Connect with us

ख़बर उत्तर प्रदेश

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में दो समुदायों के बीच विवाद के बाद पथराव, पुलिस ने काबू किए हालात

Published

on

UP Aligarh News

Aligarh News: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में मामूली बात पर हुआ विवाद दो सुमदायों के बीच संघर्ष की वजह बन गया। दोनों समुदायों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव भी किया। घटना की सूचना पर आला अधिकारियों समेत भारी पुलिस बस मौके पर है। आईजी रेंज अलीगढ़ खुद मौके पर हैं। उन्होंने कहा कि हालात पूरी तरह काबू है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। सिर्फ दो लोगों को मामूली चोट की वजह से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

https://twitter.com/rangealigarh/status/1615055215375577090?s=20&t=ampXhH7X2w8uF49S_IgKzQ

पुलिस की तत्परता से टला बड़ा बवाल

बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के थाना सासनी गेट के अंतर्गत सराय सुल्तानी में एक ढावे पर हुई मामूली कहासुनी इतना बढ़ गई, कि दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद पत्थरबाजी होने लगी। घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। आईजी अलीगढ़ रेंज के अलावा डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नेथानी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत भी मौके पर हालात संभालने में लगे हुए हैं।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर उत्तर प्रदेश

CM Yogi Holi: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने होली पर्व पर जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, होली को बताया-समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व

Published

on

CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली का पर्व मनाया। इस दौरान फूलों के अलावा, रंग और गुलाल के साथ सीएम योगी ने जमकर होली खेली। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अलग अंदाज में दिखे। सीएम योगी भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए। यहां उन्होंने सनातन धर्म, एकता और विजय का संदेश भी दिया। सीएम योगी ने होली को रंगों का ही नहीं, समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व भी बताया।

रंग, गुलाल और फूलों की पंखुड़ियां से सीएम योगी ने खेली होली

होली के पावन महापर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह होलिका भस्म की पूजा कर होली मनाने का शुभारंभ किया। मंदिर के मेला ग्राउंड में जलाई गई होलिका के पास जाकर योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म (सम्मत की राख) की पूजा की और आरती उतारी। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गोशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

Published

on

UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here

UP Police constable recruitment:उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। भर्ती बोर्ड में युवाओं को होली का तोहफा देते हुए आज यानी गुरुवार 13 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जारी लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/homepage.aspx पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

बता दें कि यूपी पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा बीते वर्ष 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त नार्मलाइज स्कोर के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किए गए हैं।

विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं उससे संबंधित विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के आभार व्यक्त किया है। साथ ही एवं होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Published

on

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कुल 19 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सभी को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है। इन प्रस्तावों में बंद पड़ी कताई मिलों पर नए उद्योग लगाने को मंजूरी मिली। टैक्सफेड ग्रुप के अंतर्गत उप्र सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड कानपुर की बंद पड़ी कताई मिलों की 451.20 एकड़ भूमि के औद्योगिक प्रयोग के लिए यूपीसीडा को नि:शुल्क हस्तांतरित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है।

10 हजार से लेकर 25 हजार तक के हार्ड कॉपी स्टांप की जगह लेंगे ई-स्टांप

कैबिनेट की बैठक में स्टांप पेपर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब 10 हजार से लेकर 25 हजार मूल्य तक के हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। इनकी जगह ई-स्टांप का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए 5,630 करोड़ रुपये से अधिक के स्टांप को बीड आउट किया जाएगा। पुराने स्टांप 31 मार्च 2025 तक ही मान्य होंगे। स्टांप प्रणाली में पारदर्शिता और गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

लखनऊ डिफेंस कॉरिडोर में डीटीआईएस की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरित

मंत्रिपरिषद की बैठक में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अंतर्गत डीटीआईएस की स्थापना के लिए एसपीवी को 0.8 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है। डीटीआईएस फैसिलिटी का विकास एक कॉमन टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा। इसमें लखनऊ नोड के अंतर्गत स्थापित रक्षा इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों का परीक्षण एवं सर्टिफिकेशन के लिए किया जाएगा।

Advertisement

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर के लिए 8684.68 वर्ग मीटर भूमि को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किया गया है। यह जमीन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की थी। वहीं, द्वितीय कॉरिडोर के लिए गृह विभाग की 20,753 वर्ग मीटर भूमि को भी आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को नि:शुल्क हस्तांतरित किया गया है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग 90 वर्ष की लीज पर और 30-30 वर्ष के नवीनीकरण के प्राविधानों के सहित एक रुपये प्रतीक मूल्य पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को भूमि हस्तांतरित करेगा। इसे लेकर कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है।

राज्य स्मार्ट सिटी मिशन योजना को दो साल का विस्तार

मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य स्मार्ट सिटी योजना को दो साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। यह योजना प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों के लिए लागू होगी। पहले यह योजना पांच साल के लिए थी। अब इसे राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विस्तार दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने 2019-20 में प्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी का चयन किया था। जबकि, प्रदेश सरकार ने सात शहर, गाजियाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर और गोरखपुर को भी शामिल किया था। इस विस्तार से शहरी विकास को नई गति मिलेगी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Published

on

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है। विवादित ढांचे की रंगाई-पुताई की मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की विवादित ढांचे को बार-बार मस्जिद कहने की आपत्ति के बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने स्टेनो से विवादित ढांचा शब्द लिखने को कहा। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट मस्जिद कमेटी की अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन शुरू से ही अपनी याचिका में संभल की जामा मस्जिद को विवादित ढांचा बताते आए हैं। आज भी सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा – ये (मुस्लिम पक्ष) मस्जिद कहेंगे तो हम मंदिर कहेंगे, राम मंदिर के केस में भी उसे (बाबरी मस्जिद) विवादित ढांचा ही कहा जाता था। इसके बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने स्टेनो से विवादित ढांचा शब्द लिखने को कहा।

हिंदू पक्ष कर रहा विवादित ढांचे के ‘हरि हर मंदिर’ होने का दावा

बता दें कि कथित रूप से मुगल शासक बाबर के समय में बनी संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यह ‘हरि हर मंदिर’ था। जहां पर बाद में मुगलों के शासन के समय विवादित ढांचे का निर्माण किया गया। इसको लेकर हिंदू पक्ष की तरफ से एक वकील ने कोर्ट सर्वे की मांग के साथ स्थानीय कोर्ट में याचिका दायर की थी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

Published

on

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब पार्टी से ही निष्कासित कर दिया है। सोमवार को मायावती ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है।

ससुर बने आकाश की सजा की वजह

मायावती ने फैसले को लेकर आगे लिखा- आकाश ने परिपक्वता दिखाने की बजाय जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं। अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

आकाश आनंद ने ये दिया था बयान

आकाश आनंद ने अपनी सफाई में कहा था कि मैं मायावती जी का कैडर हूं, और उनके नेतृत्व में मैने त्याग, निष्ठा और समर्पण के कभी ना भूलने वाले सबक सीखे हैं, ये सब मेरे लिए केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य हैं। आदरणीय बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर के समान है, मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं उस फैसले के साथ खड़ा हूं।

Advertisement

मायावती जी द्वारा मुझे पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने का निर्णय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भावनात्मक है, लेकिन साथ ही अब एक बड़ी चुनौती भी है, परीक्षा कठिन है और लड़ाई लंबी है।  ऐसे कठिन समय में धैर्य और संकल्प ही सच्चे साथी होते हैं। बहुजन मिशन और मूवमेंट के एक सच्चे कार्यकर्ता की तरह, मैं पार्टी और मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा और अपनी आखिरी सांस तक अपने समाज के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।

कुछ विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर समाप्त हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है। यह एक विचार है, एक आंदोलन है, जिसे दबाया नहीं जा सकता। इस मशाल को जलाए रखने और इसके लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए लाखों आकाश आनंद हमेशा तैयार हैं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago

CM Yogi Holi: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने होली पर्व पर जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, होली को बताया-समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में होली का पर्व मनाया। इस दौरान फूलों के...

UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

UP Police constable recruitment:उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। भर्ती बोर्ड में युवाओं को...

UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills UP Cabinet: E-stamp will replace hard copy stamp paper, new industries will be set up in closed cooperative spinning mills
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Cabinet: हार्ड कॉपी के स्टांप पेपर की जगह लेंगे ई-स्टांप, बंद पड़ी सहकारी कताई मिलों में लगेंगे नए उद्योग

Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई।...

UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing UP News: 'Jama Masjid of Sambhal is now a disputed structure', Allahabad High Court wrote during the hearing
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: ‘संभल की जामा मस्जिद अब विवादित ढांचा’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान लिखवाया

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को संभल की शाही जामा मस्जिद को सुनवाई के दौरान विवादित ढांचा लिखवाया है।...

BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law BSP: Mayawati expels nephew Akash Anand from the party, says he is working under the influence of his father-in-law
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

BSP: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से किया निष्कासित, बोलीं- ससुर के प्रभाव में कर रहे काम

BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी पद छीनने के बाद अब...

CM Yogi Holi: Chief Minister Yogi played Holi with great enthusiasm on the occasion of Holi in Gorakhpur, described Holi as a festival that strengthens harmony and brotherhood
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago

CM Yogi Holi: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने होली पर्व पर जमकर उड़ाया रंग-गुलाल, होली को बताया-समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व

Trump: Spare the lives of Ukrainian soldiers, Trump spoke to Putin on phone, said- Russia-Ukraine war may end soon
ख़बर दुनिया4 hours ago

Trump: यूक्रेन के सैनिकों की जान बख्श दें, पुतिन से ट्रंप ने की फोन पर बात, बोले- जल्द खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग

Holi 2025: Holi was played with traditional songs, music, dance and colors at the Chief Minister's residence, the Chief Minister sang Holi songs
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago

Holi 2025: मुख्यमंत्री निवास में पारम्परिक गीत-संगीत, नृत्य और रंगों के साथ खेली गई होली, मुख्यमंत्री ने गाए होली गीत

Chhattisgarh: 17 Naxalites surrendered in Bijapur, 24 lakh reward has been announced on 9
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: बीजापुर में 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 9 पर घोषित है 24 लाख का इनाम

UP News: Final result of UP Police constable recruitment released, see your result here
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending