ख़बर दुनिया
Putin: राष्ट्रपति पुतिन ने भारत को बताया महान देश, बोले- वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए
Putin: प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यकाल में भारत और रूस के बीच के रिश्ते लगातार बुलंदियों को छू रहे हैं। अब एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की है और कहा कि भारत और रूस में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। पुतिन ने भारत को महान देश बताया औऱ कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की और इसकी विशालता को ध्यान में रखते हुए इसे वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। पुतिन ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ये बातें कही।
‘भारत-रूस के संबंध लगातार विकसित हो रहे’
पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हम भारत के साथ अपने रिश्तों को विभिन्न क्षेत्रों में विकसित कर रहे हैं। भारत एक महान देश हैं। यह आर्थिक विकास के मामले में बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच भी प्रमुख है। इसकी जीडीपी 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। रूस और भारत के बीच सहयोग हर साल बढ़ रहा है।’ पुतिन ने सोवियत संघ के समय से भारत के साथ रूस के रिश्तों पर बात की और दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खास बताया। पुतिन ने कहा कि सोवियत संघ ने भारत की आजादी में भी भूमिका निभाई थी।
वैश्विक महाशक्तियों में शामिल हो भारत
पुतिन ने कहा कि ‘भारत को वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। यह डेढ़ अरब लोगों का देश है औऱ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसकी संस्कृति बेहद प्राचीन है और इसमें भविष्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं।’ पुतिन ने कि भारत और रूस रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं के पास कई रूसी हथियार हैं। इससे दोनों देशों के बीच के भरोसे का पता चलता है। हम सिर्फ अपने हथियार भारत को बेचते ही नहीं हैं बल्कि हम साथ मिलकर उन्हें डिजाइन भी करते हैं।
ख़बर दुनिया
Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत, कई घायल
Explosion in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन में शनिवार को बड़ा धमाका हो गया। इस धमाके में 21 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा घायल हैं। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौके पर बम निरोधक दस्ता और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंच गई हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया, “विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।” धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। वहीं, अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुला लिया गया है।
ख़बर दुनिया
US President Election: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली बड़ी जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई
US President Election Result: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कुछ जगहों पर मतगणना जारी है, लेकिन अमेरिकी कानून के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी ने के मुताबिक अधिकांश मतगणना पूरी हो चुकी है और रिपब्लिकन प्रत्याशी ट्रंप को विजेता घोषित किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार शाम 4 बजे तक घोषित परिणाम के अनुसार ट्रंप को 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं।
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रंप 2016 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा विजय रैली में अपने संबोधन के दौरान स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की तारीफ की और उन्हें “स्टार” कहा। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दुनियाभर में चल रहे युद्धों को समाप्त कर देंगे। उनके पिछले कार्यकाल के दौरान कोई युद्ध नहीं लड़ा गया था। उन्होंने मंच से भाषण देने के बाद विलेज पीपल बैंड के गीत Y.M.C.A. पर डांस किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कीर स्टार्मर भी उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने ट्रंप को जीत की बधाई दी है। कीर स्टार्मर ने कहा कि ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध नए अमेरिकी प्रशासन के तहत भी समृद्ध होंगे।
ख़बर दुनिया
US Presidential Poll: अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू, ट्रंप और कमला हैरिस में कांटे की टक्कर
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर से मतदान शुरू हो गया है। राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (60) के बीच है। अमेरिका के 50 राज्यों के 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नए राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बार नतीजे जल्दी आएंगे लेकिन फिर भी एक बात निश्चित है कि चुनाव की रात परिणाम का ऐलान नहीं होगा। कल नतीजे आने की भी उम्मीद है। अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है। जबकि कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं।
कमला हैरिस के गांव के मंदिर में पूजा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस की जीत के लिए तमिलनाडु में उनके पैतृक गांव में प्रार्थना शुरू हो गई है। तमिलनाडू के थुलसेनद्रपुरम में मंत्र पढ़े जा रहे हैं और जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की जा रही है। यह प्रर्थना कमला हैरिस के चुनाव प्रचार समाप्त करने के बाद शुरू हुई है। थुलसेनद्रपुरम के मंदिर में पूजा का दौर चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।
नए राष्ट्रपति के लिए कितना पड़ेगा इंतजार
अमेरिका में नए राष्ट्रपति का फैसला कब होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि चुनाव परिणाम कब आते हैं। इसमें थोड़ा समय लग सकता है। साल 2020 में यह शनिवार यानि लगभग चार दिन बाद हो पाया था। इस बीच अमेरिका में पहले चुनावी नतीजे आ चुके हैं। न्यू हैंपशर स्थित छोटे शहर डिक्सविल नॉच में सबसे पहले वोटिंग शुरू हुई थी। 12 बजे शुरू हुई वोटिंग 12.15 पर खत्म भी हो गई। वजह थी यहां रहने वाले महज छह लोग। इनमें से तीन वोट कमला हैरिस को और तीन ही वोट डोनाल्ड ट्रंप को मिले हैं।
ख़बर दुनिया
Israel: इजराइल ने ईरान की मिसाइल और ड्रोन फैक्ट्री पर बरसाये रॉकेट, एयर डिफेंस सिस्टम भी किया तबाह
Israel Attacks In Iran: इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया है। इजरायली मीडिया के मुताबिक ईरान के खिलाफ इजरायली हमले तीन चरणों में किये गए। पहले चरण में ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को टारगेट किया गया। दूसरे और तीसरे चरण में मिसाइल और ड्रोन ठिकानों और प्रोडक्शन सेंटर को निशाना बनाया गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने 3 घंटे में ईरान के 20 ठिकानों पर हमले किए। अटैक देर रात 2 बजकर 15 मिनट (इजराइल के समय के मुताबिक) से शुरू होकर तड़के 5 बजे तक जारी रहे। इसमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। ईरान में सैन्य ठिकानों पर ताजा अटैक में 100 से अधिक इजरायली विमानों ने हिस्सा लिया. 2000 किमी दूर से किए गए इस हमले में एफ-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया।
ईरानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमले हुए हैं। इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान पर हमले किए गए हैं। इजराइल डिफेंस फोर्स ने ढाई बजे (स्थानीय समय) ईरान पर हमले की जानकारी दी। डेनियल हगारी ने कहा कि हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है। अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि ईरान में सैन्य ठिकानों पर हमले से पहले अमेरिका को इसकी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन वह ऑपरेशन में शामिल नहीं है।
ख़बर दुनिया
Israel: आईडीएफ के हमले में मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, रुटीन स्ट्राइक में किया ढेर
Israel: गाजा में इजराइल डिफेंस फोर्स ने एक ऑपरेशन में हमास चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। इससे सिनवार के शव की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिन्हें देखकर लगता है कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार ही है। आईडीएफ और इस्राइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) ने जांच के बाद याह्या सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। इससे पहले भी सिनवार को मारने के लिए इजराइल ने कई कोशिशें की थी। हालांकि उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी थी। अब याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की टॉप लीडरशिप का करीब-करीब खात्मा हो गया है।
इजराइल ने कुछ हफ्ते पहले लेबनान में एयर स्ट्राइक के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिये की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इजराइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इजराइल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया। हानिये की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया था। सिनवार को इजराइल पर सात अक्बटूर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है।
-
ख़बर देश18 hours ago
SC: बुलडोजर एक्शन से 15 दिन पहले देना होगा नोटिस, मनमानी कार्रवाई पर अधिकारी दंडित होंगे
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: जनजातीय गौरव दिवस पर ‘माटी के वीर’ 7 किमी की भव्य पदयात्रा, जशपुर जिले में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम
-
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours ago
Chhattisgarh: राजधानी में दो दिनों तक बिखरेगी आदिवासी लोक नृत्यों की छटा, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार दिखाएंगे अपनी संस्कृति की झलक