Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

Holi 2025: मुख्यमंत्री निवास में पारम्परिक गीत-संगीत, नृत्य और रंगों के साथ खेली गई होली, मुख्यमंत्री ने गाए होली गीत

Published

on

Holi 2025: Holi was played with traditional songs, music, dance and colors at the Chief Minister's residence, the Chief Minister sang Holi songs

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में प्रदेशवासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे त्यौहार सबका मंगल लेकर आते हैं, इसीलिए ऐसे पर्वों पर बधाई और मंगलकामनाएं दी जाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ये आनंद मनाने का पर्व है। खुश होकर, आनंद लेकर ही मनायें। उन्होंने सभी से आत्मीयता और सौहार्द के साथ सभी त्यौहार मनाने का आह्वान किया।

समारोह में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद खजुराहो वी.डी.शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, रविन्द्र यति, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, अधिकारी और कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ होली मनाई। सभी ने बड़े हर्षोल्लास और आत्मीयता के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की मंगलकामनाएं दीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में सुघड़ कलाकारों ने ब्रज, बरसाने और महाकाल की होली का भव्य एवं मनोरम मंचन किया गया। पारम्परिक गीत-संगीत, नृत्य और रंगों की इस अनुपम छटा ने सभी को अभिभूत कर दिया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और समरसता का प्रतीक है। यह पर्व हमें सामाजिक एकता और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे पर्यावरण का संवेदनशीलतापूर्वक ध्यान रखते हुए होली मनाएं और जल संरक्षण का भी संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। उल्लास और उमंग से सराबोर इस होली मिलन समारोह में सभी ने शालीनता के साथ पर्व का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंच पर प्रस्तुती दे रहे कलाकारों और अतिथियों के साथ रंग बरसे भीगे….., होली के दिन दिल खिल-खिल…..,, दमादम मस्त कलंदर, भोले खेलें होली… जैसे होली गीतों का सस्वर गायन कर सभी के उल्लास को दोगुना कर दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास पधारे सभी आगंतुकों पर पुष्प-वर्षा के साथ गुलाल उड़ाकर मेजबान के रूप में सबका स्वागत किया।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement

ख़बर मध्यप्रदेश

MP Budget 2025: कर्मचारियों के भत्ते बढ़ेंगे, युवाओं को तीन लाख रोजगार, किसानों को दूध पर बोनस, कोई नए टैक्स का ऐलान नहीं

Published

on

MP Budget 2025: Allowances of employees will increase, three lakh jobs for youth, bonus on milk to farmers, no new tax announced

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश में वित्त मंत्रालय संभाल रहे उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को 2025-2026 के लिए 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सरकार ने नए बजट से प्रदेश के विकास की रफ्तार देने की कोशिश की है। यह बजट अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर बजट के तहत राजकोषीय अनुशासन का भी पूरी तरह ध्यान रखा गया है।बजट में जनता के लिए राहत की बात है कि देवड़ा के बजट भाषण में किसी नए कर का ऐलान नहीं किया है और न ही किसी कर की दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है।

‘GYAN’ पर फोकस, 250 लाख करोड़ रुपए की इकोनॉमी का लक्ष्य

वित्त मंत्री देवड़ा ने अपने बजट भाषण में GYAN पर फोकस देने की बात कही। यहां G का मतलब-गरीब कल्याण, Y-युवा शक्ति, A-अन्नदाता और N- नारी शक्ति है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, कि “सरकार का फोकस गरीबों के कल्याण के लिए अंत्योदय की अवधार को सकार करने पर है। उन्होंने बताया कि युवाओं में कौशल का विकास और रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण के सरकार प्रतिबद्ध है। देवड़ा ने बजट भाषण में अन्नदाताओं की आय में वृद्धि और नारी शक्ति को सशक्त बनाने की भी बात कही। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में ऐलान किया कि हमने GYAN को प्राथमिकता देकर 2047 तक प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद को 250 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

13 साल बाद कर्मचारियों के भत्ते बढ़ाने का ऐलान

सरकार ने बजट में 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2025 से सभी भत्तों का पुनरीक्षण 7वें वेतनमान के अनुरूप किया जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते 6वें वेतनमान के अनुरूप साल 2010 में तय किए गए थे। कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में परिवहन भत्ता, सचिवालय भत्ता, विकलांगता भत्ता, गृहभाड़ा भत्ता और आदिवासी क्षेत्र भत्ता शामिल हैं। इसके अलावा यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता, जोखिम भत्ता और पुलिस कर्मियों के लिए आहार भत्ता, सिलाई भत्ता और वर्दी धुलाई भत्ता दिया जाता है।

Advertisement

युवाओं को निजी क्षेत्र में तीन लाख से अधिक रोजगार का दावा

मध्यप्रदेश सरकार 2025-26 का वर्ष ‘उद्योग और रोजगार वर्ष’ के रूप में मनाएगी। प्रदेश में 14 हजार 500 एकड़ भूमि पर 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा है। इन उद्योगों के जरिए निजी क्षेत्र में तीन लाख से अधिक रोजगार के अवसर बनेंगे। सरकार ने स्टार्टअप नीति 2025 लागू की, जिससे 10 हजार स्टार्टअप स्थापित होने की संभावना है।

लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा

प्रदेश की लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की घोषणा की गई है। इसके अलावा लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना से भी जोड़ा गया है। 1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान किया गया है। हालांकि लाड़ली बहना योजना का बजट घटाकर 18,669 करोड़ कर दिया। पिछले बजट में ये 18,984 करोड़ था।

किसानों को दूध पर मिलेगा प्रति लीटर 5 रुपए बोनस

Advertisement

सरकार ने दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर 5 रुपए बोनस देने का ऐलान किया है। गोशालाओं में गायों के आहार के लिए सहायता प्रति गाय 20 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए प्रतिदिन की है। बजट में फसल बीमा योजना के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सीएम किसान कल्याण योजना के लिए पांच हजार 220 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, धान पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 850 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

बजट की बड़ी घोषणाएं 

1.बजट में सरकार ने ‘मुख्यमंत्री समृद्ध परिवार योजना’ की घोषणा की है। इसके तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले परिवारों को एक-दो योजनाओं की जगह, उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का पैकेज दिया जाएगा।

2.सड़कों और पुलों के निर्माण एवं संधारण के लिए वर्ष 2025-26 में 16 हजार 436 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है, जो वर्ष 2024-25 से 34 प्रतिशत अधिक है। बजट में क्षतिग्रस्त पुलों का पुनर्निर्माण योजना बनाई है। इस योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मजरा-टोला सड़क योजना प्रारंभ की जा रही है, इसके लिए इस बजट में 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

3. बजट में वित्त मंत्री ने बताया कि अगले पांच सालों में एक लाख किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं पांच सालों में 500 रेलवे ओवरब्रिज, फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इस साल 3500 किलोमीटर नवीन सड़कें और 70 पुल बनाए जाने का लक्ष्य है।

Advertisement

4. उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए दो हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे सिंहस्थ को लेकर हो रही तैयारियों में और तेजी आएगी। ।

5.नगरीय विकास के लिए 18 हजार 715 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। यह पिछले बजट से करीब दो हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। इससे प्रदेश के शहरों ने स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण और जनसुविधाओं के क्षेत्र में अनके कार्य किए जाएंगे।

6.वित्त मंत्री ने बजट में 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल खोले जाने की घोषणा की है। इसके अलावा पन्ना, गुना, भिंड, श्योपुर और शुजालपुर में 50 बिस्तरीय आयुर्वेदिक अस्पताल, बड़वानी में 30 बिस्तरीय अस्पताल और बालाघाट, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम एवं मुरैना में आयुष महाविद्यालय बनाए जा रहे हैं।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहर यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, इन्हें मिली जगह

Published

on

Chhattisgarh: Kanger Valley National Park is in the race for World Heritage, UNESCO includes it in the tentative list

Bhopal: मध्यप्रदेश की समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। यूनेस्को (UNESCO) ने प्रदेश की चार ऐतिहासिक धरोहरों को सीरियल नॉमिनेशन के तहत टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है। सम्राट अशोक के शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के महल और किलों को यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में घोषित होना प्रमाणित करता है कि मध्यप्रदेश अपनी सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के कारण देश में विशेष स्थान रखता है।

यूनेस्को (UNESCO) ने गत वर्ष भी प्रदेश की 6 धरोहरों, ग्वालियर किला, बुरहानपुर का खुनी भंडारा, चंबल घाटी के शैल कला स्थल, भोजपुर का भोजेश्वर महादेव मंदिर, मंडला स्थित रामनगर के गोंड स्मारक और धमनार का ऐतिहासिक समूह को टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया था। मध्यप्रदेश में अब यूनेस्को द्वारा घोषित 18 धरोहर हैं। जिसमें से 3 स्थाई और 15 टेंटेटिव सूची में है।

यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में प्रदेश के खजुराहो के मंदिर समूह, भीमबेटका की गुफाएं एवं सांची स्तूप यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल स्थायी सूची में शामिल है। वहीं यूनेस्को की टेंटेटिव सूची में मांडू में स्मारकों का समूह, ओरछा का ऐतिहासिक समूह, नर्मदा घाटी में भेड़ाघाट-लमेटाघाट, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और चंदेरी भी शामिल है। यह उपलब्धि हमारी धरोहरों के संरक्षण तथा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये एमपी टूरिज्म बोर्ड, संस्कृति विभाग, पुरातत्वविदों, इतिहास प्रेमियो, संस्थाओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है जिन्होंने ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने में अमूल्य योगदान दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मध्यप्रदेश को विश्व पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाइयाँ देगी, साथ ही हमारे गौरवशाली अतीत को नई पहचान दिलाएगी।

यूनेस्को ने इस वर्ष इन धरोहरों को टेंटेटिव लिस्ट में किया शामिल

Advertisement

1.मौर्य कालीन अशोक के शिलालेख

मौर्य कालीन अशोक के शिलालेख स्थल भारत के प्राचीनतम लिखित अभिलेख हैं। इन शिला और स्तंभ लेखों में सम्राट अशोक द्वारा बौद्ध धर्म, शासन और नैतिकता से संबंधित संदेश अंकित हैं, जो 2,200 से अधिक वर्षों से संरक्षित हैं। मध्य प्रदेश में सांची स्तंभ अभिलेख, जबलपुर में रूपनाथ लघु शिलालेख, दतिया में गुज्जरा लघु शिलालेख और सीहोर में पानगुरारिया लघु शिलालेख को शामिल किया गया हैं।

2.चौंसठ योगिनी मंदिर

प्रदेश में 9वीं से 12वीं शताब्दी के बीच निर्मित चौंसठ योगिनी मंदिर तांत्रिक परंपराओं का प्रतीक है। इन मंदिरों की गोलाकार, खुले आकाश के नीचे बनी संरचनाएं, जटिल शिल्पकला और आध्यात्मिक महत्व अद्वितीय हैं। इसमें खजुराहो, मितावली (मुरैना), जबलपुर, बदोह (जबलपुर), हिंगलाजगढ़ (मंदसौर), शहडोल और नरेसर (मुरैना) के चौसठ योगिनी मंदिर को शामिल किया गया है।

3.उत्तर भारत के गुप्तकालीन मंदिर

Advertisement

प्रदेश में सांची, उदयगिरि (विदिशा), नचना (पन्ना), तिगवा (कटनी), भूमरा (सतना), सकोर (दमोह), देवरी (सागर) और पवाया (ग्वालियर) में स्थित गुप्तकालीन मंदिर को यूनेस्को द्वारा शामिल किया गया है। गुप्तकालीन मंदिर भारतीय मंदिर वास्तुकला में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाते हैं। मंदिर उत्कृष्ट नक्काशी, शिखर शैली और कलात्मक सौंदर्य को प्रदर्शित करते हैं।

4.बुंदेला काल के किला-महल

बुंदेला काल के गढ़कुंडार किला, राजा महल, जहांगीर महल, दतिया महल और धुबेला महल, राजपूत और मुगल स्थापत्य कला के बेहतरीन संगम को दर्शाते हैं। ये महल बुंदेला शिल्पकला, सैन्य कुशलता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की अद्भुत मिसाल हैं।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के जुलूस पर पत्थरबाजी, गाड़ियों-दुकान में आगजनी, सेना ने भी संभाला मोर्चा

Published

on

MP News: Stone pelting on victory procession in Champions Trophy, vehicles and shops set on fire, army also took charge

Mhow Violence: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद निकले जुलूस में महू के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क गई। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। महू केंट एरिया होने की वजह से सेना ने भी तुरंत मोर्चा संभाल लिया।कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक हालात काबू में हैं, आरोपियों की पहचान की जा रही है। हिंसा में पांच से छह लोगों के घायल होने की सूचना है। सोमवार सुबह सभी प्रमुख बाजार खुल गए हैं और स्थिति सामान्य है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आतिशबाजी पर शुरू हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद लोग जश्न मना रहे थे। रविवार रात 10 बजे के करीब 100 से ज्यादा लोग 40 से ज्यादा बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे। इसमें शामिल लोग जय श्रीराम के नारे भी लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।इसके बाद देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। बवाल बढ़ने पर आसपास के थानों के पुलिस बल को महू बुलाया गया। कलेक्टर आशीष सिंह और DIG निमिष अग्रवाल रात करीब डेढ़ बजे महू पहुंचे। उन्होंने शहर में पैदल घूमकर स्थिति का जायजा लिया।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मंडला-बालाघाट पर हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, सर्चिंग जारी

Published

on

MP News: Encounter between Hawkforce and Naxalites at Mandla-Balaghat, 1 Naxalite killed, search continues

Mandla:मध्यप्रदेश के मंडला-बालाघाट जिलों के बॉर्डर पर रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। चिमटा फॉरेस्ट कैंप में रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच दोपहर से शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा ने नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने के बाद भी जारी है। इलाके में और नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका के चलते पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की गई है।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हॉक फोर्स और सुरक्षाबलों का आमना-सामना

जानकारी के अनुसार खटिया मोर्चा के जंगलों में हॉक फोर्स की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने गुट ने हॉक फोर्स की टीम पर फायरिंग प्रारंभ कर दी। हॉक फोर्स ने टीम के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई। हॉक फोर्स की टीम ने एक नक्सली को मार गिराया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हॉक फोर्स द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है। मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। नक्सली जंगलों में भाग गए है और हॉक फोर्स के जवान उनकी तलाश में लगे हुए हैं।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा…मुख्यमंत्री बोले- दुराचारियों को छोड़ेंगे नहीं

Published

on

MP News: Those who convert will be given death penalty... Chief Minister said- we will not spare the wicked

Bhopal: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को सरकार छोड़ने वाली नहीं है। दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलाया जा रहा है। सीएम ने मंच से कहा कि बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हॉल में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह बयान दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में करीब 1552.73 करोड़ और 26 लाख महिलाओं के खातों में गैस रीफिलिंग के लिए 55.95 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार (2023), राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24), रानी अवंति बाई वीरता पुरस्कार (2024) और श्री विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024) से सम्मानित किया।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago

CM Yogi Holi: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने होली पर्व पर जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, होली को बताया-समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली का पर्व मनाया। इस दौरान फूलों के...

UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

UP Police constable recruitment:उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। भर्ती बोर्ड में युवाओं को...

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।...

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है।...

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब...

CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood
ख़बर उत्तर प्रदेश5 hours ago

CM Yogi Holi: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने होली पर्व पर जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, होली को बताया-समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व

Trump: Spare the lives of Ukrainian soldiers, Trump spoke to Putin on phone, said- Russia-Ukraine war may end soon
ख़बर दुनिया5 hours ago

Trump: यूक्रेन के सैनिकों की जान बख्श दें, पुतिन से ट्रंप ने की फोन पर बात, बोले- जल्द खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग

Holi 2025: Holi was played with traditional songs, music, dance and colors at the Chief Minister's residence, the Chief Minister sang Holi songs
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago

Holi 2025: मुख्यमंत्री निवास में पारम्परिक गीत-संगीत, नृत्य और रंगों के साथ खेली गई होली, मुख्यमंत्री ने गाए होली गीत

Chhattisgarh: 17 Naxalites surrendered in Bijapur, 24 lakh reward has been announced on 9
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 पर घोषित है 24 लाख का इनाम

UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending