ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: यूपी पुलिस में अगले दो साल में एक लाख जवान भर्ती होंगे, सीएम योगी बोले- कोई भेदभाव नहीं होगा
Varanasi: उत्तरप्रदेश पुलिस में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए खुशख़बरी है। यूपी पुलिस में अगले दो साल में एक लाख और जवानों की भर्ती की जाएगी। रविवार को वाराणसी में भाजयुमो की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती में पूर्व की सरकारों की तरह कोई भेदभाव नहीं होगा। हमारी नीति जीरो टालरेंस की है, उसी के साथ काम होगा।
भाजपा देश की कीमत पर राजनीति नहीं करती- सीएम योगी
काशी के लालपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सपा-कांग्रेस ने स्वार्थ की राजनीति की है और सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने का काम किया है। इन तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोगों से बचकर रहना है। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि इन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया मगर देश के लिए कुछ काम नहीं किया। इनकी और भाजपा की राजनीति में बस यही फर्क है कि विपक्षी दल देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए काम करते हैं।
‘यूपी बना निवेशकों की पसंद’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 में जब भाजपा प्रदेश में सत्ता में आई तो जनसंख्या में तो हम देश में नंबर एक पर थे मगर अर्थव्यवस्था के मामले में नंबर सात पर थे। लेकिन आज हम देश में अर्थव्यवस्था पर दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। आज देश-विदेश के बड़े निवेशक यूपी में आना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि आज निवेश आ रहा है क्योंकि हम व्यापारियों को उप्र के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा दे रहे हैं। वहीं 2017 से पहले इसी उप्र की पहचान का संकट था। कोई भी बाहरी व्यक्ति यहां आना नहीं चाहता था। बेटियां सुरक्षित नहीं थी, व्यापारियों का व्यापार चौपट था।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Mahakumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। दोपहर 3 बजे तक 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पवित्र अमृत स्नान किया। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए जा रहे हैं। योगी सरकार ने प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश करने की तैयारी है। इसी कड़ी में पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई थीं, जबकि दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान भी पुष्पवर्षा से श्रद्धालु अभिभूत नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कि-‘ महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम’
मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा, ‘आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।
सीएम योगी ने आगे लिखा, ‘ प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत स्नान के दिन साध्वी हुई वायरल, संन्यास पर उठे सवाल
Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य-दिव्य शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन पहले अमृत स्नान के दिन करीब एक करोड़ 65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं इस बार निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान एक साध्वी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रही एक खूबसूरत साध्वी को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। साध्वी को महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी के रूप में चर्चा मिल रही है।
जाने वीडियो में दिख रही साध्वी कौन है?
सोशल मीडिया में वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी का असली नाम हर्षा रिछारिया है। वह निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज की शिष्या हैं। उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपने प्रोफाइल पर हर्षा मुख्य रूप से धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों से जुड़े कंटेंट साझा करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू के वीडियो वायरल होने के बाद उनके पुराने वीडियो को अब वायरल किया जा रहा है। इसमें वे मॉडर्न कपड़ों में दिख रही हैं।
संन्यास के दावे पर उठ रहे सवाल
महाकुंभ में प्रवेश के दौरान एक मीडियाकर्मी ने साध्वी से उनकी सुंदरता और साध्वी बनने को लेकर सवाल किया। इस पर साध्वी हर्षा ने जवाब दिया कि मैंने सुकून की तलाश में संन्यास की राह चुनी। साध्वी ने दावा किया कि उन्होंने दो साल पहले ही संन्यास लिया था। वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि वह महज प्रसिद्धि पाने के लिए यह छवि बना रही हैं। सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने उनकी इवेंट होस्टिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वह दो महीने पहले इवेंट होस्ट कर रही थीं। ऐसे में साध्वी हर्षा का दो साल पहले संन्यास लेने का दावा झूठा है। इसके अलावा, साध्वी के मेकअप और धार्मिक कंटेंट वाले वीडियो को भी विवाद का कारण बताया जा रहा है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Mahakumbh 2025: आस्था, भक्ति के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ, पौष पूर्णिमा पर डेढ़ करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
Prayagraj: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और आस्था का महासागर यानी महाकुंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान के साथ शुरू हो गया। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान देश-दुनिया के करोड़ों लोग आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के इस अद्भुत आयोजन से एकाकार होने गंगा तट पर जुटेंगे। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है।
पौष पूर्णिमा पर पहले अमृत स्नान में डेढ़ करोड़ से अधिक ने लगाई डुबकी
पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शाही स्नान के लिए स्थायी और अस्थायी घाटों पर भारी भीड़ है। दोपहर 2 बजे तक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। दो दिन पहले ही लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया था, जो दर्शाता है कि 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए भीड़ के अनुमान को पार कर सकता है। डुबकी लगाते समय श्रद्धालु हर-हर महादेव, जय श्री राम और जय बजरंग बली के जयकारे लगाते नजर आए।
आस्था और आध्यात्मिकता के महाकुंभ पहुंचे विदेशी मंत्रमुग्ध
महाकुंभ की भव्यता और आध्यात्मिकता ने न केवल भारतीय श्रद्धालुओं, बल्कि दुनिया भर से आए पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया। संगम घाट पर सोमवार को रूस-अमेरिका समेत यूरोप के विभिन्न देशों से आए अंतरराष्ट्रीय तीर्थयात्रियों और आध्यात्मिक साधकों ने भी आस्था की डुबकी लगाई और सनातन के दिव्य और भव्य स्वरूप को आत्मा की गहराईयों से अनुभव किया। विदेशी भक्त न केवल इस आयोजन को देखने के लिए आकर्षित हुए, बल्कि अनुष्ठानों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हुए भी देखे।
ख़बर उत्तर प्रदेश
Kannauj: रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
Kannauj: कन्नौज में रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन वेटिंग हॉल के लेंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे गए हैं। हालांकि हादसे के तुरंत बाद बचाव दलों ने अब तक 23 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। इनमें से 7 की हालात गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक कन्नौज रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। शनिवार सुबह से ही बिल्डिंग का लेंटर डालने का काम शुरू हुआ था। इसी दौरान दोपहर 3 बजे के करीब अचानक लेंटर ढह गया। इससे काम में लगे कई मजदूर मलबे में दब गए।
यूपी सरकार में मंत्री असीम अरुण मौके पर पहुंच गए हैं। कानपुर जोन के आईजी जोगेंद्र सिंह, कन्नौज डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रेलवे और राज्य सरकार की बचाव टीमें घटनास्थल पर तेजी से मलबा हटाने में लगी हुई हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हर संभव मदद करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ की जमीन वक्फ का होने के दावे पर सीएम योगी का बयान, इशारों में दिया सख्त संदेश
Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इधर प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री और कुंभ क्षेत्र की जमीन के वक्फ का होने के दावे पर मुख्यमंत्री योगी ने इशारों में सख्त संदेश दिया है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री से जुड़े सवाल पर कहा कि- परंपरागत रूप से संगम में स्नान करने के लिए आते हैं, तो कोई बुराई नहीं है, उनका स्वागत है, वह आएं, कहीं कोई समस्या नहीं है। लेकिन अगर कोई ये कहने के लिए आएगा, कि ये भूमि हमारी है और हम लोग इस पर कब्जा करेंगे, तो मुझे लगता है, कि उनको डेंटिंग-पेटिंग का सामना करना पड़ सकता है।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया था दावा
महाकुंभ स्थल की जमीन को वक्फ की संपत्ति होने का दावा बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया था। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों ने हमेशा बड़ा दिल दिखाया है और उसके सबूत दिए हैं। उसकी मिसालें भी बहुत सारी मिलेंगी। महाकुंभ मेले में अखाड़ा परिषद, नागा संन्यासियों और स्वामी बाबाओं ने मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया। लेकिन खुद प्रयागराज के जो मुसलमान हैं, उनमें से एक सरताज ने इस बात की जानकारी दी कि जिस जमीन के ज्यादातर हिस्से पर शामियाने और तंबू लगाए गए हैं, वो जमीन वक्फ की है और वहां के मुसलमानों की है। ये जमीन लगभग 54 बीघा है।
प्रयागराज में सैकड़ों एकड़ जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, देर-सबेर खाली करना पड़ेगा- मुख्यमंत्री योगी
शुक्रवार को प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू माफियाओं को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने चेतावानी दी कि भू माफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे खाली करना ही पड़ेगा। प्रयागराज में सैकड़ों एकड़ भूमि पर तमाम भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। देर सवेर तो इसे खाली होना ही है।
-
ख़बर उत्तर प्रदेश23 hours ago
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने किया तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
-
ख़बर मध्यप्रदेश17 hours ago
MP News: अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट धाम का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
Prayagraj: महाकुंभ मेला क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार, राज्य के लोगों के लिए हैं पूरे इंतजाम