ख़बर दुनिया
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 900 से ज्यादा की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में देर रात आए 6.1 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 920 लोगों की जान चली गई है। यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं कम से कम 600 लोगों के घायल होने की खबर है। अफगानिस्तान की अथॉरिटीज के मुताबिक देश में भूकंप के चलते बड़े पैमाने पर मकान ध्वस्त हो गए हैं।
अफगानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान के मौसम विभाग का अनुमान है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी। भूकंप के ये झटके पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद समेत कई शहरों में महसूस किए गए हैं। यूरोपीय एजेंसी EMSC का कहना है कि भूकंप के ये झटके 500 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए हैं। इसमें भारत के भी कुछ हिस्से शामिल हो सकते हैं।


ख़बर दुनिया
Earthquake: मोरक्को में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, अब तक 820 की मौत

Earthquake: मोरक्को में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। मोरक्को के गृह मंत्रालय ने अब तक 820 लोगों की मौत और 672 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। लेकिन तबाही की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। सेंट्रल मोरक्को भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। भूकंप स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात 11.11 बजे और भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह आया। ट्विटर पर भूकंप के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारतें और मलबा भूकंप की तबाही को बयान कर रही हैं। भूकंप के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात सड़कों पर ही बिताई।
How can MSM say "no immediate reports of damage"
This is the Mosque near the famous Jamaâ El Fnaa square in #Marrakech.#Morocco #Maroc pic.twitter.com/W4HXiCwamM
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) September 8, 2023
#Watch…the moment the earthquake occurred in the city of #Agadir#Morocco #Earthquake #Morocco #Earthquake #Marrakesh #morocco #maroc #earthquake pic.twitter.com/hRa2H2swFN
— mishikasingh (@mishika_singh) September 9, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने मोरक्को में आए भूकंप से जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मोरक्को में भूकंप के कारण हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुख हुआ है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन लोगोंं के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। भारत इस कठिन समय में मोरक्को के लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार है।
Extremely pained by the loss of lives due to an earthquake in Morocco. In this tragic hour, my thoughts are with the people of Morocco. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover at the earliest. India is ready to offer all possible assistance to…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023

ख़बर दुनिया
Meta: फेसबुक, इंस्टाग्राम का मजा मुफ्त में नहीं मिलेगा, अब खर्च करने पड़ेंगे पैसे

Meta: दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम काफी लोकप्रिय हैं। खासतौर पर भारतीयों के लिए तो ये वक्त बिताने का अच्छा जरिया हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सोशल मीडिया पर समय बिताने के मामले में दुनिया में 15वें नंबर पर हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों को एक झटका लगने वाला है। Meta ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) को पेड सर्विस करने का फैसला किया है। यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल ये मेटा ने ये फैसला यूरोप के लिए लिया है। लेकिन आने वाले दिनों में Meta पेड वर्जन को भारत में भी लॉन्च कर सकती है।
पेड वर्जन में यूजर्स को मिलेंगे खास फीचर्स
Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम की यूरोपियन यूनियन में यूजर्स के लिए दो सर्विसेट होंगी। इसमें एक पेड होगी और दूसरी फ्री। ऐसे यूजर्स जो पेड सर्विस लेंगे, उन्हें एड फ्री वातावरण मिलेगा यानी उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के दौरान विज्ञापन डिस्टर्ब नहीं करेंगे। जबकि फ्री सर्विस वालों को पहले की तरह विज्ञापन के साथ ये सुविधा मिलेगी। हालांकि Meta ने इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

ख़बर दुनिया
Wagner Army: पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले वैगनर चीफ की मौत, रूस में हुआ प्लेन क्रैश

Wagner Army: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले उनके ही करीबी वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। बुधवार दोपहर हुए हादसे में येवगेनी समेत 11 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रूस की एजेंसी TASS के हवाले से यह ख़बर दी है। येवगेनी जिस एम्बरर एयरक्राफ्ट में सवार थे, वो मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग की उड़ान पर था, लेकिन मॉस्को के उत्तरी इलाके में दोपहर क्रैश हो गया।
वैगनर प्राइवेट आर्मी के चीफ थे येवगेनी प्रिगोजिन
प्रिगोजिन ने जून माह में रूसी सेना के कुछ कमांडरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी प्राइवेट आर्मी के लड़ाकों को मॉस्को कूच करने का आदेश दिया था। येवगेनी ने चेतावनी दी थी कि उसके 25000 लड़ाके मरने के लिए तैयार हैं, उनके जो रास्ते में आएगा, उसे तबाह कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में रूसी सेना के कड़े रुख को देखते हुए येवगेनी ने अपने लड़ाकों को वापस लौटने के आदेश दिए थे। बताया जाता है कि एक गुप्त समझौते के तहत येवगेनी पड़ोसी देश रूस चले गए थे। लेकिन वो रूस कब और कैसे पहुंचे इसकी जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो
वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोजिन के प्लेन क्रैश के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं है और न ही आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ कहा गया है। लेकिन कई वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है, कि ये वीडियो येवगेनी के प्लेन क्रैश हादसे के ही हैं।
BREAKING: Private jet carrying Russian mercenary chief Yevgeny Prigozhin has crashed with 10 people on board.
No survivors.
Prigozhin was a media favorite back in June when he led led a failed rebellion against Putin.
“Wagner-linked Telegram channel Grey Zone reported the… pic.twitter.com/YuFcUlXGek
— Collin Rugg (@CollinRugg) August 23, 2023

ख़बर दुनिया
Pakistan: बम धमाके में 40 की मौत, 200 से अधिक घायल, आत्मघाती हमला होने की संभावना

Pakistan: दुनिया को आतंक बेचने वाला पाकिस्तान आज खुद दहशतगर्दों के चंगुल में है। रविवार को एक बार फिर एक राजनीतिक दल की बैठक के दौरान बम धमाका हो गया। इस हमले में 40 लोगों की जान चली गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हैं। ये हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर आदिवासी जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) केे कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुआ। बताया जा रहा है कि जिस वक्त धमाका हुआ, उस समय 500 से अधिक लोग कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
आत्मघाती हमला होने की संभावना
बम धमाका कैसे हुआ, इसको लेकर अभी तक कोई पुष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेकिन प्रारंभिक जांच में आत्मघाती हमला होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है। इससे पहले इसी तरह के एक हमले में आत्मघाती हमलावर ने एक मस्जिद में नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया था। जिसमें 101 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे।

ख़बर दुनिया
Modi France Visit: पीएम मोदी ने मैक्रों को गिफ्ट किया चंदन का सितार, फर्स्ट लेडी को दिया ये खास तोहफा

Modi France Visit: प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय फ्रांस दौरे को खत्म कर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस का दौरा कई उपलब्धियों वाला रहा। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मेक्रों को रिटर्न गिफ्ट में शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी सितार की प्रतिकृति भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजेट मैक्रों को चंदन की लकड़ी से बने खास डिब्बे में पोचमपल्ली इकत तोहफे में दी। ये तेलंगाना की पारंपरिक साड़ी होती है।
फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न को प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ गिफ्ट की। यह राजस्थान के मकराना शहर में पाए जाने वाले उच्च क्वालटी के संगमरमर से बनाई जाती है। पीएम मोदी ने फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ सिल्क कश्मीरी कालीन भेंट किया। वहीं फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर को ‘चंदन की हाथ से बनी हाथी अंबावारी’ उपहार में दी। हाथी की यह मूर्ति शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी है।
प्रधानमंत्री मोदी को मिले ये रिटर्न गिफ्ट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मेक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी को 1916 में खींची गई एक फोटो की फ्रेम की गई प्रतिकृति भेंट की। इस प्रतिकृति में पेरिस का एक शख्स सिख सैन्य अधिकारी को फूल भेंट करता दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को 11वीं सदी की ‘शारलेमैन चैसमेन’ की प्रतिकृति भी गिफ्ट दी गई है और 1913 से 1927 के बीच पब्लिश मार्सल प्राउस्ट के नोबेल ‘आ ला रिसर्च ड्यू टेंम्प्स पर्दू’ के अंक भी भेंट किए गए। इस नोबेल को 20वीं सदी की शुरुआत की फ्रांसीसी साहित्य की सर्वोत्कृष्ट कृतियों में गिना जाता है।

-
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल
-
ख़बर देश13 hours ago
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए