Connect with us

अर्थ जगत

RBI Monetary Policy: RBI ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, EMI में नहीं मिलेगी राहत

Published

on

मुंबई:(RBI Monetary Policy) भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार भी उसने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका ऐलान किया। रेपो रेट को 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। यह रिजर्व बैंक की एमपीसी की लगातार 10वीं बैठक है, जिसमें नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में 

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कोविड-19 महामारी के चलते बहुत सी चुनौतियां आई हैं और भारत के सामने भी बहुत से चैलेंज रहे हैं जिनका सामना करने में आरबीआई ने अहम भूमिका निभाने की कोशिश की है। शक्तिकांत दास ने कहा कि  वित्त वर्ष 2022 में आर्थिक विकास दर 9.5 फीसदी पर रह सकती है। इस समय की स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय इकोनॉमी बेहतर स्थिति में है और देश कोरोना से लड़ने के लिए भी बेहतर स्थिति में है।

अर्थ जगत

RBI: किसानों के लिए खुशख़बरी, जमानत मुक्त ऋण की सीमा बढ़ाई गई

Published

on

RBI: Good news for farmers, collateral free loan limit increased

Mumbai: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसानों के लिए जमानत-मुक्त ऋण सीमा में 40 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। RBI ने जमानत-मुक्त ऋण सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। यह फैसला एक जनवरी, 2025 से लागू होगा। इस कदम का उद्देश्य बढ़ती इनपुट लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों को मदद पहुंचाना है। नए निर्देश में देश भर के बैंकों को प्रति उधारकर्ता दो लाख रुपये तक का कृषि और उससे जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण देने की मार्जिन की आवश्यकता को माफ करने का निर्देश दिया गया है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय बढ़ती लागत और किसानों के लिए ऋण सुलभता में सुधार की आवश्यकता को देखते हुए लिया गया है। बयान में कहा गया है कि इस उपाय से 86 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसानों को काफी लाभ होगा। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे दिशानिर्देशों को शीघ्रता से लागू करें तथा नए ऋण प्रावधानों के बारे में व्यापक जागरूकता सुनिश्चित करें।

इस कदम से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण तक आसान पहुंच की उम्मीद है और यह सरकार की संशोधित ब्याज अनुदान योजना का पूरक होगा, जो 4 प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान करती है। इस पहल को कृषि क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे किसानों को कृषि कार्यों में निवेश करने और अपनी आजीविका में सुधार करने के लिए आवश्यक वित्तीय लचीलापन मिलेगा।

कृषि विशेषज्ञ सरकार और केंद्रीय बैंक की इस पहल को ऋण समावेशिता बढ़ाने और कृषि आर्थिक विकास को समर्थन देने और कृषि इनपुट लागत पर मुद्रास्फीति के दबाव को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं।

Continue Reading

अर्थ जगत

GST: नवंबर में जीएसटी कलेक्शन ने भरा सरकारी खजाना, 1.82 लाख करोड़ रुपए हुआ जीएसटी कलेक्शन

Published

on

GST collection in November filled the government treasury, GST collection was Rs 1.82 lakh crore

GST collection: केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया। जीएसटी संग्रह बढ़ने के पीछे की वजह घरेलू लेनदेन के कारण मिला अधिक राजस्व है। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 34,141 करोड़ रुपए, स्टेट जीएसटी 43,047 करोड़ रुपए, एकीकृत आईजीएसटी 91,828 करोड़ रुपए और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा।

नवंबर में कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1.68 लाख करोड़ रुपये था। अक्टूबर में 1.87 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह नौ प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के साथ दूसरा सबसे अच्छा जीएसटी संग्रह था। अब तक का सबसे अधिक संग्रह अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपए से अधिक था। समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 1.40 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयात पर कर से राजस्व लगभग छह प्रतिशत बढ़कर 42,591 करोड़ रुपए हो गया।

इस महीने के दौरान 19,259 करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.9 प्रतिशत कम है। रिफंड समायोजित करने के बाद, शुद्ध जीएसटी संग्रह 11 प्रतिशत बढ़कर 1.63 लाख करोड़ रुपए हो गया।

Continue Reading

अर्थ जगत

Ratan Tata: रतन टाटा ने अपनी वसीयत में सबका रखा ध्यान, प्यारे ‘टीटो’ का रखा खास ख्याल

Published

on

Ratan Tata: Ratan Tata took care of everyone in his will, took special care of his beloved 'Tito'

Ratan Tata: टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और मानद चेयरमैन रतन टाटा का इसी महीने 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा समूह से जुड़े प्रमुख ट्रस्ट्स का चेयरमैन चुन लिया गया था। इस बीच अब 10 हजार करोड़ की उनकी संपत्ति की निजी वसीयत की जानकारी सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने जर्मन शेफर्ड पालतु कुत्ते टीटो के लिए भी विशेष प्रावधान किए हैं। 5-6 साल पहले गोद लिए गए टीटो को “असीमित” देखभाल मिलेगी। टीटो रतन टाटा के लंबे समय से कुक रहे राजन शॉ के पास रहेगा और वही उसकी केयर करेंगे। राजन शॉ, पहले से ही टीटो की देखभाल कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में किए गए दावे के अनुसार रतन टाटा की वसीयत में जिक्र है कि उनकी संपत्ति मुख्य रूप से रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) को सौंपी जाएगी। इस फाउंडेशन की स्थापना 2022 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य टाटा की सामाजिक कल्याण और परोपकार की परंपरा को जारी रखना है। इसके अनुसार, टाटा की 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति का बड़ा हिस्सा, जिसमें टाटा संस और टाटा समूह की अन्य कंपनियों में रतन टाटा की हिस्सेदारी शामिल है, आरटीईएफ को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

एन चंद्रशेखरन की होगी अहम भूमिका

टाटा संस में रतन टाटा की 0.83% हिस्सेदारी है। टाटा संस में रतन टाटा की जो हिस्सेदारी है उसे रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (Ratan Tata Endowment Foundation) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।  टाटा संस में शेयरों के अलावा, टाटा मोटर्स और दूसरे टाटा समूह की कंपनियों में मौजूद उनकी हिस्सेदारी को भी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन में डाल दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन फाउंडेशन के संचालन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे और कारोबार के बाद समाज को कुछ लौटाने के टाटा के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के तहत उनकी धर्मार्थ गतिविधियों का मार्गदर्शन करेंगे।

भाई जिमी टाटा और सौतेली बहनों को भी दिया हिस्सा

Advertisement

रतन टाटा अपनी वसीयत में अलग-अलग लाभार्थियों को संपत्ति बांटकर कर गए हैं। जिसमें उनके भाई जिम्मी टाटा, सौतेली बहनें शिरीन और डीना जेजीभॉय को भी हिस्सा मिला है। करीब तीन दशकों से टाटा के भरोसेमंद सहयोगी रहे उनके बटलर सुब्बैया , जिन्होंने कई सालों तक उनकी सेवा की है, का नाम भी वसीयत में शामिल हैं। शांतनु नायडू, जो टाटा के कार्यकारी सहायक और करीबी विश्वासपात्र थे, को भी रतन टाटा की वसीयत में हिस्सा मिला है। टाटा ने नायडू की ओर से ली गई अपनी शिक्षा के लिए लिए गए व्यक्तिगत ऋण को माफ कर दिया है। इसके अलावे, टाटा ने नायडू स्टार्टअप, गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी पर दावेदारी भी छोड़ दी है।

रतन टाटा का बंगला किसको मिला?

कोलाबा में हेलेकाई हाउस (Halekai House) में रतन टाटा अपनी मृत्यु तक रहे। इसका मालिकाना हक टाटा संस की सब्सिडियरी इवार्ट इंवेस्टमेंट्स के पास है, जो इसका भविष्य तय करेगी। रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का समुद्र किनारे बंगला, रतन टाटा की निजी लग्जरी कारों का संग्रह, जिसमें उनके कोलाबा स्थित घर और ताज वेलिंगटन म्यूज में संग्रहीत 20-30 वाहन शामिल हैं, को अभी तक किसी को सौंपा नहीं गया है। जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, उनमें कारों की नीलामी करना या उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए उन्हें सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखना शामिल है। फिलहाल रतन टाटा की वसीयत बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रोबेट प्रक्रिया से गुजर रही है। यह कानूनी प्रक्रिया वसीयत की वैधता की पुष्टि करेगी और इसके उचित निष्पादन को सुनिश्चित करेगी।

Continue Reading

अर्थ जगत

Tata Trust: नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल

Published

on

Tata Trust: Noel Tata becomes the new chairman of Tata Trust, Noel is the step brother of Ratan Tata

Tata Trust New Chairman: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। जिसके बाद अब टाटा ट्रस्ट की बैठक में उनके भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुंबई में आज हुई टाटा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के नाम पर सहमति बनी। नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। अब ग्रुप के सबसे बड़े स्टेक होल्डर ‘टाटा ट्रस्ट’ की कमान सौतेले भाई नोएल टाटा को मिल गई है।

रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल

रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। नवल टाटा की पहली शादी सूनी टाटा से हुई। इससे उन्हें दो बेटे रतन और जिम्मी टाटा हुए। सूनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवुमेन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की। नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं। नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास, टाटा इन्वेस्टमेंट और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं। टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन भी हैं।

Continue Reading

अर्थ जगत

Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के पार, पहली बार छुआ ये आंकड़ा

Published

on

Forex Reserves: India's foreign exchange reserves cross 700 billion dollars, this figure touched for the first time

Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली बार देश का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के पार चला गया है। शुक्रवार को आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान 12.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 704.89 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 7वें सप्ताह बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2024 में अब तक 87.6 अरब डॉलर बढ़ चुका है।

700 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाला भारत चौथा देश

फॉरेक्स रिजर्व के मामले में चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद भारत 700 अरब डॉलर के भंडार को पार करने वाली विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश 2013 से अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने पर जो दे रहा है। यह चलन तब शुरू हुआ था, जब कमजोर वृहद आर्थिक परिदृश्य के कारण विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकालता शुरू कर दिया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स भी खूब बढ़ा

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) भी खूब बढ़ी हैं। 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $10.468 Billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर 616.154 Billion डॉलर का हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

Advertisement

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है

बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार भी बढ़ा है। 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 2.184 Billion डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना सोने का भंडार 65.796 Billion डॉलर का हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 8 Million डॉलर बढ़ कर 18.547 बिलियन डॉलर हो गया है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16 UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल...

Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Lucknow Bank Robbery: पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, दो अब भी फरार

Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने लखनऊ और...

UP Encounter: Three Khalistani terrorists killed in encounter in Pilibhit, many weapons including two AK-47 recovered UP Encounter: Three Khalistani terrorists killed in encounter in Pilibhit, many weapons including two AK-47 recovered
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Encounter: पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद

Pilibhit Encounter: उत्तरप्रदेश की पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को मुठभेड़...

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई।...

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर...

Delhi: Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh passed away, breathed his last at Delhi AIIMS at the age of 92
ख़बर देश4 hours ago

Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

Chhattisgarh: The story of the immortal sacrifice of the brave Sahibzadas of Guru Gobind Singh will be included in the school curriculum, CM Sai made a big announcement
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago

Chhattisgarh: गुरु गोविंद सिंह के वीर साहिबजादों के अमर बलिदान की कहानी स्कूली पाठ्यक्रम में होगी शामिल, CM साय ने की बड़ी घोषणा

MP Cabinet: Now you can make birth and death certificate online in MP, 29 km long ghat will be built on the banks of Kshipra river
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours ago

MP Cabinet: एमपी में अब स्वयं ऑनलाइन बना सकेंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, क्षिप्रा नदी के तट पर बनेगा 29 किमी लंबा घाट

Raipur: Chief Minister Sai will attend the Veer Bal Diwas seminar today, it will be organized in the medical college hall
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago

Raipur: मुख्यमंत्री साय आज वीर बाल दिवस संगोष्ठी में होंगे शामिल, मेडिकल कॉलेज हाल में होगा आयोजन

UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending