Connect with us

अर्थ जगत

Jiomart: ग्रामीण एसएचजी को सशक्त बनाने में जिओमार्ट का मिला साथ, ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जिओमार्ट के साथ किए एमओयू पर हस्ताक्षर

Published

on

Jiomart joins hands in empowering rural SHGs, Ministry of Rural Development signs MoU with Jiomart

Jiomart: ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के उत्पादों की बाजार तक पहुंच बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सशक्त बनाने के लिए रिलायंस रिटेल के जिओमार्ट के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार के इस कदम से ग्रामीण एसएचजी से जुड़े कारीगरों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आएगा।

Jiomart joins hands in empowering rural SHGs

रिलायंस रिटेल के जिओमार्ट के साथ एमओयू के अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव, ग्रामीण आजीविका  चरणजीत सिंह ने कहा कि इस समझौते से एसएचजी को जिओमार्ट के ई-कॉमर्स फोल्ड पर विक्रेताओं के रूप में शामिल होने का मौका मिलेगा। सिंह ने आगे कहा, कि इस पहल से सरस संग्रह के तहत बड़े उपभोक्ता आधार तक एसएचजी उत्पादों को उपलब्ध कराने के एमओआरडी के प्रावधान को और बढ़ावा मिलेगा।

ग्रामीण विकास मंत्रालय में अपर सचिव, ग्रामीण आजीविका चरणजीत सिंह ने कहा कि समझौते से एसएचजी को बड़ा बाजार मिलेगा और इसकी मौजूदगी में विस्तार होगा। इससे पूरे भारत में जिओमार्ट के ग्राहकों को अपने क्यूरेटेड उत्पाद बेचने का मौका मिलेगा। एमओआरडी और जिओमार्ट के बीच इस साझेदारी से डीएवाई-एनआरएलएम से जुड़े सभी एसजीएच विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को ऑनलाइन बढ़ाने में लाभ और मार्गदर्शन मिलेगा।

पृष्ठभूमि:

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के बारे में

Advertisement

डीएवाई-एनआरएलएम भारत सरकार का प्रमुख गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है और ग्रामीण गरीबों की आजीविका में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पहल है। यह मिशन चार मुख्य घटकों ए) सामाजिक लामबंदी और ग्रामीण गरीबों के स्व-प्रबंधित और वित्तीय रूप से टिकाऊ सामुदायिक संस्थानों को बढ़ावा देना और मजबूत करना; (बी) ग्रामीण गरीबों का वित्तीय समावेशन; (सी) टिकाऊ आजीविका; और (डी) सामाजिक समावेशन, सामाजिक विकास और सम्मिलन में निवेश के माध्यम से अपने उद्देश्य को प्राप्त करता है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के बारे में:

आरआरवीएल अपनी सहायक कंपनियों और सहयोगियों के माध्यम से किराना, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन तथा जीवन शैली और फार्मा उपभोग उत्पादों में 18,040 स्टोर और डिजिटल वाणिज्य प्लेटफार्मों का एक एकीकृत ओमनी-चैनल नेटवर्क संचालित करता है और अपनी नई वाणिज्य पहल के माध्यम से 30 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ साझेदारी की है। इसकी एफएमसीजी सहायक कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड का लक्ष्य एक बहुमुखी ब्रांड पोर्टफोलियो के तहत उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है जो लाखों भारतीयों की दैनिक जरूरतों को पूरा पूरा करे। आरआरवीएल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए 260,364 करोड़ रुपए ($ 31.7 बिलियन) का समेकित कारोबार और  9,181 करोड़ रुपए ($ 1.1 बिलियन) का शुद्ध लाभ दर्ज किया।

जिओ मार्ट के बारे में

जिओमार्ट रिलायंस रिटेल की ई-टेल शाखा है, जिसकी शुरुआत 2020 में हुई थी। जिओमार्ट उद्यमियों को सशक्त बनाने और उन्हें भारत के सबसे बड़े घरेलू ई-मार्केटप्लेस प्रदान करके भारत में एसएमबी समुदाय को मजबूत करने का प्रयास करता है। यह अपनी सुविधाजनक सेवाओं, विविध उत्पादों, उपयोग में आसान इंटरफ़ेस, तेज डिलीवरी और अद्वितीय सौदों के साथ विक्रेताओं और खरीदारों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करना चाहता है। 20 से अधिक श्रेणियों में 20 लाख से अधिक उत्पादों और एक मजबूत आपूर्तिकर्ता आधार के साथ यह स्वदेशी ई-मार्केटप्लेस भारत में डिजिटल वाणिज्य क्षेत्र को बदलने के लिए तैयार है।

Advertisement

अर्थ जगत

UPI: भारत ने अमेरिका और चीन को छोड़ा पीछे, ऑनलाइन पेमेंट के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड

Published

on

UPI: India left America and China behind, created a new record in online payments

UPI: भारतीय UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म ने चीन के Alipay और अमेरिका के PayPal को पछाड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान कुल 81 लाख करोड़ का यूपीआई लेनदेन हुआ है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसमें पिछले साल के मुकाबले में करीब 37 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि Alipay के ओनर चीन के मशहूर बिजनेसमैन जैकमा हैं। साथ ही PayPal अमेरिका का फेमस ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है।

ग्लोबल पेमेंट हब पेसिक्योर की मानें, तो इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हर एक सेकेंड 3,729.1 लेनदेन हुए हैं, जो साल 2022 पहले तक 2,348 प्रति सेकेंड हुआ करता था। ऐसे में इसमें 58 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके अलावा यूपीआई ने लगातार तीसरे माह में 20 लाख करोड़ के आंकड़े को पार किया है।

डिजिटल लेनदेन में भारत दुनिया में सबसे आगे हैं। भारत में 40 फीसद से ज्यादा पेमेंट डिजिटली होते हैं और उनमें से सबसे ज्यादा UPI पेमेंट है। एनपीसीआई के सीईओ दिलीप असबे का मानना है कि UPI अगले 10 साल में 100 बिलियन के आंकड़ो को पार कर जाएगा। UPI को भारत के साथ संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया जैसे देशों में शुरू किया गया है।

Continue Reading

अर्थ जगत

GDP: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.7% रही, 15 महीने में सबसे कम

Published

on

GDP growth in the first quarter of the financial year 2024-25 was 6.7%, lowest in 15 months

GDP: सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि दर के नतीजे शुक्रवार यानी आज जारी कर दिए। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 6.7% पर आ गई है। जीडीपी वृद्धि दर का यह आंकड़ा पिछले 15 महीने का सबसे निचला स्तर है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 की समान तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 8.2% रही थी। जीडीपी वृद्धि दर घटने का मुख्य कारण कृषि क्षेत्र का खराब प्रदर्शन है। हालांकि, भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है, क्योंकि अप्रैल-जून तिमाही में चीन की जीडीपी वृद्धि 4.7 प्रतिशत रही है।

विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में 8.4% की सालाना वृद्धि

विनिर्माण और बिजली उद्योगों से युक्त द्वितीयक क्षेत्र ने वार्षिक आधार पर 8.4 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023 में समान तिमाही में द्वितीयक क्षेत्र की वृद्धि दर 5.9 प्रतिशत रही। विनिर्माण में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में वार्षिक आधार पर 7.0 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, यह संख्या वित्त वर्ष 23 में दर्ज 5.0 प्रतिशत की तुलना में अधिक है। अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह मूल्यांकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मई में केंद्र में सरकार बनाने के लिए तीसरा कार्यकाल हासिल करने के बाद आया है।

 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 7.023 अरब डॉलर बढ़कर 681.688 अरब डॉलर के नए उच्च स्तर को छू गया। आरबीआई ने शुक्रवार इससे जुड़े आंकड़े जारी किए। पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में समग्र भंडार 4.546 अरब डॉलर बढ़कर 674.664 अरब डॉलर हो गया था। समग्र भंडार का पिछला सर्वकालिक उच्च स्तर 2 अगस्त को 674.919 अरब डॉलर दर्ज किया गया था। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां, जो भंडार का एक प्रमुख घटक हैं, 5.983 अरब डॉलर बढ़कर 597.552 अरब डॉलर हो गई।

Advertisement
Continue Reading

अर्थ जगत

Gautam Adani: गौतम अडाणी ने मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ा, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 11.62 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे आगे

Published

on

Gautam Adani again leaves Mukesh Ambani behind, leads Hurun India Rich List with assets worth Rs 11.62 lakh crore

urun India Rich List 2024: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार ने हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में पहला स्थान हासिल किया है। 11.62 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ अडाणी फैमली देश की सबसे अमीर फैमली बन गई है। ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024’ के मुताबिक, ‘हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद भी अडाणी परिवार की संपत्ति में पिछले एक साल में 95% की बढ़ोतरी हुई है।’

हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति बना। रिपोर्ट में संपत्ति की गणना 31 जुलाई 2024 तक की है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या 29% की ग्रोथ के साथ बढ़कर 334 हो गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल 75 अरबपतियों का इजाफा हुआ है।

हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, “भारत एशिया के धन सृजन इंजन के रूप में उभर रहा है! चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट देखी गई, जबकि भारत में इसमें 29% की वृद्धि हुई और अरबपतियों की संख्या रिकॉर्ड 334 तक पहुंच गई।”

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में अंबानी फैमली दूसरे नंबर पर है। पिछले एक साल में अंबानी परिवार की संपत्ति 25% बढ़ोतरी के साथ 10.15 लाख करोड़ रुपए हो गई है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव ना़डार एंड फैमली 314,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ तीसरे और सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया के मालिक साइरस एस. पूनावाला एंड फैमिली 2.90 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

शाहरुख-ऋतिक का नाम भी पहली बार लिस्ट में शामिल

Advertisement

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पहली बार, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के नाम शामिल हैं। शाहरुख को उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी के मूल्य में बढ़ोतरी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्मों की सफलता का लाभ मिला है। सूची के अनुसार उनका नेटवर्थ करीब 7,300 करोड़ रुपए है। शाहरुख के अलावा लिस्ट में 4,600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ जूही चावला, 2,000 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ ऋतिक रोशन, 1600 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ बच्चन परिवार और 1400 करोड़ की संपत्ति के साथ करण जौहर भी शामिल हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल बॉलीवुड के अमीरों की टोटल संपत्ति 40,500 करोड़ रुपए है।

https://khabritaau.com/mp-news-primary-teachers-with-b-ed-degree-will-be-removed-directorate-of-public-instruction-issued-instructions/

Continue Reading

अर्थ जगत

Unified Pension Scheme: सरकार ने दी नई पेंशन स्कीम UPS को मंजूरी, 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू

Published

on

Unified Pension Scheme: Government approves new pension scheme UPS, will be implemented from April 1, 2025

Unified Pension Scheme: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शनिवार को कई अहम ऐलान हुए। इनमें सबसे बड़ा फैसला एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लेकर रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार, 24 अगस्त को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। UPS एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। यूपीएस की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की तरह ही सरकारी कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि मिलेगी। हालांकि, इसके लिए कई मानक और नियम भी तय किए गए हैं। यूपीएस का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करना है।

एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) में नया क्या हैं?

1.इस योजना के तहत अगर किसी सरकारी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया है, तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के एवरेज बेसिक पे का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा।

2.अगर किसी पेंशनभोगी को मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को कर्मचारी की मौत के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी मिलेगा।

3.अगर कोई कर्मचारी 10 साल के बाद नौकरी छोड़ देता है, तो उसे 10 हजार रुपए पेंशन मिलेगी।

Advertisement

4.यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत महंगाई राहत यानी DR के आधार पर महंगाई इंडेक्सेशन मिलेगा।

5.हर 6 महीने की सेवा के बदले मासिक पारिश्रमिक (वेतन + डीए (महंगाई भत्ता)) का दसवां हिस्सा जुड़कर रिटायरमेंट पर मिलेगा।

एनपीएस (NPS) से कैसे अलग है यूपीएस (UPS)

एनपीएस में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी का 10% हिस्सा देना होता है और सरकार 14% देती है। अब सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 % कॉन्ट्रिब्यूट करेगी। कर्मचारी के 10% हिस्से में कोई बदलाव नहीं होगा।

23 लाख कर्मचारियों को फायदा, एनपीएस और यूपीएस का विकल्प

Advertisement

केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। कोई एनपीएस में रहना चाहे तो उसमें रह सकता है। अगर यूपीएस अपनाना चाहे तो इसका विकल्प चुन सकता है। राज्य सरकारें भी एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को चुन सकती है। अगर राज्य सरकार के कर्मचारी इसमें शामिल होते हैं तो 90 लाख कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा।

2004 से अब तक सेवानिवृत्त हो चुके लोगों को भी लाभ

वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन ने कहा कि जो कर्मचारी 2004 से अब तक और आगे 31 मार्च 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे, वे भी यूपीएस के पांच बिंदुओं का फायदा ले सकेंगे। उन्हें एरियर्स भी मिलेंगे। जो राशि उन्हें मिल चुकी है, उसमें से नई गणना के मुताबिक रकम एडजस्ट होगी। एरियर्स के लिए 800 करोड़ रुपये रखे गए हैं। यह योजना पूरी तरह वित्त पोषित है। केंद्र का पेंशन में जो योगदान बढ़ेगा, उसके अतिरिक्त भार को वहन के लिए वार्षिक आधार पर 6250 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

एरियर्स की गणना कैसे होगी?

वित्त सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन ने कहा कि 2004 से अब तक 20 साल का समय गुजरा है। इस दौरान एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। इनका पूरा रिकॉर्ड हमारे पास है। वे कब सेवा में आए, कब वे सेवानिवृत्त हुए, तब उन्हें रकम कितनी मिली है, यह सारी जानकारी हमारे पास है। अगर वे यूपीएस चुनते हैं तो उन्हें गणना के मुताबिक ब्याज जोड़कर जितना एरियर्स बनेगा, उतना दिया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें:

https://khabritaau.com/chhattisgarh-home-minister-shah-said-will-end-naxal-problem-from-the-country-by-march-2026-praised-the-work-of-sai-government/

Continue Reading

अर्थ जगत

RBI: रिजर्व बैंक ने रैपो रेट को 6.5% पर रखा बरकरार, आपके लोन की EMI नहीं बढ़ेंगी

Published

on

RBI: Reserve Bank kept the repo rate at 6.5%, EMI of your loan will not increase

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के बाद रेपो रेट को मौजूदा दर 6.5% पर बरकरार रखने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। रेपो रेट में कोई बदलाव न होने की वजह से लोन की ब्याज दरें नहीं बदलेंगी और EMI स्थिर रहेगी। बता दें कि आरबीआई ने आखिरी बार रेपो रेट को फरवरी 2023 में 0.25% बढ़ाकर 6.25% किया था। उसके बाद कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एमपीसी के फैसलों की जानकारी देनते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता दिख रही है। हालांकि दुनियाभर में महंगाई में कमी आ रही है। सेंट्रल बैंक अर्थव्यवस्था की स्थिति के आधार पर ब्याज दरों पर फैसला ले रहे हैं। घरेलू अर्थव्यवस्था में मजबूती कायम है। सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है। सेवा क्षेत्र और निर्माण क्षेत्र में मजबूती जारी है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीडीपी 7.2% बरकरार रहने का अनुमान है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई को लेकर केंद्रीय बैंक सतर्क है। उम्मीद है कि मुद्रास्फीति कम होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने की आरबीआई की कोशिश जारी है। केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी, तीसरी और चौथी तिमाही में मुद्रास्फीति क्रमश: 4.4 प्रतिशत, 4.7 प्रतिशत और 4.3 प्रतिशत रहेगी। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि विकास दर में तेजी बरकरार रहेगी।

ये भी पढ़ें:

https://khabritaau.com/vinesh-phogat-wrestler-vinesh-phogat-announced-his-retirement-wrote-on-x-wrestling-won-from-me-i-lost/

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured UP News: Three-storey building collapses in Transport Nagar, Lucknow, 4 killed, more than 20 injured
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

UP News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बड़ी बिल्डिंग धराशायी हो गई।...

UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started UP News: Bulldozer action to be taken against Madrasa printing fake notes in Prayagraj, investigation into funding also started
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे पर होगी बुलडोजर कार्रवाई, फंडिंग की भी जांच शुरू

Prayagraj: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने नकली नोट छापने के मामले में चर्चा में आए मदरसे पर अब शिकंजा कसना शुरू...

UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding UP News: UP STF killed the criminal involved in Sultanpur bullion robbery case, one absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: सुल्तानपुर के सर्राफा डकैती कांड में शामिल बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक फरार

Sultanpur: यूपी एसटीएफ ने गुरुवार तड़के सराफा डकैती कांड में शामिल एक बदमाश को ढेर कर दिया। जबकि एक बदमाश मौके...

UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav UP News: 'Those who rub their nose in front of rioters cannot run bulldozers', Chief Minister Yogi hit back at Akhilesh Yadav
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: ‘दंगाईयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर नहीं चला सकते’, मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ने वाले...

UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill UP News: 5 year old girl injured in wolf attack in Bahraich district, CM Yogi's instructions - if it is not possible to catch, then kill
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: बहराइच जिले में भेड़िए के हमले में 5 साल की बच्ची जख्मी, सीएम योगी के निर्देश- पकड़ना संभव न हो, तो मार दें

Bahraich: जिले के हरदी थाना इलाके में आदमखोर भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है। सोमवार देर रात भेड़िये के हमले...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending