ख़बर देश
CBSE 10th Term 1 Result: सीबीएसई 10वीं टर्म-1 के नतीजे जारी, स्कूलों में जाकर देखें अपना रिजल्ट
CBSE 10th Term 1 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से शुक्रवार देर रात 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हालांकि स्टूडेंट इस रिजल्ट को खुद नहीं देख पाएंगे, क्योंकि रिजल्ट बोर्ड की ओर से स्कूल प्रशासन को ई-मेल पर भेजे गए हैं। छात्र अपने-अपने संबंधित स्कूल प्रशासन से जाकर अपना स्कोरकार्ड ले सकते हैं। इससे पहले यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। स्कूल छात्रों के परिणाम को डाउनलोड कर के इस छात्रों को दे सकते हैं। सभी छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करें। सीबीएसई की ओर से अब 12वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, बीते कई दिनों से बड़ी संख्या में छात्र सोशल मीडिया पर परिणाम को जारी करने की मांग कर रहे थे।
ख़बर देश
Jaipur Tanker Fire: जयपुर में ट्रक की टक्कर से LPG टैंकर फटा, धमाके के बाद आग में 11 की मौत, 35 झुलसे, 14 लापता
Jaipur:राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक एलपीजी गैस टैंकर में ट्रक की टक्कर से भीषण धमाका हो गया और इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। जिसकी चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में अब तक 11 की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंकर सुबह करीब 5.44 मिनट पर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक टैंकर के नोजल से टकराया, इससे पांच नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद 18 टन गैस बाहर निकल गई और पूरे इलाके में फैली और आग लग गई। इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं। इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।
जयपुर अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।
ख़बर देश
Delhi: राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में बीजेपी नेताओं ने दी शिकायत, राहुल बोले-संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे
Delhi: संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है। भाजपा का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उन्हें भी आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप
धक्का-मुक्की वाले विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में हर रोज धरना प्रदर्शन करते थे, कभी हिंसा नहीं हुई। आज भी हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हमें मकर द्वार पर रोका गया। इस दौरान हमारे ऊपर हमला किया गया। भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया। हमारी महिला सांसदों को भी धक्का दिया गया। वहीं इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, आज फिर भाजपा ने मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा
कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की? उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था। मैं उनका व्यवहार देख रहा था। लेकिन आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा। लेकिन वे जानबूझकर वहां आए। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी गुंड्डे जैसा व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने वहां धक्का-मुक्की की। हमारे वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उन्हें सिर पर चोट लगी। वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। वे बेहोश थे। उनका एमआरआई स्कैन कराया जा रहा है। क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक ने जो कुछ भी कहा, हम उससे दुखी हैं। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इसकी शिकायत की। उनके साथ अनुचित दुर्व्यवहार किया गया। सभापति ने बताया कि वह रोते हुए उनके पास पहुंचीं।
ख़बर देश
Jammu: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 5 आतंकी हुए ढेर, दो जवान घायल
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कादेर बिहिबाग इलाके में सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकी ढेर हुए हैं। हालांकि, आतंकियों के शव अभी कब्जे में नहीं लिए गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। गुरुवार सुबह संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट पर सेना और पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’’
मुठभेड़ से एक दिन पहले ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया था। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे।
ख़बर देश
Mumbai: एलिफेंटा जा रही फेरी बोट से नौसेना की स्पीड बोट टकराई, तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत
Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा के बीच चलने वाली नीलकमल फेरी बोट सेवा की एक नाव से नौसेना की स्पीड बोट टकरा गई। जिसके बाद लगभग 110 यात्रियों से भरी बोट बीच समुद्र में पलट गई। बुधवार शाम 3.55 बजे हुए इस हादसे में तीन नौसैनिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। नौसेना और पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद बोट पर सवार 101 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव पानी में डूबती नजर आ रही है। वीडियो में लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नौसेना ने X पोस्ट कर बताया कि नौसेना का जहाज इंजन ट्रायल पर था। कैप्टन उस पर से नियंत्रण खो बैठा और जहाज नीलकमल बोट से टकरा गया। चार नेवी हेलीकॉप्टर, 11 नेवी जहाज, एक कोस्ट गार्ड बोट और तीन समुद्री पुलिस बोट रेस्क्यू में जुटे। रेस्क्यू किए गए लोगों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि मरने वाले 13 लोगों में से 10 आम लोग हैं, जबकि 3 नेवी के कर्मचारी हैं। राज्य सरकार ने हादसे का शिकार सभी मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पुलिस और नेवी मिलकर हादसे की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में अंतिम अपडेट गुरुवार सुबह तक मिल पाएगा।
ख़बर देश
Parliament: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में पेश करने को लेकर हुई वोटिंग, पक्ष में 269, विपक्ष में 198 वोट पड़े
Parliament: लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया। इसके लिए मतदान हुआ, जिसमें 269 वोट विधेयक के पक्ष में पड़े और 198 सांसदों ने विधेयक का विरोध किया। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। मतदान के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि इस बिल को कानून बनाकर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रावधान है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह लोगों के वोट देने के अधिकार पर हमला है। चुनाव आयोग को इस विधेयक में बहुत ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। संविधान में चुनाव आयोग को सिर्फ चुनाव कराने की व्यवस्था करने का ही प्रावधान किया गया है, लेकिन इस विधेयक में राष्ट्रपति के चुनाव आयोग से चुनाव को लेकर सलाह लेने का प्रावधान दिया गया है, जो संविधान के खिलाफ है।
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
Bhopal: गुजरात के शेरों की दहाड़ से गूंजेगा भोपाल का वन-विहार, जूनागढ़ से सिंहों का जोड़ा आया वन विहार
-
ख़बर छत्तीसगढ़28 mins ago
Chhattisgarh: बस्तर कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच के दिए निर्देश, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
MP News: एमपी में 2 हजार ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, प्रदेश 2025 तक होगा टीबी मुक्त: मुख्यमंत्री डॉ.यादव