Connect with us

Film Studio

धमकियों के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने बढ़ाई कंगना की सुरक्षा, प्रदेश में ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं एक्ट्रेस

Published

on

भोपाल: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है। कांग्रेस नेताओं द्वारा मध्य प्रदेश में शूटिंग ना करने की धमकी देने के बाद यह फैसला लिया गया है। दरअसल, फिल्म अभिनेत्री कंगना इन दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अपनी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग कर रही हैं। यहां के ही स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कंगना का विरोध करते हुए कहा था कि अगर कंगना रनौत किसानों को लेकर किए गए आपत्तिजनक ट्वीट पर माफी नहीं मांगती हैं, तो वो उन्हें फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे। फिल्म के शेड्यूल के अनुसार, कंगना रनौत मध्यप्रदेश में 17 फरवरी तक शूटिंग करेंगी।

R.O. No. 12338/ 107

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1360228493825507332?s=20

Film Studio

Gadar-2: रक्षाबंधन पर फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस वीकेंड पर छू लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा

Published

on

Gadar-2: The film made tremendous earnings on Rakshabandhan, will touch the figure of 500 crores this weekend

Gadar-2: बॉलीवुड और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए सनी देओल की फिल्म गदर-2 संजीवनी की तरह आई है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की एक मेगा हिट फिल्म की तलाश खत्म कर दी है। छोटे शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में इस फिल्म ने जान फूंक दी है। बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन थोड़ा कमजोर जरूर पड़े हैं, लेकिन अब भी कई बड़ी हिट फिल्मों के शुरूआती कलेक्शन से बेहतर हैं। फिल्म ने 20वें दिन 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

R.O. No. 12338/ 107

500 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंची गदर-2

फिल्म गदर-2 अपनी रिलीज के 20वें दिन के 8.75 करोड़ के कलेक्शन को मिलाकर अब तक कुल 474.5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इस वीकेंड पर यह फिल्म 500 करोड़ के फिगर को छू लेगी। फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उससे इसके जल्द सिनेमाघरों से उतरने की उम्मीद कम ही है। शाहरुख की जवान को रिलीज होने में अभी 8 दिन और बाकी हैं। ऐसे में गदर-2 आराम से 500-525 करोड़ के कलेक्शन के आंकड़ें को छू लेगी।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस, तकनीकी खामी बताया वजह

Published

on

Gadar-2: Bank withdraws auction notice of Sunny Deol's bungalow

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी है। दूसरी तरफ एक ख़बर ने सनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया। रविवार को ख़बर आई कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने सनी देओल के जुहू स्थित बंगले सनी विला की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें बैंक ने 56 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते ‘सनी विला’ की नीलामी की बात कही थी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने नोटिस में नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी थी और ऑक्शन के लिए बंगले के बेस प्राइज  51.43 करोड़ तय किया था। वहीं बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल गारंटर हैं।

R.O. No. 12338/ 107

तकनीकी खामी बता बैंक ने वापिस लिया नोटिस

सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले ‘सनी विला’ की ई-नीलामी के लिए जारी नोटिस को बैंक ऑफ बड़ोदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई हैं। वहीं सनी देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन के नोटिस को सही बताते हुए कहा था, कि नोटिस में दर्शाई गई राशि सही नहीं है। साथ ही सनी देओल की टीम की तरफ से यह भी कहा गया था, कि बैंक की बकाया राशि एक-दो दिन में पूरी चुका दी जाएगी।

गदर-2 से लौटे अच्छे दिन 

बॉलीवुड में देओल्स का दबदबा शुरू से रहा है। इनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन सनी देओल की गदर-2 से पहले रिलीज हुई करीब 10 फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं। इससे उनके स्टारडम पर काफी बुरा असर पड़ा था। लेकिन गदर-2 की छप्पर फाड़ कमाई ने सनी देओल को फिर बॉलीवुड में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।

क्या अगले एक हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी गदर-2?

शुक्रवार 11 अगस्त की रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने दसवें दिन 20 अगस्त तक कुल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया। उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं जिस तरह से फिल्म लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही है, उससे फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते की आखिर तक गदर-2 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।

Advertisement

रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही गदर-2

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही फिल्म गदर-2 अब तक के कलेक्शन के आधार पर बॉलीवुड की 5वीं ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने कई बड़ी हिट फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें रणबीर कपूर की संजू (342.53 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़) और सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है (339.16 करोड़) रुपए शामिल है।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है फिल्म

Published

on

Gadar-2: The film broke all the records of the collection on Independence Day, the film can touch the figure of 400 crores

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं, कि यदि गदर-2 के साथ OMG-2 रिलीज नहीं हुई होती, तो ये आंकड़ा 75 करोड़ के पास भी जा सकता था। साथ ही ये भी दावा भी किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह गदर-2 परफॉर्म कर रही है, ये फिल्म इस हफ्ते 400 करोड़ कलेक्शन को टच कर सकती है।

R.O. No. 12338/ 107

एक हफ्ते के अंदर ही निकली 200 करोड़ के पार

सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 पिछले शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 12 अगस्त को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार 13 अगस्त को 51.7 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार 14 अगस्त को गदर-2 के कलेक्शन 38.70 करोड़ के रहे। हालांकि दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ये भी एक रिकॉर्ड है। मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे होने से गदर-2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.5 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की।

Continue Reading

Film Studio

Gadar-2: ‘पठान’ पर भारी पड़ा तारा सिंह का हथौड़ा, गदर-2 साबित हुई साल की सबसे बड़ी हिट

Published

on

Gadar-2: Tara Singh's hammer on 'Pathan', Gadar-2 proved to be the biggest hit of the year

Gadar-2: सनी देओल के फैन्स पर उनकी फिल्म ‘गदर-2’ का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। हाल ये है कि लोग ट्रेक्टर पर चढ़कर सिनेमा हॉल्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन इजाफा हो रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन गदर-2 ने 43 करोड़ की बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन की कमाई का जो प्रीडिक्शम सामने आया है, उसमें गदर-2 48 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। हालांकि ये अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन इसके करीब भी रहा, तो भी सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि पठान ने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

R.O. No. 12338/ 107

हर मामले में पठान पर भारी पड़ी गदर-2

बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अब तक इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भले ही पठान है। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें, तो सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कई गुना बड़ी हिट है। शाहरुख की फिल्म पठान का बजट लगभग 250 करोड़ था और इसे देशभर में 5500 से ज़्यादा और ओवरसीज में 2500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। जबकि गदर-2 सिर्फ 75 करोड़ के बजट में बनी है और इसे मात्र 4000 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि सनी देओल की फिल्म गदर-2 कितनी बड़ी हिट है। इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही अपनी लागत वसूल ली है।

अक्षय की OMG-2 का भी गदर-2 के आगे निकला दम

सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने सिर्फ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ को ही नहीं पीछे छोड़ा है, बल्कि गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 भी कलेक्शन के मामले में फीकी साबित हुई है। OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़, जबकि दूसरे दिन 14.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है। ऐसे में ये फिल्म गदर-2 से काफी पीछे चल रही है। हालांकि OMG-2 की कमाई कम होने की वजह इसके ‘A’ सर्टिफिकेट होने को भी माना जा रहा है। जिससे इस फिल्म से फैमली ऑडियंश दूर है और इसका फायदा सीधे गदर-2 को मिल रहा है।

Continue Reading

Film Studio

Nitin Desai: आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, जीते थे चार नेशनल अवॉर्ड

Published

on

Nitin Desai: Art designer Nitin Desai committed suicide, won four National Awards

Nitin Desai: फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक दिल दुखाने वाली ख़बर बाहर आई है। जाने-माने आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई ने मंगलवार देर रात कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। तितिन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर पहचाने जाते थे। शुरुआती जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। उनके मैनेजर ने जानकारी दी है कि 58 वर्षीय नितिन देसाई ने मुंबई के नजदीक कर्जत में अपने स्टूडियो में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 3.30 बजे फांसी लगा ली। देसाई अपना ज्यादा वक्त इसी स्टूडियो में बिताते थे।

R.O. No. 12338/ 107

देसाई ने चार नेशनल और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए

आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई की शख्सियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर में 198 फिल्मों, 200 टीवी सीरियल और 350 गेम शोज में काम किया। देसाई विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली से लेकर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर चुके थे। नितिन देसाई को 1999 में आई फिल्म ‘डॉ बाबा साहेब अंबेडकर’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए दूसरा, ‘लगान’ के लिए तीसरा और देवदास के लिए चौथा नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए।

इन फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे नितिन देसाई

‘परिंदा’, ‘आ गले लग जा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘विजेता’, ‘दिलजले’, ‘माचिस’, ‘लगान’, ‘इश्क’, ‘जंग’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘वन 2 का 4’, ‘राजू चाचा’, ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दोस्ताना’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘देवदास’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘पानीपत’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाला था।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago

UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर...

Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और...

UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69...

UP News: A new industrial city will be established near Jhansi on the lines of Noida, 35 thousand acres of land will be acquired UP News: A new industrial city will be established near Jhansi on the lines of Noida, 35 thousand acres of land will be acquired
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: नोएडा की तर्ज पर झांसी के पास बसेगा नया ओद्योगिक शहर, 35 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

UP News(Lucknow): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट...

UP News: Rs 22 lakh looted from ATM cash van in Mirzapur,guard shot dead UP News: Rs 22 lakh looted from ATM cash van in Mirzapur,guard shot dead
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: मिर्जापुर में ATM कैश वैन से दिनदहाड़े 22 लाख की लूट, गार्ड की गोली लगने से मौत

UP News (Mirzapur ATM Van Robbery): उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर शहर में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों में मंगलवार दोपहर...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending