Connect with us

ख़बर दुनिया

राफेल बनाने वाली कंपनी के सीईओ का दावा, राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद, ‘अंबानी को हमने खुद चुना’

Published

on

फ्रांस/नई दिल्ली(एएनआई): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। लेकिन न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने राहुल के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, कि ‘पूर्व राष्ट्रपति (फ्रांस्वा ओलांद) ने दसॉ-रिलायंस ज्वांइट वेंचर (जेवी) के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट को लेकर झूठ बोला था। दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने  कहा, ‘मैं झूठ नहीं बोलता। मैंने पहले जो भी कहा और अब कह रहा हूं वह सच और सही है।’

अंबानी को दसॉ ने खुद चुना- सीईओ एरिक ट्रेपियर 

राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने कहा कि “रिलायंस को दैसो ने खुद चुना था। कांग्रेस के साथ हमारा लंबा अनुभव है। राहुल गांधी के बयान से दुख हुआ। साल 1953 में भारत के साथ पहली डील हुई थी। हम किसी पार्टी के लिए काम नहीं करते।”featured

https://twitter.com/ANI/status/1062213104560431104

https://twitter.com/ANI/status/1062219994229022720

Advertisement

https://twitter.com/ANI/status/1062228178834546688

ये भी पढ़ें:

http://khabritaau.com/?p=8685

ख़बर दुनिया

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, पहली बार ICBM मिसाइलें दागीं

Published

on

Russia-Ukraine War: Russia launches major attack on Ukraine, fires ICBM missiles for the first time

Russia-Ukraine War: रूस ने गुरुवार 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच यूक्रेन के Dnipro शहर पर ICBM मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया। यह पहली बार है, जब रूस ने इस तरह की शक्तिशाली और लंबी दूरी वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया। यूक्रेनी वायुसेना ने यह जानकारी दी। रूस ने यूक्रेन पर अपने दक्षिण आस्त्रखान क्षेत्र से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिलाइल दागीं। ऐसी संभावना है कि हमले के लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो।

मॉस्को की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमला उस समय हुआ है, जब यूक्रेन ने इस हफ्ते अमेरिका और ब्रिटेन की मिसाइलों का उपयोग करके रूस के अंदर कुछ लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिसके बारे में मॉस्को ने महीनों पहले चेतावनी दी थी कि यह तनाव को बहुत अधिक बढ़ा सकता है। बता दें कि आईसीबीएम की रेंज हजारों किलोमीटर होती है और इन्हें परमाणु वारहेड भेजने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

आईसीबीएम मिसाइल का वजन 36 हजार किलोग्राम होता है। इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते हैं। यानी ये मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है. यानी एक साथ चार टारगेट्स पर हमला कर सकती है। यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है। यानी हमला और भी तगड़ा हो सकता है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pakistan: टीटीपी के आत्मघाती हमले में पाक के 17 फौजियों की मौत, सैनिकों के सिर काटकर ले गए हमलावर

Published

on

Pakistan: 17 Pakistani soldiers killed in TTP suicide attack, attackers beheaded the soldiers and took them away

Pakistan TTP Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मालीखेल इलाके में एक आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी में 17 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी के सहयोगी हाफिज गुल बुहादुर ग्रुप (एचजीबी) ने ली है। एचजीबी ने पाकिस्तानी सैनिकों के सिर भी काट दिए, इसका वीडियो भी जारी किया है। बन्नू जिले में कार में सवार होकर आए आत्मघाती हमलावरों ने सेना के एक चेकपोस्ट को निशाना बनाकर विस्फोटों से भरी गाड़ी से हमला किया। इसके बाद फायरिंग में सुरक्षाबलों ने छह हमलावरों को मार गिराने का दावा किया है।

पाक सेना की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन को संयुक्त जांच चौकी से टकरा दिया। बयान में कहा गया है कि पाक सेना अपने जवानों की मौत को भूलेगी नहीं और इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों, पुलिस और सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत, कई घायल

Published

on

Pakistan: Blast at Quetta railway station in Balochistan province, 21 people killed, many injured

Explosion in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 21 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया, “विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।” धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। वहीं, अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुला लिया गया है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Putin: राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया महान देश, बोले- वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए

Published

on

Putin: President Putin called India a great country, said - it should be included in the list of global superpowers

Putin: प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यकाल में भारत और रूस के बीच के रिश्ते लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं। अब एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है और कहा कि भारत और रूस में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। पुतिन ने भारत को महान देश बताया औऱ कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की और इसकी विशालता को ध्यान में रखते हुए इसे वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। पुतिन ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कही।

‘भारत-रूस के संबंध लगातार विकसित हो रहे’

पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम भारत के साथ अपने रिश्तों को विभिन्न क्षेत्रों में विकसित कर रहे हैं। भारत एक महान देश हैं। यह आर्थिक विकास के मामले में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच भी प्रमुख है। इसकी जीडीपी 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। रूस और भारत के बीच सहयोग हर साल बढ़ रहा है।’ पुतिन ने सोवियत संघ के समय से भारत के साथ रूस के रिश्तों पर बात की और दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खास बताया। पुतिन ने कहा कि सोवियत संघ ने भारत की आजादी में भी भूमिका निभाई थी।

वैश्विक महाशक्तियों में शामिल हो भारत

पुतिन ने कहा कि ‘भारत को वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। यह डेढ़ अरब लोगों का देश है औऱ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसकी संस्कृति बेहद प्राचीन है और इसमें भविष्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं।’ पुतिन ने कि भारत और रूस रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के पास कई रूसी हथियार हैं। इससे दोनों देशों के बीच के भरोसे का पता चलता है। हम सिर्फ अपने हथियार भारत को बेचते ही नहीं हैं बल्कि हम साथ मिलकर उन्हें डिजाइन भी करते हैं।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

US President Election: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली बड़ी जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई

Published

on

US President Election: Trump got a big victory in the presidential election, many countries including India congratulated

US President Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कुछ जगहों पर मतगणना जारी है, लेकिन अमेरिकी कानून के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी ने के मुताबिक अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक घोषित परिणाम के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा विजय रैली में अपने संबोधन के दौरान स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की तारीफ की और उन्हें “स्टार” कहा। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त कर देंगे। उनके पिछले कार्यकाल के दौरान कोई युद्ध नहीं लड़ा गया था। उन्होंने मंच से भाषण देने के बाद विलेज पीपल बैंड के गीत Y.M.C.A. पर डांस किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।’

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: UP Police constable recruitment result released, 1,74,316 candidates will give physical test UP News: UP Police constable recruitment result released, 1,74,316 candidates will give physical test
ख़बर उत्तर प्रदेश21 hours ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट

UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश...

UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12 UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं...

Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Jhansi: मेडिकल कॉलेज के SNCU में शुक्रवार रात लगी भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, 45 को बचाया गया

Jhansi: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग...

UP News: Kashi lit up with lamps during Dev Deepawali, 25 lakh lamps lit at 84 ghats UP News: Kashi lit up with lamps during Dev Deepawali, 25 lakh lamps lit at 84 ghats
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP News: देव दीपावली में दीपों से जगमग हुई काशी, 84 घाटों पर जले 25 लाख दीये

Varanasi: वाराणसी में आज देव दिवाली मनाई जा रही है। काशी के 84 गंगा घाटों और 700 मंदिरों को आज 25...

Ayodhya: Khalistani terrorist Pannu threatened to blow up Ram temple with a bomb, said- there will be violence on 16-17 November Ayodhya: Khalistani terrorist Pannu threatened to blow up Ram temple with a bomb, said- there will be violence on 16-17 November
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Ayodhya: खालीस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- 16-17 नवंबर को होगी हिंसा

Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending