Connect with us

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: साइक्लोन मोंथा के चलते 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट

Published

on

UP News: Due to Cyclone Montha, heavy rain warning has been issued in 17 districts, alert for the next two days

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में भी दिखने का अनुमान है। माैसम विभाग ने 30 व 31 अक्टूबर के दाैरान वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के साथ ही पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के 31 जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

माैसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। पूर्वानुमान है कि मोंथा तूफान गुरुवार व शुक्रवार के दाैरान दक्षिणी यूपी, वाराणसी मंडल व पूर्वाचल के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा। इस दाैरान दिन के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तरप्रदेश

Ayodhya: राम मंदिर का ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को, पीएम मोदी शिखर पर फहराएंगे केसरिया ध्वज

Published

on

Ayodhya: Ram Temple flag hoisting ceremony on November 25, PM Modi to hoist saffron flag at the summit

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के करीब 1 साल 9 महीने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराएंगे। करीब 11 किलो वजनी केसरिया रंग की खास ध्वजा को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है।

केसरिया रंग की खास धर्मध्वजा पर सूर्य, ॐ और कोविदार (अयोध्या का शाही वृक्ष, जो कचनार के नाम से जाना जाता है) के प्रतीक बने हुए हैं। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा करके रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है। इसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि, इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।

राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी धर्म ध्वजा फराएगी। दावा है कि यह ध्वज 60 Km/घंटा रफ्तार की तेज हवाओं को झेल सकेगा। आंधी-तूफान में इसे कोई नुकसान नहीं होगा। 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा।

ध्वजारोहण समारोह के आयोजन 21 नवंबर से शुरू होंगे। मुख्य आयोजन 25 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेगा। इस दौरान लोग रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राम मंदिर के साथ-साथ 8 और मंदिरों के शिखरों पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए 70 एकड़ परिसर में बने इन मंदिरों के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। यह आयोजन राम मंदिर के पूर्ण होने का प्रतीक है।

आमंत्रण कार्ड पर कोड और खास पास देखकर होगी एंट्री

Advertisement

ध्वजारोहण समारोह के दौरान मंदिर परिसर में सिक्योरिटी चेक से गुजरे बिना कोई एंट्री नहीं ले सकेगा। VIP के अतिरिक्त सिर्फ वहीं गेस्ट अंदर आ सकेंगे, जिन्हें ट्रस्ट का आमंत्रण मिला है। ट्रस्ट ने आमंत्रण कार्ड पर एक खास कोड दिया है। गेस्ट के प्रवेश के लिए एक पास भी जारी किया जाएगा, जिस पर उनकी डिटेल लिखी रहेगी। साथ ही, इस पर प्रवेश द्वार का नाम, पार्किंग स्थल, आयोजन स्थल पर बैठने का क्रम भी लिखा रहेगा। ट्रस्ट इन पास को आधारकार्ड के आधार पर जारी कर रही है। यह व्यवस्था इसलिए अपनाई जा रही कि अगर किसी अतिथि का आमंत्रण पत्र किसी के हाथ लग भी जाए तो वह प्रवेश न कर सके।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

Agra: नशे में धुत इंजीनियर ने बेकाबू कार से 8 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

Published

on

Agra: Drunk engineer runs over 8 people with his out-of-control car, killing 5

Agra: आगरा में बेकाबू कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया। जिसमें से 5 की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। इनमें से भी 2 की हालत गंभीर है। घटना न्यू आगरा थाना से कुछ दूरी पर नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह के पास में पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी। यह देखकर नशे में कार चला रहा इंजीनियर अंशुल गुप्ता घबरा गया। उसने डर के मारे भागने के लिए कार की स्पीड बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर ली। उसने सबसे पहले एक फूड डिलीवरी बॉय भानु प्रताप मिश्रा (28)  को टक्कर मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कार चालक अंशुल गुप्ता फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका। उसने 400 मीटर के दायरे में दो जगहों पर 7 और लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 की जान चली गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक अंशुल को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ से कार चालक अंशुल को बचाया और थाने लेकर आई।

पुलिस ने बताया कि कार चालक अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है और नोएडा में एरिक्सन कंपनी में इंजीनियर है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अंशुल नशे में धुत था। गनीमत रही कि कार पलटने पर एयरबैग खुल गए, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे में मृतक की पहचान कमल, भानु प्रताप, कृष, बंटेश और बबली के रूप में हुई।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, कुछ यात्री मामूली रूप से झुलसे

Published

on

UP News: Sleeper bus catches fire, major accident averted, some passengers suffer minor burns

Lakhimpur Kheri: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह एक स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। हालांकि इससे पहले बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई, जबकि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। घटना की सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन आग की सूचना के लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकी, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की देरी पर नाराजगी जताई है।

Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

UP News: ‘गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं’, सीएम योगी ने पूर्व सीएम अखिलेश पर कसा तंज

Published

on

UP News: 'Throne can be inherited, but not intelligence', CM Yogi takes a dig at former CM Akhilesh

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तीखा जुबानी हमला बोला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दीपोत्सव वाले बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि उन्हें(अखिलेश यादव) अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर, देवी देवताओं, सनातन धर्म और दीपावली जैसे इसके पर्व-त्योहारों से भी नफरत है। उनका बयान प्रजापति समाज (कुम्हारों) का अपमान करने वाला है। उन्होंने अखिलेश पर यह भी तंज कसा कि गद्दी तो विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं। बिना विवेक वाले लोग ही दीपावली का विरोध करते हैं। सीएम योगी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर गोरखपुर विभाग द्वारा आयोजित विचार-परिवार कुटुंब स्नेह मिलन एवं ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सपा प्रमुख का बयान किसानों और कुम्हारों का अपमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अयोध्या साढ़े आठ वर्ष पूर्व वीरान थी, अब वहां का भव्य दीपोत्सव नई पहचान बन गया है। इस बार 26 लाख 17 हजार दीये जलाने का नया विश्व रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख कहते हैं कि दीया जलाने की आवश्यकता क्या है, मोमबत्ती जला लेते। उनका यह बयान तिलहन की पैदावार कर दीयों को तेल देने वाले अन्नदाता किसानों और मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का अपमान है। 2017 के पूर्व मिट्टी को लेकर कुम्हारों की पीड़ा को अगर समझा होता तो बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) बचकाना बयान नहीं देते।

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम और कृष्ण को नकारती थी। कांग्रेस ने अदालत में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम और कृष्ण मिथक हैं। सपा ने निर्ममता के साथ राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया अयोध्या में आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर अभिभूत हो रही है। पिछले साल 6 करोड़ लोगों ने अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन किया। प्रयागराज में महाकुंभ के 66 करोड़ से अधिक लोग साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग इसमें शुरूआत से ही खोट निकाल रहे थे।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तरप्रदेश

Ayodhya: रामनगरी में प्रज्जवलित हुए एक साथ 26.17 लाख दीप, गिनीज बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड

Published

on

Ayodhya: 26.17 lakh lamps lit simultaneously in Ramnagari, record entered in Guinness Book

Ayodhya: दीपावली के मौके पर रामनगरी अयोध्या में 26,17,215 दीप प्रज्जवलित किए गए। इसके साथ ही दीपोत्सव पर अयोध्या के नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान बनाए गए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाण पत्र लिए। यहां एक साथ सबसे ज्यादा लोगों द्वारा ‘दीप’ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। ड्रोन से दीपों की गणना के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से स्वप्निल दंगारीकर व कंसल्टेंट निश्चल बरोट ने नए कीर्तिमान की घोषणा की।

Ayodhya: 26.17 lakh lamps lit simultaneously in Ramnagari, record entered in Guinness Book

अयोध्या में साल 2017 से दीपोत्सव कार्यक्रम हो रहा है। हर साल यहां दीयों की संख्या बढ़ जाती है। शुरुआत में यहां एक लाख के करीब दीप जलाए गए थे। अब यह संख्या 26 लाख के पार पहुंच चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने राम-सीता का अवतार धारण किए हुए कलाकारों की पूजा-अर्चना की। हालांकि, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक) इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री बोले- जहां कभी गोलियां चलीं, वहां दीये जल रहे

दीपोत्सव पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां कभी गोलियां चली थीं, वहां अब दीये जल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दीये 500 वर्षों के अंधकार पर विजय का प्रतीक हैं। सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले दीपोत्सव में शानदार ड्रोन शो और आतिशबाजी भी हुई। सीएम योगी ने कहा, “दीपोत्सव के इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने उत्तर प्रदेश की एक पहचान बनाने की कोशिश की है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्तर प्रदेश के नागरिकों की पहचान से समझौता न हो और कोई भी उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद, हमने निरंतर प्रयास किए हैं।”

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Raipur: Traffic department issues advisory, route for P-02 pass holders, officers and VIPs to access P-02 parking
ख़बर छत्तीसगढ़41 minutes ago

Raipur: ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवायजरी, पी-02 पासधारक अधिकारी व VIP के लिए पी-02 पार्किंग में पहुंच हेतु मार्ग

Chhattisgarh New Assembly Building,
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago

Chhattisgarh: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

Ekta Diwas 2025: Our future generations should move forward by taking inspiration from national heroes – Chief Minister Sai, Deputy CM Saw announced – Grand statues of Sardar Patel will be installed in all divisional headquarters
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Ekta Diwas 2025: राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी- CM साय, ‘सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा’

Ekta Diwas Parade 2025: Chhattisgarh's tableau showcased a new model of development at the Ekta Parade, leaving Prime Minister Modi impressed
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago

Ekta Diwas Parade 2025: एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, प्रधानमंत्री मोदी हुए प्रभावित

Women's World Cup 2025: Indian women's cricket team creates history, reaches final by defeating 7-time champion Australia
खेल खिलाड़ी24 hours ago

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending