ख़बर दुनिया
Earthquake: म्यांमार और थाइलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही, आसपास के देशों में भी महसूस हुए झटके

Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटकों से भारी तबाही हुई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार का Sagaing रहा। यूएसजीएस के मुताबिक, म्यांमार में 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। उसका केंद्र सागाइंग (Sagaing) से नॉर्थ वेस्ट में 16 किलोमीटर दूर था। इसके 12 मिनट बाद भूकंप का दूसरा झटका महसूस हुआ, जिसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। इसका केंद्र थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में था। बांग्लादेश में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही। चीन, ताइवान और भारत में भी कुछ हिस्सो में भूकंप के झटके महूसस किए गए।
म्यांमार में हुई भारी तबाही
भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडले में इरावडी नदी पर बना एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूकंप के चलते म्यांमार की राजधानी नेपीदा में मंदिर और घर टूट गए। म्यांमार में ऐतिहासिक शाही महल मांडले पैलेस के कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। म्यांमार में भूकंप के भयानक झटकों के कारण मंडाले मस्जिद ढह गई है। इस हादसे में 20 लोगों की मौत की हो गई है। वहीं, म्यांमार के टाउंगो में भी 5 लोगों की जान चली गई है।
बैंकाक में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरी, कई लोग दबे
बैंकॉक में भूकंप से भारी तबाही हुई है। यहां एक निर्माणाधीन 30 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाईलैंड की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बैंकॉक में जो बिल्डिंग गिरी थी, उसमें कई लोग दब गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां काम कर रहे 400 से ज्यादा मजदूरों में से 80 लापता हैं। भूकंप की वजह से बैंकॉक पूरी तरह से लॉकडाउन है। मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं। शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी थम गई है। एयरपोर्ट और सबवे बंद कर दिए गए हैं।
बांग्लादेश में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप
भूकंप के तीव्र झटके बांग्लादेश में भी महसूस किए गए हैं। यहां रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.3 रही। ढाका और चटगांव सहित बांग्लादेश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, फिलहाल इससे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ख़बर दुनिया
Pakistan: ‘अज्ञात’ ने लश्कर आतंकी सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया, RSS मुख्यालय पर हमले समेत कई मामलों में था आरोपी

Pakistan: भारत का एक और दुश्मन मारा गया है। पाकिस्तान के सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। आज (रविवार को) वह दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था और जैसे ही वह एक चौराहे के पास पहुंचा, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।
भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल
सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्यालय पर हमले, IISC बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था।ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।
ख़बर दुनिया
Trump: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया, ट्रंप बोले- मैंने सिर्फ मदद की

Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने दिए गए बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कतर में कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समस्या सुलझाने में मदद की। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया है, लेकिन अब वह खुद कह रहे हैं कि मैंनें सीजफायर नहीं कराया लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने मदद जरूरी की। ट्रंप का बयान ऐसे समय आया है जब भारत मध्यस्थता को लेकर उनके दावे को सिरे से खारिज कर चुका है। भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के DGMO ने खुद फोन कर सीजफायर की गुजारिश की थी।
अपने ही बयान से पलटे ट्रंप
कतर के दोहा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके थे। ड्रोन और मिसाइलों की भाषा में बात होने वाली थी इसीलिए मैंने दोनों देशों से बात कर माहौल शांत करवाया। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे यहां से निकलने के बाद भी मैं यहीं सुनूंगा कि दोनों देश शांत हैं।
कैसे हुआ सीजफायर?
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया है। इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों समेत कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था।
ख़बर दुनिया
Pope Francis: ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस

Pope Francis Passes Away: पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली। वेटिकन ने उनके निधन पुष्टि की है। पोप फ्रांसिस लंंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे हाल ही में रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके कारण उनके गुर्दे में भी खराबी के शुरुआती चरण नजर आने लगे थे।
सांता मार्टा निवास पर हुआ निधन
वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया।” पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर सरप्राइज पब्लिक एपीयरेंस दी थी। उन्होंने सेंट पीटर स्क्वायर से 35000 लोगों की भीड़ का हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था।
ख़बर दुनिया
Russia-Ukraine Ceasefire: राष्ट्रपति पुतिन ने की सीजफायर की घोषणा, यूक्रेन के साथ जंग में रहेगा ईस्टर ब्रेक

Russia-Ukraine Ceasefire: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी जंग में ईस्टर के मौके पर युद्धविराम का ऐलान किया है। क्रेमलिन की ओर से कहा गया कि यह युद्धविराम शनिवार शाम 6 बजे (मॉस्को समय) से शुरू होकर ईस्टर रविवार की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा। राष्ट्रपति पुतिन ने यह घोषणा जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल गेरासिमोव के साथ एक बैठक में की। उन्होंने यूक्रेन से भी अपील की कि वह इस युद्धविराम को लागू करे।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन भी रूस द्वारा ऐलान किए गए युद्धविराम के नियमों का पालन करेगा और शांति का रास्ता अपनाएगा। पुतिन ने कहा कि युद्धविराम का फैसला ईस्टर त्योहार को देखते हुए मानवीय कारणों से लिया गया। इस अवधि के दौरान सभी सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देता हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, हमारी सेनाओं को किसी भी युद्धविराम उल्लंघन, उकसावे या दुश्मन की आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
पुतिन की ओर से युद्धविराम का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसी खबरें आईं थी कि ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो रूस-यूक्रेन के बीच धीमी गति से चल रहे शांति वार्ता को लेकर नाराज हैं। शुक्रवार को दोनों नेताओं ने कहा था कि अगर जल्द कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो अमेरिका वार्ता से दूरी बना लेगा।
ख़बर दुनिया
Earthquake: म्यांमार भूकंप में मृतकों की संख्या 2 हजार के पार, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

Myanmar Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 2000 पार कर गई है। जुंटा सरकार ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को भूकंप प्रभावितों के नए आंकड़े जारी किए हैं। भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है और 3,900 से ज्यादा लोग घायल हैं। बचाव दल ढह चुकी इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी रखे हुए हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार को होटल के मलबे से एक महिला को जिंदा बाहर निकाला गया है। ये महिला भूकंप के तीन दिन बाद एक उम्मीद की किरण के रूप में नजर आई है, क्योंकि बचावकर्मी ज्यादा से ज्यादा जीवित लोगों को खोजने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। सत्तारूढ़ जुंटा ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में जानमाल की हानि और क्षति के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।
भूकंप ने म्यांमार में तो भारी तबाही मचाई ही है, साथ ही पड़ोसी थाईलैंड में भी भारी नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बैंकॉक में आपातकालीन दल ने सोमवार को एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढह जाने के बाद मलबे के नीचे दबे 76 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी है। लगभग तीन दिन बाद यह आशंका बढ़ रही थी कि बचाव दल को और अधिक शव मिलेंगे, जिससे थाईलैंड में मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है। रविवार तक थाईलैंड में मरने वालों की संख्या 18 थी।
-
ख़बर मध्यप्रदेश14 hours ago
Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने एमपी को दी 6 अमृत भारत स्टेशन की सौगात, यात्रियों को मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ
-
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago
Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, हाईटेक हुए सभी स्टेशन
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Sushasan tihar: शिकायतों के निपटारे में पेशियों की न दें बार-बार तारीख, जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी- मुख्यमंत्री साय