Connect with us

ख़बर देश

PM Modi 2024: विदेशी ताकतें कर रहीं 2024 में मोदी को रोकने की साजिश, अंग्रेजी अख़बार का दावा

Published

on

Foreign forces are plotting to stop Modi in 2024

Lok Sabha Elections 2024: देश में अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों को लेकर सामने आए हालिया सर्वे में दावा किया गया, कि एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार की वापसी होगी। हालांकि 2024 में यूपीए भी पहले से मजबूत स्थिति में होगा। वहीं अंग्रेजी अख़बार ‘द संडे गार्जियन’ ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा दावा करके सनसनी फैला दी है। अख़बार में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 में केंद्र में मोदी सरकार की वापसी को रोकने के लिए एक बड़ी साजिश हो रही है। इस साजिश में विदेशी ताकतों के साथ कुछ डिप्लोमेट्स, पत्रकार, वकील और आईटी पेशेवर भी शामिल हैं।

पिछले तीन महीनों में हुईं कई बैठकें

अख़बार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2024 में पीएम मोदी को रोकने के लिए नई दिल्ली से लंदन तक सीक्रेट बैठकें और मुलाकातें हुई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली में कम से कम तीन बैठकें हो चुकी हैं। इनमें से एक बैठक दक्षिणी दिल्ली के मोती बाग में एक निजी आवास पर आयोजित की गई थी। एक और बैठक एक गैर-यूरोपीय संघ, गैर-नाटो यूरोपीय देश के दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में स्थित दूतावास में आयोजित की गई। तीसरी बैठक एक वकील के कार्यालय में हुई, जो कि बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित कई कार्यालयों में से एक है। 

बैठकों में इस पर हुई चर्चा

अख़बार का दावा किया है कि मीटिंग्स में पूरा जोर इसी बात पर रहा कि कैसे 2024 में पीएम मोदी को हराया जाए। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सितंबर महीने में पीएम मोदी के खिलाफ 180 दिन का मेगा कैंपेन चलाने पर सहमति बनी है। इस कैंपेन में पीएम मोदी के खिलाफ लोगों के बीच नकारात्मक धारणा बनाने की कोशिश की जाएगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सरकार और उसके “दोस्तों” के खिलाफ अभियान शुरू करने के लिए मार्केटिंग पेशेवरों, पीआर एजेंसियों और सोशल मीडिया विशेषज्ञों की भर्ती कैसे की जाए।

Advertisement

मोदी सरकार के खिलाफ कैंपेन को विदेशों से फंडिंग

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा कि मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनावों से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से एक बहुत ही सोच समझकर तैयार किया हुआ अभियान शुरू किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस पूरे अभियान का खर्च जुटाने में कुछ विदेशी ताकतें भी शामिल रहेंगी।

ख़बर देश

J-K: LOC के पास गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कुल 4 ने गंवाई जान, 3 घायल

Published

on

J-K: Terrorist attack on army vehicle in Gulmarg near LOC, 2 soldiers martyred, total 4 lost their lives, 3 injured

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में गुरुवार शाम सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन को आतंकियों ने निशाना बनाया। आतंकी हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि सेना के लिए काम करने वाले दो पोर्टर (कुली) की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर एलओसी के करीब 5 किलोमीटर दूर उस समय हमला किया, जब गाड़ी बोटापाथरी से आ रही थी। सेना, पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

Brics Summit: कजान में करीब 5 साल बाद मिले मोदी-जिनपिंग, पीएम मोदी बोले- सीमा पर शांति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

Published

on

Brics Summit: Modi-Jinping met in Kazan after almost 5 years, PM Modi said - peace on the border should be our priority

Brics Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर करीब 5 साल बाद द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के बाद कहा कि अच्छे संबंधों के लिए पारस्परिक सम्मान जरूरी है।  उन्होंने कहा कि विश्व शांति और स्थिरता के लिए हमारा साथ जरूरी है। 5 साल बाद हमारी औपचारिक वार्ता हुई है। हम एलएसी पर शांति समझौते की पहल का स्वागत करते हैं।

वहीं द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “…दोनों पक्षों के लिए अधिक संचार और सहयोग करना, हमारे मतभेदों और असहमतियों को ठीक से संभालना व एक-दूसरे की विकास आकांक्षाओं को पूरा करना महत्वपूर्ण है।” जिनपिंग ने कहा कि भारत और चीन को अपने संबंधों को सामान्य बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करना चाहिए। तभी दोनों देश अपने विकास के टार्गेट को पूरा कर पाएंगे।

पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया

प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वार्ता के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि दोनों नेताओं की 5 साल बाद बातचीत हुई है। दोनों देशों के नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पेट्रोलिंग समझौते का स्वागत किया है।विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच मुद्दों को सुलझाने के लिए स्पेशल रिप्रिजेंटेटिव नियुक्त किए गए है। भारत की तरफ से एनएसए अजीत डोभाल और चीन की तरफ से विदेशमंत्री वांग यी होंगे। ये दोनों जल्द ही औपचारिक बैठक करेंगे।

Continue Reading

ख़बर देश

BRICS Summit: कजान में मिले मोदी-पुतिन, यूक्रेन-रूस संघर्ष पर बोले PM मोदी- संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए

Published

on

BRICS Summit: Modi-Putin met in Kazan, PM Modi said on Ukraine-Russia conflict - The solution to the conflict should be peaceful

PM Modi Russia Visit: रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रहा है। समिट से पहले प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले मिले। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। हमारी गहरी मित्रता है। हमारे संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर बधाई दी।

कजान में भारत नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं रूस की मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मैं दूसरी बार रूस आया हूं। इस साल जुलाई में मॉस्को में मेरी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी। दोनों देशों के बीच यह गर्मजोशी गहरे संबंधों को दर्शाता है। भारत और रूस के बीच रिश्ते और अधिक मजबूत हुए हैं।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बोले पीएम मोदी

कजान में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान मैं और राष्ट्रपति पुतिन लगातार संपर्क में रहे हैं। भारत का मानना है कि हर समस्या का हल शांति से ही हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है और शांति को लेकर हर संभव सहयोग करेगा। भारत मानवता को प्राथमिकता देने के लिए तैयार है। हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं।

Advertisement

हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए- राष्ट्रपति पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे याद है कि जुलाई में हमारी मुलाकात हुई थी और कई मुद्दों पर हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। हम कई बार टेलीफोन पर भी बात कर चुके हैं। कजान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। पुतिन ने कहा कि आज होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है। हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं। आपने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। हम इसका स्वागत करते हैं। भारत की नीतियों से हमारे सहयोग को फायदा होगा। हमें आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुशी हुई।

Continue Reading

ख़बर देश

India China Dispute: भारत और चीन के बीच एलएसी मुद्दे पर बड़ा समझौता, पेट्रोलिंग पर बनी सहमति, LAC से पीछे हट सकती हैं दोनों सेनाएं

Published

on

India China Dispute: Big agreement between India and China on LAC issue, agreement on patrolling, both armies can withdraw from LAC

India China Dispute: भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी तनाव अब कम होता दिख रहा है। दोनों देश एलएसी (Line of Actual Control) पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने एक नए समझौते पर पहुंच गए हैं। कथित तौर पर यह समझौता देपसांग और डेमचोक इलाकों में पेट्रोलिंग से संबंधित है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को जानकारी दी है कि एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक संघर्ष के इन दोनों बिंदुओं (देपसांग और डेमचोक) पर पेट्रोलिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही दोनों देश अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर देंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले समझौते की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस जाने वाले हैं। इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के नेता रूस में आमने-सामने होंगे। हालांकि, अब तक दोनों नेताओं के बीच किसी बैठक को लेकर अपडेट सामने नहीं आया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि हाल में हुए समझौते से दोनों देशों के बीच डिस-इंगेजमेंट हो रहा है और अंततः उन मुद्दों का समाधान हो रहा है जो इन क्षेत्रों में साल 2020 में पैदा हुए थे।

Continue Reading

ख़बर देश

Terror Attack: सुरंग निर्माण कंपनी के वर्कर्स पर आतंकियों ने की फायरिंग, 6 प्रवासी मजदूर, एक स्थानीय डॉक्टर की हत्या

Published

on

Terror Attack: Terrorists fired on workers of tunnel construction company, 6 migrant laborers, a local doctor killed

Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 6 प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई। पांच घायलों का इलाज चल रहा है। प्रवासी मजदूरों पर हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। आतंकी दो बताए जा रहे हैं। यह वारदात शोपियां में बिहार के मजदूर अशोक चौहान के आतंकी हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

हमले के बाद गांदरबल और गगनगीर के जंगलों में रात से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और अब नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है। घटना के बाद प्रवासी मजदूरों के कैंप की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।

मृतकों के नाम

1.डॉ. शाहनवाज (बडगाम)

2.फहीम नजीर-बिहार

Advertisement

3. कलीम-बिहार

4.मोहम्मद हनीफ-बिहार

5.शशि अबरोल (जम्मू)

6.अनिल शुक्ला (मध्य प्रदेश)

7.गुरमीत सिंह (पंजाब)

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Yogi government's Diwali gift to employees, DA increased by three percent, pensioners also benefited UP News: Yogi government's Diwali gift to employees, DA increased by three percent, pensioners also benefited
ख़बर उत्तर प्रदेश17 hours ago

UP News: योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, डीए तीन फीसदी बढ़ाया, पेंशनर्स को भी फायदा

Lucknow: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले राज्य शासन के कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुशख़बरी दी है। सरकार ने...

UP News: BJP declared candidates for 7 seats of UP for by-elections, see who had the chance where UP News: BJP declared candidates for 7 seats of UP for by-elections, see who had the chance where
ख़बर उत्तर प्रदेश24 hours ago

UP News: भाजपा ने उपचुनाव के लिए जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, करहल सीट से अखिलेश यादव के बहनोई को मौका

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा उप चुनावों के लिए 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। फिलहाल...

UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP News: मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के दौरान ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

Bulandshahr: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हॉस्पिटल से सोमवार शाम को ही डिस्चार्ज होकर घर पहुंची...

Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

Bahraich Violence: पत्थरबाजों की गली होगी चौड़ी, सड़क पर किए अवैध निर्माण हटाने PWD ने नोटिस किए चस्पा

Bahraich Violence: उत्तरप्रदेश के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर दूसरे समुदाय के द्वारा...

Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों में से 2...

Chhattisgarh: Before Diwali, President Murmu will issue an amount of Rs 1000-1000 to more than 70 lakh women of the state
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago

Chhattisgarh: दिवाली से पहले राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों जारी होगी राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं को 1000-1000 रुपए की राशि

Chhattisgarh: Chief Minister Sai appealed to light lamps in their homes on November 1, Rajyotsav will be organized from November 4 to 6
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago

Rajyotsav 2024: मुख्यमंत्री साय ने की 1 नवंबर को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील, 4 से 6 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का आयोजन

J-K: Terrorist attack on army vehicle in Gulmarg near LOC, 2 soldiers martyred, total 4 lost their lives, 3 injured
ख़बर देश13 hours ago

J-K: LOC के पास गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, कुल 4 ने गंवाई जान, 3 घायल

UP News: Yogi government's Diwali gift to employees, DA increased by three percent, pensioners also benefited
ख़बर उत्तर प्रदेश17 hours ago

UP News: योगी सरकार का कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, डीए तीन फीसदी बढ़ाया, पेंशनर्स को भी फायदा

Chhattisgarh: Mineral Development Fund Advisory Committee meeting held under the chairmanship of CM Sai, Rs 300 crore approved for Dongargarh-Kabirdham-Mungeli-Katghora railway line
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago

Chhattisgarh: सीएम साय की अध्यक्षता में हुई खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक, डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ स्वीकृत

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending