Connect with us

ख़बर देश

Delhi: IGI एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से पकड़ा गया करीब 8 करोड़ का सोना, ‘बेल्ट’ में छिपा रखा था खजाना

Published

on

Delhi: Gold worth about Rs 8 crore seized from two passengers at IGI Airport, the treasure was hidden in the 'belt'

Delhi: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए हैं। जिनका वजन 10 किलोग्राम से ज्यादा बताया जा रहा है। पकड़े गए दोनों आरोपी कश्मीर के रहने वाले हैं।

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, 5 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-138 के जरिए मिलान से आने वाले कश्मीर के दो पुरुष यात्रियों को जांच के लिए रोका गया। लेकिन उनके लगेज में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। लेकिन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरते ही अलर्ट साउंड बज उठा। इसके बाद तलाशी के दौरान उनके कमर में पहनी खास प्रकार की बेल्ट में प्लास्टिक के लिफाफों में छिपाकर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद हुए।

सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि अधिकारियों ने 10.092 किलोग्राम सोने के सिक्के जब्त किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। विभाग ने बताया कि दोनों कश्मीरी यात्रियों को जांच के लिए हिरासत में लिया गया है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर 9 एग्जिट पोल में से 7 में BJP आगे, 2 में AAP को बढ़त

Published

on

Exit Poll: Out of 9 exit polls on Delhi Assembly elections, BJP is ahead in 7, AAP is ahead in 2

Exit Poll: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। 57.85% लोगों ने इस बार वोट डाले हैं। सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट दिल्ली में 63.83% और सबसे कम साउथ-ईस्ट में 53.77% मतदान हुआ है। यह भाजपा सांसद मनोज तिवारी का संसदीय क्षेत्र है। पिछले 12 सालों में यह सबसे कम वोटिंग है। अब सभी को 8 फरवरी .को नतीजों का इंतजार है। वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी अपने-अपने अनुमान लेकर सामने आए हैं। अभी तक आए 9 एग्जिट पोल में से 7 एग्जिट पोल में बीजेपी को आगे दिखाया गया है। वहीं 2 एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बढ़त का अनुमान जताया गया है।

जानें किन Exit Poll में बीजेपी को बढ़त का अनुमान

1.MATRIZE – बीजेपी को 35-40, आदमी पार्टी को 32-37, कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।

2.पीपल्स पल्स- BJP को 51-60, AAP को 10-19, कांग्रेस को 0 सीट मिलने का अनुमान है।

3.JVC- BJP को 39-45, AAP को 22-31, कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं।

Advertisement

4.CHANAKYA STRATEGIES- बीजेपी को 39-44, आप को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं।

5. PEOPLES INSIGHT- बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।

6.POLL DIARY- बीजेपी को 42-50, आप को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीट का अनुमान है।

7.MARQ- बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है।

जानें किन Exit Poll में AAP को दिखाया आगे

Advertisement

1.वीप्रिसाइड– AAP को 46-52 सीटें और BJP को 18-23 सीटें मिलने का अनुमान,  कांग्रेस को 0-1 सीट।

2.माइंडब्रिंक- AAP को 44-49 सीटें, BJP को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 0-1 सीट।

Continue Reading

ख़बर देश

Immigrants: अमेरिका से 104 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचा US एयरफोर्स का C-17 विमान, अमृतसर में हुई लैडिंंग

Published

on

Immigrants: US Air Force plane carrying 104 Indians from America reached India, landing in Amritsar
Immigrants

Immigrants: अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान भारत पहुंच चुका है। विमान को पंजाब के अमृतसर में गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। अमेरिकी सैन्य विमान C-17 में 13 बच्चों समेत 104 अवैध अप्रवासी सवार थे, इनमें 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इनमें गुजरात और हरियाणा के 33-33, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के तीन और चंडीगढ़ के दो लोग शामिल हैं। अमृतसर डिप्टी कमीश्नर ने पुष्टि की है कि बुधवार को दोपहर 1.59 बजे प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया। एयरपोर्ट पर इनके दस्तावेज की जांच करने के बाद सभी को इनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा।

अमेरिका में राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने वहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अपने देश से दूसरे देश के लोगों को निकाल दिया है। इसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 104 भारतीय लोगों को लेकर यूएस आर्मी का विमान बुधवार दोपहर श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। वैसे अमेरिका ने कुल 205 अवैध भारतीयों को डिपोर्ट करने के लिए पहचान की थी। 186 भारतीयों को डिपोर्ट करने वाली लिस्ट भी सामने आई। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी बचे लोग कहां हैं और कब डिपोर्ट किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों को मेक्सिको-अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि ये भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे। लेकिन बाद में इन्होंने डंकी रूट से अमेरिका में घुसने की कोशिश की। भारत पहुंचे 104 लोगों पर देश में कोई कानूनी कार्रवाई की संभावना नहीं हैं। क्योंकि उन्होंने कानूनी तरीके से देश छोड़ा, ऐसे में घरेलू कानूनों के मुताबिक उन पर कोई कार्रवाई नहीं बनती।

Continue Reading

ख़बर देश

USA: अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत भेजने का काम शुरू, सैन्य विमान भारत के लिए रवाना

Published

on

USA: Work to send illegal Indian immigrants to India begins, military aircraft leaves for India

USA: अमेरिका से बड़ी संख्या में अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने का काम जारी है। अभी तक दक्षिण अमेरिकी देशों के अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा था, लेकिन अब भारत के अवैध अप्रवासियों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट अवैध अप्रवासियों को लेकर भारत के लिए उड़ान भर चुका है। इसे पहुंचने में कम से कम 24 घंटे लगेंगे। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका के एल पासो, टेक्सास और सैन डिएगा, कैलिफोर्निया से पांच हजार से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को लेकर जल्द ही सेना के विमान उड़ान भरेंगे।

अमेरिका ने किया 18 हजार अवैध अप्रवासी भारतीयों की पहचान का दावा

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद प्रेसिडेंट ट्रंप ने अमेरिका से करीब 1.1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने की बात कही थी। पिछले सप्ताह ही अमेरिकी सेना ने लैटिन अमेरिकी देशों में अवैध अप्रवासियों को लेकर छह उड़ानें भरी हैं। हालांकि कोलंबिया ने अमेरिका के विमानों को अपने देश में उतरने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन ट्रंप के सख्त रुख के बाद कोलंबिया ने अपने नागरिकों को लाने के लिए अपने ही विमान भेजे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका ने लगभग 18,000 भारतीय अप्रवासियों की पहचान की है जो अवैध रूप से अमेरिका में हैं।

सेना के विमानों का हो रहा इस्तेमाल

ट्रंप अवैध अप्रवासियों पर शिकंजा कसने के लिए सेना का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मेक्सिको सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती की है। वहीं अवैध अप्रवासियों को रखने के लिए सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा है और सेना के विमानों से ही अवैध अप्रवासियों को निर्वासित किया जा रहा है। ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को निकालने के साथ ही कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ भी लगा दिया है और यूरोप पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Indian Army: दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत, जाने पाकिस्तान में है कितना दम

Published

on

Indian Army: India at number four in the list of world's strongest armies, know how much power Pakistan has

GFP Index: दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने नई रैकिंग जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारत दुनिया में सैन्य ताकत के मामले में चौथे नंबर पर है। भारत को मिली यह रैंकिंग बताती है कि अब देश मजबूत सैन्य शक्ति के रूप में उभर रहा है। इसी के साथ भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इस लिस्ट में पिछड़ गया है। पाकिस्तान पिछले साल यानी 2024 में 9 वें स्थान पर था, जो फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही पहली पोजिशन पर अमेरिका, दूसरे पर रूस और तीसरे नंबर चीन है।

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत की सैन्य ताकत का चौथे स्थान पर जगह बनाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस रैंकिंग को सैन्य इकाइयों, वित्तीय स्थिति, रसद क्षमता, भौगोलिक स्थितियों समेत 60 से अधिक चीजों को देखते हुए तैयार किया गया है।

GFP Index में शामिल दुनिया की टॉप-10 सैन्य शक्तियां

1.अमेरिकाः अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वित्तीय शक्ति और वैश्विक प्रभाव के कारण शीर्ष स्थान पर कायम है। अमेरिका का पावर इंडेक्स स्कोर- 0.0744 है।

2.रूसः यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस ने ईरान, उत्तर कोरिया और चीन के साथ रणनीतिक गठबंधन के कारण मजबूती बनाए रखी। रूस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।

Advertisement

3.चीनः रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी वृद्धि के चलते चीन टॉप थ्री में शामिल है। चीन का पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है।

4.भारतः उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण हमारी सैन्य ताकत में वृद्धि हुई है। भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है।

5.दक्षिण कोरियाः रक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश और वैश्विक साझेदारियों से मजबूत स्थिति के चलते साउथ कोरिया पावर इंडेक्स स्कोर 0.1656 के साथ टॉप-5 शामिल है।

6.यूनाइटेड किंगडम: यूनाइटेड किंगडम का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785 है।

7.फ्रांस: 0.1878 के पावर इंडेक्स के साथ सातवें स्थान पर है।

Advertisement

8.जापान: 0.1839 के पावर इंडेक्स के साथ आठवें स्थान पर है।

9.तुर्की: 0.1902 के पावर इंडेक्स के साथ नौवें स्थान पर है।

10.इटलीः 0.2164 के पावर इंडेक्स के साथ दसवें स्थान पर है।

Continue Reading

ख़बर देश

Budget 2025: रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपए आवंटित, 200 वंदे भारत, 100 अमृत भारत समेत कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

Published

on

Budget 2025: Rs 2.52 lakh crore allocated for Railways, many big projects including 200 Vande Bharat, 100 Amrit Bharat approved

Budget 2025: रेलवे को बजट में 2.55 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इनमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपए और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह रेलवे बजट में कुल 2,55,445 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 17,500 जनरल क्लास के डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश होने के बाद दिल्ली के रेल भवन में मीडिया के साथ बातचीत में रेलवे के लिए अलॉटेड प्रोजेक्ट्स और भविष्य के परिव्यय की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स शामिल किए गए हैं, जो 4 से 5 साल में पूरे हो जाएंगे। ये नई रेल लाइन बिछाने, मौजूदा रेल लाइन का दोहरीकरण करने, नए निर्माण, स्टेशनों के पुनर्विकास और फ्लाईओवर और अंडरपास जैसे कामों से जुड़े हैं।’’

कम दूरी वाले कई शहरों को नई अमृत भारत ट्रेनों से जोड़ने की तैयारी 

रेल मंत्री ने कहा कि रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले 2-3 सालों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, ‘‘नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ेंगे।’’ ट्रेनों में जनरल क्लास के डिब्बों की किल्लत के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा कि आने वाले सालों में इस तरह के 17,500 डिब्बे बनाने को मंजूरी दी गई है। वैष्णव ने कहा, ‘‘जनरल क्लास के डिब्बों का निर्माण पहले से ही चल रहा है और 31 मार्च के अंत तक ऐसे 1400 डिब्बे बनकर तैयार हो जाएंगे। अगले वित्त वर्ष में हमारा लक्ष्य 2000 डिब्बे बनाना है। इसके साथ 1000 नए फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है।’’

ट्रेनों के जरिए माल ढुलाई में चीन से थोड़ा पीछे भारत

केंद्रीय रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव कहा, ‘‘हम 31 मार्च तक 1.6 अरब टन माल ढोने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे और भारतीय रेल दुनिया में माल ढुलाई के मामले में चीन के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भारतीय रेल चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य हासिल करने जा रही है। वैष्णव ने रेल ऑपरेशन की सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए अलॉटेड 1.08 लाख करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1.14 लाख करोड़ रुपए कर दिया है और अगले वित्त वर्ष में इसे 1.16 लाख करोड़ रुपए कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आने वाले निवेश को भी इसमें जोड़ दिया जाए तो कुल बजट 2.64 लाख करोड़ रुपए हो जाता है।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: UP Cabinet approves new excise policy, now domestic and foreign liquor will be available at one shop UP News: UP Cabinet approves new excise policy, now domestic and foreign liquor will be available at one shop
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago

UP News: यूपी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देसी-विदेशी शराब

UP New Excise Policy: उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी...

Mahakumbh 2025: Prime Minister Modi took a dip in the Sangam, offered Arghya to the Sun and offered saree to Mother Ganga Mahakumbh 2025: Prime Minister Modi took a dip in the Sangam, offered Arghya to the Sun and offered saree to Mother Ganga
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा को साड़ी चढ़ाई

PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Mahakumbh 2025: Bhutan King Tuka Dip in Sangam with Kam Yogi, performed Aarti at Triveni Sangam Mahakumbh 2025: Bhutan King Tuka Dip in Sangam with Kam Yogi, performed Aarti at Triveni Sangam
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Mahakumbh 2025: भूटान नरेश ने सीएम योगी के साथ संगम में लगाई डुबकी, त्रिवेणी संगम पर की आरती

Prayagraj:भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर गंगा...

Mahakumbh 2025: 2.57 crore devotees took the holy dip in the last Amrit Snan, till now more than 37 crore devotees have taken bath in Mahakumbh Mahakumbh 2025: 2.57 crore devotees took the holy dip in the last Amrit Snan, till now more than 37 crore devotees have taken bath in Mahakumbh
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Mahakumbh 2025: आखिरी अमृत स्नान में 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Mahakumbh 2025: भारत की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना के जीवंत महोत्सव ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर...

UP News: Link of admit card for physical examination of UP police constable recruitment released, download it like this UP News: Link of admit card for physical examination of UP police constable recruitment released, download it like this
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की शारीरिक परीक्षा के प्रवेश पत्र का लिंक जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UP Police Constable Recruitment: उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कुल 60,244 पदों के लिए हो रही सिपाही भर्ती...

IND vs ENG: India defeated England by 4 wickets in the first ODI, excellent performance by Team India in bowling and batting
खेल खिलाड़ी3 hours ago

IND vs ENG: भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन

Chhattisgarh: Shah said - Acharya Vidyasagar taught us that our culture is our identity, coin and special envelope issued in memory
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Chhattisgarh: शाह बोले-आचार्य विद्यासागर ने हमें सिखाया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान, स्मृति में जारी किया सिक्का और विशेष लिफाफा

Delhi: Gold worth about Rs 8 crore seized from two passengers at IGI Airport, the treasure was hidden in the 'belt'
ख़बर देश6 hours ago

Delhi: IGI एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से पकड़ा गया करीब 8 करोड़ का सोना, ‘बेल्ट’ में छिपा रखा था खजाना

MP News: Air Force fighter plane crashes in a field in Shivpuri, both pilots safe
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago

MP News: शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन खेत में क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

UP News: UP Cabinet approves new excise policy, now domestic and foreign liquor will be available at one shop
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago

UP News: यूपी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देसी-विदेशी शराब

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending