगी। अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल अपहरण मामले में कल 28 मार्च को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट ने अतीक को मंगलवार 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police personnel reach Prayagraj with Mafia-turned-politician Atiq Ahmed from Ahmedabad's Sabarmati Jail.
He will be produced in a court in Prayagraj tomorrow with other accused regarding the verdict in a kidnapping case. pic.twitter.com/OLwd8uxYvB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
अतीक अहमद को यूपी पुलिस के करीब आधा सैकड़ा जवान रविवार शाम करीब 5.40 बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर निकले थे। पुलिस के काफिले ने लगभग 1270 किलोमीटर का सफर तय करके सोमवार शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया। अतीक को लेने के लिए यूपी पुलिस 2 वज्र वाहनों के साथ पहुंची थी। इसमें अतीक को भी वज्र वाहन में ही बैठाकर लाया गया।

ख़बर उत्तर प्रदेश
Atique Ahmed: अतीक को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस, आधा सैकड़ा जवानों की सुरक्षा में काफिला

Atique Ahmed News in Hindi: गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो चुकी है। अतीक को लगभग 1270 किमी की दूरी तय कर करीब 21 घंटे का सफर तय कर प्रयागराज लाया जा रहा है। साबरमती जेल से निकलते समय अतीक के चेहरे पर डर साफ नजर आया। उसने मीडिया से कहा-ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।
#WATCH | Gujarat: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed (in white headgear) steps out of Sabarmati Jail as a team of Prayagraj Police takes him with them.
As per a UP Court's order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case, including… pic.twitter.com/9kDMGYBFVC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
आधा सैकड़ा जवानों के साथ तीन गाड़ियों में निकला काफिला
अतीक को गुजरात से लाने के लिए दो बंदी वाहनों और एक बोलेरो में करीब आधा सैकड़ा जवान साबरमती जेल पहुंचे थे। आईपीएस अभिषेक भारती को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी दी गई है। जेल की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रविवार शाम अतीक को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए निकल चुकी है। अतीक के छोटे भाई अशरफ को भी यूपी पुलिस बरेली से प्रयागराज ला सकती है।
उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को आ सकता है फैसला
अतीक अहमद पर 2006 में उमेश पाल के अपहरण का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि इस मामले में ही 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट सजा सुना सकती है। अतीक अहमद को इसी मामले में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। बता दें कि उमेश पाल की 25 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हत्या हो चुकी है। इस मामले में भी अतीक अहमद समेत उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर गुलाम, गुड्डू मस्लिम, साबिर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतीक अहमद पर तेज हुई सियासत
उत्तरप्रदेश आने से पहले ही अतीक अहमद को लेकर राजनीति गरम हो गई है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा, कि गाड़ी पलट जाएगी। तभी उनके मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं। दरअसल अखिलेश यादव ने यह बयान यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर के बयान ‘तैयार रहें’ से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिया।
कड़ी निगरानी में रहेगा अतीक अहमद
सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज में अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। अतीक की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। ख़बर है कि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। कोर्ट में उमेश पाल अपहरण मामले में सजा के ऐलान के समय वह भी मौजूद रह सकता है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

Bhojpuri actress Akanksha Dubey: भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई सितारा आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी कर ली है। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में रविवार को आकांक्षा दुबे का शव पंखे से लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के बाद आकांक्षा होटल में गईं, लेकिन उसके बाद वे वापस काम पर नहीं आईं। खुदकुशी से पहले वे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं, जिसमें वे रोती हुई दिख रही थीं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उत्तरप्रदेश के भदोही की रहने वाली आकांक्षा 25 साल की थीं और उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। टिकटॉक वीडियो से पॉपुलर होने के बाद शुरू हुआ उनका करिुयर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर आकर थम गया। आकांक्षा ने उत्तरप्रदेश ही नहीं पूरे देश में अच्छी फैनफॉलोविंग बनाई थी। वे इंस्टाग्राम के लिए रील्स भी बनाती थीं।

-
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
PM Modi: भोपाल में पीएम मोदी, कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Chhattisgarh: भाजपा नेता की घर में घुसकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर
-
ख़बर छत्तीसगढ़1 hour ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना का किया शुभारंभ, पंजीयन प्रक्रिया शुरू हुई