ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी में महिलाओं के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम में महिला ट्रेनर जरूरी, महिला आयोग ने दिए प्रस्ताव
Lucknow: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम प्रस्ताव दिए हैं। इसमें महिलाओं को बैड टच से बचाने के लिए प्रदेश में अब महिला ड्रेस तैयार करने वाली टेलर शॉप या बुटीक पर पुरुष टेलर महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे। इसके लिए महिला टेलर रखना होगा। वहीं, हाल में ही कानपुर में एकता हत्याकांड को ध्यान में रखते हुए महिला आयोग ने जिम में भी महिलाओं के लिए अलग से महिला ट्रेनर रखने का प्रस्ताव दिया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा कि यह प्रस्ताव महिलाओं की सुरक्षा और उनके रोजगार के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
बता दें कि 28 अक्तूबर को हुई आयोग की एक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सभी जिलों के डीएम और एसपी को प्रदेश के जिम, योगा सेंटर, स्कूलों, नाट्य कला केंद्रों, बुटीक सेंटर और कोचिंग सेंटर पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोग के निर्देश के अहम पॉइंट
1.पार्लर, जिम और टेलर के यहां पुरुष कर्मचारी होने पर इसका सत्यापन पुलिस द्वारा किया जाए।
2.महिला जिम और योगा सेंटर में महिला ट्रेनर का होना अनिवार्य है।
3.ऐसे सेंटर में सीसीटीवी सक्रिय होना चाहिए और अभ्यर्थियों को पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जाए।
4.स्कूल बसों में महिला सुरक्षाकर्मी या महिला शिक्षिका का होना अनिवार्य है।
5.कोचिंग सेंटर पर सीसीटीवी और वाशरूम की सुविधा होना अनिवार्य है।
6.नाट्य कला केंद्रों में महिला डांस ट्रेनर और सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए।
7.बुटीक सेंटर पर महिला परिधानों की नाप लेने के लिए महिला टेलर ही होना चाहिए।
8.महिला परिधानों के बिक्री केंद्रों पर महिला कर्मचारियों का होना आवश्यक है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट
UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त (23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024) में दस पालियों में हुआ था। यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 1,74,316 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया है। यानी वैकेंसी के लगभग तीन गुना अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा (PET) के लिए जनवरी के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाना प्रस्तावित है। यानी अभ्यर्थियों की पीईटी परीक्षा 12 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 के बीच ली जाएगी। हालांकि ये तारीखें आधिकारिक नहीं है लेकिन यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल के लिए आयोग जल्द ही पूरा शेड्यल तारीखों के साथ जारी करेगा।
यहां चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. “कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4. अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। उसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पाली में होगी।पहली पाली में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक परीक्षा होगी। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 12 दिन में परीक्षाएं पूरी कर ली जाएंगी।
24 फरवरी- पहली पाली में हाई स्कूल के हिंदी और इंटरमीडिएट के सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में हाईस्कूल के हेल्थ केयर और इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा होगी।
28 फरवरी- हाईस्कूल के अरबी, फारसी, पाली और संगीत गायन की और इंटरमीडिएट के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
1 मार्च- हाईस्कूल गणित, ऑटोमोबाइल और वाणिज्य की परीक्षा होगी। जबकि इंटरमीडिएट में फल एवं खाद्य संरक्षण समेत कई व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं होंगी।
3 मार्च से 8 मार्च- इस दौरान हाईस्कूल के संस्कृत, विज्ञान व कृषि, मानव विज्ञान व एनसीसी, खुदरा व्यापार व मोबाइल रिपेयरिंग, अंग्रेजी व सुरक्षा और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। वहीं, इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित व चित्रकला, पाली, अरबी, फारसी, लेखाशास्त्र व अर्थशास्त्र, उर्दू, गुजराती, पंजाबी व इतिहास, संगीत गायन, वादन, नृत्य कला व भौतिक विज्ञान, कंप्यूटर व मानव विज्ञान और रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी।
10, 11 और 12 मार्च– हाईस्कूल के क्रमशः चित्रकला, सामाजिक विज्ञान और क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा होगी। इस दौरान इंटरमीडिएट के भूगोल, संस्कृत और आखिरी दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Jhansi: मेडिकल कॉलेज के SNCU में शुक्रवार रात लगी भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, 45 को बचाया गया
Jhansi: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग में 10 नवजातों की मौत हो गई। एसएनसीयू वॉर्ड में 55 नवजात भर्ती थे, जिसमें से 45 को वॉर्ड की खिड़की तोड़कर सुरक्षित बचा लिया गया। हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुआ। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते पहले आग लगी, फिर धमाका हो गया। इसके बाद कुछ ही देर में आग ने पूरे वॉर्ड को अपनी चपेट में ले लिया।
एक्सपायर हो चुके थे अग्निशमन यंत्र
आग का पता चलते ही मौके पर मौजूद वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) चलाया। मगर वह पहले ही एक्सपायर हो चुके थे, इसलिए उन्होंने काम नहीं किया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। सेना को भी बुला लिया। वॉर्ड की खिड़की तोड़कर सेना एवं दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में मदद की। रात करीब 11.20 बजे तक राहत कार्य पूरे हो गए। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मुख्यमंत्री योगी ने की हाईलेवल मीटिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईलेवल मीटिंग कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। सीएम योगी ने कमिश्नर और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। सुबह 5 बजे झांसी पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि- हादसे की तीन अलग-अलग जांच होगी। इसमें पहली- स्वास्थ्य विभाग करेगा। दूसरी- पुलिस करेगी। तीसरी- मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाएगी। अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
हादसे में मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताते हुए घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में शिकार नवजातों के परिजनों को शासन द्वारा पांच-पांच लाख रुपयों की सहायता की घोषणा की गई है। घायलों के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहायता मिलेगी। सीएम ने कहा कि यह सहायता राशि जल्द से जल्द मिलनी चाहिए।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: देव दीपावली में दीपों से जगमग हुई काशी, 84 घाटों पर जले 25 लाख दीये
Varanasi: वाराणसी में आज देव दिवाली मनाई जा रही है। काशी के 84 गंगा घाटों और 700 मंदिरों को आज 25 लाख दीयों से जगमग किया गया। इसके अलावा ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी और लेजर शो ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। इससे पहले 21 अर्चकों और 42 रिद्धि-सिद्धि ने मां गंगा की महाआरती की। काशी की देव दिवाली का हिस्सा बनने दुनियाभर से करीब 15 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। इसमें फ्रांस, इंडोनेशिया और वियतनाम समेत 40 देशों के मेहमान आए। घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दीप जलाकर देव दीपावली की शुरुआत की। उनके दीप जलाने के साथ ही भव्य आतिशबाजी शुरू हुई। 8 घाटों पर करीब 60 मिनट तक ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी हुई। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने देव दीपावली के अवसर पर नमो घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी अपनी लगन और निष्ठा से उत्तर प्रदेश को उद्यम प्रदेश बनाकर इसे सर्वोच्च प्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि संरक्षण, सृजन, दूरदर्शी और सराहनीय विकास के लिए जिस प्रकार पीएम मोदी समर्पित हैं, उत्तर प्रदेश में यही काम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Ayodhya: खालीस्तानी आतंकी पन्नू ने दी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- 16-17 नवंबर को होगी हिंसा
Ayodhya: खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। उसने यह धमकी अपना वीडियो जारी करते हुए दी है। आतंकी पन्नू ने कहा है कि 16-17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। वीडियो में पन्नू ने कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकी दी है। इस धमकी भरे वीडियो की जानकारी मिलने के बाद यहां राम जन्मभूमि परिसर में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी खुद भी मौके पर मौजूद हैं और परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है। राम मंदिर की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया है।
अभेद्य सुरक्षा घेरे में है राम मंदिर परिसर
अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है। पूरा राम मंदिर परिसर की 24 घंटे निगरानी की जाती है। फिर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पूरी निगरानी की जा रही है। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि आतंकी पन्नू की ओर से वीडियो बयान के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है। राम मंदिर और समूचे अयोध्या धाम में पहले से विशेष सुरक्षा और सतर्कता बरती जा रही है। इस तरह के वीडियो बयान पहले भी जारी किए गए हैं, फिर भी ताजा वीडियो बयान जारी होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की एक बार फिर से समीक्षा की जा रही है।
-
ख़बर देश16 hours ago
CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP Cabinet: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास के गठन की स्वीकृति, भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े स्थानों को विकसित तथा संरक्षित किया जाएगा
-
ख़बर देश22 hours ago
Delhi-NCR Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हॉफ लॉकडाउन के हालात, 50 फीसदी सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Delhi: मुख्यमंत्री साय ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, नक्सल उन्मूलन समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
-
ख़बर दुनिया22 hours ago
Pakistan: टीटीपी के आत्मघाती हमले में पाक के 17 फौजियों की मौत, सैनिकों के सिर काटकर ले गए हमलावर
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट