खेल खिलाड़ी
टी20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी भारत ने किया क्लीन स्वीप, बेंगलुरु टेस्ट में श्रीलंका को 238 रन से हराया
बेंगलुरु: टीम इंडिया ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया। बेंगलुरु टेस्ट में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट खोकर 303 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इस तरह श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य रखा गया। हालांकि, श्रीलंका की टीम 447 रन के जवाब में 59.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 238 रन से हार गई।
टीम इंडिया के लिए पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 92 रन और 39 रन ऋषभ पंत ने बनाए थे। दूसरी पारी में भारत के लिए एक बार फिर से श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 67 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का काम किया।
खेल खिलाड़ी
Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, हिमानी संग लिए सात फेरे
Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। नीरज चोपड़ा ने बेहद ही गुपचुप तरीके से हरियाणा की ही रहने वाली हिमानी के संग सात फेरे ले लिए हैं। रविवार रात उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की 3 फोटो शेयर कीं। जिसमें नीरज अपनी पत्नी हिमानी और मां सरोज देवी के साथ नजर आए। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’
कौन हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी भी हरियाणा की ही रहने वाली है। वे सोनीपत जिले से आती हैं। हिमानी के बारे में जो जानकारी अब तक निकल कर आई है, उसमें उन्हें भी टेनिस प्लेयर बताया जा रहा है। शादी की जो तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, उन्हें देखकर लगता है, कि दोनों ने बेहद ही करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी रचाई है। शायद नीरज नहीं चाहते थे, कि उनके परिवारिक कार्यक्रमों में मीडिया का जमावड़ा लगे।इसी वजह से शादी बेहद ही निजी तरीके से किसी गुप्त स्थान पर की गई।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज बाहर
Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 19 फरवरी से होने वाले टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कैप्टन बनाया गया है। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में ही टीम के उपकप्तान होंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शार्दूल ठाकुर को ड्रॉप किया गया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम में वापसी हुई है। जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा होंगे। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, ऐसे में प्लेइंग इलेवन में उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी। स्पिनर कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हो गए थे। चयनकर्ताओं ने वनडे विश्व कप में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका दिया है। इनमें नए चेहरे सिर्फ यशस्वी जायवाल, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई के 4 शहरों में होगा। इनमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और दुबई शामिल हैं। भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। दरअसल भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल का फॉर्मूला अपनाया था। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसका 23 फरवरी को पाकिस्तान से सामना होगा और फिर दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। चैंपिंयस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।
खेल खिलाड़ी
Rinku Singh: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की ख़बर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
Rinku Singh-Priya Saroj: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रही है। हालांकि एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने सगाई की ख़बर को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि रिंकू के घरवालों से बातचीत चल रही है, लेकिन रिंकू-प्रिया की सगाई की ख़बर सही नहीं है। तूफानी सरोज ने यह भी कहा कि हम रिश्ते पर गंभीरतापूर्वक विचार जरूर कर रहे हैं।
बता दें कि प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था। वह तीन बार के सांसद और वर्तमान विधायक तुफानी सरोज की बेटी हैं। प्रिया सरोज की स्कूली शिक्षा नई दिल्ली में एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से पूरी हुई है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की। प्रिया सरोज की उम्र सिर्फ 25 साल 7 महीने है और वे देश की दूसरी सबसे युवा सांसदों में से एक हैं।
खेल खिलाड़ी
Yograj Singh: युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के बदले सुर, धोनी को बताया निडर और प्रेरणादायी
Yograj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपने बयानों की वजह से अक्सर ख़बरों में रहते हैं। अब उन्होंने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है। जबकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कई विवादास्पद बयान दिए हैं। खासकर युवराज सिंह के करियर में धोनी की भूमिका के बारे में वह अक्सर बात करते रहते हैं। युवी के पिता योगराज सिंह कई मौकों पर धोनी पर अपने बेटे के करियर को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा चुके हैं।
धोनी एक प्रेरणादायी कैप्टन
66 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर और कोच योगराज सिंह ने यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “धोनी एक बहुत ही मोटिवेटेड कप्तान थे, जो लोगों को बता सकते थे कि क्या करना है। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि वह गेंदबाज को बता सकते थे कि कहां गेंदबाजी करनी है। वह बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ सकते थे। सबसे अच्छी बात जो मुझे उनके बारे में पसंद आई, वह थी अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार मिचेल जॉनसन की गेंद उन्हें ग्रिल पर लगी थी और वह ऐसे ही खड़े रहे और अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया।”
पिछले साल सितंबर में धोनी पर योगराज सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप
आपकी बता दें कि पिछले साल सितंबर में जी स्विच यूट्यूब चैनल पर योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी पर अपने बेटे युवराज का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था। इस शो में योगराज ने कहा था कि- मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा, उसे अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए। वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के खिलाफ क्या किया, सब कुछ अब सामने आ रहा है। इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता है।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी
IND vs ENG: बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद समी की वापसी हुई है। वे वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी साल 2024 की शुरुआत में टखने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की। बीच में खबर आई थी कि समी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि, फिटनेस संबंधी कारणों से ऐसा संभव नहीं हो सका।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर होंगे। संजू सैमसन रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में जगह दी गई है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं 6 फरवरी से 3 वनडे की सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।