ख़बर देश
Aadhar New Rule: आधार अपडेट के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं, Learn new rule

Uidai Aadhar Update: अगर आप किसी ऐसे नौकरी में हैं, जिसमें आपका तबादला होता रहता है या आपको बार-बार काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर में अपना परिवार शिफ्ट पड़ता है, तो ये ख़बर आपके लिए है। अब आपको अपने आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से नया नियम लागू किया गया है। जिसके तहत यूजर्स बिना किसी प्रकार के दस्तावेज दिखाए आसानी से आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक Aadhaar कार्ड के पते को बदलने के लिए नया एड्रेस प्रूफ देना होता है।
क्या है आधार अपडेट का नया नियम
UIDAI ने परिवार के मुखिया (HoF) की इजाजत से आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। HoF बेस्ड ऑनलाइन आधार एड्रेस अपडेट के लिए निवासी अपने बच्चे, पति या पत्नी, माता-पिता के एड्रेस को अप्रूव करना होगा। सरकार का मानना है कि देश के अंदर आने जाने वाले लोगों के लिए यह सुविधा काफी फायदेमंद हो सकती है। UIDAI ने कंफर्म किया है कि 18 साल से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति HOF हो सकता है। इसमें अपने रिश्तेदारों के साथ अपना पता साझा किया जा सकता है।
बिना एड्रेस प्रूफ ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें आधार
- सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आधार एड्रेस अपडेट का एक नया ऑप्शन दिखेगा।
- आपको HOF का आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको किसी तरह की जानकारी नहीं देनी होगी।
- आपके HOF के आधार नंबर का वैलिडेशन होगा। इसके बाद प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप की जरूरत होगी।
- यह प्रक्रिया पूरी होने पर आपको 50 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा।
- पेमेंट होने के बाद सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मैसेज में आएगा।
- इसके बाद HOF को एड्रेस रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
- HOF को 30 दिन के अंदर My Aadhaar पोर्टल पर अपनी सहमति देनी होगी।
- HOF एड्रेस शेयर करने की रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर देता है, तो आपका आधार एड्रेस अपडेट नहीं होगा।
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/ind-v-s-sl-t20-india-won-the-last-ball-sri-lanka-lost-by-2-runs/
ख़बर देश
Srinagar: फरीदाबाद से जब्त विस्फोटक से नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, 9 की मौत, सैंपलिंग के दौरान हुआ ब्लास्ट

Kashmir Police Station Blast: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग के दौरान बड़ा धमाका हो गया। शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे हुए भीषण ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 32 लोग घायल हैं। जिनका इलाज 92 आर्मी बेस और SKIMS सौरा हॉस्पिटल में जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, ब्लास्ट उस समय हुआ जब जम्मू-कश्मीर पुलिस हरियाणा के फरीदाबाद के व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था या फिर कुछ हिस्सा ही लाया गया था।
धमाके को लेकर जम्मू-कश्मीर डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि, नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ भीषण धमाका पूरी तरह दुर्घटनावश था और इसमें किसी साजिश का मामला नहीं है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए, जबकि धमाके से पुलिस स्टेशन और आसपास की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मारे गए 9 लोगों में से एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्रॉफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल है।
नौगाम पुलिस स्टेशन में जिस विस्फोस्ट में धमाका हुआ है, वो हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
ख़बर देश
Pune Accident: ट्रक का ब्रेक फेल होने से 25 गाड़ियां आपस में टकराईं, कुछ में आग लगी, 9 की मौत

Pune Accident: पुणे के बाहरी इलाके में नवले ब्रिज के पास गुरुवार शाम एक ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद 20 से लेकर 25 वाहन आपस में टकरा गए। इसमें एक कार ट्रक और कंटेनर के बीच फंस गई। जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं ट्रक में आग लगने से उसके ड्राइवर की भी जलकर मौत हो गई। हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। जबकि करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर भोरगांव के पास हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से कंटेनर और ट्रक के बीच दब गई और आग लगने के कुछ सेकेंड में ही लपटों में घिर गई। मृतकों की पहचान की जा रही है। लेकिन आग में शव बुरी तरह जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की मदद ली जा सकती है। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा।
ख़बर देश
Delhi Blast: कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA मैच, 13 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आत्मघाती आतंकी डॉ. उमर उन नबी का डीएनए उसकी मां के डीएनए से मैच हो गया। जांच टीमों को i20 कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था। इससे स्पष्ट हो गया है कि डॉ. उमर ब्लास्ट के वक्त कार में ही मौजूद था। बता दें कि 10 नवंबर की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 6 बजकर 52 मिनट पर हुए ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह एलएनजेपी अस्पताल में हो गई। मृतक की पहचान बिलाल के रूप में हुई है।
इधर, फरीदाबाद पुलिस ने आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक और संदिग्ध कार (लाल इको स्पोर्ट) को खंडावली में पार्क करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम फहीम है, जो डॉ. उमर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में उमर का एक नया सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में वह पुरानी दिल्ली की तुर्कमान मस्जिद में नजर आया है। यह दावा किया जा रहा है कि उमर करीब 10 मिनट तक मस्जिद में ही था। इसके बाद वह कार को ब्लास्ट के लिए लेकर निकल गया था।
ख़बर देश
Delhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक

Delhi Blast: केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए आतंकी हमले पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा- मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को ‘राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य’ बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैबिनेट ने 2 मिनट का मौन रखा और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कैबिनेट ने तेज जांच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक और कार थी। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर DL10-CK-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। FSL और NSG की टीम ने कार की जांच की है।
ख़बर देश
Delhi Blast: गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी दिल्ली ब्लास्ट की जांच, 12 हुई मृतकों की संख्या

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास सोमवार (10 नवंबर) को कार में हुए विस्फोट के बाद अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। दो शवों की पहचान हो गई है। जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट से की जाएगी। इस धमाके में 25 लोग घायल हैं। विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस की जगह-जगह छापेमारी चल रही है। एजेंसियां संदिग्धों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं। इस मामले में मंगलवार को यूएपीए के तहत एक FIR दर्ज की गई है और राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर छापे मारे गए हैं।
न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि पुलिस को शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। वहीं जिस कार में सोमवार शाम को ब्लास्ट हुआ, उसके चालक डॉ. मोहम्मद उमर का कथित तौर पर फरीदाबाद आतंकवादी मॉड्यूल से संबंध था। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा से एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया है। डॉ. सज्जाद को, उमर का दोस्त बताया जा रहा है।
इधर, ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका एक CCTV फुटेज मंगलवार को सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। उसका नाम डॉ. मो. उमर नबी बताया जा रहा है। ये पुलवामा का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर ने विस्फोटक लदी कार के साथ खुद को भी उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाई को हिरासत में लिया है।
ख़बर बिहार15 hours agoBihar: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली बिहार केे मुख्यमंत्री पद की शपथ, 26 मंत्रियों ने भी ली शपथ
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours agoJanjatiya Gaurav Divas: जनजातीय समुदायों का योगदान भारत के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय- राष्ट्रपति मुर्मू
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours agoChhattisgarh: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, जिला अस्पताल पंडरी, रायपुर और बलौदाबाजार को मिला राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी सर्टिफिकेट
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours agoMP News: शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, सीएम बोले- शहादत पर प्रदेश को गर्व












