ख़बर यूपी / बिहार
Gyanvapi: ASI की टीम ने ज्ञानवापी में दूसरे दिन शुरू किया सर्वे, आज रेडिएशन के जरिये होगी जांच

Gyanvapi ASI Survey Live News in Hindi: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने दूसरे दिन भी सर्वे शुरू कर दिया है। ASI की 41 सदस्यीय टीम सुबह 8 बजे ज्ञानवापी पहुंच गई थी। सर्वे को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। शुक्रवार को पहले दिन 7 घंटे से ज्यादा समय तक एएसआई की टीम ने परिसर की आकृति तैयार की। अलग-अलग एंगल से परिसर की माप-जोख भी की गई। एएसआई सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के वकील भी ज्ञानवापी पहुंचे हैं। जबकि पहले दिन शुक्रवार को वो सर्वे में शामिल नहीं हुए थे।
https://twitter.com/ANI/status/1687663022255583235?s=20
ज्ञानवापी परिसर की आज रेडिएशन के जरिए होगी जांच
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(ASI) की टीम ने आज सुबह 8 बजे ज्ञानवापी पहुंचकर सर्वे शुरू कर दिया है। आज शनिवार को परिसर की रेडिएशन के जरिए जांच होगी। शुक्रवार को सील किए क्षेत्र को छोड़कर ज्ञानवापी परिसर की दीवारों और उसके आसपास के साक्ष्य जुटाए गए थे। तीन गुंबदों के नीचे तहखाने में सर्वे की रूपरेखा तैयार की थी। आज रेडिएशन के जरिए जांच कर नए तथ्य जुटाए जाएंगे।
वाराणसी समेत पूरे उत्तरप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम
ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को देखते हुए वाराणसी में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। सुबह से ही पुलिस फोर्स ज्ञानवापी के आसपास गश्त लगा रही है। इसके अलावा प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिए फोर्स की तैनाती की गई है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: साइक्लोन मोंथा के चलते 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में भी दिखने का अनुमान है। माैसम विभाग ने 30 व 31 अक्टूबर के दाैरान वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के साथ ही पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के 31 जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
माैसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। पूर्वानुमान है कि मोंथा तूफान गुरुवार व शुक्रवार के दाैरान दक्षिणी यूपी, वाराणसी मंडल व पूर्वाचल के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा। इस दाैरान दिन के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर का ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को, पीएम मोदी शिखर पर फहराएंगे केसरिया ध्वज

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के करीब 1 साल 9 महीने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराएंगे। करीब 11 किलो वजनी केसरिया रंग की खास ध्वजा को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है।
केसरिया रंग की खास धर्मध्वजा पर सूर्य, ॐ और कोविदार (अयोध्या का शाही वृक्ष, जो कचनार के नाम से जाना जाता है) के प्रतीक बने हुए हैं। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा करके रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है। इसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि, इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।
राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी धर्म ध्वजा फराएगी। दावा है कि यह ध्वज 60 Km/घंटा रफ्तार की तेज हवाओं को झेल सकेगा। आंधी-तूफान में इसे कोई नुकसान नहीं होगा। 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा।
ध्वजारोहण समारोह के आयोजन 21 नवंबर से शुरू होंगे। मुख्य आयोजन 25 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेगा। इस दौरान लोग रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राम मंदिर के साथ-साथ 8 और मंदिरों के शिखरों पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए 70 एकड़ परिसर में बने इन मंदिरों के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। यह आयोजन राम मंदिर के पूर्ण होने का प्रतीक है।
आमंत्रण कार्ड पर कोड और खास पास देखकर होगी एंट्री
ध्वजारोहण समारोह के दौरान मंदिर परिसर में सिक्योरिटी चेक से गुजरे बिना कोई एंट्री नहीं ले सकेगा। VIP के अतिरिक्त सिर्फ वहीं गेस्ट अंदर आ सकेंगे, जिन्हें ट्रस्ट का आमंत्रण मिला है। ट्रस्ट ने आमंत्रण कार्ड पर एक खास कोड दिया है। गेस्ट के प्रवेश के लिए एक पास भी जारी किया जाएगा, जिस पर उनकी डिटेल लिखी रहेगी। साथ ही, इस पर प्रवेश द्वार का नाम, पार्किंग स्थल, आयोजन स्थल पर बैठने का क्रम भी लिखा रहेगा। ट्रस्ट इन पास को आधारकार्ड के आधार पर जारी कर रही है। यह व्यवस्था इसलिए अपनाई जा रही कि अगर किसी अतिथि का आमंत्रण पत्र किसी के हाथ लग भी जाए तो वह प्रवेश न कर सके।
ख़बर बिहार
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले JDU का बड़ा एक्शन, 4 पूर्व विधायकों समेत 11 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेडीयू ने बड़ा एक्शन लेते हुए 11 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाले गए इन नेताओं में 4 पूर्व विधायकों समेत पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। JDU ने जिन नेताओं पर कार्रवाई की है, उसमें पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, अमर कुमार सिंह के अलावा महुआ से जदयू की प्रत्याशी रहीं आस्मां परवीन, लव कुमार, आशा सुमन, दिव्यांशु भारद्वाज और विवेक शुक्ला शामिल हैं।
इनको दिखाया बाहर का रास्ता
जमालपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, चकाई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ है संजय प्रसाद, बड़हरा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, जीरादेई से चुनाव लड़ रहे विवेक शुक्ला, महुआ सीट से चुनाव लड़ रही आसमा परवीन और बरबीघा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुदर्शन कुमार को भी पार्टी से निकाला गया है। इसके अलावा बड़हरिया से चुनाव लड़ रहे श्याम बहादुर सिंह, नवीनगर से चुनाव लड़े लव कुमार, मोतिहारी से चुनाव लड़ रहे दिव्यांशु भारद्वाज, साहेबपुर कमल से चुनाव लड़ रहे अमर कुमार सिंह और कदवा सीट से चुनाव लड़ रही आशा सुमन जेडीयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बिहार में 6 नवंबर को है पहले फेज की वोटिंग
बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे फेज के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे। चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है क्योंकि नई पार्टी जनसुराज भी मैदान में है। हालांकि बिहार में मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Agra: नशे में धुत इंजीनियर ने बेकाबू कार से 8 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

Agra: आगरा में बेकाबू कार ने डिलीवरी बॉय समेत 8 लोगों को रौंद दिया। जिसमें से 5 की मौत हो गई। 3 लोग घायल हैं। इनमें से भी 2 की हालत गंभीर है। घटना न्यू आगरा थाना से कुछ दूरी पर नगला बूढ़ी इलाके में शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह के पास में पुलिस पार्टी चेकिंग कर रही थी। यह देखकर नशे में कार चला रहा इंजीनियर अंशुल गुप्ता घबरा गया। उसने डर के मारे भागने के लिए कार की स्पीड बढ़ाकर 100 से ज्यादा कर ली। उसने सबसे पहले एक फूड डिलीवरी बॉय भानु प्रताप मिश्रा (28) को टक्कर मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक अंशुल गुप्ता फूड डिलीवरी बॉय को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुका। उसने 400 मीटर के दायरे में दो जगहों पर 7 और लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 की जान चली गई। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद लोगों ने कार चालक अंशुल को पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसके बाद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे भीड़ से कार चालक अंशुल को बचाया और थाने लेकर आई।
पुलिस ने बताया कि कार चालक अंशुल गुप्ता दयालबाग का रहने वाला है और नोएडा में एरिक्सन कंपनी में इंजीनियर है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अंशुल नशे में धुत था। गनीमत रही कि कार पलटने पर एयरबैग खुल गए, जिससे उसकी जान बच गई। हादसे में मृतक की पहचान कमल, भानु प्रताप, कृष, बंटेश और बबली के रूप में हुई।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: स्लीपर बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, कुछ यात्री मामूली रूप से झुलसे

Lakhimpur Kheri: उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कस्बे में मुख्य चौराहे पर बुधवार सुबह एक स्लीपर बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। हालांकि इससे पहले बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। कई यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई, जबकि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 20 यात्री मामूली झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। घटना की सूचना मिलते ही मैगलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया, लेकिन आग की सूचना के लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच सकी, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की देरी पर नाराजगी जताई है।
   ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago- Ekta Diwas Parade 2025: एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, प्रधानमंत्री मोदी हुए प्रभावित 
   ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago- Ekta Diwas 2025: राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी- CM साय, ‘सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा’ 
   खेल खिलाड़ी23 hours ago खेल खिलाड़ी23 hours ago- Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची 
   ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago- Chhattisgarh: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण 




 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
 
									








